>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मौत से ठीक पहले फरिश्ता बनकर आई पुलिस, ऐसे बचाई एक युवक की जिंदगी, जानें पूरा मामला Tuesday 22 August 2023 09:14 AM UTC+00 जोधपुर। बीते कुछ समय से शहर में कायलाना झील और रेलवे ट्रेक के आसपास ट्रेन से कटकर आत्महत्या करना सामान्य बात हो गई है, लेकिन इस बार मौत से पहले पुलिस पहुंच गई और मौत को टाल दिया। आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक अब जीवित है और अस्पताल में इलाज के बाद स्वस्थ है। हुआ यूं कि भीतरी शहर में सदर कोतवाली थानांतर्गत बागरा बस्ती अंबेडकर कॉलोनी निवासी राहुल वाल्मीकि (30) अपनी पत्नी और घरवालों से झगड़ा करके बाहर निकल गया। वह बेरी गंगा रेलवे क्रॉसिंग के पास अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके रेलवे ट्रैक के पास आत्महत्या के लिए जाने लगा। एक राहगीर ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मंडोर थाने के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, मय जाब्ता विशनाराम कांस्टेबल सरकारी जीप चालक विनोद के साथ रेलवे ट्रेक के पास पहुंचे। आसपास घनी झाड़ियां होने से पीड़ित व्यक्ति झाड़ियों में छिपकर बैठ गया। तब पुलिस ने उसकी लोकेशन पता की और रेलवे गेटमैन राकेश व कुछ अन्य लोगों की सहायता से झाड़ियों में जांच की। पैरों की आवाज सुनाई देने पर एक व्यक्ति दिखाई दिया। राहुल शराब के नशे में था और आत्महत्या करना चाहता था। पुलिस ने मौके पर परिवारजनों को बुलाकर पहचान करवाई और पुलिस जीप में सेटेलाइट हॉस्पिटल नयापुरा ले जाकर इलाज करवाया। अब वह ठीक है। यह भी पढ़ें- Heavy Rain: सावधान- 48 घंटों तक यहां होगी मूसलाधार बारिश, मानसून दिखाएगा अपना रौद्र रूप, बड़ा अलर्ट जारी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |