>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
इस शहर में भोर होते ही श्रद्धा के सागर ने मारे हिलोरे, देखें पूरा वीडियो... Wednesday 09 August 2023 12:52 PM UTC+00 ![]() Adhikamas Nagar Parikrama in Pali City : पाली शहर में अधिकमास नगर परिक्रमा पद यात्रा संघ की ओर से बुधवार को निकाली गई अधिकमास नगर परिक्रमा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। बैण्ड बाजों की मधुर धुन व भजनों की स्वर लहरियों पर परिक्रमा में शामिल बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं व युवतियां पूरे मार्ग में नृत्य करते पहले पड़ाव स्थल पर पहुंचे। वहां तक पहुंचने में 15 किमी का सफर तय करने के बावजूद श्रद्धालुओं के चेहरों पर थकान के बजाय खुशी व भक्ति का भाव झलकता रहा। कई श्रद्धालुओं ने पहाड़ी पर विराजमान महादेव के साथ माता चामुण्डा के दरबार में धोक लगाई। बाबा सोमनाथ के दरबार से उठा ज्वार यात्रा में ये रहे शामिल इन मंदिरों में नवाया शीश |
Road Accident : ट्रैक्टर ट्रोली को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर पर चढ़ा मिनी ट्रक, मजदूर की मौत Wednesday 09 August 2023 01:25 PM UTC+00 ![]() पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अरटिया बोर्ड के निकट बुधवार को एक खड़े ट्रैक्टर को पीछे से एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे हाइवे कम्पनी के एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक केबिन में फंस गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मजूदर का शव अस्पताल में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार को रोहट थाना क्षेत्र के अरटिया बोर्ड के निकट हाइवे के बीच में डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगाने के लिए ट्रैक्टर खड़ा कर एक मजदूर साफ-सफाई कर रहा था। इस दौरान जोधपुर की तरफ से आ रहे एक मिनी ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारी दी। इससे ट्रोली पलट गई और ट्रैक्टर और मिनी ट्रक दोनों डिवाइडर पर चढ़ गए। ट्रक की चपेट में आने से डिवाइडर पर खड़े ट्रैक्टर चालक बिलाड़ा हाल चोटिला निवासी पींटू उर्फ कानाराम पुत्र शक्तिदान उर्फ सेवादान राव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर एएसआई सुरजीतसिंह मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल पींटू को अपनी गाडी से रोहट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। केबिन में फंसा मिनी ट्रक चालक बाल-बाल बच मजदूर |
अब राजस्थान की महिलाओं व बालिकाओं के हाथ में होगा स्मार्ट फोन, पहले चरण में 40 लाख फोन का वितरण Wednesday 09 August 2023 02:15 PM UTC+00 ![]() Indira Gandhi Smart Phone Scheme Rajasthan: प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं के हाथ में स्मार्ट फोन होगा। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का आगाज गुरुवार दोपहर जयपुर के बिड़ला सभागार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। इसमे मुख्यमंत्री चिरंजीवी परिवार की महिला मुखियाओं व बालिकाओं को स्मार्ट फोन व इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ सिम दी जाएगी। योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। खास बात यह है कि फोन महिलाएं व बालिकाएं अपनी पसंद का चुर सकेंगे। इसके लिए 6800 रुपए डीबीटी के माध्यम से ई-वॉलेट में जमा किए जाएंगे। प्रथम चरण में इन्हें मिलेंगे स्मार्टफोन वेबसाइट और टोल फ्री पर से मिलेगी जानकारी पाली में 1 लाख 6 हजार 126 महिलाओं को देंगे ब्लॉकवार इतने लोगों को मिलेगा स्मार्ट फोन |
ऐसा क्या हुआ कि थाने में जवान ने खा लिया विषाक्त, जानें पूरा मामला Wednesday 09 August 2023 02:58 PM UTC+00 ![]() Head Constable Ate Pesticide : शीर्षक पढ़कर चौंकना लाजिमी है। हुआ यों कि पाली जिले के रोहट पुलिस थाना परिसर के कमरे में एक हेड कांस्टेबल ने गलती से कीटनाशक का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे रोहट अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया, जहां पर उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार रोहट पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल मल्लाराम जाट की तबीयत कुछ दिनों से सही नहीं चल रही थी। पुलिस थाना परिसर में अपने कमरे में खांसी की दवाई की जगह पर उसने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड गई। थाने के सह कर्मियों ने उसे तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया गया। जोधपुर के एम्स अस्पताल में उसका उपचार जारी है। इस दौरान रोहट अस्पताल में पुलिसकर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल के परिजनों की भीड़ जमा हो गई। |
Adhikamas Nagar Parikrama 2023: बच्चे, बुढ़े और जवान सभी में अपार उत्साह, मंदिर-मंदिर लगाई धोक Thursday 10 August 2023 01:41 PM UTC+00 ![]() Adhikamas Nagar Parikrama 2023 in Pali City: पाली शहर में अधिकमास नगर परिक्रमा पद यात्रा संघ की ओर से निकाली गई नगर परिक्रमा में श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर और नृत्य करते दूसरे पड़ाव स्थल की ओर बढ़ चले। बच्चे, बुढ़े और जवान सभी अपार उत्साह के साथ मंदिर-मंदिर धोक लगाते और विश्वकल्याण की कामना करते कदम बढ़ाते गए। वे जिस मंदिर के आगे पहुंचे वहां ऐसा लगा मानो मेला भरा हो। पदयात्रा दूसरे दिन हाउसिंग बोर्ड स्थित कृषि मंडी पड़ाव स्थल पहुंची। जहां बड़ी संख्या में शहरवासी भोजन प्रसाद के लिए कतारों में नजर आए। आदर भाव से की मनुहार कल परिक्रमा का अंतिम दिन, यह रहेगा मार्ग जुटे यात्रियों की सेवा में |
यहां जनप्रतिनिधियों व लोगों का फूटा गुस्सा, कर्मचारियों को किया ताले में बंद, तीन घंटे तक धरना Thursday 10 August 2023 02:48 PM UTC+00 ![]() Employees Locked in Room in Pali City: पाली की नगर परिषद ने मानो शहर को लावारिस सा छोड़ रखा है। खस्ताहाल सड़कों के साथ रात में रोडलाइटें बंद रहती है। इससे नाराज जनप्रतिनिधियों और लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। उन्होंने नगर परिषद की बिजली शाखा के बाहर ताला लगाकर कर्मचारियों को बंद कर दिया। वहां तीन घंटे धरना दिया। इसके बाद आयुक्त के आश्वासन पर ताला खोला। शहर में नगर परिषद की ओर से सड़कों को ठीक नहीं करवाया जा रहा। शहर के अधिकांश हिस्सों में रोड लाइट पिछले लम्बे समय से बंद है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी व पार्षद तालिब अली ने नगरपरिषद की विद्युत शाखा के कक्ष के बाहर ताला लगाकर कर्मचारियों को अंदर बंद कर दिया। पूर्व पार्षद सोमनानी का कहना था कि रोड लाइट बंद होने के बारे में पिछले दो माह से अधिकारियों को अवगत करवा रहे है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। शहर की सड़कें खस्ताहाल है। हालात यह है कि कई जगह पर पूरे दिन रोड लाइट लगती है और रात को बंद हो जाती है। मोहल्लों में जमा है पानी आयुक्त ने दिए आदेश |
राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक का समापन, विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा Thursday 10 August 2023 03:31 PM UTC+00 ![]() Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympics 2023: पाली के बांगड़ स्टेडियम में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के समापन समारोह में बालिकाओं ने नृत्य व गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि केवलचंद गुलेच्छा ने विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा। उन्होंने खिलाडि़यों को श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने को प्रेरित किया। बालिया स्कूल में मुख्य अतिथि महावीरसिंह सुकरलाई, अतिथि प्रवीण कुमार जांगिड़ व राजेश बोहरा ने खिलाडि़यों का हौसल बढ़ाया। प्राचार्य सुनीता जोनवाल ने बताया कि समारोह में खेल प्रभारी किरणबाला भाटी ने विजेता खिलाडि़यों के बारे में बताया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल दिए गए। खिलाडि़यों ने लिया निष्पक्ष मतदान का संकल्प नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली दीप्ति शर्मा ने सांपा ग्राम पंचायत के इन्द्रा नगर स्थित राउमावि में शहरी ओलंपिक खेलों के खिलाडियों और मतदाताओं को लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए मतदान के प्रति जागरूक कर मतदाता शपथ दिलवाई। जिसमें खिलाडि़यों ने लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निष्पक्ष और निर्भिक होकर मतदान करने का संकल्प लिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टीमाराम मीणा, स्वीप को-ऑर्डिनेटर सोहनलाल भाटी, प्रधानाचार्य मोहनलाल भदावत, गजेन्द्रसिंह नारलाई, विक्रमसिंह परिहार, दिनेश त्रिवेदी आदि मौजूद रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |