>>: Digest for August 11, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

पीपलू. उपखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा में 24 वर्षीय युवक मनराज गुर्जर मां द्वारा दी गई किडनी ट्रांसप्लांट के बावजूद जिदंगी की जंग हार गया। बेटे के इलाज में पिता सीताराम की ओर से लाखों रुपए खर्च करने, मां संतरा द्वारा किडऩी ट्रांसप्लांट के लिए बावजूद मनराज की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हालांकि मनराज की मौत के बाद स्थानीय लोगों के आह्वान पर मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं। जवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि बेटे के इलाज में पीडि़त करीब 10 लाख रुपए से अधिक के कर्ज में है। अब तक सोशल मीडिया पर किए गए आह्वान से करीब 1 लाख 10 हजार रुपए का सहयोग पीडि़त परिवार को मिला है। बुधवार को भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलादनारायण बैरवा ने मनराज के घर पहुंचकर पीडि़त पिता सीताराम व परिजनों को ढांढस बंधाते हुए 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपा है। इस दौरान घासीलाल चौधरी, मानङ्क्षसह मीणा, कंवरपाल बिधुड़ी, जीएसएसएस अध्यक्ष रूपनारायण गुर्जर, हनुमान डोई आदि मौजूद रहे।


दोनों किड़नियां हो गई थी खराब
इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा का 24 वर्षीय मनराज पुत्र सीताराम की दोनों किड़नियां खराब हो गई। करीब दो वर्ष से उसका टोंक, जयपुर में इलाज जारी था। वहीं करीब 20 दिन पहले मां संतरा ने एक किडऩी देकर जयपुर में उसका सफल ट्रांसप्लांट भी किया गया। इसके बावजूद 6 अगस्त को मनराज की मौत हो गई। मनराज कृषि कार्य करते हुए परिवार को पाल रहा था। मनराज की शादी हो चुकी तथा एक 8 महीने का छोटा बच्चा है। वहीं एक छोटा भाई व बहन है जिनकी शादी नहीं हुई है। किड्नी ट्रांसप्लांट के बाद मां संतरा की भी बेटे मनराज की मौत के गम में तबियत सही नहीं है।

फार्म पॉण्ड में डूबने से दो जनों की मौत, पांच घंटे बाद शव निकाले, मृतक ताई व भतीजा
टोंक जिले के मोर थानांतर्गत पथराजकलां में गुरुवार दोपहर फार्म पॉण्ड से भैसों को निकालने के दौरान पानी में डूबी बड़ी मां (ताई) को निकालने गए देवर का बेटा भी डूब गया। पानी में डूबने से दोनों को मौत हो गई।


इधर, ग्रामीण व एसडीआरएफ टोंक की टीम ने करीब पांच घण्टे के सर्च अभियान के बाद दोनों को बाहर निकाला। टोडारायसिंह सीएचसी में पोस्टमार्टम करवां शव परिजनों के सुपुर्द किया। मोर थानाप्रभारी रतन ङ्क्षसह तंवर ने बताया कि मृतक पथराजकला निवासी बदाम देवी (60) पत्नी श्योराज जाट (51) व सुखलाल जाट है।

पथराज कलां निवासी बदाम देवी जाट (60) पत्नी श्योराज जाट भैंस चराने गई थी। लगभग एक बजे भैंसों को फार्म पोण्ड से बाहर निकालते समय बदाम देवी का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई।

इधर, बदाम देवी को डूबते देख नजदीक भैंसे चरा रही अन्य महिलाओं के चिल्लाने पर पास के खेत में काम कर रहा सुखलाल जाट दौड़ते हुए आया तथा महिला को बचाने के लिए फार्म पोण्ड में कूद गया। फार्म पोण्ड की गहराई अधिक होने के कारण बदाम देवी व सुखलाल दोनों पॉण्ड के पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दोनों की तलाश शुरू की।


इधर, सूचना पर विधायक कन्हैयालाल चौधरी, मोर थानाप्रभारी रतनसिंह तंवर व गिरदावर महेश शर्मा, मोर पटवारी विरेन्द्रसिंह मौके पर पहुंचे। टोंक से एसडीआरएफ टीम बुलवाई गई।


मौके पर पहुंचे एसडीआरएफ टीम के जवानो ने हैड कास्टेबल राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में सर्च अभियान शुरू किया। पॉण्ड का क्षेत्र बड़ा होने से करीब पांच घण्टे बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

राजमहल. बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में स्थित पवित्र दह में डूबे युवक के शव को बीस घंटे बाद एसडीआरएफ टोंक की टीम ने पानी से ढूंढ निकाला। देवली थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि सिसवाली जिला बारां हाल निवासी सांगानेर जयपुर इमरान (35) पुत्र रफीक अहमद तीन दोस्तों के साथ बीसलपुर बांध पर पिकनिक मनाने आया था।


तभी ज्वालामुखी मंदिर की ओर पवित्र दह में नहाने लगे। इस दौरान इमरान गहरे पानी में चला गया जहां डूबने से मौत हो गई। तीन अन्य दोस्त इमरान के हादसे में डूबने के बाद पानी से बाहर आ गए। दोस्तों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने स्थानीय नाविकों के सहयोग से सर्च अभियान चलाया। अंधेरा होने से कामयाब नहीं हुए। बुधवार सुबह टोंक से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई। इन्होंने सर्च अभियान चलाया। दोपहर करीब 1.30 बजे टीम ने पानी के बीच से युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक के एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं। वह पिछले बीस वर्ष से सांगानेर जयपुर में टायर पंचर की दुकान कर परिजनों का पालन पोषण करता था।

तालाब में तैरता मिला मजदूर का शव
देवली. शहर के जहाजपुर चुंगी नाका क्षेत्र में रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर का शव बुधवार प्रात: हनुमाननगर थाना अंतर्गत कूंचलवाड़ा गांव के कचौलिया तालाब में तैरता मिला। हनुमाननगर थाना प्रभारी हीरालाल वर्मा ने बताया कि मृतक रामकरण पुत्र नाथू लाल बैरवा निवासी जहाजपुर चुंगी नाका वार्ड 10 कुम्हार मोहल्ला देवली है। जो मजदूरी का कार्य करता था। जिसके 6 वर्षीय पुत्र एवं 4 वर्षीय पुत्री भी है। मंगलवार को कार्य पर जाने के बाद घर नहीं लौटा।

मांगों के लिए नर्सेज ने निकाली रैली
संकेतिक धरना 24वे दिन भी जारी
टोंक. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान के अंर्तगत गुरुवार को जिला मुख्यालया पर रैली निकाली गई। इसमें सआदत अस्पताल से कलक्ट्रेट तक निकाली गई रैली में नर्सेज ने विरोध प्रदर्शन किया।


नर्सेज की 11 सूत्रीय मांग व 23 अगस्त को सामूहिक अवकाश की सूचना मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपी गई। इससे पहले सुबह साढ़े 11 बजे जिलेभर से सभी ऑफ ड्यूटी नर्सिंग ऑफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, एएनएम, एलएचवी, नर्सिंग कॉलेज और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थी सआदत अस्पताल से रैली के रूप में रवाना हुए।


इसमें 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण और सामूहिक अवकाश के लिए सूचना दी गई। इस दौरान जिला संयोजक देवेंद्र सिंह, जिला सह संयोजक शक्ति सिंह गुर्जर, रामकिशन मीना, मोहम्मद जाकिर, राजेश कुम्हार, त्रिलोक चंद मीना, सत्यप्रकाश, कैलाश आदि शामिल थे।


इसके बाद सभी नर्सेज सआदत अस्पताल के बाहर गत 18 जुलाई से चल रहे सांकेतिक धरना स्थल पर एकत्रित हुए। जहां नर्सेज की बैठक हुई।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.