>>: Digest for August 11, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. बिना मकान को ध्वस्त किए भी मकान को पीछे किया जा सकता है। यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सीकर में देशी इंजीनियरिंग सामने आई है। देशी इंजीनियरिंग के दम पर हरियाणा के कारीगरों ने एक मकान को लगभग 40 फीट पीछे खिसका दिया है। यहां आठ से अधिक कारीगर दो महीने से जैक के सहारे मकान को पीछे खिसकाने में जुटे हुए थे। दरअसल, जब मकान बनाया था घर के सामने कोई रोड नहीं था। इसके बाद यूआइटी ने वर्ष 2020 में जयपुर- बीकानेर बाइपास को शहर से जोड़ने के लिए रीको व स्मृति वन के पास से होते हुए 100 फीट सड़क स्वीकृत कर दी। इस दौरान मकान का लगभग एक फीट हिस्सा सड़क पर आ गया तो मकान को शिफ्ट करने की योजना बनाई। यहां के कई कारीगरों से बातचीत की लेकिन कोई आईडिया नहीं आया। आखिर में किसी ने हरियाणा के कारीगरों के देशी जुगाड़ के जरिए मकान को शिफ्ट कराने के बारे में बताया। मकान मालिक रविन्द्र मेव ने बताया कि यदि इंजीनियरिंग से मकान पीछे नहीं हटता तो 25 लाख रुपए का नुकसान होता।
यह भी पढ़ें : शहीद की तस्वीर सीने से लगाकर सुबक रही वीरांगना, परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल


ऐसे खिसकाया मकान
हरियाणा के कारीगरों बताया कि लोकल इंजीनियरिंग अभी भी काफी कारगर है। कारीगरों ने सबसे पहले मकान को जहां खिसकाना था वहां नींव की भराई का काम पूरा कराया। इसके बाद मकान में 70 से ज्यादा जैक लगाकर पहले ऊपर उठाया। इसके बाद नई नींव पर मकान को शिफ्ट किया।
मकान मालिक के भाई राजेश मेव ने बताया कि मकान की ऊंचाई बढ़ाने का मामले तो खूब सुने थे,लेकिन मकान को पीछे ले जाने की इंजीनियरिंग पहली बार देखी है।

नीमकाथाना. सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा में आजीविका ऋण योजना के तहत मंगलवार को ऋ ण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में 60 महिलाओं को 30 लाख का ऋ ण वितरित कर स्वीकृत प्रमाण पत्र दिए गए। शाखा प्रबंधक ललित कुमार ने बताया कि सहकारी समिति से फसली ऋ ण लेने वाले प्रत्येक किसान का 10 लाख का दुर्घटना बीमा किया जाता है। ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड जीलो के किसान दिवंगत बोदूराम गुर्जर की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक किसान की पत्नी मिश्री देवी को अतिरिक्त जिला कलक्टर महला ने 10 लाख का चेक दिया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष उदय सिंह तंवर, व्यवस्थापक छाजूराम सैनी उपस्थित रहे। कैंप में शाखा प्रबंधक ललित कुमार, ऋ ण पर्यवेक्षक भागीरथ सिंह, राजीविका सहायक सूणीलाल सैनी व राजीविका प्रतिनिधि प्रेमलता देवी एवं सहकारी समितियां अध्यक्ष गण व समस्त व्यवस्थापक तथा सहायक व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

नीमकाथाना. नीमकाथाना जिला सोमवार से अस्तित्व में आ गया है। सरकार ने बीती देर रात को यहां जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को पदस्थापित कर दिया है। ऐसे में यहां के लोगों को क्षेत्र के विकास के पंख लगने व कार्य करवाने की काफी उम्मीदें है। वहीं जहां पहले आमजन को किसी काम के लिए सीकर जाना पड़ता था, जिससे उसका पूरा दिन खराब होता व जेब ढीली होती थी, उससे मुक्ति मिल गई। सबकुछ सही रहा तो जल्द ही सीकर व झंझुनूं कलक्ट्रेट व पुलिस विभाग की फाइलें नीमकाथाना कलक्टर व एसपी कार्यालय पहुंच जाएंगी। इसके लिए कर्मचारी दोनों ही जगह फाइलों की छंटनी करने में जुटे हुए हैं। फाइलें नीमकाथाना पहुंचने से लोगों की सुनवाई शुरू हो जाएगी। वहीं 14 विभागों में लगाए गए नोडल अधिकारियों से ही उच्च अधिकारी उनसे ही मीटिंग कर आगे की रूप रेखा तैयार करेंगे। ये मीटिंग मंगलवार को ही होनी थी, मगर यहां लगाए गए ओएसडी का जोधपुर ग्रामीण तबादला होने से प्रशासनिक कार्यों की स्थिति अचानक बदल गई। हालांकि पुलिस विभाग में ओएसडी अनिल कुमार को नीमकाथाना के एसपी नियुक्त करने पर तैयारियों अनुरूप चल रही है। संसाधानों व कर्मचारियों की कमी अधिकारियों के लिए चनौती रहेगी। हालांकि सरकार ने कलक्ट्रेट में पद स्वीकृत कर दिए है, लेकिन उन पर अधिकारी व कर्मचारी पदस्थापित होने पर कार्य पटरी पर आएगा

monsoon 2023 update: सीकर. राजस्थान में पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम शुष्क है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन- चार दिनों में भी प्रदेश में कमोबेश यही स्थिति रहेगी। पर स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार इस बीच एक नया मौसमी तंत्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हलकी बरसात ला सकता है। रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान के आसपास के हिस्सों में दक्षिण में एक चक्रवाती परिसंचरण विकसित हुआ है जो राजस्थान के दक्षिणी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश दे सकता है। लेकिन ये बारिश मामूली होगी। यानी कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में राजस्थान में वर्षा की अधिकता कम हो जायेगी।


प्रदेश में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान जुलाई महीने में देश में सबसे ज्यादा बारिश प्राप्त करने वाले राज्यों में शामिल है। यहां पश्चिमी राजस्थान में 93 प्रतिशत और पूर्वी राजस्थान में 21 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। राजस्थान के अधिकांश पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी भागों में अधिशेष वर्षा दर्ज की गई है। हालाँकि, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियाँ सामान्य से कम रही। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अतिरिक्त बारिश का कारण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कई कम दबाव वाले क्षेत्रों का निर्माण रहा। जो पश्चिमी दिशा में पूर्वी राजस्थान और गुजरात की ओर बढ़े। इसके अलावा राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों के साथ-साथ उत्तर-पूर्व अरब सागर पर भी एक के बाद एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना।

इसलिए कम हुई बारिश
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार पिछले सप्ताह से बंगाल की खाड़ी के ऊपर कोई महत्वपूर्ण सिस्टम विकसित होते नहीं देखा है। मानसून की अक्षीय रेखा भी हिमालय की तलहटी में उत्तर की ओर बढ़ गई है। इसके प्रभाव से प्रदेश सहित उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक शुष्क स्थिति बन गई है। रिपोर्ट के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक मानसून की अक्षीय रेखा अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर में रहेगी। इसलिए राजस्थान में किसी महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि की उम्मीद नहीं है।

प्रदेश के लक्खी मेलों में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के अच्छी खबर है। रोडवेज की ओर से मेला अवधि के दौरान आने व जाने वाले लोगों को किराए में पचास फीसदी तक छूट दी जाएगी। अच्छी बात है कि पूर्व में पुष्कर, केलादेवी, झील का बाड़ा और रामदेवरा मेले में दी जा रही छूट का दायरा तीस प्रतिशत से बढ़ाकर पचास प्रतिशत तक कर दिया है। निगम मुख्यालय ने इसकी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। इसके लिए सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यूं होगा फायदा
प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल के अनुसार मेला अवधि में यात्रा करने वाले यात्री को पूर्व में दी जा रही छूट का प्रतिशत पचास प्रतिशत से ज्यादा है तो जो अधिक छूट होगी वो दी जाएगी। इसके अलावा यह छूट रोडवेज की सभी साधारण और एक्सप्रेस बसों में राजस्थान सीमा में ही मिलेगी।
इन मेलों में मिलेगी छूट
जिला-- मेले का नाम
अजमेर- उर्स मेला
सीकर- खाटूश्यामजी
चूरू- सालासर बालाजी मेला
हनुमानगढ़- गोगामेड़ी मेला
डूंगरपुर- बेणेश्वर धाम मेला
सवाईमाधोपुर- रणथम्भौर गणेश मेला
टोंक- डिग्गी कल्याण मेला
अलवर- भतृहरि/पाण्डुपोल मेला
श्रीगंगानगर- बुढाडा जोहड गुरुद्वारा
बीकानेर- फाल्गुन (मुकाम)
चित्तौडगढ़- सांवलिया सेठ- जलझूलनी एकादशी मेला

सीकर। Weather Update: शेखावाटी से मानसूनी बदरा छंट गए हैं। मानसून की बेरुखी के कारण दक्षिण पश्चिमी हवाएं चल रही है। नमी की मात्रा लगातार कम होने से गर्मी का असर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश सहित शेखावाटी में बारिश के आसार नहीं है हालांकि जयपुर संभाग में हुई बारिश का यहां असर नजर आ सकता है। सीकर में बुधवार सुबह से मौसम साफ रहा। धूप में तल्खी के कारण दिन में गर्मी बढ़ी लेकिन हवाएं चलने से तापमान में उतार-चढ़ाव नहीं आया। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज किया गया।


मानसून के 55 दिन बाकी
मानसून आषाढ़, सावन, भादौ और आसोज तक (1 जून से 30 सितम्बर) सक्रिय रहता है। इस लिहाज से मानसून के सिर्फ 55 दिन ही शेष हैं। जिले में करीब 425 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : काले बादलों ने डाला डेरा, अगले 48 घंटों के लिए आया मौसम विभाग का नया अलर्ट

वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से आगामी एक सप्ताह कमजोर मानसून (Break Monsoon) की परिस्थितियां रहेंगी। तथा आगामी 3-4 दिन अधिकांश भागों में अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 25 से 35 Kmph चलने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में मानसून रूठ गया, पर इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का ताजा अपडेट

बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी एक सप्ताह राज्य में औसत से कम बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 19-20 अगस्त के आसपास बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

सीकर. पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के प्रति आमजन का विश्वास लगातार बढ़ रहा है। इसकी बानगी राजेंद्र अस्पताल में देखी जा सकती है। जहां मरीजों की बढ़ती संख्या के सामने स्पेस और स्टाफ भी कम पडऩे लगा है। आलम ये है कि उपचार नहीं मिलने पर पांच से 10 मरीजों को तो रोजाना निराश लौटना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र में स्टाफ व सुविधा बढ़ाने की मांग भी उठने लगी है।

केंद्र खुलने से पहले लगती है कतार, 35 मरीजों का उपचार
अस्पताल में पंचकर्म केंद्र सुबह आठ बजे खुलता है। जिसके लिए मरीज सुबह साढ़े सात बजे से कतार में लग जाते हैं। प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि केंद्र में तीन स्थाई नर्सिंगकर्मी सहित कुल छह कर्मचारियों का स्टाफ है। जो एक दिन में अधिकतम 35 मरीजों को ही सेवा दे पाते हैं। ऐसे में बाकी मरीजों को बेमन से वापस लौटाना पड़ता है।

 

साइटिका, माइग्रेन व अर्थराइटिस का उपचार, डायरी में लिख रहे अनुभव
पंचकर्म चिकित्सा केंद्र में साइटिका, माइग्रेन व अर्थराइटिस सरीखी पीड़ादायक बीमारी का भी सफल उपचार हो रहा है। आमजन से लेकर अफसर तक इसका लाभ ले रहे हैं। जो उपचार के बाद अपने अनुभव भी एक डायरी में लिखकर जाते हैं।

पिता की बीमारी से मिली प्रेरणा, भामाशाह कर रहे सहयोग
प्रभारी चौधरी ने बताया कि पंचकर्म की शुरुआत उन्होंने सन 2000 में की थी। जिसकी प्रेरणा उन्हें पंचकर्म से पिता की साइटिका की बीमारी ठीक होने पर मिली। उन्होंने बताया कि हर जगह उपचार पर भी पिता का उपचार नहीं हुआ तो माधव सागर तालाब पर पंचकर्म विशेषज्ञ बाबूलाल ने उन्हें बिल्कुल ठीक कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने भामाशाहों के सहयोग से पंचकर्म चिकित्सा सेवा को एक मिशन के रूप में शुरू किया। 2012 के बाद सरकार से भी इसमें योगदान मिलना शुरू हो गया। बकौल चौधरी अब भी शहर के कई भामाशाह केंद्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं।

सीकर @ पत्रिका। दादिया थाना इलाके में शराब ठेके पर एक रिटायर्ड फौजी को शराब नहीं देने पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार, कुड़ली गांव में रात करीब आठ बजे रिटायर्ड फौजी चूरू निवासी संजय शराब लेने के लिए पहुंचा।

यह भी पढ़ें : लड़कियों के फोटो भेजकर ठगी के पांच आरोपी रिमांड पर, अभी और होंगे खुलासे

आरोप है कि जब शराब ठेके पर मौजूद सेल्समैन में शराब देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर संजय ने शराब ठेके पर फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग में गोली किसी को नहीं लगी। गोली सेल्समैन के नजदीक से जा निकली। हालांकि पुलिस को मौके से कारतूस या फायरिंग का निशान नहीं मिला है। मामले के अनुसार बुधवार रात को उद्योग नगर थाने की पुलिस टीम इलाके में फ्लैग मार्च कर रही थी। इसी दौरान उन्हें फायरिंग की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें : Laxman Murder Case के खुलासे के लिए आईजी बनाएंगे 10 टीमें, संदिग्धों से हो रही है कड़ी पूछताछ

इसके बाद उद्योग नगर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा, कांस्टेबल मनोज और देवीलाल सहित टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही दादिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद आरोपी रिटायर्ड फौजी संजय को हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से उसकी लाइसेंस पिस्टल भी जब्त कर ली गई है। इससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

नीमकाथाना. नवसृजित नीमकाथाना जिला की पहली कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बुधवार को एडीएम कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए नवसृजित नीमकाथाना जिला की बधाई दी और कहा कि चुनौतियां बहुत हैं जिले को जल्द पूर्ण अस्तित्व में लेकर आना है और फुली ऑपरेशनल करना है।

राज्य सरकार की जो महत्वपूर्ण योजनाएं है उनको अंतिम छोर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अपेक्षाएं बहुत हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है और पूर्ण भरोसा है कि सभी के सहयोग के साथ जिले को सर्वश्रेठ जिला बनाने में कामयाबी हासिल करेंगे। आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, सीबीइओ राधेश्याम योगी, नायब तहसीलदार राजेंद्र वर्मा ने कलक्टर श्रुति का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

इसके बाद कलक्टर राजकीय कपिल जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर पीएमओ डॉ सुमित गर्ग को निर्देश दिए। साथ ही मशीनों पर ऑपरेटर लगाने व एमआरएस की मीटिंग करवाने को कहा। उन्होंने भर्ती मरीजों से हाल जाने। आपातकालीन वार्ड में भी व्यवस्थाओं को देखा। इसके बाद वह सावित्री बाई फुले हॉस्टल पहुंचीं जहां संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल महला, राजवीर यादव साथ थे।

खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

नेहरू पार्क में चल रही राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के बीच कलक्टर ने पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय किया तथा उनका हौसला बढ़ाया। वहीं पंचायत समिति में गुरुवार से शुरू होने वाले मोबाइल लाभार्थी वितरण समारोह की भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नोडल अधिकारियों की लेगी मीटिंग

जिले को लेकर विभागों में सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। उनकी कलक्टर जल्द ही मीटिंग लेगी। इसके बाद आगे की रूपरेखा तैयारी की जाएगी। राजकीय संस्कृत कॉलेज में बनाए गए कलक्ट्रेट कार्यालय का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक कलक्टर अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में ही बैठेगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.