>>: Digest for August 23, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

बाड़मेर. एपीजे अब्दुल कलाम आजाद व्यक्तित्व विकास योजना के तहत प्रदेश के 670 बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए राज्य स्तरीय मंच मिलेगा। वे वाद-विवाद, निबंध व देशभक्ति गीतों पर आधारित प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। इसके दो समूह कक्षा पांच से आठ व नौ से बारह के बनेंगे।बच्चों में साहित्य गतिविधियों व सांस्कृतिक लोक कलाओं प्रतियोगिताओं के आधार पर वाद विवाद हिंदी व अंग्रेजी, निबंध प्रतियोगिता हिंदी व अंग्रेजी व देशभक्ति एकल गीत का आयोजन होगा। इसके पूर्व के 33 जिलों के आधार पर चयन होगा जिसमें बीस-बीस के हिसाब से 660 विद्यालय राजकीय सरकारी विद्यालयों से चयनित होंगे। वहीं, पू्रे प्रदेश से विवेकानंद मॉडल स्कूल से दस विद्यार्थी चयनित होंगे। इसको लेकर दो समूह बनाए गए हैं जिसमें पांचवीं से आठवीं व नवीं से बारहवीं के छात्र भाग लेंगे। मॉडल स्कूल में आठवीं से बारहवीं एक ही समूह होगा।

यह भी पढ़ें: स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो

यह रहेगा कार्यक्रम- ब्लॉक स्तर पर 23 से 30 अगस्त तक प्रतियोगिताएं होंगी जिसमं दो-दो विद्यार्थियों के हिसाब से बीस प्रतिभागी चयनित होंगे। जिला स्तर प्रतियोगिता सितम्बर के प्रथम सप्ताह में होगी जिसमें दो समूहों में प्रत्येक प्रतियोगिता में दो-दो के हिसाब से बीस जने चयनित होंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सितम्बर के आखिरी सप्ताह में होगी जिसमें कुल तीस प्रतिभागियों का चयन होगा।

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में ना पढ़ाने वाला ना ही पानी पिलाने वाला

प्रतियोगिता आयोजन पर दें ध्यान- पीईईओ स्तर से लेकर जिला स्तर पर तय तिथि को प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाए। हमने सभी सीबीईओ को निर्देश देकर तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतियोगिताएं करवाने को कहा है।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक मुख्यालय बाड़मेर


Education Department Rajasthan: Joint Director Jodhpur: बाड़मेर. दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम आया तो वरिष्ठ अध्यापक होने के बावजूद बेहतर परिणाम देने पर अभिभावकों ने शाबासी दी तो संस्था प्रधान ने प्रशंसा की, लेकिन अब अचानक न्यून परिणाम का नोटिस आया तो शिक्षकों के पसीना छूट गया। जब मामला खंगाला तो पता चला कि संयुक्त निदेशालय ने तकनीकी खामी के चलते बेहतर परिणाम के बावजूद शून्य परिणाम बता नोटिस जारी किया है। मामला राउमावि गिड़ा का है, जहां सात शिक्षकों को शून्य परिणाम के चलते नोटिस मिले जबकि यहां का परिणाम 96.91 प्रतिशत रहा है।

यह भी पढ़ें: साहेब स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो |

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा जोधपुर संभाग जोधपुर ने हाल ही में जोधपुर, जैसलमेर व बाड़मेर जिले के 151 शिक्षकों को न्यूनतम परीक्षा परिणाम पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें बाड़मेर जिले के 56 अध्यापकों को नोटिस मिला है, ये वरिष्ठ अध्यापक हैं जो दसवीं से बारहवीं तक की कक्षाओं को पढ़ा रहे हैं। इस सूची में गिड़ा के सात वरिष्ठ अध्यापकों को नोटिस मिला तो न केवल शिक्षक वरन संस्था प्रधान व अभिभावक भी हैरान रह गए। क्योंकि इन शिक्षकों को बेहतर परिणाम देने पर ग्रामीणों ने शाबासी दी थी। संस्था प्रधान ने मामला खंगाला तो पता चला कि शाला दर्पण विषयवार प्रविष्टि टैब में कक्षा ए, बी, सी व डी वर्ग में से सिर्फ ए वर्ग का ही परिणाम दर्ज हुआ जिस पर परिणाम शून्य दर्ज हो गया। वहीं, बारहवीं में सेक्सन संकायवार जिसमें प्रविष्टि शून्य दर्ज होने पर परिणाम शत प्रतिशत दर्ज हुआ। उक्त तकनीकी गलती की वजह से शिक्षकों को नोटिस जारी हो गया। जबकि किसी भी शिक्षक का परिणाम शून्य नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में ना पढ़ाने वाला ना ही पानी पिलाने वाला

तकनीकी गलती से हुआ
शाला दर्पण पोर्टल पर डाटा लॉक नहीं हो रहा था जिस पर सेक्शनवार डाटा भरा तब अन्य सेक्शन में शून्य विद्यार्थी व परिणाम शत प्रतिशत लिख गया। शायद तकनीकी गलती के चलते परिणाम शून्य दर्शाया दिया गया जिस पर यह गड़बडी हुई। हमने संयुक्त निदेशालय जोधपुर को अवगत करवाया दिया है। हमारे विद्यालय का परिणाम बेहतर है।- अनिलकुमार, प्रधानाचार्य राउमावि गिड़ा

Government of Rajasthan: Education Department Rajasthan: बाड़मेर. कोरोना महामारी के संक्रमण काल में सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस शिक्षण कार्य अवरूद्ध को पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किया गया राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम इस साल भी चलाया जाएगा। कोरोनाकाल में स्कूलों में अवकाश घोषित होने के कारण विद्यार्थियों का अध्ययन प्रभावित हुआ था। इसे पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने लर्निंग लॉस को ब्रिज करने के लिए राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम शुरू किया था। इसका विद्यार्थियों को फायदा मिला था।

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों में ना पढ़ाने वाला ना ही पानी पिलाने वाला

प्रथम तीन कालांश में होगा वर्क बुक अभ्यास व शिक्षण

शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए आरएससीइआरटी ने नई वर्क बुक तैयार की है। इसका वितरण विद्यालयों में अगस्त-सितम्बर तक किया जाएगा। विद्यालयों में कार्य पुस्तिकाओं के उपलब्ध होने तक विद्यार्थियों का अभ्यास कार्य जारी रह सके, इसके लिए कक्षा 3 से 8 तक की हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के कार्यपत्रकों को शाला दर्पण वॉट्सऐप, आरकेएसएमबीके ऐप पर संस्था प्रधान आवश्यक रूप से डाउनलोड व प्रिंट करवाकर शिक्षकों को उपलब्ध कराएंगे। प्रथम चरण में कक्षा के सभी विद्यार्थियों को दक्षता आधारित कलस्टर वर्कबुक्स की सहायता से बिहाइन्ड ग्रेड दक्षता आधारित शिक्षण करवाया जाएगा। अक्टूबर तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार प्रति दिवस कुल 8 कालांश में से प्रथम 3 कालांश में वर्कबुक आधारित शिक्षण अर्थात रेमेडियल शिक्षण के लिए निर्धारित रहेंगे। जबकि, शेष 5 कालांश में कक्षा स्तर का अध्ययन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: साहेब स्कूल खुलने से कुछ नहीं होगा, पढ़ाने वाले भी तो दो

नवम्बर में द्वितीय चरण

द्वितीय चरण नवंबर 2023 से अप्रेल 2024 तक होगा। इसमें प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शुक्रवार प्रति दिवस कालांश रेमेडियल शिक्षण के लिए निर्धारित रहेंगे तथा समूह अध्ययन निरन्तर रहेगा।

यह भी पढ़ें: शिक्षकों पर स्कूली की रसाई का चल रहा कर्ज, लाखों बकाया

गत कक्षा स्तर के आधार पर बनेंगे समूह

इसके अलावा विद्यार्थियों की गत कक्षा स्तर की दक्षताओं का आकलन होगा। शिक्षकों की ओर से 60 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों को सही करने वाले विद्यार्थियों को समूह वन में और 60 प्रतिशत से कम प्रश्नों को सही करने वाले विद्यार्थियों को समूह 2 में वर्गीकृत किया जाएगा। समूहीकरण में संस्था प्रधान सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी में हीन भावना नहीं आए।



बाड़मेर. प्रदेश के 17 जिलों में शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले शिक्षक गर्व से यह कह पाएंगे कि वे जिला स्तर पर पहले सम्मानित होने वाले शिक्षक हैं। कुछ दिन पूर्व जारी आदेश में 33 जिलों में ही सम्मान समारोह आयोजित करने के आदेश थे लेकिन अब संशोधित आदेश में सभी 50 जिलों में सम्मान समारोह के आदेश हुए हैं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने मुद्दे को लेकर 11 अगस्त के अंक में नए जिलों के शिक्षकों को नहीं मिलेगा सम्मान, करना होगा अगले साल का इंतजार शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस पर अब निदेशालय माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने संशोधित आदेश जारी किया है।शिक्षक दिवस पर होने वाले सम्मान समारोह को लेकर पूर्व में जारी आदेश में नए जिलों को शामिल नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें:गांव ने दी शाबासी पर विभाग ने थमा दिया नोटिस, वजह रही ये

इतने शिक्षकों को सम्मान
ब्लॉक स्तर पर 3, जिला स्तर पर 3 व राज्य स्तर पर तीन शिक्षकों को प्रत्येक जिले से सम्मानित किया जाएगा। इस हिसाब से अब 50 जिलों से राज्य स्तर पर 150, जिला स्तर पर 150 का सम्मान होगा। ब्लॉक स्तर पर 1074 शिक्षक सम्मानित होंगे। बात यह नए जिले के पहले सम्मानित शिक्षकों की सूची में इनका नाम आएगा।

यह भी पढ़ें: वर्क बुक से होगी पढ़ाई, शिक्षक करेंगे मॉनिटरिंग

सरकार का निर्णय सराहनीय
सरकार का यह निर्णय सराहनीय है। इससे नवीन जिलों के शिक्षकों को पहली बार सम्मानित होने वालों का मान मिलेगा। - भंवरसिंह करनोत आराबा, शिक्षक नेता बालोतरा
यह शिक्षकों का सम्मान है। नया जिला बनने के साथ पहली बार सम्मानित होने वालों का मान शिक्षकों के लिए ताउम्र याद बन कर रहेगा। सरकार का निर्णय बढ़िया है। - घमंडाराम कड़वासरा, जिलाध्यक्ष प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ बाड़मेर

बाड़मेर. रीको पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से पांच तोला सोने का तिमणिया और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी देवाराम व टीम ने एक घर मे हुई चोरी की वारदात के मामले में वीरमाराम मेगवाल निवासी कानासर गोलाई पुलिस थाना शिव को दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर उसके वारदात कबूल करने पर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पांच तोला सोने का तिमणियां और बिना नम्बर की बाइक बरामद की गई।

दोपहर में हुई थी चोरी

प्रार्थी बाबूलाल निवासी धने का तला ने पुलिस थाना रीको में प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसके घर 14 अगस्त को दोपहर के समय अज्ञात चोर पांच तोला सोने का तिमणिया और 17 हजार नकद चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। टीम ने आठ दिन में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस टीम में थानाधिकारी के अलावा एएसआई लूणदान, कांस्टेबल पुखराज, शेरसिंह, नगाराम व चालक कांस्टेबल कुंभाराम शामिल रहे।

शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर है नकबजन

आरोपी विरमाराम आला दर्जे का नकबजन है। उसके खिलाफ पूर्व में कुल 16 प्रकरण दर्ज है। जिसमें 14 बार चोरी, एक एनडीपीएस एक्ट व एक प्रकरण विद्युत अधिनियम का दर्ज है। वह पुलिस थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उससे गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।



बाड़मेर. ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों के बीच अब स्कूलों में भी खेलों की धूम रहेगी। माध्यमिक शिक्षा के तहत 17 व 19 आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं चार समूह में होंगी। इसको लेकर खेल पंचाग जारी किया गया है। प्रतियोगिताओं का आगाज विद्यालय स्तर पर 24 अगस्त से होगा जबकि समापन 8 नवम्बर को राज्य स्तर पर होगा।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर राजस्थान ने विद्यालयी खेलों को लेकर पंचाग जारी किया है। इसमें चार समूह बनाए गए है जिसमें प्रथम समूह में हॉकी, हैंडबॉल, कुश्ती सहित दस खेल, द्वितीय समूह में बॉक्सिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल सहित 11 खेल तथा तृतीय समूह में राइफल शुटिंग, लॉन टेनिस सहित 11 खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। चतुर्थ समूह में एथलेटिक्स का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें: वर्क बुक से होगी पढ़ाई, शिक्षक करेंगे मॉनिटरिंग

यह रहेगा कार्यक्रम
विद्यालय स्तर पर प्रथम से चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं 24 से 31 अगस्त तक होंगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम समूह 8 से 12 सितम्बर, द्वितीय समूह की 19 से 23 सितम्बर, तृतीय समूह की 24 से 29 सितम्बर व चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं 23 से 27 अक्टूबर तक होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रथम समूह में 19 से 23 सितम्बर, द्वितीय समूह की 3 से 10 अक्टूबर, तृतीय समूह की 9 से 14 अक्टूबर तथा चतुर्थ समूह की प्रतियोगिताएं 4 से 8 नवम्बर के बीच होंगी।

यह भी पढ़ें: 679 प्रतिभाओं को मिले राज्य मंच, वजह है यह

यह रहेगा आयु वर्ग का दायरा
19 वर्ष आयु वर्ग में छात्र-छात्रा की 1 जनवरी 2005 या इसके बाद तथा 1 जनवरी 2010 से पहले होना चाहिए। ये नवीं से बारहवीं तक नियमित अध्ययनरत हों। 17 वर्ष आयु वर्ग में 1 जनवरी 2007 या इसके बाद तथा 1 जनवरी 2013 से पहले जन्मे खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.