>>: Digest for August 25, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Congress ticket in Jhunjhunu
झुंझुनूं. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजस्थान में कांग्रेस में टिकट मांगने वाले दावेदारों की संख्या बढ़ गई है। झुंझुनूं जिले में सबसे ज्यादा दावेदार उदयपुरवाटी, खेतड़ी व पिलानी में सामने आए हैं। जबकि सबसे कम झुंझुनूं, मंडावा, सूरजगढ़ व नवलगढ़ में सामने आए हैं। बुधवार को अनेक कांग्रेस नेताओं ने अपनी दावेदारी जताई। यहां देखें पूरी लिस्ट। किसने कहां से टिकट मांगा। वहीं उदयपुरवाटी से विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने कांग्रेस के टिकट के लिए बुधवार को दावेदारी नहीं की, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।


झुंझुनूं से दावेदार

-परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला
-मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार
-हज कमेटी सदस्य रियाज फारूखी

सूरजगढ़ 4 दावेदार
पूर्व विधायक श्रवण कुमार, मनफूल डैला, सत्यवीर धत्तरवाल व विनोद पूनिया ने आवेदन प्रस्तुत किया।

खेतड़ी 14 दावेदार

डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सोनिया गुर्जर ,गोकुलचंद सैनी,ग्यारसी लाल गुर्जर, टिंकू कुमार मित्तल, राजपाल सिंह ग्रेट, हजारीलाल गुर्जर ,यशवर्धन सिंह, रामस्वरूप कुठानिया,गीता देवी सैनी ,लीलाधर सैनी ,शीला गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर व अमर सिंह गुर्जर ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है।

पिलानी

विधायक जेपी चंदेलिया, मास्टर रामस्वरूप सिंह, मधु खन्ना, ओमप्रकाश बसवाला, पितरामसिंह काला, मनोहरलाल बाकोलिया, रामकुमार वर्मा, रणधीर सिंह, रणजीत सिंह चंदेलिया, डॉ. हरिसिंह सांखला, पीएल कटारिया, अनुराग जोया, सीआर प्रेमी, प्रशांत मेहरड़ा ने आवेदन सौंपे।

उदयपुरवाटी 30 दावेदार

कृषि विभाग के रिटायर्ड संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, पार्षद अजय तसीड़, पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी, रविन्द्र भडाना, एडवोकेट श्रवण सैनी, सुधीन्द्र मूंड, भगवानाराम सैनी सहित कुल तीस ने टिकट के लिए आवेदन किए। जबकि उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने दावेदारी नहीं की। गुढा का कहना है कि उनको किसी ने इसकी सूचना नहीं दी थी।

------------------------

मंडावा

विधायक रीटा चौधरी, बिसाऊ के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद सदीक व अख्तर हुसैन ने आवेदन किया।

नवलगढ़
मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं विधायक राजकुमार शर्मा, मोइनुद्दीन खान व प्रभाती लाल सैनी ने टिकट के दावेदारी की।

बिसाऊ (झुंझुनूं)। थाना क्षेत्र के गांव नयाबास में एक युवक ने अपने दादा व चाची पर सरिए से हमला कर दिया। हमले में दादा व चाची घायल हो गए। चाची को झुंझुनूं अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया। परंतु उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।

थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि नयाबास निवासी केसरराम मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसके तीन लड़के हैं। बड़ा लड़का रामेश्वर अलग रहता है। दो लड़के मनीराम और संजय कुमार उसके साथ रहते हैं। ये दोनों मुंबई व विदेश में मजदूरी का काम करते हैं। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह घर के छपरे में व उसकी पुत्रवधू सुभिता एवं पिंकी कमरे में सो रही थी। उसी दौरान बड़े लड़के रामेश्वर का लड़का दिनेश कुमार हाथ में लोहे का सरिया लिए हुए आया और पुत्रवधू सुभिता के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए उसके सिर पर सरिया से चोटें मारी।

पास में सो रही दूसरी पुत्रवधू पिंकी से भी मारपीट की। इसके बाद छपरे में उसके साथ भी मारपीट की। सरिए से चोटें लगने से सुभिता बेहोश हो गई। जिसे झुंझुनूं अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में सुभिता की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : खेतों में बदमाशों का पीछा कर रहे पुलिस जवान को सिर में गोली मारी

घटना की सूचना पर डीवाईएसपी रोहतिाश देवंदा पहुंचे और जानकारी ली। मृतक सुभिता के शव को बिसाऊ के जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतक सुभिता व पिंकी दोनों बहनें हैं और दोनों की एक ही घर में शादी हुई। मृतक सुभिता के एक पुत्र व एक पुत्री है। मृतका का पति मजदूरी करता है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी दिनेश कुमार चालक है।

झुंझुनूं@पत्रिका.

जिले के चिड़ावा क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली तीन साल की बच्ची को एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। बच्ची के साथ बलात्कार का मामला दर्ज होने के तीन घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार बच्ची की मां ने थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह सोमवार सुबह सात बजे मजदूरी पर चली गई। पति भी उसके साथ ही चला गया। पीछे से झुग्गी में उनकी तीन साल की बेटी और उसके तीन भाई अकेले थे। दोपहर करीब 2.30 बजे वह वापस झुग्गी में आए तो जानकारी मिली की रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने बच्ची के साथ बलात्कार किया है। महिला ने बेटी से पूछा तो उसने उसके साथ गलत काम किए जाने की जानकारी दी।

संबंधित थानाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया। डीएसपी शिवरतन गोदारा के सुपरविजन में आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार रात को ही बच्ची का उप जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। हालांकि सोमवार देर रात तक पुलिस ने मासूम से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी।
झुग्गी में रहता है पीडि़ता का परिवार

पीडि़ता का परिवार शहर में एक जगह झुग्गी बनाकर रहता है। परिवार में मासूम बच्ची के माता-पिता के अलावा पांच भाई-बहन हैं। इसमें पीडि़ता के अलावा एक बहन और चार भाई शामिल हैं। वारदात के समय बच्ची और उसके तीन भाई ही झुग्गी में थे।

वारदात स्थल क्षेत्र में रहता आरोपी
वारदात को अंजाम देने का आरोपी भी बच्ची के गांव का ही है। वह भी उसी झुग्गी बस्ती में रहता है, जिसमें पीडि़त परिवार रहता है। आरोपी का पीडि़त परिवार के घर आना-जाना है। ऐसे में बच्चों ने आरोपी के झुग्गी में आने पर किसी प्रकार का विरोध नहीं किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.