>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
Robbery : यहां सर्राफा व्यापारी ने बताई आपबीती, कैसे शो रूम में हुई लूट की वारदात Tuesday 29 August 2023 05:40 AM UTC+00 पाली शहर के बापूनगर विस्तार स्थित ज्वैलरी शो रूम से शनिवार को दिनदहाड़े करीब दो किलो सोने के गहनों की लूट की वारदात के मामले में पीडित किशन सोनी के स्वास्थ्य में सुधार होने पर पुलिस ने उसके बयान लिए। करीब आधे घंटे की पुलिस पूछताछ में पीडित ने अपने बयान दर्ज करवाए। पुलिस अब उसके बयानों के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सीओ सिटी जितेन्द्रसिंह राठौड़, कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई टीम के साथ बांगड़ अस्पताल पहुंचे। जहां पीडि़त के बयान लिए गए। कोतवाली थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बापू नगर विस्तार स्थित किशन सोनी की माता राणी भटियाणी ज्वैलर्स के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। लेकिन फिलहाल एक भी संदिग्ध फुटेज में नजर नहीं आया है। जांच के लिए पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है। |
देशभर से आए कलाकारों ने मंच पर बांधा समां, आवाज का ऐसा जादू बिखेरा कि झूम उठे शहरवासी, देखें वीडियो... Tuesday 29 August 2023 05:42 AM UTC+00 Pali Lakhotiya Mahadev Temple Fair 2023 : शिव साम्राज्य के पावन व रमणीय स्थल पाली के लाखोटिया उद्यान व मंदिर पर श्रावण के अंतिम सोमवार को भक्ति का ज्वार उठा। वाद्य यंत्रों के तारों पर नाचती वाद्यकारों की उंगलियों से निकलती सुमधुर लय तथा तबलों पर संगीतकारों की हथेली की थाप से उठती ताल के संगम के साथ सुरों की ऐसी तान छिड़ी कि वहां मौजूद हर श्रोता के साथ लाइव प्रसारण देख व सुन रहे लोग मंगलवार तड़के तक भक्ति के सागर में डूबे रहे। भक्ति की शक्ति का आलम यह था कि जो एक बार शिव के दरबार में आया, वह भोलेनाथ में ही मग्न हो गया और अपनी जगह से हिला तक नहीं। लाखोटिया महादेव मेला मण्डल सेवा समिति की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सतरीय भजन संध्या और मेले में गणपति, शिव व गुरु वंदना के बाद जैसे-जैसे मंच पर सुरों की तान छेड़ने कलाकार चढ़ते गए, हर-हर महादेव का स्वर भी तेज होता गया और भक्ति का रंग गहराता गया। ये रहे अतिथि भजन संध्या के निर्णायक ये रहे आकर्षण का केन्द्र सुबह ढोल-नगाड़ों संग ध्वजा चढ़ाई रातभर भोले की महिमा का बखान मंदिर में नवाया शीश पत्रिका की मुहिम को मिला लाखोटिया महादेव का आशीष, विश्वविद्यालय व नगर निगम के लिए उठाए हाथ लाखोटिया महादेव के मंच से पत्रिका के लेटनाइट अंक का विमोचन परिवार संग पहुंचे भजनों का लुत्फ उठाने बच्चों में रहा उत्साह |
National Sports Day 2023: खेलों में यहां का कमाल... रूढ़ियों के ताने-बाने को पीछे छोड़ मैदान में झंडे गाड़ रही बेटियां Tuesday 29 August 2023 10:39 AM UTC+00 National Sports Day 2023: विपरीत हालातों व अल्प संसाधनों के बावजूद अपने कौशल के जरिए मारवाड़-गोडवाड़ के खिलाडि़यों ने पिछले कुछ सालों में प्रदेश ही नहीं, देश में खेल की धाक जमाई। कई प्रतिभाएं तो ऐसी रही, जिन्होंने गांवों में धूल भरे मैदानों पर अपनी प्रतिभा को निखारा। वहीं कई बेटियां सामाजिक रूढि़यों के ताने-बाने को पीछे छोड़कर घर की देहरी को पार कर खेल के मैदानों में पहुंची और मिट्टी से भरे कबड्डी के कोर्ट से लेकर हॉकी व वॉलीबाल के खेल तक में अपनी प्रतिभा के बूते गांव और जिले का नाम रोशन किया। ये खेल प्रतिभाओं के अपने खेल के प्रति समर्पण का ही असर रहा कि जिला प्रशासन ने भी इन प्रतिभाओं को पर्याप्त सुविधाओं के साथ ही व्यविस्थत खेल मैदान की सौगात देने की ठानी। इसी के तहत खेलो पाली नवाचार को धरातल पर उतारा गया, जिसकी बदौलत आज खेलों की तस्वीर बदल चुकी है। शहर ही नहीं, गांवों में भी हर खेल के मैदान विकसित हो चुके हैं, जहां गांवों से लेकर कस्बों तक की खेल प्रतिभाएं अपने खेल कौशल को चमका रही है। 339 में से 290 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान स्वीकृत देश को मिलेंगे पाली से बेस्ट एथलीट |
National Sports Day 2023: नवाचार ने बदली यहां की तस्वीर... अब गांवों की मिट्टी में निखरी खेल प्रतिभाएं मनवा रही लोहा Tuesday 29 August 2023 10:40 AM UTC+00 National Sports Day 2023: खेलों पाली नवाचार के तहत जिलेभर में विकसित हुए खेल मैदानों से खेल प्रतिभाओं में निखार आने लगा है। ग्रामीण खेल प्रतिभाएं अब हर खेल में अपना लोहा मनवा रही है। जिले के निमाज कस्बे के आदिनाथ स्टेडियम में भी कई खेलों के मैदान बनवाए गए हैं। खेल प्रतिभाओं के लिए राजस्थान पत्रिका ने भी राष्ट्रीय खेल हॉकी के साथ ही खेल मैदानों को लेकर सिलसिलेवार समाचार प्रकाशित किए थे। बाद में जिला कलक्टर ने मनरेगा योजना में खेल मैदान विकसित करने के लिए निमाज के खेल मैदान के लिए राशि स्वीकृत की थी। इससे खेल मैदान विकसित हो सका। रेसिंग ट्रेक से फुटबाल व बास्केटबाल के मैदान राजस्थान पत्रिका ने उठाया था खिलाडियों का दर्द खेल प्रतिभाओं में निखार खेलो की ओर होगा झुकाव |
यहां बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने ज्वेलरी व्यापारी को बातों मेंं उलझा, दो लाख रुपए का सोना लेकर फरार Tuesday 29 August 2023 12:26 PM UTC+00 Theft of Gold Worth Two Lakh in Pali : पाली जिले के सोजत वृत के बगड़ी नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पुराना चकला बाजार में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर मंगलवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध ज्वेलरी व्यापारी को बातों मेंं उलझा कर तीस ग्राम सोना लेकर फरार हो गए। जिनकी बगड़ी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने बताया कि बगड़ी निवासी सुरेशचंद सोनी पुत्र पारसमल सोनी की पुराना चकला बाजार में ज्वेलरी की शॉप है। मंगलवार दोपहर दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए तथा उनके पहने हेलमेट उतार कर अपने आपको सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी बताते हुए कहा कि मकान की नींव का मुहूर्त है। मुझे दो मिलीग्राम सोना चाहिए और पंडित को देने के लिए का बहाना बनाते हुए उसे बातों में उलझाया। इसके बाद बादमाश करीब पौने दो लाख रुपए कीमत का तीस ग्राम सोने के टुकड़े चोरीकर हेलमेट पहन बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना पाकर थानाधिकारी जयपाल, एएसआई भवानीसिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर टीमें गठित कर नाकाबंदी कराकर तलाश शुरू की है। वृद्ध ज्वेलर सोना गायब पाकर हतप्रभ रह गया तथा अपने पुत्र को आपबीती बताई। सीसीटीवी फुटेज में उक्त दोनों बदमाश भागते स्पष्ट नजर आ रहे हैं। दिनदहाड़े बाजार में हुई उक्त चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। |
बेटी को परीक्षा दिलवाकर लौट रहे थे घर, गाय ने मारा सींग, पिता की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल Tuesday 29 August 2023 03:26 PM UTC+00 Road Accident in pali : पाली शहर के 72 फीट बालाजी के निकट सोमवार शाम बेटी को परीक्षा दिलवाकर लौट रहे एक पिता की गाय का सींग सीने में घुसने से मौत हो गई। पिता और बेटी दोनों बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान अचानक सड़क पर गाय आ गई और बाइक से टकरा गई। बांगड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिजनों को सौंपा गया। हादसे के बाद बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बताया कि पाली के नया गांव इंद्र विहार निवासी सुरेश (43) पुत्र मांगीलाल सरगरा अपनी बेटी टीना को बीएसटीसी की परीक्षा दिलवाने बाइक से जैतारण ले गए थे। सोमवार देर शाम बेटी के साथ वापस पाली आ रहे थे। इस दौरान 72 फीट बालाजी मंदिर के पास हाइवे पर अचानक उनकी बाइक के सामने गाय आ गई। गाय सीधे बाइक से टकराकर सुरेश सरगरा से टकरा गई और सींग उनके सीने में घुस गया। उन्हें बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेश टैक्सी चलाता था। बेटी टीना और अपनी मां के साथ वे इंद्र विहार में रहते थे। उनका सपना था कि बेटी टीचर बने। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





