>>: Digest for August 30, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

राजमहल. बीसलपुर बांध बनने के बाद से हर बार अगस्त माह में छलकने के कारण इस बार अगस्त माह गुजरने के कारण बांध के छलकने की आस भी अधूरी रहती नजर आने लगी है। अगस्त माह समाप्ति की ओर है। वहीं मानसून अभी कोसों दूर नजर आने लगा है। वही बांध भरने में अभी 1.60 आर एल मीटर खाली है। ऐसे में अब बांध परियोजना ने भी इस बार बांध छलकने की आस लगभग छोड़ दी है।

इसी प्रकार बीसलपुर बांध की दायी व बायी मुख्य नहरों से ङ्क्षसचाई के लिए पानी छोडऩे का अन्तिम निर्णय राज्य सरकार करती है। मगर इस बार बांध का गेज डेढ़ मीटर से अधिक खाली रहने व बांध के पानी पर पहली प्राथमिकता पेयजल होने से नहरों पर ङ्क्षसचाई के संकट के बादल मंडरा सकते हैं।


त्रिवेणी: बारिश के अभाव में घटी आवक
गत 21अगस्त को बांध का गेज 313.96 आर एल मीटर दर्ज किया गया था। जिसमें 28.012 टीएमसी का जलभराव था। जो सोमवार सुबह तक 6 सेमी घटकर 313.90 आर एल मीटर पर पहुंच गया है। जिसमें 27.598 टीएमसी का जलभराव रह गया है। वहीं जलभराव में सहायक भीलवाड़ा जिले के बिगोद स्थित त्रिवेणी का गेज भी बारिश के अभाव में लगातार घटकर 2.40 मीटर रह गया है।


ङ्क्षसचाई के लिए 8 टीएमसी पानी आरक्षित
बांध परियोजना के अनुसार बांध से प्रति वर्ष पेयजल के लिए 16.02 टीएमसी व ङ्क्षसचाई के लिए कुल 8 टीएमसी पानी आरक्षित रखा गया है। शेष पानी वाष्पीकरण व अन्य खर्च में माना गया है। इसी प्रकार पिछले एक सप्ताह से मानसून के अभाव में बांध में पानी की आवक बंद होने व जलापूर्ति व वाष्पीकरण में रोजाना एक सेमी पानी की कमी दर्ज होने लगी है।

कब-कब छलका बांध

बीसलपुर बांध बनने से लेकर अब तक छह मर्तबा पूर्ण जलभराव होकर छलक चुका है। वही हर बार अधिकांशतया छलकने में एक वर्ष का अंतराल भी रहा है। बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बांध बनने के बाद पहली बार अगस्त 2004, दूसरी बार अगस्त 2006, अगस्त 2014, 9 अगस्त 2016, 19 अगस्त 2019, 26 अगस्त 2022 को पूर्ण भराव होकर छलका है। इस बार मानसून की बेरूखी के चलते यह आस अधूरी रहती नजर आने लगी है।

टोंक. प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा-2023 सोमवार को शांतीपूर्ण सम्पन्न हुई। नकल व अनुचित सामग्री का कोई प्रकरण सामने नहीं आया। परीक्षा में कुल 93.57 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षार्थी सुबह से ही सम्बधित केन्द्रों की ओर पहुंचे। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय सहित अन्य उपखण्डों पर भी किए जाने से भीड़-भाड़ कम ही रही। जांच के बाद ही अभ्यर्थीयों को केन्द्र में प्रवेश दिया गया।

79 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा का आयोजन: मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया ने बताया कि जिले में 79 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई। नामांकित 19226 में से 17990 की उपस्थिति रही। वहीं 1236 अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। परीक्षा के लिए विभाग की ओर से 16 प्राधिकृत अधिकारी व 79 केन्द्राधीक्षक नियुक्त लगाए गए। परीक्षा केन्द्र में एक घण्टा पूर्व प्रवेश गया। परीक्षा दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक हुई। परीक्षा के बाद अपने घर को जाने के लिए बस स्टेण्ड में अभ्यर्थीयों की भीड़ रही, जिससे अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दो केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित
दूनी. राउमा विद्यालय एवं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्री-डीएलएड (बीएसटीसी) परीक्षा हुई। प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि प्री- केन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 264 से 19 अनुपस्थित रहे। जबकि 245 उपस्थित रहे। वहीं महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में 144 से 25 अनुपस्थित रहे।

निवाई. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद ने मांग पत्र पर हुई सहमति की क्रियान्वित नहीं होने पर कार्य का बहिष्कार कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के चार अक्टूबर 2021 के लिखित समझौते पर क्रियान्वित नहीं होने तथा समय समय पर दिये गए ज्ञापनों एवं 17 अप्रैल 2023 को नए सिरे प्रस्तुत मांग पत्र पर मुख्यमंत्री आवास पर वर्ष 2021 के समझौते एवं नवीन मांग पत्र पर सहमति बनी थी।

परंतु अभी तक कोई क्रियान्वयन नहीं किया गया है। जिससे परिषद ने सोमवार से कार्य का बहिष्कार किया है। उन्होंने ज्ञापन से अवगत कराया कि सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने तथा मंत्रालयिक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करना, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन करना, पटवारी, भूअभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार का कैडर का पुर्नगठन कर नवीन पद सृजित करने समेत अन्य मांग को पूरा करने की मांग की है।

अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की
पीपलू. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले सोमवार को पीपलू तहसील कार्यालय के बाहर पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक आदि ने पेन डाउन हड़ताल पर रहकर धरना देकर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा। इस साल 23 अप्रैल को सीएमआर में मुख्यमंत्री की ओर से ङ्क्षबदुओं पर सहमति प्रदान की गई थी लेकिन कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष गिरिराज गुर्जर, राजस्थान कानूनगो संघ अध्यक्ष छीतरलाल चौधरी, गिरदावर श्योजीराम चौधरी, बाबूलाल बैरवा, पटवारी बृजराज स्वामी, हेमंत गुर्जर, भरत मीणा, विमला सैनी मौजूद रहे।


कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

मालपुरा. राजस्व सेवा परिषद् के बैनर तले सोमवार को तहसीलदार से लेकर पटवारी तक पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंप कर 7 सूत्री मांग पत्र को लागू करने की मांग की है। उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए पेन डाउन हड़ताल शुरू की। जिलाध्यक्ष रामदास माली व तहसील अध्यक्ष शंकर जाट के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में बताया कि जब तक इन मांगों को लागू नहीं किया जाएगा। तब तक पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी।

पेन डाउन हड़ताल पर उतरे

देवली. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार से सहमति वाली मांगों पर कोई आदेश जारी नहीं होने पर पेन डाउन हड़ताल पर उतर गए। सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद को ज्ञापन देकर उपखंड मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। ज्ञापन में बताया कि आदेश जारी नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी तथा उपखण्ड मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर धरना व प्रदर्शन किया जाएगा। ज्ञापन देने में परिषद के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।

टोडारायङ्क्षसह. राजस्थान राजस्व सेवा परिषद टोडारायङ्क्षसह ने प्रदेशव्यापी आह्वान पर सोमवार को राजस्व कार्यो का बहिष्कार कर तहसील कार्यालय के सामने धरना दिया तथा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर जयपुर से घर लौट एक शख्स की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा बरोनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोंक बनास पुलिया के निकट वैष्णो देवी मंदिर के पास हुआ। बरोनी थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि मृतक राजमहल निवासी श्योजी लाल पुत्र धन्ना राम रैगर उम्र 47 वर्ष है।

वह जयपुर में कारीगरी का कार्य करता था। सोमवार रात परिवार के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने के लिए जयपुर से हैल्पर साथी राजमहल निवासी धन्ना लाल गुर्जर के साथ बाइक पर अपने गांव राजमहल आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी वाहन ने उनकी बाइक के टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए।

उन्हें सआदत चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां श्योराज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथी हैल्पर धन्ना लाल के मामूली चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इधर जैसे ही शव राजमहल पहुंचा परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां गांव के पूर्व सरपंच को स्कूल नहीं खुलने का कारण पूछना पड़ा भारी, पुलिस ने 3 घंटे थाने में बिठा लिया

परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। जिन्हें लोगों ने ढांढ़स बंधाया। पिता को मृत देख पुत्र मनोज कुमार, पुत्री रेखा कुमारी व छोटा पुत्र राकेश अचेत हो गए, जिनका ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार करवाया। पत्नी द्वारिका देवी का घर पर रो रोकर बुरा हाल था।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन पर बन रहा दुर्लभ संयोग, ये 5 राशि वाले होंगे मालामाल !

 

टोंक. जिलेभर में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाई बहन के स्नेह व पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन बुधवार को मनाया जाएगा। बहन अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना को लेकर शुभ मुर्हुत में कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी। बदले में भाई भी रक्षा का वचन दे बहन को उपहार आदि भेंट करेंगे।

रक्षाबंधन को लेकर शहर से लेकर गांव तक के बाजारों में सजी रंग-बिरंगी राखी की दुकानों पर बहनों भाई की कलाई पर सजाने के लिए मनपसंद की राखियों की खरीदारी की। वहीं भाई भी बदले में बहन को उपहार देने के लिए कपड़े, मोबाइल, घड़ी सहित अन्य सामान खरीद रहे हैं तो कुछ भाई अपनी बहन के लिए चॉकलेट, केक आदि ले रहे है।

दुकानों पर महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती राखियां उपलब्ध रहीं। बाजार में 5 रुपए से लेकर 300 रुपए तक की राखी बाजारों में बिक रही है। इसके अलावा डायमण्ड, जरकन, चांदी, कुन्दन, आदि की भी राखियां 700 से 1000 रूपए तक बिक रही है। जिनके भाई दूर दराज नौकरी व व्यवसाय करते हैं, उनको डाक व कोरियर से बहनों की ओर से पहले ही राखियां भेजी जा चुकी है।

बाजार में रौनक होने से व्यापारियों में उत्साह है। व्यापारियों का कहना है कि लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। इस बार भी बाजार में राखी के कई नई डिजाइनें आई है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होने के बाद भी भाई बहन के प्यार के प्रतीक पर्व के आगे राखी सहित अन्य सामान की की अच्छी बिक्री हो रही है।

गत वर्ष गोला (खोपरा) का भाव 200 से 220 रूपए प्रतिकिलों था जो इस बार घटकर 100 से 120 रूपए रह गया है। इसी प्रकार पानी का नारियल भी गत वर्ष के मुकाबले 5 से 10 रूपए कम बिक रहा है। मिठाई व राखी की दुकानों के साथ-साथ पानी नारियल, गोला (खोपरा), नमकीन, कपड़ों की दुकानों पर भी रौनक नजर आई।
पर्व को लेकर दो दिन पूर्व से ही बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। यात्रियों के बढ़े यात्रीभार से रोडवेज को भी इनकम अच्छी इनकम हो रही है। सरकार की घोषणा के अनुसार रक्षाबंधन पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का लाभ दिया जाएगा।

ये है राखी बांधने का मूहुर्त

प. बृजराज शर्मा के अनुसार द्वितीय श्रावण शुक्ला चौदस बुधवार को रक्षा बन्धन है। रक्षा बन्धन भद्रा रहित व तीन मुहूर्त से अधिक उदयकाल व्यापिनी पूर्णिमा के अपरान्ह या प्रदोश काल में राखी बांधना चाहिए। ध्यान रहे रक्षा बन्धन में रक्षा बन्धन में चौघडिय़ा या लग्न शुद्धि का विचार नहीं किया जाता है। भद्रा को छोडकऱ पूर्णिमा के अपरान्ह या प्रदोष काल को श्रेष्ठ समय माना गया है। सम्वत 2080 तद्नुसार 30 अगस्त 2023 ई को रात्रि 9.01 मिनट तक भद्रा होने से रात्रि 9.02 मिनट के पश्चात ही राखी बांधी जानी चाहिए।

रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, दो दिन मनेगा त्यौहार

पीपलू रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा दो दिन तक रहेगी। पंडित महेन्द्र दाधीच ने बताया कि पूर्णिमा तिथि बुधवार की शाम को शुरू होकर अगले दिवस गुरुवार अगस्त तक रहेगी। इसकी वजह से इस बार रक्षाबंधन पर्व दो दिवसों तक मनाया जा सकेगा। रक्षाबंधन पर्व पर शुभ मुहूर्त देखकर ही भाई की कलाई पर राखी बांधी जाती है। इस साल बुधवार को सुबह से रात तक भद्रा रहेगी। ऐसे में जो लोग रात को राखी बांधना चाहते हैं वह रात 9 बजे के बाद रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं। वहीं जिन घरों में रात को राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता है वह लोग 31 अगस्त को सुबह 7.05 बजे से पहले राखी बांध सकते हैं। क्योंकि इसके बाद भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी।

टोंक. ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने और कुपोषण से मुक्ति के लिए हर रोज मध्याह्न में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी हेतु टोंक ब्लॉक के 5 चयनित कुक कम हेल्पर जयपुर रवाना हुए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन सम्पूर्ण स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रत्येक ब्लॉक के 5 चयनित कुक कम हेल्पर्स को होटल मैनेजमेंट के गुर सिखा रही है।


भोजन योजनांतर्गत राजकीय विद्यालयों में भोजन पकाने का कार्य कुक कम हेल्पर्स की और से किया जाता है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्यरत कुक कम हेल्पर्स को भोजन बनाने या पकाने की प्रक्रिया, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता, खाद्यान्न के रख-रखाव व पोषक तत्वों से युक्त भोजन तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण दिए जाने के लिए जयपुर के इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की और से एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षित कुक कम हेल्पर ब्लॉक स्तर पर सभी हेल्पर्स को प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर शिक्षक नेता सैयद मेहमूद शाह, सन्दर्भ व्यक्ति रामसहाय बैरवा, ब्लॉक प्रभारी इन्द्र कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक सुरेश बुंदेल मौजूद थे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.