>>: ERCP पर सियासत के बीच मंत्री शेखावत का बड़ा बयान, पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों की प्यास बुझाने का बताया ये 'मास्टर प्लान'

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!


अलवर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) पर गहलोत सरकार राजनीति कर रही है। एक भी बैठक में न सीएम आए और न उनके मंत्री, जबकि इस प्रोजेक्ट का 60 फीसदी पैसा केंद्र सरकार वहन कर रही थी लेकिन उनकी मंशा जनता की प्यास बुझाना नहीं था। अब गहलोत सरकार नवनेरा-गलवा-बीसलपुर-ईसरदा लिंक परियोजना ला रही है, उससे महज तीन ही जिलों (जयपुर, अजमेर और टोंक) को लाभ मिलेगा। बाकी अलवर समेत 10 जिलों के हाथ कुछ नहीं लगेगा। ये प्रोजेक्ट संपत्तियां बेचकर सरकार शुरू करेगी। वहीं दूसरी ओर केंद्र के नए प्रोजेक्ट के तहत न केवल 13 जिलों को पानी मिलेगा, बल्कि पांच लाख एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकेगी। 50 साल तक पानी की पूर्ति हो जाएगी। मध्य प्रदेश को भी लाभ मिलेगा। केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : स्कूलों के लिए बना नया मॉड्यूल, अब बच्चों को बॉयज-गर्ल्स कहकर नहीं बुला पाएंगे टीचर

मध्य प्रदेश की योजना पर मिल चुकी सैद्धांतिक सहमति
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में राज्य की कुल आबादी के 40 प्रतिशत लोग रहते हैं। गहलोत सरकार की राजनीति के चलते इन 13 जिलों की जनता त्रस्त व बदहाल है और यह महत्वाकांक्षी परियोजना सिरे नहीं चढ़ पाई है।

वर्ष 2004 में अटल सरकार ने नदियों को जोड़ने की परियोजनाओं की परिकल्पना की थी। उस समय देश में 31 लिंक चिह्नित किए गए थे। उनमें से एक पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच भी चिह्नित हुआ था, लेकिन प्रदेश की असहमति के कारण उस लिंक को उसी समय स्थगित कर दिया गया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन में सबसे अधिक पैसा प्रदेश को दिया लेकिन ये आठ हजार करोड़ रुपए भी खर्च नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें: ISRO's Chandrayaan-3: सीएम गहलोत बच्चों के साथ देखेंगे चंद्रयान 3 की लैंडिंग, दक्षिणी ध्रुव के करीब पहुंचने वाला पहला देश बनेगा भारत

प्रदेश में 163 सीटें जीतेंगे
केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में होने के सवाल पर कहा कि उनकी कोई मंशा नहीं है लेकिन पार्टी के हर आदेश का वे पालन करेंगे। कहा कि प्रदेश में कमल के फूल पर चुनाव होगा। हम प्रदेश में 163 सीटें जीतेंगे। इसके बाद उन्होंने चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की। बूथों की मजबूती पर बात की। ये भी कहा कि सभी लोग जुट जाएं। कोई बूथ कमजोर न रहने पाए।

 

सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद किया
प्रदेश को 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने की मुहिम का सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक समारोह में आगाज कर दिया। बिरला सभागार में समारोह के दौरान गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से संवाद किया। गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ईआरसीपी पूर्ववर्ती सरकार के समय की योजना है लेकिन केंद्र सरकार ने इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करने की जिद पकड़ रखी है। अब हमारी भी जिद है कि अगर केंद्र इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेगा तो इसे हम हर हाल में पूरा करके दिखाएंगे। वे नेगेटिव सोचने के जिद्दी हैं तो हम भी काम करने के जिद्दी हैं। ईआरसीपी से 13 जिलों के लोगों की प्यास बुझेगी। हमारी सरकार ने रामगढ़ बांध कोईसरदा के पानी से भरने का फैसला लिया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.