>>: IMD RAIN ALERT: 24 घंटों में झमाझम बारिश के बाद यू टर्न लेगी मानसून की ट्रफ लाइन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Monsoon 2023: राजस्थान में मानसून की मेहरबानी कुछ जिलों पर बनी रही। पिछले 24 घंटो में दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली जिलों में कहीं भारी और कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आज 23 अगस्त को भरतपुर, धौलपुर, दौसा, करौली और अलवर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी और कहीं अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। 24 से 26 अगस्त तक मानसून ट्रफ लाइन फिर से हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। सिर्फ कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें : मौसम: राजस्थान में हुई अतिभारी बारिश, आज भी अलर्ट

बरसात से किसानों के चेहरे खिले
दौसा जिले के महुवा उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांव में हुई झमाझम बरसात से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी के चलते लोगों का हाल बेहाल था। बरसात से लोगों ने कुछ देर राहत महसूस की। वहीं सूख रही बाजरे की फसल को भी लाभ मिला।
यह भी पढ़ें : Weather News: मूसलाधार बारिश से खिले किसानों के चेहरे, आज इन 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना

 

बीसलपुर बांध का घटा गेज
पिछले 24 घंटे में बीसलपुर बांध के जलस्तर में फिर से गिरावट दर्ज की गई है। बांध का जलस्तर एक सेंटीमीटर घटकर 313.95 आरएल मीटर दर्ज किया गया। जबकि सहायक नदी त्रिवेणी में पानी का बहाव 20 सेंटीमीटर बढक़र 2.60 मीटर पहुंच गया है। ऐसे में अब बांध के छलकने की उम्मीद भी कमजोर पडऩे लगी है। बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब भी बांध छलकने से 1.55 मीटर दूर है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.