डेगाना (नागौर). नागौर जिले में बजरी के अवैध खनन को लेकर माफिया का आतंक थम नहीं रहा। अवैध खनन माफिया के दो गुटों में मंगलवार रात जिले के डेगाना - सांजू नेशनल हाईवे- 458 पर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक युवक को डम्पर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार नागौर जिले के रियांबड़ी उपखण्ड क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध बजरी खनन हो रहा है। मंगलवार रात को डम्पर चालक उदयपुरवाटी (झुंझुनूं ) निवासी राधेश्याम माली बजरी का डम्पर लेकर लाम्पोलाई बग्गड़ होते हुए सांजू की तरफ जा रहे था। साथ में एक डम्पर और चल रहा था। पुलिस के अनुसार डम्पर में मेड़ता तहसील के झिटियां गांव निवासी भीयाराम आंवल, महेन्द्र, सुरेश, विजय व रामपाल सहित दस-बारह लोगों की बजरी भरी हुई थी। इस बजरी के अवैध होने का आरोप लगाते हुए इनके विरोधी गुट के तीन जनों ने डांगावास निवासी राजूराम जाट (28) उसके चाचा के लड़के सुनील जाट और एक अन्य साथी विवेक जाट ने कैम्पर गाड़ी से पीछा किया। एक दूसरे पर पथर फेंके। डंपर सवारों ने फायरिंग तक की। सांजू के पास फिर जमकर मारपीट हुई। इस बीच झिटियां निवासी भीयाराम के गुट के भी आठ-दस लोग पीछे से रवाना हुए। डम्पर चालक राधेश्याम माली पर खून सवार था, वह डम्पर में चढ़ा और डम्पर चलाकर राजूराम जाट को सड़क पर ही कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के चचेरे भाई सुनील जाट की रिपोर्ट पर पुलिस ने डम्पर चालक राधेश्याम माली सहित 14 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
माफिया के आतंक से था अनजान
मेडता सिटी थाना क्षेत्र के डांगावास निवासी युवक राजूराम जाट अपने चाचा के लड़के सुनील के साथ आया था। वह बजरी माफिया के आतंक से अनजान बताया।
पुलिस अधीक्षक पहुंचे
वारदात की सूचना पर डेगाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बुधवार सुबह मृतक का शव कब्जे में लेकर डेगाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मारपीट में डंपर चालक और खलासी घायल हुए हैं, जिन्हें भी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता समझते हुए चिकित्सालय में जाब्ता तैनात किया। नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी भी डेगाना पहुंचे।
बजरी के अवैध कारोबार को लेकर दो गुटों में रंजिश थी। इसी को लेकर रात को विवाद हुआ बताया। सांजू के निकट एक युवक की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
राममूर्ति जोशी, पुलिस अधीक्षक, नागौर