>>: VIDEO...भोले के रंग में रंगा शहर, गूंजे मंत्र

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

-शिवभक्तों ने पूरे दिन किया उपवास, भगवान को चढ़ाया जल व बिल्वपत्र
नागौर. सावन के पांचवें सोमवार पर शिवालयों में भोले भक्तों की भीड़ उमड़ी। सोमवार होने के साथ ही रवि योग होने के कारण महादेव को जलाभिषेक करने की श्रद्धालुओं में प्रतियोगिता लगी रही। पांचवें सोमवार के मौके पर श्रद्धालुओं ने जहां पूरे दिन उपवास रखा, वहीं मंदिरों में भी विविध धार्मिक कार्यक्रम हुए। उपवासी श्रद्धालुओं ने अलसुबह से शिव मंदिरों में पहुंचकर पूजन करना शुरू कर दिया। रवि योग में भगवान शिव की पूजा मंत्र जाप एवं अभिषेक करने की होड़ लगी रही। नया दरवाजा, शिवबाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, काठडिय़ा का चौक, बाठडिय़ा का चौक, गणेश बावड़ी, बालवा गांव में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भूतनाथ आदि मंदिरों में श्रद्धालू महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ ही शिव ताण्डव स्तोत्र, शिव चालीसा के साथ रूद्रास्टाध्यायी संहिता का भोले के भक्त पाठ करने में लगे रहे। इस दौरान महादेव को विधि विधान से दुग्धाभिषेक एवं जलाभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, गाय का दूध, गंगाजल, भस्म, अक्षत्, फूल, फल, नैवेद्य आदि का अर्पण किया गया। स्वंयभू पातालेश्वर महादेव मंदिर में भी अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की शिवार्चन करने के लिए भक्तों की लाइन लगी रही। सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी नजर आई। शिवबाड़ी स्थित शानेश्वर महादेव मंदिर में भी सोमवार होने के कारण शिवभक्त खासे उत्साहित नजर आए। मंदिर में बज रहे भगवान शिव के भजनों से माहौल शिवमय बना रहा। भक्ति के रंग में रंगे श्रद्धालु भोले के जयकारे लगाते रहे। शीतला माता मंदिर स्थित बर्फानी महादेव का पशुपतिनाथ के रूप में फूलों से शृंगार किया गया। श्रद्धालु मंदिरों में दर्शनों के लिए भीड़ लगी रही।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.