IMD Rain Alert: राजस्थान में मानसून की गतिविधियां थम चुकी हैं। हालांकि कई जिलों में मंगलवार अलसुबह बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना बना हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 3-4 दिनों तक हवाएं चलने की प्रबल संभावना जताई है। इसी के साथ 10 अगस्त से राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD Alert) के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त से बारिश का दूसरा दौर शुरू होने की संभावना है। इसके पहले भरतपुर, उदयपुर और शेखावाटी के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हो सकती है। दक्षिण पश्चिमी मानसून की ट्रफ लाइन औसत लाइन से उत्तर की ओर यानी हिमालय में चली गई है। मानसून की स्थितियां राजस्थान में कमजोर हो गई है। 16 अगस्त तक मौसम शुष्क ही रहने वाला है। इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : Monsoon Update : मानसूनी बारिश ने लिया यूटर्न, कहां होगी बारिश कहां चलेगी 35 KMPH की गति से हवा
अब ऐसा रहेगा मौसम
यह भी पढ़ें : IMD Alert: इस दिन अपनी रफ्तार पकड़ेगा मानसून, जमकर गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली, रहें सावधान
वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन औसत से उत्तर की ओर शिफ्ट हो चुकी है और पिछले 3-4 दिनों से राज्य में कमजोर मानसून परिस्थितियां दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान कमजोर मानसून (Break Monsoon) परिस्थितियां बनी रहने तथा आगामी तीन-चार दिन अधिकांश भागों में अपेक्षाकृत तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा उत्तरी व उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश 10 और 11 अगस्त को होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।