>>: आठ विधानसभाओं में मतदान करेंगे 85 हजार से अधिक यूथ

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

उदयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है। वहीं शहर से लेकर गांव की गुवाड़ तक चुनावी चर्चाएं परवान पर है। वहीं राजनैतिक दलों से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आने लगे हैं। इन परिस्थितियों में इस बार चुनाव में युवाओं की भागीदारी को भी नहीं नकारा जा सकता है। वर्तमान में जिले की आठों विधानसभा की बात करें तो इस बार कुल 21 लाख 76 हजार 701 मतदाता मतदान का उपयोग करें। इनमें से इनमें 18 से 19 वर्ष के यूथ मतदाताओं की बात करें तो इनकी हर विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। ऐसे मतदाताओं की संख्या जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 85 हजार 242 हैं। ये सभी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

यूथ पर रहेगा फोकस

यूथ को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से प्रतिदिन स्वीप के माध्यम से अनेक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। 20 से 29 उम्र के युवा मतदाताओं का आंकड़ा 5 लाख 3 हजार 252 हैं। युवाओं की श्रेणी में 30-39 की उम्र के 5 लाख 10 हजार 834 मतदाता भी शामिल हैं जिन पर जनप्रतिनिधि चुनने का दारोमदार रहेगा। जिले में सर्वाधिक मतदाता 30 से 39 वर्ष आयु वर्ग के ही हैं। जिनकी संख्या 5 लाख 10 हजार 834 है। इस संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी दलों के नेता इन पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुट गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मतदान में इन युवाओं की महत्चपूर्ण भूमिका रहेगी।

फैक्ट फाइल पर एक नजर

आयुवार मतदाता

18-19 85242

(पहली बार मतदान करने वाले)

20-29 503252

30-39 510834

40-49 329927

50-59 331532

60-69 231422

70-79 124035

80 प्लस 60457

कुल 2176701

युवाओं को कर रहे प्रेरित

निर्वाचन आयोग की ओर से स्वीप के माध्यम से जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं जिले के सरकारी व निजी महाविद्यालय में युवाओं को मतदान सूची से जोडऩे के साथ ही मतदाता के अधिकार से अवगत करवाया जा रहा है। इसके लिए मॉक पोल की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है।

बुजुर्ग मतदाता भी कम नहीं

जिले की आठ विधानसभाओं की बात करें तो यहां पर बुजुर्ग मतदाता भी कम नहीं है। जिले में जहां 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 60 हजार 457 है। जबकि 70- 79 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 124035 है। जो की निर्णायक स्थिति में है।

विधानसभावार पहली बार वोट करने वाले मतदाता

विधानसभा 18-19 वर्ष के मतदाता

गोगुंदा 9194

झाडोल 11933

खैरवाड़ा 13390

उदयपुर ग्रामीण 11384

उदयपुर 5396

मावली 11588

वल्लभनगर 9370

सलूंबर 12987

कुल 85242

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.