>>: जिस मेडिकल कॉलेज को मंजूर कराने लगाया था जोर, उसके शिलान्यास में खुद ही नहीं पहुंचे सीपी जोशी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नाथद्वारा. जिले में राज्य सरकार से मेडिकल कॉलेज मंजूर करा दशकों पुरानी आस पूरी करने का श्रेय झोली में आने के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी अपने ही विधानसभा क्षेत्र के गुजोल में आयोजित शिलान्यास समारोह में नहीं पहुंचे। यह चर्चा का विषय बन गया है। मेडिकल कॉलेज की जगह को लेकर कुछ लोगों की नाराजगी के बीच जोशी शुक्रवार को लम्बे समय बाद राजसमंद पहुंचेंगे। जोशी राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के कुछ शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।
राज्य सरकार की ओर से गत बजट में घोषित मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर से वीसी के जरिये शिलान्यास किया। समारोह गुंजोल पंचायत मुख्यालय पर हुआ, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी नहीं पहुंचे। गुंजोल में कई और शिलान्यास व लोकार्पण भी हुए। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी को भी आना था, लेकिन वह गुुंजोल नहीं पहुंचे। इस दौरान नाथद्वारा में ही होटल में ठहरे हुए थे। इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों का मजमा लगा हुआ था।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिङ्क्षसह राठौड़, पीसीसी सदस्य देवकीनंदन गुर्जर, पंचायत समिति प्रधान भैरूलाल वीरवाल, उपप्रधान वैभवङ्क्षसह, डेयरी चेयरमैन लक्ष्मीनारायण गुर्जर, पालिकाध्यक्ष नाथद्वारा मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक, आमेट पालिकाध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, कलक्टर नीलाभ सक्सेना, अतिरिक्त कलक्टर नरेश बुनकर, एसडीएम मनमोहन शर्मा, सीएमएचओ प्रकाश शर्मा, पीएमओ डॉ. कैलाश भारद्वाज मौजूद थे। मंच संचालनक भी बार-बार उद्घोष करते रहे कि विधानसभा अध्यक्ष आधे घंटे में कार्यक्रम में आएंगे, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद डॉ. जोशी नहीं पहुंचे तो कुर्सियां भी खाली हो गईं।

मैं अपने शिड्यूल में व्यस्त था
ऐसी कोई बात नहीं थी। वीसी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री का विजन-2030 का कार्यक्रम भी था। मेरा भी शेडयूल बना हुआ था, जिस वजह से मैं नहीं पहुंच पाया। और कोई बात बिल्कुल भी नहीं है।
- डॉ. सी.पी. जोशी, विधानसभा अध्यक्ष व विधायक नाथद्वारा

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.