बिलाड़ा। बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। इस बार होने वाले चुनाव के दौरान विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 88 हजार 459 मतदाता अपने मताधिकारों का उपयोग कर सकेंगे।विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट हंसमुख कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर कई प्रकार के नवाचारों को भी व्यवहारिक रूप दिए जाने की योजना बनाई है। विधानसभा क्षेत्र में 17 ऐसे मतदान केंद्र होंगे जिनका संपूर्ण संचालन और देखरेख महिलाएं, 40 वर्ष की आयु से कम युवा अधिकारी तथा एक मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग करेंगे। ऐसे 17 मतदान केंद्रों को चिन्हित कर लिया गया है। 8 मतदान केंद्रों पर महिलाएं, 8 मतदान केन्द्रों पर युवा अधिकारी मतदाताओं से मतदान करवाएंगे तथा एक मतदान केंद्र का संचालन दिव्यांग अधिकारी की देखरेख में होगा।
यह भी पढ़ें- संविदा कर्मचारियों को आज मिलने जा रही है सबसे बड़ी सौगात, जानिए पूरा मामला
उम्रदराज एवं दिव्यांग के घर पहुंचेगी टीम
सहायक अधिकारी शेखर ओझा के अनुसार इस बार निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि 80 वर्ष से ऊपर की आयु के उम्र दराज मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं की ओर से अधिसूचना जारी होने के दिन से अगले 5 दिनों के दौरान अपने मतदान केंद्र के बीएलओ को फार्म संख्या 12 डी भरकर देना होगा। जिसके आधार पर मतदान दिवस के दिन चुनाव पार्टी इन लोगों के घर पहुंचेगी और पोस्टल बैलट के प्रारूप के अनुसार मतदान करवाएगी। इसी क्रम में आवश्यक सेवा में कार्यरत मतदाता उपखंड अधिकारी के कार्यालय में मतदान दिवस से तीन दिन पूर्व से तीन दिनों के बीच पहुंच कर मतदान कर सकेंगे, इसी तरह फौजी भाई अपने कर्तव्य स्थान से इटीबीएस पद्धति से मतदान कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Monsoon Update: आखिरकार मानसून को लेकर मौसम विभाग ने कर दिया ऐसा बड़ा ऐलान, 10 दिन ऐसा रहेगा मौसम
पुरुषों से दस हजार कम है महिला मतदाता
बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों और महिलाओं का लिंगानुपात लगातार गड़बड़ाता जा रहा है। चिंता का विषय यह है कि विधानसभा क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं से 10 हजार महिला मतदाता कम है। उपखंड अधिकारी कार्यालय में चुनाव शाखा के सहायक मिश्रीलाल चौधरी के अनुसार अंतिम प्रकाशन की जा चुकी मतदाता सूची के अनुसार इस बार 2 लाख 88 हजार 459 कुल मतदाता मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे जिनमें 1 लाख 49 हजार 149 पुरुष मतदाता और 1 लाख 39 हजार 261 महिला मतदाता के अलावा 3 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
वहीं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया। जिसके बाद इस बार के विधानसभा चुनावों में भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 2 हजार 215 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपजिला कलक्टर नानगाराम चौधरी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रारूप प्रकाशन गुरुवार को कर दिया गया। जिसके तहत भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 2215 मतदाता हैं। जिसमें 1 लाख 58 हजार 200 पुरुष एवं 1 लाख 44 हजार 12 महिला मतदाता के साथ ही 3 ट्रांसजेंडर मतदाता भी है। उन्होंने बताया कि इस बार भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 153 मतदान स्थल तय किए गए हैं और इनमें 43 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। वहीं भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एपीक पोपुलेशन रेशियो 621 के साथ ही जेंडर रेशियो 910 है। दूसरी ओर भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए 29 सेक्टर बनाए गए हैं और 28 बीएलओ सुपरवाइजर के साथ ही 20 मास्टर्स ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं। भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2214 सर्विस वोटर हैं और इनमें 2137 पुरुष व 77 महिला मतदाता हैं।