>>: राजसमंद को आज तीन बड़ी सौगातें : नाथद्वारा में मेडिकल कॉलेज सीएम करेंगे शिलान्यास, तीन साल में बनेगा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

heritage train rajasthan नाथद्वारा. राज्य सरकार की ओर से राजसमंद जिले के लिए गत बजट में घोषित मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास नाथद्वारा में आज दोपहर 2 बजे होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा जयपुर से वर्चुअली इसका इसकी नींव रखेंगे। मेडिकल कॉलेज परिसर शहर के गुंजोल स्थित हेलीपेड के पीछे स्थित जमीन पर बनेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य अतिथि एवं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के विशिष्ट आतिथ्य में भूमि पूजन होगा। सीएम, चिकित्सा मंत्री के अलावा विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत जयपुर के कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड से वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग के माध्यम से जुड$कर शिलान्यास करेंगे। गुंजोल के पंचायत भवन के पास समारोह होगा।

नाथद्वारा अस्पताल में होगा इलाज
मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई शहर के गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय की ङ्क्षरग रोड धारचा में बनने वाले जिला चिकित्सालय के नए भवन में संचालित होगी। वर्तमान में नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में 300 बेड स्थापित है।

भीम पंचायत आज से कहलाएगी नगर पालिका
भीम. ग्राम पंचायत बनने के 66 वर्ष बाद भीम अब नगरपालिका कहलाएगी। गुरुवार को इसका लोकार्पण एवं भवन का शिलान्यास होगा। विधायक सुदर्शन इस मौके पर मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। पालिका बनने के साथ ही यहां 25 वार्ड गठित होंगे। वर्तमान सरपंच अब पालिका अध्यक्ष व वार्डपंच पार्षद कहलाएंगे। अधिशासी अधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, सफाईकर्मी सहित कई अधिकारियों कर्मचारियों के पद स्वीकृत हो गए हैं। भीम पंचायत 1957 में अस्तित्व में आई थी। प्रथम सरपंच मालङ्क्षसह निर्वाचित हुए थे। गत फरवरी के बजट में सीएम अशोक गहलोत ने भीम को नगरपालिका बनाने की घोषणा की थी।

हेरिटेज स्पेशल ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन, सांसद करेंगी कामलीघाट में करेंगी स्वागत
देवगढ़. मारवाड़ जंक्शन से कामलीघाट तक चलने वाली प्रदेश की पहली एवं देश की छठी हेरिटेज स्पेशल ट्रेन का गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। ऐसे में कामलीघाट रेलवे स्टेशन पर हेरिटेज ट्रेन पहुंचने के बाद आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों का बुधवार को रेलवे अधिकारियों एवं भाजपा नेताओं ने जायजा लिया और कार्मिकों को निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम अजमेर रेलवे मंडल सुनील कुमार महला बुधवार दोपहर में रेलवे अधिकारियों के साथ कामलीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने श्रेयांस शर्मा, देवगढ़ भाजपा नगर अध्यक्ष अमर ङ्क्षसह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर, उपाध्यक्ष प्रदीपङ्क्षसह चौहान, भाजपा नेता अजय सोनी, विस्तारक सज्जनङ्क्षसह, प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप ङ्क्षसह ताल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीङ्क्षसह राव के साथ मीटरगेज रेलवे प्लेटफार्म पर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कामलीघाट स्टेशन अधीक्षक रामसहाय मीणा सहित अन्य कार्मिकों को तैयारियों को लेकर निर्देश दिए। अधिकारियों से हेरिटेज ट्रेन के खड़े रहने से लेकर यहां पहुंचने तक की चर्चा कर निर्देश दिए। सीनियर डीसीएम महला ने बताया कि गुरुवार को हेरिटेज ट्रेन को मारवाड़ से प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर से वर्चुअली शुभारम्भ करेंगे। ट्रेन फुलाद, गोरमघाट होते हुए दोपहर तीन बजे कामलीघाट पहुंचेगी। यहां इस ट्रेन को सांसद दीया कुमारी रिसीव करेंगी। साथ ही यहीं पर एक सभा भी होगी, जिसके लिए स्टेशन पर स्टेज एवं शामियाना लगाया गया है। इसके बाद सांसद वापसी में इसी ट्रेन में बैठकर फुलाद तक सफर करेंगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.