>>: चकनाचूर हुए अरमान... छलक उठी संवेदना... - फसल बर्बाद कर घायल को पहुंचाया अस्पताल

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पोकरण/फलसूंड. जीप में सवार दो दम्पत्तियों सहित 5 जने शनिवार को सुबह हंसी-खुशी घर से रवाना हुए, रास्ते में बातें करते किसी अरमान के साथ बाड़मेर जिले के बरनवा गांव जा रहे थे, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि यह सफर उनका आखिरी होगा और रास्ते में ही मौत उनका इंतजार कर रही है। पोकरण से करीब 45 किलोमीटर दूर रामदेवरा थानाक्षेत्र के नया नवतला गांव के दो दम्पत्ति व एक अन्य व्यक्ति जीप से शनिवार को सुबह रवाना हुए। पोकरण से करीब 78 किमी दूर फलसूंड के मदुरासर गांव के पास सामने से आ रहे एक डम्पर का संतुलन गड्ढ़े के कारण बिगड़ गया और वह जीप से टकरा गया। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 1 दम्पत्ति सहित 4 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पत्रिका टीम तत्काल मौके पर पहुंचा तो यहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त जीप, आगे से क्षतिग्रस्त डम्पर एवं बिखरे शव पड़े थे। साथ ही कारतोल की काली स्याह सड़क भी खून के रंग से लाल हो रखी थी। हादसे में एक गंभीर घायल दर्द से कराह रहा था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया। इस भयावह हादसे का मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी और यहां से गुजर रहे लोग दु:ख जताते दिखे। सूचना पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और तत्काल शवों को राजकीय अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। साथ ही क्षतिग्रस्त वाहनों को भी थाने में पहुंचाया।
शवों व घायलों को लाए अस्पताल, फसल हुई खराब
हादसे के बाद भुर्जगढ़ निवासी गन्नीखां, सांगसिंह, मदुरासर निवासी बशीर मोहम्मद व आरबखां सबसे पहले मौके पर पहुंचे। इनके पास दो वाहन थे। एक बोलेरो कैम्पर में ग्वार की कटाई की हुई फसल भरी हुई थी, लेकिन उन्होंने फसल की परवाह किए बगैर मृतकों व घायलों को फसलों के ऊपर डालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जिससे उनकी फसलें भी खून के कारण खराब हो गई।
गड्ढ़े के कारण आए दिन हो रहे हादसे
फलसूंड से जोधपुर जाने वाली सड़क का निर्माण वर्षों पूर्व ग्रिफ की ओर से करवाया गया था। समय पर मरम्मत नहीं होने के कारण सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई है और मदुरासर गांव के पास गहरे गड्ढ़े हो गए है। जिसके कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे है। बीते एक वर्ष में यहां हुए हादसों के कारण 3 जनों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके सड़क की मरम्मत व गड्ढ़ों को भरने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.