>>: Digest for October 07, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

Panther fell in a well in Pali : पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र के घाणेराव चारभुजा ढाणी स्थित एक खेत पर बने खुले कुए में पैंथर गिर गया। उसने रातभर पानी की मोटर पाइप के सहारे गुजार कर अपनी जान बचाई। पैंथर को करीब दस घण्टे बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। बाहर आते ही वह जंगल की ओर भाग गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

कुम्भलगढ़ अभ्यारण्य कार्यवाह सहायक वन संरक्षक देसुरी रेंजर भेरूसिंह राठौड़ ने बताया कि अभ्यारण्य व सामाजिकी वानिकी वनक्षेत्र सरहद स्थित चारभुजा ढाणी निवासी दलपतसिंह के खेत पर बने खुले कुए में बुधवार देर रात एक पैंथर सौ फ़ीट गहरे कुंए में गिर गया। सुबह खेत मालिक कुंए पर आए तो उन्हें कुंए से किसी जानवर के चिखने की आवाज आई। इस पर उन्होंने अंदर देखा तो पैंथर मोटर पाइप के सहारे तैर रहा था। सूचना पर ग्रामीणों का जमघट लग गया।

रस्सी के सहारे निकाला बाहर
घाणेराव वननाका स्टाॅफ, मोरसिंह, भेराराम विश्नोई मौके पर पहुंचे और कुंए में रस्सियों के सहारे सीढ़ीयां बनाई फिर फंदा बनाकर पैंथर को मध्य भाग से जकड़कर रस्सी के सहारे बाहर खींचा। दीवार के समीप पहुंचते ही ढीली हुई रस्सी से खुलकर पैंथर छलांग के साथ कुंए से बाहर आ गया और अपने आप को सुरक्षित जान जंगल की ओर भाग छूटा तब जाकर ग्रामीण व किसान परिवार ने राहत की सांस ली।

Heritage Queen Train : पाली जिले के गोरमघाट की अरावली की हरी-भरी वादियों के बीच सर्पिलाकार ट्रेक पर शुक्रवार को फूलमालाओं व गुबारों से सजी प्रदेश की पहली विस्टाडोम हेरिटेज ट्रेन दौड़ी तो यात्रियाें की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रेन के आगे इंजन को स्टीम इंजन का रूप दिया गया, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोधपुर से वर्चुअल रूप से तो राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने समारोह से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। पहले दिन ट्रेन 47 किलोमीटर का सफर कर खामलीघाट पहुंची। इसमें 60 लोगों को पास देकर यात्रा करवाई गई।

मारवाड़-खामली घाट-मारवाड़ वैली क्वीन हेरिटेज रेलसेवा का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को मीटरगेज प्लेटफार्म पर राजसमंद सांसद दिया कुमारी व जिला परिषद सदस्य सज्जन चौधरी के आतिथ्य तथा अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ट्रेन फुलाद पहुंची तो वहां इंतजार कर रहे विदेशी सैलानी भी इसमें बैठे और आगे का सफर किया।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर बिपिन सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर करणीराम, मनमोहन मीना, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अंकुर झिंगोनिया, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर पंकज मीणा, मंडल सुरक्षा आयुक्त अमिताभ, मंडल परिचालन प्रबंधक भूपेश यादव, स्टेशन अधीक्षक राजूलाल धवन, सीनियर सेक्शन इंजिनियर नवल किशोर हल्दानिया, आरपीएफ आईपीएफ मदनलाल, अखिलेश सिंह, श्री साईं दर्शन सेवा संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मीणा, विशाल जैन, मीठालाल देवड़ा, सोनू जैन आदि उपस्थित थे।

वेली हेरिटेज क्वीन ट्रेन की खासियत
- ट्रेन में विस्टाडोम एसी कोच है
- 60 यात्री कर सकेंगे यात्रा
- 1900 रुपए देने होंगे आने-जाने के सफर के
- सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को होगा संचालन
- दो दिन ग्रुप के अनुसार संचालन होगा

इस सफर के रोमांचक पहलू
- ट्रेन गोरमघाट, फुलाद और खामलीघाट पर रुकेगी।
- गोरमघाट की यात्रा में राजस्थान में सबसे अधिक ऊंचाई से गिरने वाले भील बेरी का झरना माेहेगा।
- 15 किलोमीटर भाग टॉडगढ़ रावली वन्य जीव अभयारण्य के बीच से गुजरेगा।
- अभयारण्य में तेंदुआ, बारहसिंघा, नीलगाय, जंगली सूअर आदि वन्यजीव हैं।

सैलानियों के इशारे पर रुकेगी ट्रेन, 47 किलोमीटर का सफर
यह ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से प्रात: 8.30 बजे रवाना होगी जो फुलाद होते हुए 11:00 बजे खामलीघाट पहुंचेगी। रास्ते में प्रभुसिंह की धूणी, गोरमघाट, जोगमंडी झरना, गुफाएं सहित अन्य टूरिस्ट प्वाइंट आएंगे। खामलीघाट से यह ट्रेन पुन: 15:00 बजे रवाना होगी जो मारवाड़ जंक्शन 17.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सवार सैलानी जहां भी रुकने का इशारा करेंगे, ट्रेन के पहिए थम जाएंगे।

हाथी, घोड़े और पालकी की चित्रकारी से राजस्थानी लुक
राजस्थानी लुक देने के लिए कोच पर राजस्थानी चित्रकारी के साथ हाथी, घोड़े व पालकी बनाए हैं। ट्रेक पर दो घुमावदार टनल सफर का रोमांच बढ़ाएगी। यह ट्रेक आजादी से पहले बिछाया हुआ है। पुराने जमाने के ब्रिज से इस ट्रेन का सफर अलग ही आनंद देता है।

विकास को मिलेगी गति
इस हेरिटेज ट्रेन से विकास को गति मिलेगी। क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। -दिया कुमारी, सांसद, राजसमंद

राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी सियासी दौड़ में लग गए हैं तो जिम्मेदार आचार संहिता के इंतजार में मस्त है। ऐसे माहौल में आमजन की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है। पाली शहर में सड़कों के बुरे हाल है, लेकिन किसी को भी फिक्र नहीं है।

शहर की ऐसी कई कॉलोनियां व बस्तियां है, जिनकी सड़कें उबड़-खाबड़ है। यहां पैदल चलना भी मुश्किल होता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि आपातकाल में ना तो एम्बुलेंस आ सकती है और ना ही दमकल गाड़ी। ऐसे में सड़कों का भगवान ही मालिक है।

शहर के रामलीला मैदान मार्ग की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वाहन हिचकोले खाते चलते हैं। शहीद नगर में सड़क के बीच सीवरेज की हौदियां ओवरफ्लो हो रही है। सड़क के बीच बनाई गई कच्ची नालियों से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। बांडी नदी के आगे नया बस स्टैंड के पीछे की कई कॉलोनियां व बस्तियां है, जिनकी सड़कें कच्ची व उबड़-खाबड़ है, घरों तक पैदल जाना भी मुश्किल होता है। सेंचुरियन गार्डन के आसपास व कालू कॉलोनी की भी कई गलियों की सड़कें खस्ताहाल है। क्षेत्रवासियों ने कई बार स्थानीय पार्षद, नगर परिषद व जिला प्रशासन तक सड़कों की समस्या पहुंचाई, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

यहां की सड़कें खस्ताहाल
रामलीला मैदान मार्ग, शहीद नगर, केशव नगर, महालक्ष्मी कॉलोनी, राज नगर, शक्ति नगर, गणेश नगर, सेंचुरियन गार्डन मार्ग, कालू कॉलोनी सहित आसपास का क्षेत्र।

जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे
शहीद नगर की सभी गलियां क्षतिग्रस्त है। सीवरेज की हौदियां सड़कों के बीच ऊपर-नीचे बनी है। गलियां संकरी होने के कारण वाहन हौदियों के ऊपर से गुजरते हैं। कच्ची नालियों से गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। -रत्नीदेवी, शहीद नगर

यहां तो सड़कें बढ़ा रही दर्द
रामलीला मैदान स्थित सामुदायिक भवन के सामने सड़क क्षतिग्रस्त है। सड़क के बीच सीवरेज की हौदी ओरवफ्लो हो रही है। गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। -मंगलाराम, रामलीला मैदान

एम्बुलेंस व दमकल गाड़ी नहीं आ सकती
नया बस स्टैंड के पीछे की लगभग कॉलोनियों व गलियों की सड़कें उबड़-खाबड़ है। घरों तक जाने के लिए पैदल चलना भी मुश्किल होता है। आपातकाल स्थिति में एम्बुलेंस व दमकल गाड़ी भी नहीं आ सकती। -कुलदीप वैष्णव, केशव नगर

केशव नगर की गलियां क्षतिग्रस्त
केशन नगर व आसपास की गलियों की सड़कें उबड़-खाबड़ है। कई गलियों में सीवरेज लाइन भी नहीं बिछाई है। पार्षद को व नगर परिषद में कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। -दिनेश कुमार, केशव नगर

नए टेंडर लग नहीं रहे
रामलीला मैदान, शहीद नगर, केशव नगर, महालक्ष्मी कॉलोनी, राज नगर, शक्ति नगर, गणेश नगर के मुख्य मार्गो से लेकर आसपास गलियों की लगभग सड़कें क्षतिग्रस्त है। नगर परिषद की ओर से नए टेंडर नहीं निकाले जा रहे हैं। -रमेश बंजारा, पार्षद

जहां चाह वहां राह... यह कहावत बताती है कि यदि कोई कुछ हासिल करना चाहता है, तो वह सफल होने का मार्ग खोज ही लेता है। इसे साकार किया है ढाबर गांव के किसान ने, जो दिव्यांग है और खेत में दवा का छिड़काव करने में परेशानी का सामना करना था। इस पर उसने अपने तरीके से ऐसा यंत्र तैयार कर लिया, जिससे पाउडर को हाथ लगाए बिना ही महज दो घंटे में करीब 200 बीघा भूमि पर ट्रैक्टर की सहायता से छिड़काव किया जा सकता है।
ढाबर के किसान शंकरलाल बोराणा पुत्र थानाराम वर्ष 1991 से खेती कर रहे है। खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय कुछ साल पहले क्षेत्र के कुछ किसानों की तबीयत बिगड़ी। इनको खुद को भी हाथ से दवा का स्प्रे करने में परेशानी होती थी। इस पर उन्होंने लोहे की चद्दर, लोहे के 200 लीटर के ड्रम, एंगल आदि से एक स्प्रे यंत्र बनाया। इस यंत्र में एक पंखा लगा है और ऊपर की तरफ से ट्रैक्टर के पीछे बैठा एक व्यक्ति ड्रम में किए छेद से पाउडर उसमें डालता है। जो पंखों की सहायता से तेजी से उड़ता है और खेत में ड्रम के एक हिस्से से फसलों पर स्प्रे की तरफ फैल जाता है।

कल्टीवेटर में 49 हल
खेत में हल जोतने के लिए बोराणा के पास 13 फीट वाला एक कल्टीवेटर था। इससे खेत में बार-बार ट्रैक्टर घुमाना पड़ता था। उससे खरपतवार भी साफ नहीं होती थी। बोराणा बताते है कि इसे मैंने अपने एक लोहे का कार्य करने वाले मित्र की सहायता से नया रूप दिया। कल्टीवेटर को 20 फीट चौड़ा कर उसमें हल की संख्या 49 कर दी। यह जगह अधिक घेरता था। इस कारण इसमें फोल्ड करने का सिस्टम तैयार करवाया। इसमें खरपतवार हटाने के लिए उपयोग में आने वाली दवा डालने की व्यवस्था की। इससे खेत में हल जोतते समय ही खरपतवार समाप्त हो जाती है और दोहरी मेहनत व समय नहीं लगता।
700-800 मीटर की लम्बाई में फैलता स्प्रे
बकौल बोराणा, कीटनाशक छिड़काव के इस यंत्र से करीब 700-800 मीटर की लम्बाई में स्प्रे हो जाता है। जब यंत्र का उपयोग नहीं होता है तो पंखा खोलकर अन्य कार्य में उपयोग लिया जा सकता है। यह यंत्र बनाने पर उनके करीब 32 हजार रुपए खर्च हुए। वे बताते है कि अब यह यंत्र गांव के कुछ अन्य गांव के किसान भी बनाना चाहते हैं।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास समिति की ओर आयोजित महालक्ष्मी प्राकट्योत्सव के तहत महिलाओं ने रतजगा किया। रेलवे स्टेशन झालरवा महालक्ष्मी मंदिर व बड़ी ब्रह्मपुरी महालक्ष्मी मंदिर में महिलाओं ने रात को परम्परागत लोकगीत गाकर माता लक्ष्मी के साथ अन्य देवी-देवताओं की आराधना की।
समाज अध्यक्ष पीएम जोशी ने बताया कि भजन गाते हुए महिलाओं ने 21 श्रीफल माता महालक्ष्मी, कुलदेवी, भैरूनाथ, पूर्वजों, झलोड़ाजी, सती माता, बायोसा, भटियाणी माता, जल देवता, शीतला माता, रामदेव, गजानंन, हनुमान आदि को अर्पित किए। इस दौरान महिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी के नेतृत्व में मंगला दवे, रजनी व्यास, संतोष दवे, वीणा दवे, चन्द्रा व्यास, भगवती त्रिवेदी, जयश्री जोशी, सीमा जोशी, ललिता दवे ने माता पूरणे पाटण सू पधारिया..., माता आव्या छै नगर..., पाली नगरी ने बणियो देवरो म्हारी महालक्ष्मी... जैसे भजन गाए।
प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह
महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में समाजबंधुओं ने उत्साह से भाग लिया। सांस्कृतिक मंत्री राजेश त्रिवेदी व जितेन्द्र व्यास ने बताया कि देश भक्ति एवं लोक गीतों की बाल वर्ग प्रतियोगिता में विद्वांशी दवे प्रथम, हर्ष व्यास द्वितीय, मानसी ओझा तृतीय, जूनियर वर्ग में प्रथम जाह्नवी, द्वितीय प्रथा तथा तृतीय दिव्यांश ओझा व जयवर्धन रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम सुरभि व्यास, द्वितीय चन्द्रा व्यास व तृतीय मोनिका जोशी, एकल डांस में प्रथम उर्जिता व्यास, द्वितीय प्रांशी दवे, तृतीय अंशु व्यास, जूनियर वर्ग में विदुषी प्रथम, नंदिनी व्यास द्वितीय व तृतीय पृथा व्यास रहे। निबंध बाल वर्ग में कनक प्रथम, मो़क्षिता द्वितीय, सुधि तृतीय, जूनियर वर्ग में निशांत प्रथम, जाह्नवी द्वितीय, गुंजन ओझा तृतीय, सीनियर वर्ग में प्रियंका दवे प्रथम, प्रियंका ओझा व सिमरन व्यास द्वितीय तथा निकिता श्रीमाली व परेश व्यास तृतीय रहे।
आज गाजे-बाजे संग निकालेंगे शोभायात्रा
प्राकट्योत्सव के तहत शुक्रवार सुबह 6 बजे आरती से कार्यक्रम आरम्भ होंगे। ब्रह्मपुरी महालक्ष्मी मंदिर व झालरवा मंदिर में माता का अभिषेक किया जाएगा। मंदिरों में सुबह 9 बजे दुर्गापाठ, 10 बजे हवन होगा। अभिजीत मुहूर्त में बड़ी ब्रह्मपुरी में ध्वजारोहण किया जाएगा। झालरवा मंदिर से शाम 7:15 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मागोZं से होकर रात 10 बजे बड़ी ब्रह्मपुरी पहुंचेगी। वहां सभा व पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

पाली के सदर थाना क्षेत्र के आकेली गांव में गुरुवार को बकरियां चराने घर से निकले सात वर्षीय मासूम का शव एक कुएं में मिला। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर, मासूम के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच कर रही है।

थानाधिकारी रामप्रतापसिंह ने बताया कि आकेली गांव के मानाराम ने बुधवार शाम को उनके सात वर्षीय पुत्र भोमाराम बावरी की गुमशुदगी रिपोर्ट दी थी। गुरुवार को उसका शव आकेली गांव के निकट से गुजर रही बांडी नदी किनारे एक कुएं में मिला। जिस पर सांई सेवा संस्थान के गोताखोर पिंटू मामा, तखतसिंह, होमगार्ड जवान मिश्रीलाल को मौके पर बुलाया गया।

जिन्होंने मशक्क्त के बाद बिलाई (कांटा) की मदद से कुएं से गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे बच्चे का शव बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इधर, थानाधिकारी ने बताया कि बच्चे के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Vistadome Heritage Train: पाली जिले के गोरमघाट की वादियों में सर्पिलाकार रेलपथ पर गुरुवार को सजी-धजी प्रदेश की पहली विस्टाडोम हेरिटेज ट्रेन दौड़ी। ट्रेन के इंजन को स्टीम इंजन का रूप दिया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जोधपुर से वर्चुअल व सांसद दीया कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। पहले दिन 60 लोगों ने यात्रा की।

-ट्रेन गोरमघाट, फुलाद और खामलीघाट स्टेशन पर ठहरेगी।
-यात्रा के दौरान राजस्थान का सबसे अधिक ऊंचाई से गिरने वाले भील बेरी का झरना दिखेगा।
-रास्ते में घुमावदार सुरंग, सैलानियों के इशारे पर रुकेगी ट्रेन।
-15 किलोमीटर भाग टॉडगढ़ रावली अभयारण्य से गुजरेगा।
-अभयारण्य में तेंदुआ, बारहसिंघा, नीलगाय, जंगली सूअर आदि वन्यजीव हैं।
-राजस्थानी लुक देने के लिए कोच पर राजस्थानी चित्रकारी के साथ हाथी, घोड़े व पालकी बनाई है।
-ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से सुबह 8.30 बजे रवाना हो फुलाद होते हुए 11 बजे खामलीघाट पहुंचेगी।
-खामलीघाट से ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होगी। जो मारवाड़ जंक्शन पर शाम 5.40 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में सवार सैलानी जहां भी रुकने का इशारा करेंगे, ट्रेन रुक जाएगी।

एसी कोच है विस्टाडोम में
60 यात्री कर सकते हैं यात्रा।
1900 रुपए देने होंगे आने-जाने के।
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को होगा संचालन
ट्रैक पर दो घुमवदार टनल का रोमांच का

पाली जिले के रोहट पंचायत समिति क्षेत्र के बीठू गांव में शुक्रवार की शाम को तालाब में पानी भरने के लिए गए दो बालक डूब गए। उनको बचाने के लिए पिता भी तालाब में कूद गया। पिता-पुत्र की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे बालक को ग्रामीणों ने बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि बीठू निवासी पीयूष 12 पुत्र सुजाराम मेघवाल व भावेश 10 पुत्र सुजाराम मेघवाल दोनों भाई साईकिल लेकर अपने घर से पानी भरने के लिए तालाब में गए। दोनों का पैर फिसलने से डूबने लग गए। इतने में दोनों के पिता सुजाराम 50 पुत्र प्रतापराम मेघवाल खेत से घर पर आया तो पता चला कि दोनों पुत्र तालाब पर पानी भरने के लिए गए है। पिता भी तालाब पर पानी भरने के लिए पुत्रों के पास पहुंंचा तो देखा दोनों पुत्र पानी में डूब रहे थे। इस पर पिता सुजाराम भी तालाब में कूद गया। लेकिन, पिता को भी तैरना नहीं आता था, पिता भी डूबने लग गया। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर बीठू गांव के ग्रामीण तालाब पर पहुंचे ओर तालाब में पिता-पुत्रों को बचाने के लिए कूद गए। ग्रामीणों ने एक पुत्र भावेश को पानी से बचाकर बाहर निकाल दिया। लेकिन, पिता सुजाराम व एक पुत्र पीयूष पानी में डूब गया।

बीठू सरपंच प्रतिनिधि नरपतसिंह ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर केरला चौकी प्रभारी एएसआई राजेन्द्र कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से दोनों मृतक पिता-पुत्र के शव को बाहर निकवाया और पाली के बांगड अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और शवों को मोर्चरी में रखवा दिया। इधर, घायल भावेश को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है।

तैरना नहीं आता फिर भी पिता बच्चों को बचाने कूद गया
बीठू गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुजाराम के दोनो पुत्र पानी में डूब रहे थे तो सुजाराम को भी तैरना नही आता था लेकिन अपने पुत्रों को बचाने के लिए पिता तालाब में कूद गया ओर पिता भी डूब गया पिता व एक पुत्र की डूबने से मौत हो गई।

इन्होंने बचाया
बीठू गांव में पिता व दोनों पुत्र तालाब के पानी में डूब रहे थे। बीठू गांव निवासी रामाराम पटेल, श्रवणपुरी, सतीश व चम्पालाल ने तालाब में कूदकर पिता-पुत्रों को बचाने के प्रयास किया, लेकिन पिता सुजाराम व एक पुत्र पीयूष काे नहीं बचा पाए ओर एक पुत्र भावेश को बचा लिया गया।

Death From Snakebite in Pali : पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत माण्डीगढ़ के अलसीपुरा ग्राम में दो मासूम बच्चियों की सांप के काटने से मौत हो गई। अशिक्षा के कारण मृतका बहन-बेटी के परिजन अपने वृद्ध पिता का आने का इंतजार करते रहे। शायद समय पर ग्रामीणों की मदद लेकर अस्पताल पहुंचते तो किसी की जान बच सकती थी। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तथा12 घण्टे बाद शव अस्पताल लाई। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।

थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि अलसीपुरा निवासी वेनाराम, कमलेश पुत्र पेमाराम गमेती भील ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पिता पेमाराम पुत्र राजाराम गमेती भील मेवाड़ सायरा गए हुए थे। वेनाराम कमलेश परिवार सहित गुरुवार रात खाना खाकर झोपड़ी में सो गए। रात करीब 11 से 4 बजे बीच एक कोबरा सांप झोपड़ी में घुस आया। उसने बहन काली उर्फ राधा पुत्री पेमाराम व बेटी कमली पुत्री वेनाराम को कब डस लिया इसकी किसी को भनक नहीं लगी। वेनाराम ने सांप को देख मार भी दिया।

यहां नींद में सो रही दो बच्चियों की सर्पदंश से मौत, 12 घण्टे बाद अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, Watch Video

हड़बड़ी में बहन व बेटी नींद से उठी और फिर सो गई। जो देर सुबह तक नहीं जागी तभी पता चला सर्प दंश से उनकी मौत हो गई। वेनाराम पिता पेमाराम का इंतजार करते रहे जो 2-3 बजे अलसीपुरा पहुंचे तभी ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थानाधिकारी व हेडकांस्टेबल लक्ष्मणलाल कैलाश मौके पर पहुंचे। जहां दोनों लड़कियों के शव पड़े तथा सामान तितर-बितर था। बाद में पुलिस ने शव अस्पताल लाए तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। सरपंच लकमाराम जाट ने मुख्यमंत्री से पीड़ित निर्धन परिवार को आर्थिक सहयोग व मुआवजा राशि दिलाने की मांग की।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.