>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
VIDEO: कचरा बीनने वाले बच्चों का मुकद्दर संवार रही सुनीता, स्कूल के लिए भी बनावा चुकी है भवन Friday 06 October 2023 05:44 AM UTC+00 ![]() सीकर. मानवता से भरा मन व मजबूत मंसूबे हो तो मजलूमों का भी मुकद्दर बदला जा सकता है। इसी सोच व शिद्दत के साथ एक शिक्षिका पिछले चार साल से सबलपुरा पावर हाउस के पास स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों की तकदीर शिक्षा के जरिए संवारने में जुटी है। राउमावि सबलपुरा में बतौर एल-1 शिक्षक नियुक्त सुनीता रैवाड़ इसके लिए कच्ची बस्ती में घर-घर जाकर बच्चों को एकत्रित करती है और फिर रोजाना दो से तीन घंटे उन्हें पढ़ा समाज की मुख्यधारा से जोडऩे की कवायद कर रही है। गुड टच- बैड टच सहित व्यक्तित्व निर्माण का प्रशिक्षण भी इस शिक्षा का हिस्सा है। आलम ये है कि कभी कचरा बीनकर और मांगकर पेट भरने वाले बच्चे भी अब अंग्रेजी की की किताबें पढऩे लगे हैं। अभावों से उबारने के लिए सुनीता पति सुरेश के साथ उनके परिवार के दस्तावेज तैयार करवाकर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मददगार बन रही है। 27 बच्चे ले रहे कक्षाएं, सरकारी स्कूल में भी प्रवेश
बच्चों के लिए बनवा चुकी है भवन पांच बच्चों को लिया गोद, पति भी कर रहे सहयोग |
Train में चढ़ते समय हो जाती दुल्हनों की अदला-बदली, 70 साल बाद चली ट्रेन तो लोगो ने सुनाई आपबीती Friday 06 October 2023 11:23 AM UTC+00 ![]() बिहारीलाल शर्मा/रींगस. दिल्ली से जोधपुर वाया रींगस, नीमकाथाना होते हुए एक बार फिर से ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। इस बार ट्रेन की शुरुआत दिल्ली जोधपुर जैसलमेर के बीच होगी। करीब 72 साल पहले जोधुपर-दिल्ली के बीच स्टीम की ट्रेन चलती थी। इसी ट्रेन से लोग मारवाड़ का सफर करते थे। मारवाड़ की तरफ तोरण मारने जाने वाले लोग भी इसी ट्रेन से जाते थे। बारात में आठ-दस लोग ही शामिल होते थे। बाद में यह ट्रेन बंद हो गई। रूणिचा एक्स शुक्रवार को रींगस स्टेशन पर सुबह दस बजे आएगी। यहां से ये ट्रेन दिल्ली जाएगी। |
VIDEO: उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किया सीएम गहलोत पर पलटवार, बोले, पॉलिटिकल परसेप्शन के लिए ना करे ये काम Friday 06 October 2023 02:58 PM UTC+00 ![]() सीकर/लक्ष्मणगढ़. सीएम अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में बढ़ी उपराष्ट्रपति की यात्राओं पर किए गए तंज पर उपराष्ट्रपति ने शुक्रवार को पलटवार किया है। मोदी विवि में छात्राओं से संवाद कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति धनकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री को संवेदनशील होना चाहिए। पॉलिटिकल परसेप्शन के लिए संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। बोले, मैं बार-बार आता हूं, उसमें ही कुछ लोगों को समस्या होने लग गयी। अरे भाई, मुझे राजनीति में क्यों घसीट रहे हो। मैं किसान का बेटा हूं, मेरा काम संविधान सम्मत है। शायराना अंदाज में कहा कि जिंदगी से बड़ी सजा नहीं, जिंदगी क्या है पता ही नहीं, खता क्या की हमने उन्हें पता ही नहीं, आपत्ति क्यों है उन्हें मेरे अपने घर आने में....। नेताओं की बयानबाजी पर कहा कि मन दुखी होता है कि मेरे लिए किन-किन शब्दों का उपयोग कर लिया। यह देश हम सबका है, बेवजह संवैधानिक पद के लिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। धनकड़ ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को राजनीति में घसीटा जाए यह गलत है। तीन कार्यक्रमों में की शिरकत छात्राओं को संदेश: रूको मत, आगे बढ़ते रहो |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |