>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
उदयपुर में 3 बिजनेस समूहों के 30 ठिकानों पर आयकर छापा, कारोबारियों में मचा हड़कम्प Friday 06 October 2023 05:35 AM UTC+00 ![]() Udaipur Businessmen Panic : उदयपुर शहर में रियल एस्टेट की दो बड़ी कम्पनी और एक होटल व खनन कम्पनी के यहां गुरुवार को इनकम टैक्स का छापा पड़ा। आयकर टीमें तीनों कम्पनियों के निदेशकों के घर और दफ्तरों पर पहुंची। जयपुर के आयकर अधिकारियों के निर्देशन में अलसुबह शुरू हुई कार्रवाई शाम तक चलती रही। इस दौरान स्थानीय पुलिस की मौजूदगी रही। तीनों ग्रुप से बड़ी मात्रा में अघोषित संपत्ति का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर टीमों में 170 कर्मचारी-अधिकारी शामिल थे। टीमें सुबह शोभागपुरा स्थित कार्यालय पहुंची, जहां विभिन्न प्रोजेक्ट के दस्तावेज और जानकारी जुटाई। सेक्टर 11 स्थित प्रॉपर्टी कार्यालय से भी दस्तावेज जब्त किए। |
आचार संहिता के कारण 17 परीक्षाओं की बढ़ाई तिथि, 25 लाख बेरोजगार कर रहे है इंतजार Friday 06 October 2023 10:51 AM UTC+00 ![]() उदयपुर. रोजगार के इंतजार में सरकारी भर्तियों की आस लगाएं बैठे बेरोजगारों को अब आचार संहिता का डर सताने लगा है। भर्ती एजेंसियों की रफ्तार बेहद कमजोर है। चूंकि अब किसी भी समय आचार संहिता लागू की जा सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग हो या फिर चिकित्सा, स्वायत्त शासन, सीइटी सभी भर्तियां कायदों के फेर में उलझी नजर आ रही है। सरकार ने अपने बजट में एक लाख भर्ती करने का वादा किया था। इसके बावजूद बेरोजगार नई भर्ती की आस लगाए बैठे हैं। हालांकि संस्कृत शिक्षा विभाग ने कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती को हरी झंडी दी है। यदि चिकित्सा व शिक्षा विभाग की ओर से सभी भर्तियों को अनलॉक कर दिया जाए तो 35 हजार बेरोजगारों के घर खुशियां आ सकती है। यही नहीं स्वायत्त शासन विभाग में फायरमैन को नौकरी और सफाई कार्मिकों को साक्षात्कार का इंतजार है। |
फतह सागर किनारे आज गूंजेंगे खाटूश्याम के भजन Friday 06 October 2023 04:57 PM UTC+00 ![]() उदयपुर. श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को फतहसागर किनारे रस्म रिसोर्ट में श्याम भजन संध्या होगी। शाम 7 बजे से शुरू होने वाली भजन संध्या देर रात तक प्रभु ईच्छा तक चलेगी। कीर्तन को लेकर श्याम भक्तों से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। श्याम बाबा के दरबार को सजाने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों से कारिगर उदयपुर पहुंचे हैं। |
पद्मावती माता के जप-अनुष्ठान के साथ पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव शुरू Friday 06 October 2023 05:08 PM UTC+00 ![]() उदयपुर. श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में आयड़ तीर्थ पर साध्वी प्रफुल्लप्रभा एवं वैराग्यपूर्णा के सानिध्य में शुक्रवार को पांच दिवसीय पंचाह्निका महोत्सव शुरू हुआ। इसके तहत पहले दिन मां पद्मावती की पूजा-अर्चना की गई।महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयड़ तीर्थ में पांच दिवसीय महोत्सव के तहत सुबह 9.15 बजे स्व. जसवंत सिंह-राजकुमारी, सीमा, सुसीम-नीता, असीम, निष्ठा, हर्ष व राज सिंघवी की ओर से माता पद्मावती के जाप अनुष्ठान हुए। उसके बाद दोनों साध्वियों के सानिध्य में आरती, मंगल दीपक, सुबह सर्व औषधी से महाअभिषेक एवं अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि विशेष महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रवचनों की श्रृंखला में साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा ने बताया कि माता पद्मावती देवी का भव्य रूप से पूजा-अर्चना करके श्रावक एवं श्राविकाएं अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। साध्वी ने बताया कि वर्तमान काल में श्री पार्श्वनाथ भगवान की अधिष्ठायी मां पद्मावती साक्षात दिव्य स्वरूपा है और इच्छिल फल को देने वाली माना है। चातुर्मास संयोजक अशोक जैन ने बताया कि पंचान्ह्विका महोत्सव के तहत शनिवार को पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा-अर्चना होगी। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |