>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Jaipur News : हाथी गांव का प्रवेश शुल्क बढ़ा, सवारी भी महंगी, इस तारीख से होगी नई दर लागू Friday 06 October 2023 05:31 AM UTC+00 ![]()
दरअसल, गुरुवार को अरण्य भवन में हाथीगांव के उत्थान, विकास और हाथी मालिकों की समस्या को लेकर बैठक हुई। इसमें वन विभाग के अलावा आरटीडीसी, पुरातत्व विभाग समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में हाथी सवारी शुल्क 1100 से बढ़ाकर 3500 रुपए करने का निर्णय किया। हाथी गांव और आमेर महल दोनों जगह अब एक ही रेट तय की गई है। हाथीगांव में प्रवेश शुल्क बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। देशी सैलानी को 50 की बजाय 100 रुपए देने होंगे। डॉक्यूमेंट्री- मूवी की शूटिंग भी शुरू होगी। इसके अलावा हाथीगांव में बने रेस्ट हाउस के संचालन का जिम्मा आरटीडीसी को सौंपने पर भी बात हुई है। इसके लिए दोनों विभागों के बीच एमओयू होगा। साथ ही हाथी कल्याण कोष की वेबसाइट बनाने, हाथीगांव के सौन्दर्यकरण व हैरिटेज लुक देने, हाथियो के थान के आवंटन, बायोगैस प्लांट लगाने, सफाई के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पेयजल के पुख्ता इंतजाम व सैलानियों के लिए मूलभूत सुविधाएं विकसित करने का भी निर्णय लिया गया। यह भी पढ़ें : Rajasthan : आचार संहिता लगने से पहले 50 हज़ार शिक्षकों के लिए खुशखबरी, दो साल से चल रहा था आंदोलन
5 लाख का मुआवजा यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान में गुलाबी ठंड शुरू, इस जिले में रहा सबसे कम तापमान पिछले दिनों हाथी मालिकों से मिलकर मुख्यमंत्री तक उनकी पीडा पहुंचाई। इसके बाद अफसरों ने बैठक की और हाथी मालिकों को राहत दी है। विधायक ने बताया कि 13 साल बाद सफारी का किराया बढ़ना और हाथी की मौत पर मुआवजा मिलना बडी राहत है। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |