>>: जोधपुर में PM Modi कांग्रेस पर गरजे, बोले - लाल डायरी में है भ्रष्टाचार की काली करतूत, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह जोधपुर में राजस्थान को 5,000 करोड़ रुपए के तोहफे दिए। कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। फिर रावण चबूतरा मैदान जोधपुर के मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला किया। जानें भाषण की 10 बड़ी बातें।

1 - क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है? राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाज़ी की खबरें न आती हों। जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था वहां दिनदहाड़े गैंगवॉर होती है।

2 - कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया। ऐसे माफियाओं के खिलाफ BJP सख्त कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें - जयपुर में कांग्रेस पर गरजे JP Nadda, जानें कार्यक्रम की बड़ी बातें

3 - 5 साल में यहां कांग्रेस की सरकार एक कदम भी नहीं चली, यहां 24 घंटे कुर्सी का ही खेल चलता रहा। आपने लाल डायरी के बारे में सुना होगा, लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के भ्रष्टाचार की काली करतूत है।

4 - आज मैंने जोधपुर में विकास के अनेक कार्यक्रमों का शिलान्यास किया लेकिन मुख्यमंत्री गायब थे, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उन्हें कहता हूं कि आप विश्राम कीजीए अब हम संभाल लेंगे।

5 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा।

6 - भारत तभी विकसित होगा जब राजस्थान विकसित होगा।

7 - 5,000 करोड़ रुपए की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।

8 - जोधपुर में G-20 बैठक की तारीफ दुनियाभर के मेहमानों ने की।

9 - राजस्थान की पहली नैरोगेज हेरिटेज ट्रेन को हरी झंडी दिखाया।

10 - रावण का चबूतरा मैदान जोधपुर में दो मंच बनाए गए। पहले मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके बाद नजदीक में बने दूसरे मंच से प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर की जनता को संबोधित किया।

यह भी पढ़ें - PM Modi Jodhpur Visit Live : जोधपुर में पीएम मोदी का तंज - राजस्थान सीएम को भरोसा मोदी आएगा सब ठीक हो जाएगा

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.