>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
PM Modi Jodhpur rally: चुनावों से पहले पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, 5900 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास Thursday 05 October 2023 10:58 AM UTC+00 जोधपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को 5900 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित शिलान्यास समारोह में मोदी ने वीर दुर्गादास राठौड़ की इस वीर भूमि को नमन करते हुए कहा कि आज मारवाड़ की पवित्र धरती जोधपुर में कई बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। गत नौ वर्षों में हमने राजस्थान के विकास के लिए जो निरंतर प्रयास किए हैं, उनके परिणाम आज हम सब अनुभव कर रहे हैं, देख रहे हैं। यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: फिर बरसे बेनीवाल, कहाः कल तक जो गिड़गिड़ा रहे थे वे आज डींगे हांक रहे हैं उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान वो राज्य है, जहां प्राचीन भारत के गौरव के दर्शन होते हैं। जिसमें भारत के शौर्य, समृद्धि और संस्कृति झलकती है। कुछ समय पहले जोधपुर में जी-20 की जो बैठक हुई, उसकी तारीफ दुनियाभर के मेहमानों ने की। चाहे हमारे देश के लोग हों, या विदेशी पर्यटक हों, हर किसी की इच्छा होती है कि वो एक बार सूर्य नगरी जोधपुर देखने के लिए जरूर आए। हर कोई रेतीले धोरों को, मेहरानगढ़ और जसवंत थड़ा को जरूर देखना चाहता है, यहां के हैंडीक्राफ़्ट को लेकर बहुत कुछ उसके लिए उत्कंठा रहती है। इसलिए ये जरूरी है कि भारत के गौरवशाली अतीत का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान, भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे। ये तभी होगा, जब मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक, पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को छूए, यहाँ आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो। यह भी पढ़ें- PM Modi Jodhpur Visit: गहलोत के गढ़ में गरजे मोदी, लाल डायरी- पेपर लीक और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये राजस्थान में टूरिज्म सेक्टर को भी नई ऊर्जा देने में मदद करेंगे। राजस्थान की मेडिकल और इंजीनियरिंग एजुकेशन के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रही है। कोटा ने देश को कितने ही डॉक्टर्स और इंजीनियर्स दिये हैं। हमारा प्रयास है कि राजस्थान एजुकेशन के साथ-साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की दृष्टि से भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाला एक अच्छे से अच्छा हब बने। इसके लिए एम्स जोधपुर में ट्रोमा, इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर की एडवांस्ड सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
|
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
