Rajasthan New CM: राजस्थान को कल नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा। पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार 12 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे। दो अन्य पर्यवेक्षक विनोद तावड़े व सरोज पांडेय भी सोमवार देर रात या फिर मंगलवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे। दोपहर बाद विधायक दल की बैठक होगी। बैठक के बाद सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी। विधायकों को प्रदेश भाजपा कार्यालय से बैठक की सूचना दी जा रही है।
आलाकमान के निर्देशों की अवहेलना
भाजपा विधायकों को स्पष्ट रूप से निर्देश हैं कि वे किसी भी नेता के घर जाकर नहीं मिलें। सिर्फ कार्यालय आकर ही मुलाकात करें। इसके बावजूद वसुंधरा राजे समर्थक माने जाने वाले विधायक कालीचरण सराफ सहित कुछ विधायकों ने सोमवार को भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के घर जाकर मुलाकात की। इससे पहले रविवार को भी कई विधायक राजे से मिलने पहुंचे थे।
आलाकमान इस बात से खासा नाराज
सूत्रों के अनुसार कालीचरण सराफ विधायकों को फोन कर रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। एक विधायक ने बताया कि सराफ ने उनसे बात की और साथ देने को कहा है। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रदेश में चल रही लॉबिंग और प्रतिदिन के घटनाक्रम की पल-पल की रिपोर्ट आलाकमान को जा रही है। आलाकमान इस बात से खासा नाराज है कि हिदायत के बावजूद पार्टी लाइन से हटकर किस तरह की लॉबिंग की कोशिशें चल रही हैं।
राजेंद्र राठौड़ ने साधा राजे पर निशाना
इसी बीच भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं किसी विधायक को बुलाना और समर्थन के लिए कहना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया। ऐसे में कोई सोचे मेरे कहने पर वोट मिले हैं तो इस मुगालते में न रहे। राठौड़ का निशाना वसुंधरा राजे पर था।
यह भी पढ़ें : जिस पर बालाजी और मोदीजी की कृपा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा, मैं सीएम की रेस में नहीं: डॉ. किरोड़ीलाल मीना
मुख्यमंत्री पद के चयन में देरी पर क्या बोले जोशी?
राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री पद के चयन में हो रही देरी पर विपक्ष की आलोचनाओं पर भाजपा राजस्थान अध्यक्ष सीपी जोशी ने रविवार को कहा कि राजस्थान के लिए अहम फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। कोई कैसे कह सकता है कि हम समय ले रहे हैं? हमारे सभी विजयी उम्मीदवार जनता को उन पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं। पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है और विधायक दल की बैठक की तारीख तय कर दी गई है। जल्द ही सीएम की घोषणा की जाएगी।