>>: आलाकमान के निर्देशों की अवहेलना,मुलाकातों का दौर जारी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

प्रदेश में भाजपा के सीएम चेहरे को लेकर सस्पेंस हटता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा विधायक दल की बैठक अब सोमवार को भी होती नहीं दिख रही। बैठक मंगलवार तक टलना बताया जा रहा है। इसी बीच विधायकों का जयपुर पहुंचना जारी है। विधायकों को स्पष्ट रूप से निर्देश हैं कि वे किसी भी नेता के घर जाकर नहीं मिलें। सिर्फ कार्यालय आकर ही मुलाकात करें। इसके बावजूद भी कई विधायकों का नेताओं के घरों पर मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके निवास तो प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पर्यवेक्षक बनाए गए केन्द्रीय रक्षा मंत्री सोमवार को लखनऊ में किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं। वे सोमवार रात या फिर मंगलवार सुबह जयपुर आ सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक अब मंगलवार को ही होगी। अन्य पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडेय भी सोमवार देर रात या फिर मंगलवार को ही जयपुर पहुंचेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सिक्योरिटी जयपुर पहुंच गई है और रिहर्सल भी कर लिया गया है।

विधायकों को फोन कर मांगा जा रहा समर्थन
सूत्रों के अनुसार वसुंधरा राजे समर्थक माने जाने वाले विधायक कालीचरण सराफ विधायकों को फोन कर रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं। एक विधायक ने बताया कि सराफ ने उनसे बात की और साथ देने को कहा है।

आलाकमान को जा रही प्रतिदिन की रिपोर्ट
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रदेश में चल रही लॉबिंग और प्रतिदिन के घटनाक्रम की पल-पल की रिपोर्ट आलाकमान को जा रही है। आलाकमान इस बात से खासा नाराज है कि हिदायत के बावजूद पार्टी लाइन से हटकर किसी तरह की लॉबिंग की कोशिशें चल रही है। केन्द्रीय नेतृत्व यह साफ कर चुका है कि जो पार्टी तय करेगी, उससे बाहर कोई नहीं जा सकता।

विधायकों में से ही सीएम बनाने की कोशिश
बताया जा रहा है कि कुछ नेता चाहते हैं कि पार्टी के 115 चुने हुए विधायकों में से ही कोई मुख्यमंत्री बने। इसके लिए विधायकों के साथ रायशुमारी की जाए। वहीं आलाकमान दोनों ही तरह के मशविरों पर काम कर रहा है। वह विधायकों में से किसी को सीएम बनाने या अन्य किसी नेता को दिल्ली से यहां भेजने के विकल्पों पर विचार कर रहा है।

13 विधायकों ने की राजे से मुलाकात
सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिलने के लिए विधायक बहादुर सिंह कोली, जगतसिंह, संजीव बेनीवाल, अजयसिंह किलक, अंशुमान सिंह भाटी, बाबूसिंह राठौड़, कालीचरण सराफ, अर्जुनलाल गर्ग, के के बिश्नोई, प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेंद्र सिंह राणावत और कैलाश वर्मा पहुंचे। पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह भी वहीं मौजूद रहे। राजे दिल्ली दौरे से शुक्रवार देर रात ही जयपुर पहुंची थी और शनिवार सुबह से विधायकों से मुलाकात जारी रही।

सी पी जोशी से भी मिले कई विधायक
सूत्रों के अनुसार पार्टी मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी व संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर से विधायक संदीप शर्मा, जवाहर सिंह बेडम, गोपाल खडेलवाल, लादूलाल पितलिया, उदयलाल डांगी, उदय लाल भडाना, देवेन्द्र जोशी, अतुल भंसाली, जेठानन्द व्यास, रामसहाय वर्मा, शत्रुघ्न गौतम, श्रीचंद कृपलानी, शंकर डेचा, जगत सिंह, कैलाश मीणा, कंवर लाल मीणा, महेन्द्र पाल मीणा ने मुलाकात की।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.