>>: Digest for December 12, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

हलैना. जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे-21 स्थित लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हन्तरा-अरोदा के मध्य ईंट भट्टा के पास सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली ने सवारियों से भरे टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो सवार दो महिलाओं सहित तीन सवारियों की मौत हो गई तथा आधा दर्जन सवारी घायल हो गईं। सूचना पर लखनपुर थाना के कार्यवाहक थाना प्रभारी मुंशीलाल मीणा व डहरा मोड पुलिस चौकी के प्रभारी रामसहाय मय जाप्ता पहुंचे और डहरा मोड व हलैना एम्बुलेंस-108 की मदद से घायल व मृतकों को भरतपुर व नदबई के सरकारी अस्पताल पहुंचा।

ये टेम्पो डहरा मोड से हलैना सवारी लेकर जा रहा था, जिसमें चालक सहित 12 सवारी सवार थी। हादसे की भनक लगने के बाद भी हादसा स्थल पर टोल वसूल कम्पनी की सुरक्षा टीम एम्बुलेंस-1033 मदद को नहीं आई, जिसको लेकर ग्रामीणों ने टोल वसूल कम्पनी एवं एनएचएआई के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।लखनपुर थाना के कार्यवाहक प्रभारी मुंशीलाल मीणा एवं डहरा मोड चौकी के प्रभारी रामसहाय ने बताया कि जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित गांव डहरा मोड से हलैना तक एक टेम्पो सवारी लेकर जा रहा था, रास्ता में गांव हन्तरा-अरोदा के पास एक ट्रैक्टर- ट्राॅली ने टेम्पो में टक्कर मार दी, जिसमें हलैना थाना के गांव गन्धार मूडिया निवासी हेतराम सैनी पुत्र सोहनलाल, नदबई निवासी पुष्पा देवी पत्नी दीपचन्द सैनी एवं बांसी कलां निवासी कम्बो उर्फ कामिनी पत्नी गोपालराम की मौत हो गई तथा हलैना थाना के गांव नगला धरसौनी निवासी शातनू जाट, गांव नयागांव माफी निवासी घनश्याम सिंह, पप्पी देवीगांव, गांव अरोदा निवासी श्रीराम व अशोक कुमार एवं बांसी कलां निवासी भगवानदेई घायल हो गई। घायलों को भरतपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया तथा दो मृतकों का नदबई तथा एक मृतक का भरतपुर में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए।

.................

सीकरी. कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साकर्मियों की लेटलतीफी के अलावा मरीजों से अभद्रता करने का मामला सामने आया है । इसकी शिकायत विधायक जवाहर सिंह बेढम से की गई है।

बेढम ने बताया कि सीकरी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साकर्मियों के समय पर नहीं आने तथा मरीजों से कर्मचारियों की ओर से अभद्रता करने की शिकायत आई थी। जिसपर चिकित्सा प्रभारी से जानकारी ली गई थी तथा प्रभारी को मरीजों से अभद्रता करने वाले कार्मिकों तथा अस्पताल में देरी से आने वाले कार्मिकों की एक बैठक लेकर कर्मचारियों को समय पर अस्पताल आने के लिए पाबंद करने तथा मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया।

समय पर नहीं आए चिकित्सक

शिकायत के बाद जब कुछ कस्बेवासी राजकीय अस्पताल पहुंचे तो सुबह साढ़े नौ बजे तक चिकित्सक भी नहीं आए।

अस्पताल में स्टाफ की कमीजानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टाफ समेत लेवर रूम कार्मिकों की कमी है। बताया जा रहा है कि सीएचसी पर मरीजों की तादात अधिक होने पर भी कम स्टाफ से मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कस्बे के जिम्मेदारों ने ली जानकारी

राजकीय अस्पताल में हो रहीं अव्यवस्थाओं की विधायक से हुई शिकायत पर कस्बे के कुछ जिम्मेदार लोग सुबह करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे। जहां अव्यवस्थाओं पर प्रभारी अधिकारी से जानकारी की। लोगों ने प्रभारी से मरीजों को बाहर की दवाई लिखने, समय पर अस्पताल आने समेत मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने की बात कही। जिसपर प्रभारी ने व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया । इस दौरान कस्बे के पवन मुखीजा, पिन्टू जैन, पन्नू शर्मा, गुरुबख्श सिंहावली, गज्जू सोलंकी, सुनील कपूर आदि मौजूद थे।इनका कहना...

..... सीएचसी पर मरीजों से दुर्व्यवहार एवं अव्यवस्थाओं की शिकायत पर सीएचसी प्रभारी से बात कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए है।

-जवाहर सिंह बेढम, विधायक, नगर

.... दो दिन पूर्व दोपहर बाद एक्सरे कराने को लेकर एक मरीज के साथ सहायक रेडियोग्राफर की मामूली नोंकझोंक हो गई थी। उसके बाद सोमवार को कस्बे के कुछ लोग अस्पताल आए थे । स्टाफ की कमी के बारे में बताया गया है । फिर भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है ।

-डॉ. महेश चेटीवाल, प्रभारी अधिकारी, सीएचसी सीकरी

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.