>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
उपप्रधान को जान से मारने के प्रयास मामले में आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार Monday 11 December 2023 06:39 AM UTC+00 ![]() सदर थाना इलाके में चुनाव मतदान वाले दिन शाम को बूथ के गेट के बाहर उपप्रधान को कार से कुचलकर मारने के प्रयास मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी को चंडीगढ़ की झुग्गी झौंपडी से गिरफ्तार किया है।
ख्यालीवाला गांव निवासी विजय सिंह जाखड़ उर्फ बिट्टू पुत्र जगदीश उससे राजनीतिक रंजिश रखता है। वह पहले भी उसको कई बार मारने की धमकियां दे चुका है। आरोपी विजय सिंह अपनी गाड़ी लेकर आया और तेज गति से चलाकर उसको जान से मारने की नीयत से टक्कर मारी, जिससे वह सडक़ पर गिर गया। इस दौरान उसको पैर व मुंह पर चोट आई। पुलिस ने धारा 307, 323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच एसआई हंसराज को सौंपी। मामला दर्ज होने के बाद के बाद भी आरोपी उसको मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी बलवंतराम के सुपरविजन में जांच अधिकारी एसआई हंसराज, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, सलीम, जसवीर की टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई की। पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंची और वहां चार- पांच दिन तक आरोपी की तलाश में दबिश की कार्रवाई करती रही। वहां आरोपी के झुग्गी झौंपडी में छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम सादा कपड़ों में झुग्गी झौंपड़ी में पहुंची और वहां से आरोपी विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
एलआईसी एजेंट से नकदी लूटने वाले दो भाई गिरफ्तार, तीसरे आरोपी की तलाश Monday 11 December 2023 06:58 AM UTC+00 ![]() जवाहरनगर थाना पुलिस ने शनिवार रात करीब सात बजे बाइक सवार एलआईसी एजेंट से नकदी लूटकर भागते समय पीडि़त व लोगों के सहयोग से दो भाईयों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
सभी एक बाइक पर तीन युवक आए और उसकी बाइक को रुकवाकर जेब से 22 हजार 710 रुपए की नकदी लूटकर ले गए। इसी दौरान वहां पैदल गश्त पर निकले सदर थाने के हैडकांस्टेबल राजूसिंह, कांस्टेबल रघुवीर सिंह व जवाहनगर थाने के एएसआई कंवरपाल सिंह, कांस्टेबल अजय ने सतपाल व लोगों की मदद से दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने लूट के आरोपी शंकरलाल पुत्र नंदनलाल व विनोद पुत्र नंदलाल निवासी वार्ड नंबर 19 मोहरसिंह चौक पुरानी आबादी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार हुए तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
|
रंजिश, प्रेम प्रसंग व परिवारों की कलह में हत्या मामलों में चौथे स्थान पर श्रीगंगानगर Monday 11 December 2023 07:06 AM UTC+00 ![]() रंजिश, प्रेम प्रसंग, परिवारों में कलह आदि को लेकर होने वाली हत्या के मामलों में प्रदेश में पिछले साल श्रीगंगानगर चौथे स्थान पर रहा है। जबकि प्रदेश में हत्या जैसे प्रकरणों में उदयपुर एक नंबर है, जहां सबसे ज्यादा हत्या के मामले सामने आए हैं।
जबकि हत्या के मामले में पहले स्थान पर जोधपुर है। इसके बाद उत्तरप्रदेश सीमा से सटा भरतपुर जिला हत्या प्रकरणों को लेकर दूसरे नंबर पर चल रहा है। वहीं अलवर जिले में भी हत्याओं का ग्राफ कम नहीं है। अलवर जिला हत्या के प्रकरणों में प्रदेश में तीसरे नंबर पर है।
|
राजस्थान को हिस्से का पानी नहीं देने का राग फिर अलापा, भारतीय किसान यूनियन शुरू करने जा रही है आंदोलन Monday 11 December 2023 08:44 AM UTC+00 ![]() अंतरराज्यीय समझौते के तहत राजस्थान को मिल रहे उसके हिस्से के पानी का पंजाब में एक बार फिर विरोध हुआ है। इस बार विरोध किसी राजनीतिक दल ने नहीं बल्कि किसान और खेती के हित की वकालत करने वाली भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने किया है। राजेवाल ने इस मुद्दे को लेकर 18 जनवरी से चंडीगढ़ में पड़ाव डालने की घोषणा करते हुए सभी किसान यूनियनों से समर्थन मांगा है। श्रीगंगानगर जिले के किसान नेताओं ने राजेवाल के इस बयान का विरोध किया है। राजस्थान को पानी नहीं देने के बारे में कांग्रेस और अकाली दल के नेता राजनीतिक फायदे के लिए समय-समय पर बयान देते रहे हैं। अब किसान यूनियन के नेता राजेवाल ने किसान जत्थेबंदियों को एक मंच पर लाने के लिए वही पुराना राग अलापा है।
रावी, व्यास और सतलुज नदियों का पानी अंतरराज्यीय समझौते के तहत राजस्थान को मिलता है। इसके बावजूद पंजाब के राजनीतिक दलों की राजनीति का हिस्सा राजस्थान को मिलने वाला पानी भी है। कांग्रेस के शासन में विधानसभा में पानी नहीं देने का प्रस्ताव पारित हुआ तो अकाली दल भी समय-समय पर पानी नहीं देने की धमकी देता रहा है। इसी साल इंदिरा गांधी नहर में बंदी के दौरान राजस्थान के अतिरिक्त पानी की मांग पर आम आदमी पार्टी की सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सहमति जताई तो कांग्रेस और अकाली दल ने इतना ज्यादा विरोध किया कि मान को यह कहना पड़ा कि राजस्थान ने अपने हिस्से का पानी पहले ही ले लिया। अब अतिरिक्त पानी नहीं मिलेगा। आंदोलन हुआ तो मिला पानी यह भी पढ़ें : बीसलपुर को मिले पर्यटन की नई ऊंचाईयां, प्राकृतिक सम्पदा का है खजाना, बस नजरें हो इनायत किसान नेता नहीं राजेवाल हिस्से का पूरापानी नहीं पानी के बदले पैसे दो यह भी पढ़ें: फिल्मी अंदाज से धरे गए गोगामेड़ी मर्डर के शूटर्स, जयपुर पुलिस ने बताई 'सक्सेस स्टोरी'
राजस्थान को जो पानी मिल रहा है, वह अंतरराज्यीय समझौते के तहत मिल रहा है। जिन नदियों के पानी पर पंजाब अधिकार जता रहा है, उनका उदगम कहां से है। पोंग बांध बना तो वहां के विस्थापिताें को जमीन किसने दी। पंजाब और राजस्थान के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता राजेवाल को पता नहीं। अगर वह आंदोलन करेंगे तो यहां का किसान चुप थोड़े ही बैठेगा। हक की लड़ाई यहां का किसान भी लड़ेगा। एडवोकेट सुभाष सहगल, प्रवक्ता किसान संघर्ष समिति |
देश-विदेश में रहती है अच्छी मांग, राजस्थान में इस बार किन्नू का बंपर उत्पादन Monday 11 December 2023 10:30 AM UTC+00 ![]() कृष्ण चौहान/श्रीगंगानगर। इलाके में किन्नू का इस बार बंपर उत्पादन है और जिले में सर्दी शुरू होने के साथ किन्नू में मिठास बढ़ गई है। जिले में इस साल तीन लाख 80 हजार मीट्रिक टन किन्नू उत्पादन का अनुमान है। तीन साल पहले श्रीगंगानगर से किन्नू स्पेशल ट्रेन से से किन्नू बांग्लादेश निर्यात किया गया था जबकि इस बार किन्नू व्यापारियों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। बांग्लादेश में किन्नू निर्यात करना मुश्किल है। किन्नू व्यापारियों ने बताया कि इस बार बांग्लादेश में किन्नू की इम्पोर्ट ड्यूटी 87 रुपए प्रति किलोग्राम है। जब तीन साल पहले श्रीगंगानगर से 15 बोगी में 345 मीट्रिक किन्नू बांग्लादेश भेजा था तब इम्पोर्ट ड्यूटी 35 रुपए प्रति किलोग्राम थी। श्रीगंगानगर और पड़ोसी राज्य पंजाब के अबोहर क्षेत्र के बागों में इस बार 25 हजार हैक्टेयर में किन्नू की बागवानी है। किन्नू उत्पादक किसान विजय यादव का कहा है कि बाग से किन्नू का औसत भाव 10 से साढ़े दस रुपए प्रति किलोग्राम तक सौदा हो रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा किन्नू उत्पादन गंगानगर में यहां जाता है किन्नू जिले में किन्नू की बागवानी व उत्पादन का गणित इनका कहना है |
भारतीय सीमा में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, ढाई किग्रा हेरोइन भी बरामद Monday 11 December 2023 11:50 AM UTC+00 ![]() श्रीकरणपुर. सीमावर्ती गांव शेखसरपाल के निकट भारतीय सीमा क्षेत्र में सोमवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन व करीब ढाई किग्रा हेरोइन बरामद हुई। मौके पर पहुंचे बीएसएफ जवानों ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे किसी ग्रामीण ने गांव शेखसरपाल के निकट सीमा से करीब दो किमी अंदर की ओर एक बारानी खेत में ड्रोन होने की सूचना दी। इस पर बीएसएफ जवान तुरंत वहां पहुंचे और मौके पर मिले एक ड्रोन व पीले रंग के एक पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि वहां पाकिस्तानी ड्रोन के अलावा पैकेट में दो किग्रा 520 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया गया। इसके बाद सीमा क्षेत्र में हेरोइन का कोई अन्य पैकेट होने की आशंका के मद्देनजर बीएसएफ की ओर से सीमा क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर गहनता से जांच भी की गई। हालांकि, दोपहर तक वहां अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। घटनाक्रम को लेकर बीएसएफ 77वीं वाहिनी के टूआइसी अशोक कुमार, सीआइडी की एडिशनल एसपी दीक्षा कामरा व डीएसपी सुधा पालावत ने भी मौका मुआयना किया। |
पुलिस ने अलसुबह की छापेमारी: 118 स्थानों पर दबिश देकर हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ Monday 11 December 2023 01:43 PM UTC+00 ![]() अनूपगढ़. पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेशानुसार लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाले आरोपियों और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के लिए सोमवार अलसुबह एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत जिले के 9 पुलिस थानों पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |