>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Ayodhya Shri Ram Temple: दीपकों से जगमग होगा गलता तीर्थ, बाजारों में रोशनी, चौपड़ व दरवाजों पर शहनाई वादन Wednesday 10 January 2024 05:46 AM UTC+00 जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हैरिटेज नगर निगम ने जयपुर में महादीपोत्सव की तैयारी तेज हो गई है। इसके तहत परकोटे के सभी बाजार सजेंगे, वहीं प्रमुख दरवाजे, छोटी व बड़ी चौपड़ के साथ रामगंज चौपड़ पर आकर्षक रोशनी व शहनाई वादन होगा। गलता तीर्थ और गोविंददेवजी मंदिर में महाआरती होगी, वहीं गलता तीर्थ में दीपदान का आयोजन होगा। बाजारों में श्रेष्ठ रोशनी करने वाले व्यापार मंडलों को हैरिटेज निगम की ओर से सम्मानित किया जाएगा। हैटिरेज निगम की ओर से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर 22 जनवरी को सुबह गोविंददेवजी मंदिर में विशेष सफाई अभियान शुरू होगा, इस मौके पर गोविंददेवजी मंदिर में महाआरती की जाएगी। इसके बाद मेयर मुनेश गुर्जर, निगम के सभी पार्षद सहित निगम अफसर और कार्मिक शहर के प्रमुख मंदिरों में सफाई अभियान के तहत साफ—सफाई करेंगे। वहीं शाम को गलता तीर्थ में महाआरती का आयोजन होगा। इससे पहले गलता तीर्थ में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। यहां दीपदान के साथ भगवान श्रीराम के स्वयंवर, वनवास और राज्याभिषेक के स्वरूपों की एक साथ महाआरती होगी। इस दिन शहर की चौपड़ों और प्रमुख दरवाजों पर शहनाई वादन होगा। निगम करेगा सम्मानित 2 से 3 दिन बाजारों में सजावट की तैयारी शुरू
यह भी पढ़ें : दिवाली के जैसे जगमग होंगे बाजार, जयपुर में भी होंगे रामलला के दर्शन
धार्मिक स्थलों पर होगी सजावट |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
