>>: नवगठित नगरपालिकाओं में फेरबदल की तैयारी में जुटी भजन सरकार

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय बनाई गई 86 नवगठित् नगरपालिकाओं का 'वर्तमान स्टेटस' जानने में सरकार जुट गई है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने विभाग के अधीन नवसृजित नगर पालिकाओं में कहां-कहां अध्यक्ष नियुक्त नहीं किए गए है, उनकी सूची शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। लंबा समय बीत जाने के बाद भी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार इन नवगठित नगरपालिकाओं में चुनाव नहीं करवा पाई। पहले ओबीसी आरक्षण का पेंच फंसा रहा। इस पेंच को दूर किया गया, लेकिन कई तकनीकी कारणों से चुनाव नहीं हो पाए। नई सरकार के गठन के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने 86 नगरपालिकाओं (छोटे शहर) का सीमा क्षेत्रफल, जनसंख्या, वार्डों का आरक्षण (एससी, एसटी, ओबीसी) के आधार पर वर्गीकरण की तैयारी कर रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार चुनाव कराने का फैसला करेगी। संबंधित सभी जिला कलक्टर से जानकारी मांगी गई है।

परिसीमन तक नई करवा पाई सरकार

नवगठित नगरपालिकाओं में अभी तक परिसीमन भी नहीं हो पाया। ना ही किसी नगरपालिका के पास खुद का भवन है। ऐसे में भाजपा ने आरोप भी लगाए थे कि केवल नगरपालिकाओं की संख्या बढ़ाकर वाहवाही लूटी गई। सभी नवगठित नगर पालिकाओं में सरपंच के पास ही अभी सभापति का जिम्मा है। ये ज्यादातर कांग्रेस विचारधारा के हैं। वार्ड पंचों को वार्ड सदस्य माना गया है।

जिलेवार नवगठित नगरपालिका

अजमेर- सावर
नागौर- बोरावड, जायल, बासनी
टोंक- दूनी
भीलवाड़ा- हमीरगढ़, रायपुर
बीकानेर- खाजूवाला
हनुमानगढ़- टिब्बी, गोलूवाला
गंगानगर- लालगढ जाटान
जयपुर- बस्सी, पावटा-प्रागपुरा, नरायना, मनोहपुर, वाटिका, फागी, दूदू
सीकर- दांता, अजीतगढ़
झुंझुनूं- गुढागौडजी, सिंधाना, पौंख
अलवर- लक्ष्मणगढ, रामगढ, बानसूर, मण्डावरी, गोविन्दगढ, कोटकासिम, बडौद, बड़ौदामेव, बहादुरपुर (किशनगढबास), टपूकडा, नीमराना, मुबारिकपुर, नौगांव,रैणी, कठुमर, मुण्डावर, मालाखेडा
दौसा- मण्डावर, सिकराय, भांडारेज, लवाण, बसवा, रामगढ-पचवारा
भरतपुर- सीकरी, उच्चैन
धौलपुर- सरमथुरा, बसेडी
करौली- सपोटरा, मण्डरायल
सवाईमाधोपुर- बामनवास, बौंली, खिरनी, वजीरपुर
जोधपुर- भोपालगढ़, बालेसर, बाप, शेरगढ़
बाडमेर- सिवाना
जैसलमेर- रामदेवरा
पाली- मारवाड जंक्शन, रानीवाड़ा
सिरोही- जावाल
जालौर- आहोर
उदयपुर- ऋषभदेव, सेमारी, मावली, वल्लभनगर, खैरवाडा, सराडा-चावंड
चित्तौडगढ़- आकोला
राजसमंद- भीम
बांसवाड़ा- घाटोल
प्रतापगढ़- धरियावद, दलोट
डूंगरपुर- सीमलवाडा, आसपुर
कोटा- सुल्तानपुर, सुकेत
बारां- अटरू, सीसवाली, केलवाड़ा
बूंदी- हिण्डौली, देई

 

 

यह भी पढ़ें:-लोकसभा चुनावों को लेकर राजस्थान भाजपा में शुरू हुई हलचल, 12 को होने जा रही है अहम बैठक

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.