>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Rajasthan Weather News: राजस्थान में कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाए ब्रेक Wednesday 10 January 2024 06:22 AM UTC+00 राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आज सुबह से ही घना कोहरा रहा। दृश्यता भी काफी कम रही। वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हुई। ट्रेन और हवाई जहाज भी कोहरे के कारण लेट हुए। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स को लैंडिंग में परेशानी हुई। एयरपोर्ट के आसपास आसमान में जहाज चक्कर लगाते दिखाई दिए। राजधानी जयपुर में आज कोहरे का खासा असर दिया है। यह भी पढ़ें: इस बार सर्दी के साथ कोहरा भी रेकॉर्ड तोड़ रहा आज तडक़े से लेकर सूर्योदय के बाद तक घने कोहरे का पहरा रहा। कोहरे और शीतलहर के चलते लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में रात में पारा 4 डिग्री तक लुढक़ने पर सर्दी के तेवर फिर से तीखे रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम के मिजाज में आंशिक सुधार होने व सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
