>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली, फिर झमाझम बारिश, IMD का अभी-अभी बड़ा अलर्ट जारी Wednesday 10 January 2024 08:10 AM UTC+00 Weather update of Rajasthan हाड़ौती अंचल में मंगलवार को मौसम ने पलटा खाया। कोटा शहर में अलसुबह तेज बारिश हुई। बारिश के बीच तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बारिश का दौर एक घंटे 25 मिनट तक चला। तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। शहर की बिजली गुल हो गई। किसानों ने तेज बारिश से सरसों, चना, धनिए व सब्जियों में नुकसान की आशंका जताई है। कोटा शहर में अलसुबह साढ़े तीन बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इससे घरों में सो रहे लोग सहम गए। उसके बाद कभी तेज तो कभी रूक-रूक कर बारिश का दौर चलता रहा। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक बारिश कोटा शहर में 20.2 मिमी दर्ज की गई है। बारिश के बाद दिनभर शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। घना कोहरा व बादल छाए रहने से गलन से कड़ाके की सर्दी का असर रहा। कोटा का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरकर 16.6 व न्यूनतम तापमान 2 डिग्री बढ़कर 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। विजिबिलिटी 400 मीटर रही। सुबह की 98 व शाम की 93 प्रतिशत आर्द्रता रही। मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से आगामी एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। राज्य में आगामी दो-तीन दिन कहीं-कहीं घना कोहरा व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन दर्ज होने की संभावना है। बुधवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर घना कोहरा रहा। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया। वहीं 11 जनवरी को अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। 12 जनवरी को भरतपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में भी कोहरा छाया रहेगा। कहां कितनी बारिश हुई यह भी पढ़ें- सावधानः मौसम का डबल अटैक, कोहरा देख लोगों के होश उड़े, IMD का बड़ा अलर्ट जारी आकाशीय बिजली से हॉल की छत, टोल प्लाजा के उपकरण जले यह भी पढ़ें- बस इतनी देर में शुरू होने वाली है बारिश, IMD की चेतावनी जारी, बढ़ेगी गलन, बड़ी चेतावनी जारी |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
