>>: Digest for August 21, 2021

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

गंगमूल डेयरी ने बढ़ाई दूध की क्रय दरें

हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़़ 'गंगमूल डेयरी की ओर से दूध की क्रय दरों में 21 अगस्त 2021 से बढ़ोतरी की गई है। गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व दुग्ध अवशीतन केन्द्रों पर हुई जोनल बैठकों में दूध की क्रय दरें बढ़ाने की मांग दुग्ध उत्पादकों द्वारा की गई थी। उसी को मध्य नजर रखते हुए गंगमूल डेयरी की ओर से 21 अगस्त 2021 से दूध की क्रय दरों में एक रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। मोर ने बताया कि संघ का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध की उचित कीमत देना है। इसे देखते हुए संघ द्वारा समय समय पर दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी की जाती है। गंगमूल डेयरी के प्रबंध संचालक पीके गोयल ने बताया कि गंगमूल डेयरी द्वारा माह जुलाई में दो बार दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी की गई थी एवं २१ अगस्त २०२१ से एक बार फिर दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी कर दुग्ध उत्पादकों को राहत देने की कोशिश की गई है। गोयल ने बताया कि गंगमूल डेयरी द्वारा हमेशा अपने दुग्ध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए निर्णय लिए जाते हैं। दूध की उचित कीमत के साथ-साथ गंगमूल डेयरी द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समितियों के माध्यम से विभिन्न तकनीकी सेवाएं जैसे आपातकालीन पशु चिकित्सा, प्राथमिक पशु चिकित्सा, रोग निरोधक टीकाकरण, उन्नत नस्ल के हरे चारे के बीज, संतुलित पशु अहार, सदस्यों की बीमारी की अवस्था में ईलाज के विभिन्न आरोग्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है। गोयल ने दुग्ध उत्पादकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक दूध समितियों के मार्फत संघ को देकर बढ़ी हुई क्रय दर का लाभ उठावें एवं प्राइवेट डेयरियों की ओर से दिए जा रहे झूठे प्रलोभनों से बचे।

जागरुकता रथ को किया रवाना

हनुमानगढ़. पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए जागरुकता रथ को शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस और सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रथ हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी, तलवाड़ा के समस्त वार्डो में जाकर आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशे का त्याग करने के प्रति जागरूक करेगा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि अक्सर देखने मे आता है कि वाहन चालक द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। इसे रोकने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन को नशे के सेवन से वाहन चालक के परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा, हेड कांस्टेबल सुनील सिंवर, रामकुमार सहारण, पीरुमल आदि मौजूद थे।


जिले में 32.81 प्रतिशत लोग लगवा चुके वैक्सीन की दोनों डोज
- पीलीबंगा में सबसे कम 27.64 प्रतिशत
- हनुमानगढ़ शहरी क्षेत्र में 37.44 प्रतिशत लोगों के लगाई जा चुकी है वैक्सीन

हनुमानगढ़. जिले में 32.81 प्रतिशत लोगों के वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी है। जयपुर मुख्यालय से इसी तरह वैक्सीन की सप्लाई मिलती रही तो 18 वर्ष से अधिक लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज लगाने में कई माह लगेंगे। वैक्सीन लगाने में पीलीबंगा तहसील के लोग पिछड़े हुए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पीलीबंगा तहसील में 27.64 प्रतिशत लोगों ने अपनी दूसरी डोज लगवाई है। पहली डोज 93885 लोग लगवा चुके हैं तो दूसरी डोज 25946 लोगों ने लगवाई है। वहीं सर्वाधिक हनुमानगढ़ ब्लॉक में 37.44 प्रतिशत लोग वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। जबकि पहली डोज 56.70 प्रतिशत लोगों के लग चुकी है। दरअसल हनुमानगढ़ ब्लॉक में पहली डोज 158903 लोगों ने तो दूसरी डोज 59495 लोगों ने लगवाई है। रावतसर में 91084 लोग वैक्सीन की पहली डोज तो 27395 जनों ने दूसरी डोज लगवाई है। भादरा में 121892 जनों ने पहली डोज तो 40088 जनों ने दूसरी डोज लगवाई है। नोहर में 118936 लोगों ने पहली डोज तो इनमें से 39024 जने दूसरी डोज भी लगवा चुके हैं। संगरिया में 68730 जनों के वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 21673 जनों के दूसरी डोज लग पाई है। वहीं टिब्बी में 65535 जनों को पहली तो 22297 जनों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

13 लाख लोगों ने करवाया रजिस्ट्रशन
जिले में करीब 13 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रशन करवाया है। इनमें से वैक्सीन की पहली डोज 7 लाख 18 हजार लोगों को लग चुकी है। इनमें से 2 लाख 35 हजार लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है। 60 वर्ष से अधिक आयु के 71839 जनों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई है। 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के 85869 जने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। जबकि 18 से 44 वर्ष के 64761 लोगों के वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह 6 हजार के करीब स्वास्थय कर्मी व 7 हजार के करीब फ्रंट लाइन कर्मी को दोनों डोज लग चुकी है।

इन इलाकों में वैक्सीन लगाने पर रहेगा जोर
जिले में ऐसे इलाकों में वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जा रही है। जहां कोरोना वायरस की प्रथम व द्वितीय लहर में सर्वाधिक रोगी सामने आए थे। हनुमानगढ़ शहर में कोरोना वायरस की पहली लहर में गुरुसर, पुलिस कॉलोनी, धानमंडी व नई आबादी में सर्वाधिक रोगी सामने आए थे। भादरा ब्लॉक के अजीतपुरा, पीलीबंगा में वार्ड 15, 16, 19 व 21 में सर्वाधिक कोरोना वायरस के रोगी संक्रमित हुए थे। इसके अलावा संगरिया के वार्ड 3, 15, 19 व मानकसर में सबसे Óयादा रोगी सामने आए थे। स्वास्थ्य विभाग ऐसे इलाकों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगवा रहा है।

दूसरी लहर में सर्वाधिक रोगी
हनुमानगढ़ ब्लॉक में नई आबादी की गली नंबर आठ व 16, सतीपुरा, ग्राम पंचायत कोहला, रोंडावाली, धानमंडी में सबसे अधिक कोरोना वायरस के पॉजिटिव रोगी मिले थे। भादरा ब्लॉक में छानीबड़ी, डूंगराना, गांधीबड़ी, जिगासरी छोटी, नुआ, अजीतपुरा, घेअु, भानगढ़, मुंदडिया बड़ा में रोगी मिले थे। रावतसर ब्लॉक में नैयासर, बुधवालिया, 29 डीडब्ल्यूडी, भैरूसरी, सरदारपुरा, गंधेली में रोगी मिले थे। नोहर ब्लॉक में धानसिया, परलीका, फेफाना, थालड़का, गोगामेड़ी में सर्वाधिक रोगी संक्रमित हुए थे। पीलीबंगा ब्लॉक में डबलीबास पेमा, चुगता, लखासर, कमाना व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सर्वाधिक रोगी मिले थे। टिब्बी ब्लॉक में खाराखेड़ा, मसानी, डबलीकलां, सिलवाला खुर्द व सालीवाली और संगरिया ब्लॉक में मानकसर, बोलावाली, नगराना, शहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या 3, 4, 18 व 20 में सर्वाधिक रोगी सामने आए थे। इन सभी इलाकों में कैम्प लगाए जा रहे है और स्वास्थय विभाग की ओर से सर्वे भी करवाया जा रहा है।
*****************************


राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार
- राखी के त्यौहार पर सजे बाजार
हनुमानगढ़. अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बहनें उत्साहित नजर आ रही हैं। कुछ बहनें दूर बैठे भाइयों को कॉरियर व स्पीड पोस्ट के जरिए रक्षा सूत्र भेज चुकी हैं तो स्थानीय स्तर पर बहनों ने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए बाजार में खरीदारी कर रही है। भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में राखियों की खूब वैरायटी देखने को मिल रही है, जो स्वदेशी हैं। कुंदन राखी, मीनाकारी राखी, एडी अमेरिकन राखी, पोलकी राखी देखने को मिल रही है। इनकी सजावट रेशमी धागे के साथ भी की गई है। वहीं ब्रेसलेट स्टाइल भी हर साल की तरह इस बार भी बरकरार है। भाभियों के लिए जयपुरी लुंबी बाजार में खूब देखने को मिल रही है। हर डिजाइन की राखी बड़े स्टाइलिश तरीके से सजाई गई है।
बच्चों को भा रही चाइनीज राखियां
बाजार में बच्चों को चाइनीज राखियां भी खूब भा रही है। इनमें विभिन्न कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां बच्चों को आकर्षित कर रही हैं। राखियों पर छोटा भीम, स्माइली, मोटू पतलू, शिनचेन, बेनटन, डारेमोन बने हुए हैं। खास बात यह है कि यह सभी लाइट्स वाली राखी है जो बच्चों का खूब मन मोह रही हैं।

चांदी की राखियों की भरमार
इस बार राखी के त्यौहार पर ज्वैलर्स पर चांदी की राखियों की भी भरमार है। सोने व चांदी में स्वास्तिक, ओम लिखी राखियां भी बहनों को खूब पसंद आ रही है।

रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त
पंडित रतन लाल शास्त्री ने बताया कि 22 अगस्त को सुबह 6 बजकर 14 मिनट तक भद्रा है। श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 50 मिनट से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक है। उन्होंने बताया कि वैसे तो पूरा दिन ही शुभ है। राखी पर लोग घरों पर स्वास्तिक बनाते है। इस बार स्वास्तिक बनाने का श्रेष्ठ मुहूर्त शनिवार को है। पूरा दिन शुभ होने के कारण लोग दरवाजों पर हल्दी व संदूर से स्वास्तिक बना सकते हैं।

छोटे व्यापारियों की जगी आस
शुक्रवार को बाजार में राखियों की दुकानों पर बहनों ने खरीदारी की। वहीं भाइयों ने बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे। बाजार में रौनक होने से छोटे व्यापारियों को ग्राहकी होने की आस जगी है। गत दो वर्ष से कोरोना वायरस के कारण छोटे व्यापारियों की ग्राहकी में कमी आई है। दुकानदारों की माने तो गत वर्ष की तुलना में इस बार राखी के त्यौहार पर ग्राहकी में काफी सुधार हुआ है। गत वर्ष में दुकानदारों ने राखी की खरीद भी संतुलित की थी। लेकिन इस बार दुकानदारों ने विभिन्न तरह के डिजाइनों की खरीदारी कर दुकानों पर सजाई है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.