>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
गंगमूल डेयरी ने बढ़ाई दूध की क्रय दरें Friday 20 August 2021 02:50 PM UTC+00 गंगमूल डेयरी ने बढ़ाई दूध की क्रय दरें हनुमानगढ़. श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, हनुमानगढ़़ 'गंगमूल डेयरी की ओर से दूध की क्रय दरों में 21 अगस्त 2021 से बढ़ोतरी की गई है। गंगमूल डेयरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोर ने बताया कि कुछ दिवस पूर्व दुग्ध अवशीतन केन्द्रों पर हुई जोनल बैठकों में दूध की क्रय दरें बढ़ाने की मांग दुग्ध उत्पादकों द्वारा की गई थी। उसी को मध्य नजर रखते हुए गंगमूल डेयरी की ओर से 21 अगस्त 2021 से दूध की क्रय दरों में एक रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। मोर ने बताया कि संघ का उद्देश्य दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध की उचित कीमत देना है। इसे देखते हुए संघ द्वारा समय समय पर दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी की जाती है। गंगमूल डेयरी के प्रबंध संचालक पीके गोयल ने बताया कि गंगमूल डेयरी द्वारा माह जुलाई में दो बार दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी की गई थी एवं २१ अगस्त २०२१ से एक बार फिर दूध की क्रय दरों में बढ़ोतरी कर दुग्ध उत्पादकों को राहत देने की कोशिश की गई है। गोयल ने बताया कि गंगमूल डेयरी द्वारा हमेशा अपने दुग्ध उत्पादकों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए निर्णय लिए जाते हैं। दूध की उचित कीमत के साथ-साथ गंगमूल डेयरी द्वारा अपने दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समितियों के माध्यम से विभिन्न तकनीकी सेवाएं जैसे आपातकालीन पशु चिकित्सा, प्राथमिक पशु चिकित्सा, रोग निरोधक टीकाकरण, उन्नत नस्ल के हरे चारे के बीज, संतुलित पशु अहार, सदस्यों की बीमारी की अवस्था में ईलाज के विभिन्न आरोग्य योजनाओं का लाभ दिया जाता है। गोयल ने दुग्ध उत्पादकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक दूध समितियों के मार्फत संघ को देकर बढ़ी हुई क्रय दर का लाभ उठावें एवं प्राइवेट डेयरियों की ओर से दिए जा रहे झूठे प्रलोभनों से बचे। |
जागरुकता रथ को किया रवाना Friday 20 August 2021 03:08 PM UTC+00 जागरुकता रथ को किया रवाना हनुमानगढ़. पुलिस प्रशासन की ओर से नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए जागरुकता रथ को शुक्रवार को कलक्ट्रेट परिसर से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन,एडिशनल एसपी जस्साराम बोस और सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रथ हनुमानगढ़, संगरिया, टिब्बी, तलवाड़ा के समस्त वार्डो में जाकर आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशे का त्याग करने के प्रति जागरूक करेगा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि अक्सर देखने मे आता है कि वाहन चालक द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। इसे रोकने के लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि आमजन को नशे के सेवन से वाहन चालक के परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए जागरुकता रथ को रवाना किया जा रहा। इस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिंदा, हेड कांस्टेबल सुनील सिंवर, रामकुमार सहारण, पीरुमल आदि मौजूद थे। |
जिले में 32.81 प्रतिशत लोग लगवा चुके वैक्सीन की दोनों डोज Friday 20 August 2021 03:57 PM UTC+00
13 लाख लोगों ने करवाया रजिस्ट्रशन इन इलाकों में वैक्सीन लगाने पर रहेगा जोर दूसरी लहर में सर्वाधिक रोगी |
राखियों से बाजार हुए गुलजार, बहनों ने खरीदी राखी तो भाइयों ने खरीदे उपहार Friday 20 August 2021 04:07 PM UTC+00
चांदी की राखियों की भरमार रक्षा बंधन पर शुभ मुहूर्त छोटे व्यापारियों की जगी आस |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |