>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
Video : 'कलक्टर साहब, अतिक्रमण तो हटा नहीं अतिक्रमियों ने खेती जरूर कर ली' Friday 20 August 2021 04:31 AM UTC+00 नागौर. 'कलक्टर साहब, 12 जुलाई 2021 को आपने आश्वासन दिया कि हरकाराम जी आपका अतिक्रमण हटाने का काम तो रहा है, दो पुलिस जाप्ते की टुकडिय़ां तैयार की है, किन्तु सवा महीना बीत गया, काम तो हुआ नहीं, अपितु अतिक्रमियों ने अंगोर भूमि, गोचर भूमि पर काश्त जरूर कर ली है एवं नए मकानों का निर्माण, चार दीवार वगैरहा भारी मात्रा में हो गई है। आपसे हाथ जोडकऱ निवेदन है साहब, अतिक्रमण हटवा दो - हरकाराम।' इसी प्रकार पिछले 9 साल से गोचर व अंगोर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए खुडख़ुड़ा कलां के प्रेमाराम मेघवाल ने भी गुरुवार को फिर ज्ञापन सौंपा। प्रेमाराम ने ज्ञापन के माध्यम से कलक्टर को बताया कि 'नागौर के अतिरिक्त जिला कलक्टर ने 13 जुलाई 2021 को जिला पुलिस अधीक्षक, नागौर उपखंड मजिस्ट्रेट, मूण्डवा तहसीलदार एवं खनि अभियंता को अतिक्रमण हटाने व पट्टे निरस्त करने के आदेश जारी किए थे, जिस पर तो कोई कार्रवाई हुई नहीं, उल्टा अतिक्रमियों ने खरीफ फसलों की बुआई कर दी।' प्रेमाराम ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मूण्डवा तहसीलदार, आरआई व पटवारी को लेकर गांव आए तो उसने मौके पर ले जाकर वस्तुस्थिति बताई, लेकिन उन्होंने न तो पट्टों को निरस्त किया और न ही अतिक्रमियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। सुनवाई नहीं हुई तो गांधीजी का लिया सहारा अधिकारी बने चिकने घड़े |
जिले में नवम्बर में होगा 'ग्रामीण ओलम्पिक खेलों' का आयोजन, कोई भी खेल सकेगा Friday 20 August 2021 04:43 AM UTC+00 नागौर. खेलों का वातावरण तैयार करने, खिलाडिय़ों को अवसर प्रदान करने व प्रतिभाओं को तराश कर बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आगे आने का मौका देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष-2021-22 की अनुपालना में नवम्बर माह में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में राज्य का कोई भी मूल निवासी, किसी भी आयु वर्ग का इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकेगा। यह प्रतियोगिता नागौर जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर से आरम्भ की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत की विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी। वहीं ब्लॉक स्तर की विजेता टीम जिला स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस प्रतियोगिता में जिले की सभी ग्राम पंचायतों को अपने स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर ब्लॉक स्तर पर विजेता टीमें भेजनी होगी। जिला स्तर पर सम्बन्धित खेल की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इसमें चयन प्रक्रिया नहीं अपनाकर, विजेता टीम ही चयनित टीम होगी। प्रतियोगिता का आयोजन जिला कलक्टर के निर्देशन में किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग व सम्बन्धित खेलो के जिला खेल संघो का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। ग्राम पंचायत, ब्लॉक स्तर व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार व खेल किट प्रदान किए जाएंगे। |
हाइवे पर शराब दुकान का शटर तोड़ महंगी शराब चुराई Friday 20 August 2021 04:55 AM UTC+00 नागौर. जिले के नावां तहसील क्षेत्र के मीठड़ी गांव में बुधवार तडक़े एक शराब दुकान को लूटने की वारदात को पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए कि नागौर शहर में बीकानेर हाइवे पर स्थित एक शराब दुकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए महंगी शराब व नकदी चुरा ली। हालांकि कोतवाली थाना पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट पर 'बेमन' से मामला दर्ज कर लिया, लेकिन देर रात तक बताने से परहेज करती रही। पुलिस को लग रहा आपसी विवाद का मामला |
नागौर की नंदीशाला में डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश की मौत Friday 20 August 2021 05:05 PM UTC+00 नागौर. शहर एवं गांवों में लावारिस घूमने वाले नर गोवंश के कारण उत्पन्न हुई समस्या का समाधान करने के लिए शहर के निकट चूंटीसरा गांव की सरहद में खोली गई नंदीशाला तीन माह बाद ही विवादों में आ गई है। नंदीशाला परिसर में बदबू आने पर आसपास के ग्रामीणों को गोवंश के मरने की आशंका हुई और वे एकत्र होकर परिसर में गए तो देखा कि एक गड्ढ़े में डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश मृत पड़े थे। इसे देखकर ग्रामीण भडक़ गए और नंदीशाला संचालक के खिलाफ जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं सदर थानाधिकारी के नाम अलग-अलग शिकायतें देकर पूरे मामले की जांच कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के करीब तीन साल बाद गत जून माह में नागौर में जिला स्तरीय नंदीशाला को शुरू किया गया था, जिसमें सरकारी घोषणा के अनुसार कुल 50 लाख रुपए खर्च कर गोवंश के लिए टिन शेड, पानी की खेळियां, चारे का भंडार सहित अन्य सुविधाएं विकसित करनी है। 50 लाख में मात्र 5 लाख रुपए नंदीशाला संचालक समिति को खर्च करने हैं, जबकि 45 लाख रुपए का सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा। इसके बावजूद नंदीशाला में इतनी बड़ी संख्या में गोवंश की मौत होना चिंता का कारण है। ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप |
सादगी के साथ मनाया मोहर्रम Friday 20 August 2021 05:43 PM UTC+00 नागौर. मोहर्रम का पर्व सादगी के साथ कोविड-19 गाइडलाइन के दायरे में मनाया गया। कोई जुलूस या सभा का आयोजन इस बार नहीं किया गया। पूरे दिन दान-पुण्य का काम जारी रहा। कई जगहों पर पानी व शर्बत की स्टालें लगी नजर आई। विशेष पकवान बनाकर खिलाया गया। कर्बला में हुए शहीदों के नाम की नियाज दिलाई गई। लोगों ने घरों में ही हजरत इमाम हुसैन को याद किया। मस्जिदों में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कर्बला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने सच्चाई का साथ दिया। इसलिए लोगों को सच्चाई का साथ देना चाहिए। ताजियों को उनके मुकाम के स्थान पर रखा गया। इस दौरान लोगों ने गाइडलाइन के तहत जियारत कर घरों को लौटे। इस दौरान सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। कई जगहों पर पुलिस दल गश्त करता नजर आया। कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की गई। इस बार मोहर्रम पर पहले की तरह रौनक नहीं नजर आई। |
अब मनमर्जी से लंबी दूरी के कांटों पर नहीं तुलेगी बजरी Friday 20 August 2021 05:54 PM UTC+00 नागौर. पिछले लंबे समय से नागौर एमी शेत्र की 22 लीजो के रवन्नों में आए दिन अनियमिताएं पकड़ में आ रही थी। अब इन दोनों की अवैध बिक्री पर खनन विभाग ने नकेल कसते हुए गुरुवार को नए ऑर्डर जारी कर दिए हैं जिसके तहत प्लीज क्षेत्र के आसपास की किन्ही तीन कांटो को अधिकृत करना आवश्यक होगा। अब इस नए आदेश से विभाग की ओर से अनुमोदित कांटे पर तुलाई से ही रवन्ना को कनफर्म कराया जा सकेगा। खातेदारी खनन पट्टाधारक के निकट ही यह तीनों अनुमोदित कांटे होंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका के गत दिवस प्रकाशित अंक में लीज नागौर एरिया की और तुलाई रियाबड़ी शीर्षक से प्रकाशित खबर में प्रमुखता से उठाया गया था। |
मानव के ह्रदय में करुणा का रहना जरूरी है Friday 20 August 2021 06:01 PM UTC+00 नागौर. जयमल जैन पौषधशाला में साध्वी बिंदुप्रभा ने शुक्रवार को प्रवचन में कहा कि दूसरों के दुख में दुखी होना ही सच्ची दया है। जबकि दूसरों के दुख में सुखी होना क्रूरता का लक्षण है। मानव होकर भी ह्रदय में करुणा का अभाव होने पर वह पत्थर की तरह होता है। कोमल मिट्टी में ही फसल उगती है। उसी प्रकार कोमल ह्रदय में ही सदगुण विकसित होते हैं। दया धर्म का मूल है। दया रूपी नदी के किनारे ही धर्म की फुलवारी लगती है। दयालु व्यक्ति दूसरे की आंखों में आंसू देख स्वयं के आंसू रोक नहीं पाता है। दूसरे की पीड़ा को दूर करने के लिए जो अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाला ही वास्तव में श्रेष्ठ इंसान बनते हुए दया के गुण को अपना सकता है। करुणा मानवता का लक्षण होता है। दया के फलस्वरूप सद्गति, सौभाग्य, सद्बुद्धि की प्राप्ति होती है। जघन्य श्रेणी का व्यक्ति केवल स्वयं का ही चिंतन करता है। जबकि उत्कृष्ट श्रेणी का व्यक्ति स्व और पर दोनों का चिंतन करता है। अनुकंपा सम्यक्त्व का लक्षण होता है। कोई भी धर्म हिंसा को बढ़ावा नहीं देता। संचालन पूनमचंद बैद ने किया। प्रवचन और जय-जाप की प्रभावना तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के लाभार्थी कंवरीलाल, राजकुमार ललवानी थे। प्रवचन में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर हेमराज खींवसरा, सुनील ललवानी, राजकुमारी सुराणा एवं संगीता ललवानी ने दिए। आगंतुकों के भोजन का लाभ प्रकाशचंद, प्रदीप बोहरा ने लिया। मुदित पींचा ने बताया कि दोपहर में महाचमत्कारिक जय-जाप का अनुष्ठान किया गया। इस मौके पर अमीचंद सुराणा, प्रेमचंद चौरडिय़ा, जितेंद्र चौरडिय़ा, सोहनलाल नाहर आदि उपस्थित थे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |