>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
सद्भावना सप्ताह के तहत निकाली नशामुक्ति रैली Friday 20 August 2021 04:19 PM UTC+00 पोकरण. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष व आजादी की 74वीं वर्षगांठ पर के मौके पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार गांधी सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी राजेश विश्रोई के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह अंबेडकर सर्किल से एक रैली निकाली गई। रैली व्यास सर्किल, जोधपुर रोड, अस्पताल रोड, एको की प्रोल, गुराणियों की गली होते हुए गांधी चौक पहुंची। यहां उपखंड अधिकारी विश्रोई ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों व नशामुक्ति रैली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी कार्यक्रम के दौरान आगामी 24 अगस्त को नगरपालिका सभागार में नशामुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा 26 अगस्त को आत्मशुद्धि के लिए उपवास व रात्रि आठ बजे सरस्वती विद्या मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बापू के सिद्धांतों व आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। इस मौके पर भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के मौके पर आपसी सद्भाव तथा देश की एकता व अखंडता के लिए अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी ने शपथ दिलाई। रैली गांधी चौक से पुन: रवाना हुई तथा फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड होते हुए नगरपालिका कार्यालय पहुंची। यहां सर्वोदयी कार्यकर्ता मनोहर जोशी ने बापू के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सद्भावना सप्ताह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपखंड अधिकारी विश्रोई ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ.गिरधारीलाल जयपाल, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लोंग मोहम्मद, पुलिस उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, नगरपालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप गुचिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा, गांधी जीवन दर्शन समिति के सांकड़ा ब्लॉक के संयोजक अमृत विश्रोई, सहसंयोजक दीपक मेघवाल, पोकरण ब्लॉक संयोजक नीतेश छंगाणी, सहसंयोजक हेमंत पालीवाल, पार्षद नारायणलाल रंगा, पिरामल स्वास्थ्य के अशोक पालीवाल, सीताराम माली, हाथीसिंह एकां सहित लोग उपस्थित रहे। |
ध्वजारोहण के साथ शिविर शुरू Friday 20 August 2021 04:19 PM UTC+00 पोकरण. क्षेत्र के सांकड़ा गांव में क्षत्रिय युवक संघ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रांत प्रमुख नरपतसिंह राजगढ़ ने ध्वजारोहण कर शुरू किया। शिविर संचालक नरपतसिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के प्रति दयाभाव व विश्व कल्याण की भावना रखने वाला ही क्षत्रिय है। उन्होंने क्षत्रियों से शौर्य, तेज, धैर्य, दानवृति, ईश्वरीयभाव को धारण कर जगत कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। शिविर के दौरान खेल, योग, बौद्धिक चर्चा, धार्मिक अनुष्ठान आदि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में 100 स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का संचालन मुख्य प्रशिक्षक अर्जुनसिंह फलसूण्ड, विक्रमसिंह सनावड़ा, महावीरसिंह राजगढ़, नरपतसिंह लूणा व हरिसिंह सांकड़ा कर रहे है। शिविर के दौरान उम्मेदसिंह बडोड़ा गांव, चंद्रसिंह, गिरवरसिंह, तनेरावसिंह, भूरसिंह, सवाईसिंह, सालमसिंह, बांकसिंह, भोमसिंह सांकड़ा, महेन्द्रसिंह माधोपुरा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। |
घुसपैठ पार्टी के हित में नहीं : मंत्री Friday 20 August 2021 04:20 PM UTC+00 जैसलमेर/पोकरण. जैसलमेर शहर के मंगलसिंह पार्क में शुक्रवार को आयोजित देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती के समारोह के दौरान कांग्रेस की अंदरुनी फूट एक बार फिर उजागर हुई। इस दौरान विरोध के स्वर भी मुखर हुए। राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण विभाग के मंत्री शाले मोहम्मद कुछ तल्ख अंदाज में नजर आए। साथ ही कांग्रेस में रहकर अन्य संगठनों का साथ देने वालों पर भी बरसे। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों में अपनी बात कह डाली। मंत्री शाले मोहम्मद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जिले में कुछ ताकतें है, जो पार्टी के हित में कार्य नहीं कर रही है तथा संगठन को कमजोर करने में लगे है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वाले नाम कांग्रेस का लेते है, तो काम भाजपा का कर रहे है, जो पार्टी हित में नहीं है। नेताओं के ऐसे कृत्य से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता मायूस होते है, जो पार्टी के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि गत पंचायतीराज चुनाव में भी संगठन के लोगों ने मिलकर भाजपा के प्रत्याशी को जिला प्रमुख बनाया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति के पीछे नहीं चलती, बल्कि व्यक्ति कांग्रेस के पीछे है। उन्होंने पार्टी की सोच व विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। मंत्री शाले मोहम्मद केन्द्र सरकार पर खूब बरसे तथा कहा कि महंगाई, पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों से आमजन त्रस्त है। जबकि राज्य सरकार ने जनहित में खूब काम किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई विधायक मुख्यमंत्री के पास कोई काम लेकर ही नहीं जाए, तो उन्हें कुछ नहीं मिल सकता, लेकिन जो भी उनके पास जाता है तो खाली हाथ नहीं लौटता। उन्होंने जैसलमेर जिले में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। |
विधुत समस्या को लेकर ग्रामीणों का जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन Friday 20 August 2021 04:21 PM UTC+00 रामदेवरा।वोल्टेज की समस्या से परेशान अजासर के ग्रामीणों ने जीएसएस पर विरोध प्रदर्शन कर विद्युत समस्या के निराकरण के लिए ट्रांसफार्मर को नियत जगह पर लगाने की मांग की। जानकारी के अनुसार |
Video: रेलवे जीएम व डीआरएम ने किया पोकरण व रामदेवरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण Friday 20 August 2021 04:21 PM UTC+00 पोकरण. उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय शुक्रवार को अधिकारियों के लवाजमे के साथ विशेष रेल से जोधपुर-जैसलमेर रेलवे मंडल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने इस रूट पर आने वाले रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे रामदेवरा पहुंचे। यहां उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां लोगों की ओर से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। दर्शनों के बाद विशेष रेल से सभी अधिकारी पोकरण पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के साथ अधिकारियों से यहां यात्रियों की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। गौरतलब है कि महाप्रबंधक आनंद प्रकाश व मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यहां सुविधाओं के विस्तार व विकास का जायजा ले रहे है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को उन्होंने रामदेवरा व पोकरण रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |