>>: राजस्थान में बस-ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत - 2 की मौत, दर्दनाक हादसे की ये सामने आई वजह

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

नागौर जिले के पांचौदी थाना क्षेत्र के भूंडेल गांव के पास सोमवार रात करीब बारह बजे ट्रेलर व बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। एक गंभीर घायल को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घटना का मौका-मुआयना किया और जांच शुरू की है।
प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आ रहा है कि सड़क हादसा नींद की झपकी आने के कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

आमने-सामने हुई ज़ोरदार भिड़ंत
पुलिस के मुताबिक निजी बस फलोदी से नागौर की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रेलर नागौर से फलोदी की ओर जा रहा था। नागौर-फलोदी रोड पर पांचौदी थाना क्षेत्र के भुंडेल गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर बस और ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रेलर चालक बाबू निवासी मुकेश मेघवाल की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : शिव MLA रविंद्र सिंह भाटी का फ़ेसबुक पेज हैक, पोस्ट हुआ ऐसा Video - मच गया हड़कंप!

एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे में बस चालक के पीछे बैठे दूसरे बस के सदस्य आनंदलाव निवासी बाबूलाल विश्नोई, परसाराम , मनोहरसिंह, रेनू कंवर और एक अन्य को घायल होने पर नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाबूलाल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं परसाराम की तबीयत खराब होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। शेष अन्य घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है ।

ये भी पढ़ें : राजस्थान में आज और कल, दो दिन नहीं मिलेंगी ये दवाएं - गड़बड़ाएगा पूरा सिस्टम! पढ़ें काम की खबर

हादसे के बाद लगा जाम

इस सड़क हादसे के बाद जाम के हालात बन गए । क्रेन की मदद से पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.