>>: सरकार की इस योजना में आपको 300 यूनिट तक मिलेगी मुफ्त बिजली, इस तरह करें योजना के लिए आवेदन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Pm Surya Ghar Yojana Online Apply: राजस्थान चूरू जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए ये एक अच्छी खबर है। जोधपुर डिस्कॉम घरेलू उपभोक्ताओं को अब हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की कवायद कर रहा है। इसे लेकर डिस्कॉम की ओर से केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत आवेदन लेकर उपभोक्ताओं का पंजीयन किया जा रहा है। इस साल 22 जनवरी से आरंभ हुई योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए जिले में अब तक करीब 822 उपभोक्ताओं ने पंजीयन के लिए अपने आवेदन किए हैं।

 

ऐसे करें आवेेदन


डिस्कॉम के अधिकारियों के मुताबिक आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है। इसके बाद उपभोक्ता को अपने राज्य का चयन करना है। इसके बाद जोधपुर डिस्कॉम का चयन करना है। अपने उपभोक्ता क्रमांक दर्ज करने हैं। इसके बाद अपने मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी भरनी है। यह करने के बाद कंज्यूमर या मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है। इसके बाद फॉर्म के मुताबिक रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करना होगा।

 

जानें क्या है योजना


घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर इस साल के अंतरिम बजट में प्रमुख एलान किया गया था। जिसके तहत घरों में रूफटॉप सोलर पावर से जुड़ी कई घोषणाएं की गई थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत देशभर में एक करोड़ लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार करीब 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे देश के कई लोगों को लाभ मिलेगा। जिसमें 150 से 300 यूनिट तक बिजली के मासिक उपभोग वाले लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

 

ऐसे मिलेगा फायदा


आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर दो से तीन किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिसमें 150 यूनिट बिजली की प्रतिमाह खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 30 से 60 हजार रूपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह की खपत वाले उपभोक्ताओं को 60 से 78 हजार रूपए खर्च करने होंगे। डिस्कॉम के अधिकारियों के मुताबिक सरकार की ओर से 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।

 

आवेदन में चूरू अव्वल, जैसमलमेर फिसड्डी


जोधपुर डिस्कॉम के तहत योजना में पंजीयन के लिए आवेदन को लेकर 25 फरवरी तक जोधपुर डिस्कॉम के तहत आने वाले 15 जिलों में पहले पायदान पर चूरू जिला है। जबकि अब तक सबसे कम आवेदन 67 जैसलमेर जिले में आए हैं।

 

जिला - आवेदन


चूरू - 822
हनुमानगढ - 768
श्रीगंगानगर - 485
जोधपुर जिला वृत्त - 445
बीकानेर जिला वृत्त - 409
जोधपुर शहर - 264
पाली - 256
अनूपगढ़ - 249
बाड़मेर - 152
बालोतरा - 134
सिरोही - 99
सांचोर - 88
जालोर - 82
फलौदी - 74
जैसलमेर - 67

 

इनका कहना है


घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के लिए केंद्र सरकार की हाल ही में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना शुरू की गई है। इसके लिए आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं का पंजीकरण करने के बाद उनके घर की छत पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिसमें दो श्रेणी के उपभोक्ता आवेदन कर सकेंगे। पहले वो जिनका प्रतिमाह विद्युत खर्च 150 यूनिट है। दूसरी श्रेणी में 300 यूनिट प्रतिमाह विद्युत खर्च वाले उपभोक्ता होंगे। इसमें 78 हजार रूपए की सब्सिडी भी दी जाएगी।
वसीम अहमद परिहार, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, चूरू

 

 

 

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.