>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
चम्बल में बेखौफ होकर किया जा रहा अवैध खनन, वन विभाग रोकने में नाकाम Thursday 29 February 2024 04:44 AM UTC+00 ![]() हाबूलाल शर्मा Kota News : चम्बल घडिय़ाल सेंचुरी में बजरी माफिया ने चम्बल का सीना चीर डाला। चम्बल में बेखौफ होकर रेत का अवैध खनन किया जा रहा है। माफिया नदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर बाजार में बेच रहा है। खुलेआम हो रहे अवैध खनन के बावजूद वन विभाग ने आंखें मूंद रखी हैं। पत्रिका टीम ने केशवरायपाटन से लेकर छीपरदा तक आधा दर्जन स्थानों पर चम्बल नदी व आसपास का क्षेत्र देखा तो दर्जनों मजदूर नाव से चम्बल से बजरी निकाल रहे थे। घघटाना स्थित रामगढ़ विषधारी बूंदी रेंज और इटावा क्षेत्र के घघटाना स्थित वन नाके के सामने से रोजाना 70 से 80 ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी कोटा सहित आसपास के क्षेत्र में जा रही है।
दिनभर चलती हैं नावें
परिंदों का अस्तित्व भी खतरे में
मिलीभगत का आरोप
यह भी पढ़ें : अलवर में महिला मरीज से दुष्कर्म प्रकरण में चौंकाने वाला खुलासा, जानें क्या है मामला
चम्बल घडिय़ाल अभयारण्य क्षेत्र करीब 100 किमी क्षेत्र में है। विभाग के पास मात्र 10-12 लोगों का स्टाफ है। ऐसे में इतने बड़े क्षेत्र की निगरानी सम्भव नहीं है। फ्लाइंग भेजकर जेसीबी से रास्तों को अवरुद्ध करवाया जाएगा। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |