>>: मौसम की मार: बुखार, खांसी और हाथ-पांवों में दर्द के मरीज पहुंच रहे अस्पताल, आप बरतें ये सावधानियां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जयपुर/चौमूं । मौसम में कभी ठंडक तो कभी गर्मी। बादल छाने के साथ ही सर्द हवा का जोर। पिछले एक सप्ताह से मौसम परिवर्तन के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। क्षेत्र के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ रही है। चौमूं के राजकीय उपजिला अस्पातल में पर्ची, दवा और फिर जांच काउंटर पर कतार में लगकर बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को दोहरी पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। अधिकतर मरीज बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी की शिकायत के आ रहे है। यहां अस्पताल में एक सप्ताह पहले 1000 तक ओपीडी थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1400 तक पहुंच गई है।

चिकित्सकों ने बताया कि एक सप्ताह से मौसमी बीमारियों का ग्राफ बढ़ा है। सुबह-शाम सर्द हवाओं के साथ सर्दी रहती है और दोपहर में तल्ख धूप खिल रही है। ऐसे में लोग गर्म कपड़े नहीं पहनने के फेर में जुकाम, बुखार, खांसी एवं वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। उप जिला अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक सप्ताह पहले 1000 की ओपीडी रहती थी, जो बढ़कर 1400 मरीजों तक पहुंच रही है। आईपीडी (भर्ती मरीजों) की संख्या में भी इजाफा है।

बुखार से तप रहा, कतार में किया इंतजार
शहर उपजिला अस्पताल में बुधवार को पंजीयन काउंटर, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण काउंटर और जांच केंद्र सहित चिकित्सक कक्ष में मरीजों की कतार लगी रही। मरीज शिवराम सैनी ने बताया कि बुखार आ रहा है, पंजीयन काउंटर पर आधा घंटे कतार में लगने के बाद नंबर आया। इधर, दवा काउंटर पर खड़ी प्रेम देवी ने बताया कि बेटे को खांसी व बुखार की शिकायत है। कतार में काफी देर खड़ी रहने के बाद दवा मिली। ऐसे में चिकित्सक कक्ष और जांच काउंटर पर भीड़ देखने को मिली।

दो सप्ताह में ठीक हो रहे मरीज
मौसम के बदलते परिवेश के कारण खांसी व बुखार ठीक होने में समय लग रहा है। बुखार पांच-छह दिन और खांसी को ठीक होने में करीब दो सप्ताह का समय लग रहा है। खांसी होने वाले मरीज के फेफड़ों में मामूली इंफेक्शन हो जाता है। ऐसे में फेफड़ों में बढ़ते वायरस के चलते से खांसी ठीक होने में अधिक समय लग रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि मरीज को बदलते मौसम में खान पान सहित अन्य सावधानी बरतनी चाहिए।

ये बरतें सावधानियां
चिकित्सकों ने बताया कि जुखाम, वायरल बुखार, खांसी होने वाले मरीज दूसरे व्यक्ति से काफी दूरी पर बैठे। नाक पर मास्क का प्रयोग करें। छींकते समय रूमाल, कपड़ा लगाकर रखें। गुनगुना पानी पीए। सुबह-शाम सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े जरूर पहनें।

आउटडोर का आंकड़ा
23 फरवरी 1175
24 फरवरी 1092
25 फरवरी 462 (रविवार)
26 फरवरी 1466
27 फरवरी 1225
28 फरवरी 1326

आईपीडी (भर्ती) मरीजों की संख्या
22 फरवरी 16
23 फरवरी 18
24 फरवरी 16
26 फरवरी 21
27 फरवरी 19
28 फरवरी 17

इनका कहना है
मौसम में आए बदलाव से ओपीडी एवं आईपीडी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मरीजों को परामर्श देकर दवा दी जा रही है। बदलते मौसम में खानपान और पहनावे पर ध्यान देने की जरूरत है। अस्पताल में बुखार, खांसी और हाथ-पांवों में दर्द शिकायत के मरीज आ रहे है।
-सुरेश जांगिड़, प्रभारी राजकीय उप जिला अस्पताल चौमूं

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.