>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
मौसम की मार: बुखार, खांसी और हाथ-पांवों में दर्द के मरीज पहुंच रहे अस्पताल, आप बरतें ये सावधानियां Thursday 29 February 2024 07:13 AM UTC+00 ![]() जयपुर/चौमूं । मौसम में कभी ठंडक तो कभी गर्मी। बादल छाने के साथ ही सर्द हवा का जोर। पिछले एक सप्ताह से मौसम परिवर्तन के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है। क्षेत्र के सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ रही है। चौमूं के राजकीय उपजिला अस्पातल में पर्ची, दवा और फिर जांच काउंटर पर कतार में लगकर बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को दोहरी पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। अधिकतर मरीज बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी की शिकायत के आ रहे है। यहां अस्पताल में एक सप्ताह पहले 1000 तक ओपीडी थी, जो वर्तमान में बढ़कर 1400 तक पहुंच गई है। चिकित्सकों ने बताया कि एक सप्ताह से मौसमी बीमारियों का ग्राफ बढ़ा है। सुबह-शाम सर्द हवाओं के साथ सर्दी रहती है और दोपहर में तल्ख धूप खिल रही है। ऐसे में लोग गर्म कपड़े नहीं पहनने के फेर में जुकाम, बुखार, खांसी एवं वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। उप जिला अस्पताल के आउटडोर में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक सप्ताह पहले 1000 की ओपीडी रहती थी, जो बढ़कर 1400 मरीजों तक पहुंच रही है। आईपीडी (भर्ती मरीजों) की संख्या में भी इजाफा है। बुखार से तप रहा, कतार में किया इंतजार दो सप्ताह में ठीक हो रहे मरीज ये बरतें सावधानियां आउटडोर का आंकड़ा आईपीडी (भर्ती) मरीजों की संख्या इनका कहना है |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |