नागौर जिले के पांचौङी थाना क्षेत्र के भूण्डेल गांव के पास सोमवार रात करीब 9 बजे ट्रेलर व बस की टक्कर हो गई, जिसमें दो जनों की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए। एक गंभीर घायल को जेएलएन अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। वहीं मृतकों का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया। ट्रेलर चालक का पोस्टमार्टम पांचौड़ी अस्पताल में तथा बस में सवार चालक का पोस्टमार्टम जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में करवाया गया।
अस्पताल चौकी पुलिस के अनुसार निजी बस फलौदी से नागौर की तरफ आ रही थी, जबकि ट्रेलर नागौर की ओर से फलौदी की ओर जा ररा था। नागौर-फलौदी रोड पर पांचौङी थाना क्षेत्र के भूण्डेल गांव से एक किलोमीटर आगे बस व ट्रेलर की टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक बङू निवासी मुकेश मेघवाल की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस में चालक के पीछे बैठे दूसरी बस के चालक अणदोलाव निवासी बाबूलाल (45) पुत्र भगानाराम विश्नोई, फलौदी जिले के लूणा निवासी बस चालक परसाराम (50) पुत्र टिकूराम, मनोहरसिंह, रेणु कंवर व आसिफ को घायल होने पर नागौर के जेएलएन अस्पताल लाया गया। यहां बाबूलाल को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं परसाराम की हालत नाजुक होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। शेष घायलों की स्थिति सामान्य है।
रोड की साइड खुदी होने से हुआ हादसा
भूण्डेल के सरपंच धर्मेंद्र गौङ ने बताया कि पिछले कुछ समय से गोगेलाव से फलौदी की तरफ नागौर जिले की सीमा तक सङक का चौड़ाईकरण हो रहा है, इसके लिए ठेकेदार ने सङक किनारे काफी गहराई में खुदाई कर रखी है व जगह जगह कंकरी के ढेर कर रखे हैं, जो सङक पर भी पड़े हैं। ऐसे में दो वाहन आपने-सामने होने पर वाहन को सङक से नीचे उतारना मुश्किल होता है। इस हादसे में भी सड़क के उत्तर दिशा की साइड खुदी होने से बस नीचे नहीं उतारी जा सकी और ट्रेलर से भिड़ंत हो गई। हादसे में बस के चालक की साइड की पूरी बॉडी साफ हो गई, जबकि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह डेमेज हो गया।
बस छोड़कर घर जा रहा बाबूलाल हुआ शिकार
पुलिस ने बताया कि अणदोलाव निवासी बाबूलाल खुद निजी बस चलाता है। सोमवार शाम को वह अपनी बस को पांचौड़ी खड़ी करके दूसरी बस से गांव आ रहा था, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही बस दुर्घटनाग्रस्त होने से उसकी मौत हो गई। बाबूलाल बस चालक के पीछे ही बैठा था।