अलवर. केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में अंतरिम बजट में सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुंचाने में डाक विभाग सहयोगी बनेगा। इस योजना में डाक विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इसके लिए पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बिजली बचाने और विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह योजना शुरु की गई। इसके तहत ग्राहकों को 300 रुपए यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे सूर्य की किरणों की मदद से बिजली का उत्पादन होगा। पावर ग्रिड से मिलने वाली बिजली से यह सस्ती होगी। इसके लिए पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों के जरिए मोबाइल एप पर घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे। ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए डाक विभाग की ओर से अभियान भी चलाया जाएगा। प्रति डिवाइस 60 पंजीयन करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऐसे होगा योजना में पंजीयन
पंजीयन के लिए घर के रूफटॉफ की तस्वीर, ग्राहक का मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता खाता संख्या, बिजली बिल की तस्वीर आदि जानकारी अपलोड कर सोलर रूफटॉप के लिए पंजीयन किया जाएगा। सर्वे के लिए कर्मियों को उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
कैसे और कितनी मिलेगी सब्सिडी
औसत मासिक बिजली खपत सौर योजना की क्षमता सब्सिडी
0-150 यूनिट 1-2 केवी 30-60 हजार
150-300 यूनिट 2-3 केवी 60-78 हजार
300 से अधिक 3 केवी से अधिक 78 हजार
इनका कहना है
सरकार की इस योजना में ग्राहकों का पंजीयन पोस्टमैन करेंगे। पहले पोस्टमैन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हाल ही में निर्देश मिले हैं। इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
जब्बार खान, प्रवर अधीक्षक, डाक विभाग, अलवर