>>: Haryana Board Exam 2024: आज से 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, 33% अंक लाना है जरूरी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

HBSE Exams 2024: आज से हरियाणा स्टेट बोर्ड (HBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो चुकी है। राज्य में 1484 केंद्रों पर परीक्षा होगी। HBSE परीक्षा में 5,80,533 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी विद्यार्थी को एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा। बता दें, दोपहर 12:30 से लेकर 3:30 तक परीक्षाएं चलेंगी।

परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 (Board Of School Education, Haryana)


शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी पी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू कर दी गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों के भीतर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

कहां देखें डेटशीट (HBSE Date Sheet 2024)


HBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट bseh.org.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। बता दें हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) की सभी परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 26 मार्च तक होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित होंगी।

HBSE के लिए 33% अंक अनिवार्य है


हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं (Haryana Board Exams) में छात्रों को पास होने के लिए कम-से-कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। इससे कम अंक लाने वाले छात्रों को फेल कर दिया जाएगा। बता दें, इस साल HBSE बोर्ड से कुल 5,80,533 छात्र परीक्षा देंगे। पिछले साल कुल 5,59,738 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 10वीं की परीक्षा में कुल 2,96, 329 छात्र शामिल हुए थे। वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 2,63,409 छात्र शामिल हुए थे।

Tags:
  • exam
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.