>>: हर परिवादी को मिले रसीद, समस्या का हो गुणवत्तापूर्ण हल

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

श्रीकरणपुर. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आए प्रत्येक परिवादी का अभिलेख संधारित करने के साथउसे परिवाद दर्ज करने संबंधित रसीद (पावती) भी दी जानी चाहिए। वहीं, इसके बाद उसकी समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण भी किया जाए। एसडीएम श्योराम ने यह बात गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय अरायण के निरीक्षण के दौरान कही। जानकारी अनुसार एसडीएम ने ग्राम पंचायत अरायण मुख्यालय पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर परिवाद मिलने की तिथि व कार्य पूरा होने की समय-अवधि का अभिलेख संधारण करने के लिए कहा। वहीं, नहीं पूरे होने वाले कार्यों का कारण सहित जवाब भी संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समस्या का तय समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए ताकि परिवादियों को अकारण भटकना नहीं पड़े। मौके पर सरपंच सरोज कुमारी, ओमप्रकाश सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी विक्रमजीत, पटवारी अमरजीत सिंह व कृषि पर्यवेक्षक चरणजीत सिंह आदि कार्मिक मौजूद थे।

सीएचसी पर सुधारें सफाई व्यवस्था

एसडीएम ने गांव अरायण की सीएचसी, सरकारी स्कूल व पटवार मंडल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी व सरकारी स्कूल में सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कहा। वहीं, स्कूल की लाइब्रेरी व साइंस लैब में सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। इसके साथ पटवार मंडल में निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पटवारी को मूवमेंट रजिस्टर संधारित करने के लिए कहा। एसडीएम ने बताया कि सभी कार्यालयों में हाजिरी रजिस्टर के मुताबिक सभी कार्मिक उपस्थित मिले।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.