>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents |
कलक्टर ने दिए आदेश अब ये कंपनियां होंगी ब्लैक लिस्ट, इन ठेकेदारों के टेंडर भी करेंगे खत्म Friday 23 February 2024 05:17 AM UTC+00 ![]() सीकर जिले में सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभागीय और बजट घोषणा के तहत हो रहे विकास कार्यों की गुरुवार को समीक्षा हुई। समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए लंबित प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। |
राजू ठेठ गैंग सक्रिय, हथियार सप्लायर गिरफ्तार Friday 23 February 2024 05:30 AM UTC+00 ![]() राजू ठेठ की हत्या के बाद भी उसकी गैंग सक्रिय है। गैंग को हथियारों की सप्लाई भी हो रही है। करौली जिले की कोतवाली पुलिस ने इस संबंध में एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। जिससे 9 देसी पिस्टल, 16 मैगजीन व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एजीटीएफ व पुलिस क्राइम अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपी हिंडौन का रुंधकापुरा निवासी गोविंद मीना पुत्र अमृतलाल (19) है। जो राजू ठेठ गैंग को हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए। किराये के कमरे में रह रहा था आरोपी मध्यप्रदेश से लाता था हथियार, लूट व डकैती में शामिल |
मौसम बदलते ही होने लगी प्याज की खुदाई Friday 23 February 2024 06:08 AM UTC+00 ![]() मिठास के लिए प्रसिद्ध सीकर जिले में नए प्याज की खुदाई शुरू हो गई है। सीकर मंडी में इन दिनों रसीदपुरा, मैलासी और आस-पास के क्षेत्रों के क्षेत्रों से प्याज आने लगा है। सीकर जिले में आमतौर पर होली के आस-पास प्याज की खुदाई जोर पकड़ लेती है। जिले में इस बार अगेते प्याज की बुवाई करीब चार हजार हेक्टैयर में हुई है ऐसे में उत्पादन भी करीब चार लाख मीट्रिक टन होने के अनुमान है। प्याज का निर्यात खोलने से किसानों के प्याज के अच्छे भाव मिल जाएंगे। सीकर मंडी में इस समय स्थानीय प्याज आठ से 11 रुपए व गुजरात का प्याज 18 से 20 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। व्यापारियों के अनुसार पिछले साल की तुलना में बुवाई कम रहने के कारण मार्च और अप्रेल में प्याज के भाव ज्यादा कम नहीं होंगे। प्याज का निर्यात बंद होने से नुकसान
सीकर में सर्दी के सीजन का प्याज अगस्त माह में बोया जाता है। जिले में इस बार प्याज की बुवाई कम रहने के कारण प्याज उत्पादक किसानों ने कम क्षेत्र में प्याज की बुवाई की। यहां के प्याज में पानी की मात्रा ज्यादा होने के कारण इसे सलाद के रूप में चाव से खाया जाता है। यही कारण है कि दूसरे राज्यों से भी व्यापारी स्थानीय प्याज की खरीद करने आते हैं। जिले में इस बार प्याज की बुवाई करीब 20 हजार हेक्टैयर में हुई है। प्याज की खेती से जिले के 50 हजार से ज्यादा किसान सीधे तौर पर प्याज की खेती से जुड़े हुए है। ये बोले किसान... सीकर मंडी में इन दिनों सांवलोदा, मैलासी क्षेत्र का प्याज आ रहा है। बार्डर खुलने की सूचना से दो दिन सीकर व गुजरात से आने वाले प्याज के भाव तेज हुए लेकिन बुधवार को सीकर मंडी में स्थानीय प्याज के थोक भाव 8 से 11 रुपए प्रतिकिलो तक बोले गए। । शुरूआती आवक को देखते हुए प्याज के भाव इस बार तेज रहने के आसार है। देवीलाल चौधरी, थोक व्यापारी सीकर मंडी |
चिंता: डायबिटीज, एंटीबॉयोटिक, कफ सीरप सहित 14 दवा के सेम्पल फेल Friday 23 February 2024 06:20 AM UTC+00 ![]() सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना के तहत दवाओं के सेम्पल लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रक्रिया के तहत 14 प्रकार के सेम्पल में तय मानकों के अनुसार दवाएं नहीं मिली। जिसके बाद राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की ओर से सभी सरकारी अस्पतालों में इन दवाओं के निशुल्क वितरण पर रोक लगा दी है। इनमें प्रतिबंधित दवाओं में शुगर, एंटीबॉयोटिक, पैरासिटामोल, खाली पेट लिए जाने वाले कैप्सूल, कफ सीरप, विटामिन, कैल्शियम सहित अन्य दवाएं शामिल है। सरकार की ओर से इन दवाओं पर रोक के बाद आरएमएससीएल की ओर से अस्पतालों में इन दवाओं की खपत संबंधी जानकारी मांगी जा रही है। इससे पूर्व भी निशुल्क दवा योजना के तहत तीन दर्जन से ज्यादा दवाओं के सैम्पल जांच में फेल हो चुके हैं। बढ़ रहे है मरीज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मिलने वाली निशुल्क दवाओं में तय मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। इसका नतीजा है कि अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं और साधारण बीमारी वाला मरीज भी समय पर ठीक नहीं हो रहा है। यही कारण है कि मरीजों का निशुल्क दवाओं के प्रति रुझान कम होता जा रहा है। इन दवाओं पर लगाया प्रतिबंध कंपनी- दवा का नाम जेपीइइ ड्रग्स- विटामिन ए पीडियाट्रीक ओरल सोल्यूशन एलायंस बायोटेक- लिवोसिट्रेजिन टेबलेट 5 एमजी, क्लोमीफीन टैब 50 एमजी विंग्स बायोटेक - मेटफोर्मिन एचसीएल और ग्लीमिप्राइड एक एमजी मेडीपोल फार्मासिस्टकल्स- डोम्पेरिडोन ओरल ड्राप्स मर्करी लेबोरेट्रीज- पैरासिटामोल 500 एमजी एगरोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड- विटामिन डी टेबलेट, केल्सिशियम यूएसपी- कैिल्शियम और केल्सीफिरोल टेबलेट अस्तम हेल्थकेयर- एमोक्सिसिलिन एंड पोटेशियम क्लेवुनेट 500 प्लस 125 एमजी सख्ती से फायदा होगा सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली दवाओं के सेम्पल लगातार फेल हो रहे हैं। आम आदमी का जीवन बचाने वाली दवाओं की जांच सख्ती और सटीक तरीके से किए जाने से आम आदमी को फायदा होगा। संजीव नेहरा, अध्यक्ष सीकर जिला केमिस्ट एसोसिएशन |
Weather Alert: राजस्थान में फिर आने वाली है बारिश, अलर्ट जारी Friday 23 February 2024 06:22 AM UTC+00 ![]() rajasthan weather update: राजस्थान में बारिश का दौर फिर लौटने वाला है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में एक बार फिर बारिश होगी। जिसका असर प्रदेश के पांच संभागों में रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में आगामी दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। पर इसके बाद कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। जो हल्की गति से बरसेगी। केंद्र के अनुसार इस दौरान 26 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर व कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग तथा 27 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के केवल बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान में आई गिरावट |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |