>>: Digest for February 24, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने बीकानेर के कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर बीस लाख की रंगदारी वसूलने के मामले में फरार चल रहे लॉरेंस विश्नोई व रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी रामचन्द्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा बीकानेर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे करधनी थाना इलाके से डिटेन कर कालवाड़ थाना पुलिस को सौंप दिया।

एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश ने बताया कि
फिरौती मामले में वांछित चल रहे गैंग के वांछित सदस्य रामचंद्र डूडी के बारे में सूचना मिली कि यह जयपुर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आया है। इस पर टीम ने करधनी थाना इलाके में 206 बीघा के पास आरोपी को पकड़ लिया।
गैंगस्टर रामचंद्र डूडी के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट, मारपीट, लूटपाट के तीन प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह वारदात करने कहां आया था।


कार पर किया था फायर
बीकानेर जिले के गंगा शहर निवासी कपड़ा व्यापारी विकास शर्मा अप्रैल 2022 में प्रॉपर्टी कारोबार करने जयपुर आया था। एक दिन वह अपने दो दोस्तों के साथ घूम कर लौट रहा था। कालवाड़ रोड सुशांत सिटी के पास एक एक्सयूवी में सवार शिव भुलेरी, सचिन हरियाणा, कपिल शर्मा, दाना राम व अन्य ने उसकी क्रेटा कार पर फायर किया। डर कर तीनों नीचे उतरकर भागने लगे। विकास के दोनों दोस्त किसी घर में छुप गए, लेकिन विकास बदमाशों के हत्थे चढ़ गया।


अपहरण कर मांगे थे 20 लाख रुपए
बीकानेर के इन बदमाशों ने हथियार से दो और फायर कर 20 लाख रुपए मांगे और व्हाट्सएप कॉल से रोहित गोदारा और राजू बन्ना से बात कराई। जिन्होंने जल्दी पेमेंट के लिए उसे धमकाया। घबराकर विकास ने बीकानेर निवासी अपनी जानकार से इनकी गैंग के किसी सदस्य को पेमेंट करवा दिया। फिरौती मिलने के बाद वह दूसरी गाड़ी से बदमाश विकास को जोबनेर के पास छोड़ गए। बदमाशों के डर से एक साल तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। जब उसे पता चला कि इस गैंग के कई बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है तब 10 मार्च 2023 को विकास ने थाना कालवाड़ में घटना के संबंध में रिपोर्ट दी थी।

जयपुर। कैनवास पर प्रकृति के रंगों को समेटे कॉफी पेंटिंग्स की महक आर्ट गैलरी में कला प्रेमियों को बरबस ही अपने और खींची जा रही थी। पेंटिंग्स में आर्टिस्ट ने मनोभाव को कूंची से उकेर कर अभिव्यक्ति का संजीदा चित्रण किया। अवसर रहा जवाहर कला केंद्र की सुकृति आर्ट गैलरी में गुरुवार से शुरू हुई चार दिवसीय 'नेचर्स कोर्ड' एग्जीबिशन का। एग्जीबिशन में कैनवास पर काॅफी पेंटिंग करने वाली भारत की पहली कंटेंपरेरी पेंटिंग आर्टिस्ट निधि भारती ने 100 रिच कलेक्शन में से 40 बेहतरीन पेंटिंग्स को एक्जीबिट किया। एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर मेजर जनरल एससी पारीक ने किया। कॉफी पेंटिंग्स से कलाकार ने अपने जीवन के अनुभव, भावना और प्यार को नेचर से कनेक्ट करते हुए कैनवास पर खूबसूरत चित्रण किया। यहां सदाबहार अभिनेता देवानंद की कॉफी से बनी पहली पेंटिंग भी आकर्षण का केंद्र रही। इसके अलावा कन्वर्सेशन ऑफ लव, म्हारो राजस्थान, फोर्ट, आसन आॅफ जाॅय, मदर नेचर, वॉटरफॉल, ईगल, विलेज, फॉरेस्ट, जापानीज वुड, लैवेंडर फाॅल और एब्स्ट्रेक्ट पेंटिंग्स शोकेस की गई।

निधि भारती ने बताया कि नेचर हमारी मां का रूप है, जो हमें खुशी और प्यार देता है। मदर नेचर पेंटिंग में मैंने मां के मातृत्व भाव को ही उकेरा है। जिस प्रकार हमारी मां बच्चों को अपने आंचल में रखती है, इस तरह प्रकृति रूपी मां भी हमें अपने भीतर समेटे हुए हैं। पेंटिंग में सजी हुई मां, पहाड़, नदियां, झरनों और बतख का बखूबी चित्रण किया गया है। इसके अलावा आर्टिस्ट ने अरेबीका काॅफी के भिन्न-भिन्न रोस्ट का उपयोग करते हुए जापानीज वुड पेंटिंग बनाई है। इसमें जापान के कल्चर को दिखाने की कोशिश की है। इसमें वहां के गांव, लैंडस्केप, नदी और शांत वातावरण का मनमोहक दृश्य दिखाई दे रहा है।

Rajasthan RAS Transfer : प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार ने गुरुवार को एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से जारी तबादला सूची में राज्य प्रशासनिक सेवा के 396 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। एपीओ चल रहे शाहीन अली खान को अतिरिक्त निदेशक, एच.सी.एम रीपा, जयपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं, मनीष गोयल को संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग के पद पर भेजा गया है।

अवधेश सिंह को रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, जबकि अजीत सिंह राजावत को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर बनाकर भेजा गया है। गोपाल राम बिरदा को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर बनाकर करौली भेजा गया है। वहीं मेघना चौधरी को अतिरिक्त महानिरीक्षक (मूल्यांकन), पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग, अजमेर पद से हटाकर अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद, अजमेर के पद पर लगाया है। महेन्द्र कुमार शर्मा का संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, राज. जयपुर के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

इन अधिकारियों का किया ट्रांसफर (नवीन पद)
1. राजेन्द्र सिंह--------------रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण, जयपुर

2. शाहीन अली खान--------अतिरिक्त निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, जयपुर

3. मनीष गोयल------------संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग, राजस्थान, जयपुर

4. मातादीन मीणा----------निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर

5.कमल राम मीणा---------संयुक्त शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर

6.हिम्मत सिंह बारहठ-----रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर

7.मूल चन्द---------------सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक मण्डल, जयपुर

8. अजय असवाल---------अतिरिक्त आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान, जयपुर

9.सुखवीर सैनी---------निदेशक, राज्य शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट), जयपुर

10.हरफूल सिंह यादव-------अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर

11.राजेश वर्मा----------------निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर

12.महेन्द्र कुमार खींची--------विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जयपुर

13. अवधेश सिंह------------रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

14. अजीत सिंह राजावत-------अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर

15. राकेश शर्मा----------अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग, जयपुर

16. जगवीर सिंह-------------कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, जयपुर

17. ब्रजेश कुमार चान्दोलिया-------------निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, जयपुर

18. राकेश राजोरिया----------------संयुक्त शासन सचिव, गृह (मानवाधिकार) विभाग, जयपुर

19. डॉ. हर सहाय मीणा-------------कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, जयपुर

20. लक्ष्मीकान्त बालोत----------------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), दौसा

21. जुगल किशोर मीणा---------अतिरिक्त आयुक्त (1). ई.जी. एस., जयपुर

22. ललित कुमार-----------------विशिष्ठ सहायक, उप मुख्यमंत्री, वित्त, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व, सार्वजनिक निर्माण, महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर ( दिया कुमारी)

23. गोपाल राम विरदा--------------अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, फलौदी

24. मेधना चौधरी----------------अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, अजमेर

25. ओम प्रकाश-।।।----------रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

26. महेन्द्र कुमार शर्मा-------------संयुक्त शासन सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग, राज., जयपुर

27. मदनलाल नेहरा-------------अतिरिक्त आयुक्त, सी.ए.डी., आई.जी.एन.पी., बीकानेर

28. दिनेश कुमार जांगिड़--------संयुक्त शासन सचिव, सहकारिता विभाग, राजस्थान, जयपुर

29. पूनम प्रसाद सागर---------अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, एस.एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषय, जयपुर

30.परशुराम धानका--------संयुक्त शासन सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान, जयपुर

31. महावीर खराड़ी--------प्राचार्य, ए.पी.आर.टी.एस., टोंक

32. रामलाल गुर्जर-----अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर

33. डॉ. भागचन्द बधाल----सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर

34. असलम शेर खान----------संयुक्त शासन सचिव, जल संसाधन विभाग, राजस्थान, जयपुर

35. नरेन्द्र कुमार बंसल---------संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-5) विभाग, जयपुर

36. गौरव चतुर्वेदी--------सलाहकार (इन्फ्रा), रीको, जयपुर

37. आनन्दी लाल वैष्णव----सचिव (प्रशासन), राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, जयपुर

38. प्रीति माधुर------------संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-3) विभाग, जयपुर

39. दीप्ति कछवाहा-------अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग, जयपुर

40. गौरव बजाउ--------रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

41. अशोक कुमार-।।----अतिरिक्त आयुक्त, देवस्थान विभाग, उदयपुर

42. रजनी सी. सिंह------परियोजना निदेशक एवं पदेन संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास, जयपुर

43.प्रवीण कुमार लेखरा----संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर

44. सुरेश कुमार नवल------अतिरिक्त महानिरीक्षक (प्रशासन), पंजीयन एवं मुद्रांक, जयपुर

45. राजेश कुमार चौहान-----क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जयपुर-प्रथम

46. जय सिंह--------निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं प्रशासक, कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर

47. पंकज कुमार ओझा----अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर

48. मुकुट बिहारी जांगिड़----अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान, जयपुर

49. निमिषा गुप्ता---------प्रबन्ध निर्देशक, राजस्थान बीज निगम, जयपुर

50. विरेन्द्र सिंह------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-सह- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माढा), भरतपुर

51. निशा मीणा---------संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग, राजस्थान, जयपुर

52. सुभाष महरिया---------- सलाहकार (कार्मिक), रीको, जयपुर
53. छोगाराम देवासी-------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माढा), पाली
54. बेता फगेड़िया-----रजिस्ट्रार, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर
55. सीमा कुमार-------सचिव, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर
56. बिन्दु करुणाकर-----जयपुर अतिरिक्त निदेशक (जेण्डर सैल), महिला अधिकारिता विभाग
57. आशु चौधरी------- संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर
58. दाताराम--------संयुक्त शासन सचिव, गृह (आपदा प्रबन्धन) विभाग, राजस्थान, जयपुर
59. नीतू राजेश्वर-----संयुक्त शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
60. मोहम्मद अबूबक्र-----संयुक्त शासन सचिव, पर्यटन विभाग, जयपुर
61. शैलेन्द्र देवडा-------अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), एच.सी.एम. रीपा, बीकानेर
62. दीप्ति शर्मा--------अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-प्रथम, जोधपुर
63. शम्भू दयाल मीणा------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माजा), सीकर
64. मुन्नी मीना------ अतिरिक्त निदेशक (छात्रवृति एवं छात्रावास) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर
65. आशीष कुमार शर्मा------ अतिरिक्त निदेशक, लोक सेवाऐं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर
66. हेमन्त स्वरूप माथुर----- अतिरिक्त आयुक्त, भू-प्रवन्ध कम प्राचार्य, भू-प्रबन्ध प्रशिक्षण स्कूल, जयपुर
67. सुरेश कुमार------ जिला आबकारी अधिकारी, (जयपुर ग्रामीण), अलवर

68 . डॉ प्रवीण कुमार --------- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर
69. अबू सूफियान चौहान------- अतिरिक्त निदेशक, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
70. भगवत सिंह---------------अतिरिक्त निदेशक, इंदिरार गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर
71. प्रहलाद सहाय मीना..............अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, नागौर
72. रौनक बैरागी......................अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम, जयपुर हैरिटेज, जयपुर
73. तुलिका सैनी.....................राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर
74.लोकेश कुमार सहल............विशिष्ट सहयक, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री (कन्हैया लाल चौधरी)
75. सीमा कविया.................अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जोधपुर
76. आभा बेनीवाल..............अतिरिक्त आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (तृतीय), पंचायती राज विभाग, जयपुर
77. कश्मी कौर रॉन............संयुक्त शासच सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर
78. राम नारायण बडग़ुजर......उपायुक्त एवं शासन सचिव (द्वितीय), पंचायती राज विभाग, जयपुर
79. हरी राम मीणा..............अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कोटा
80. नीतू बारूपाल............संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, जयपुर
81. रंजीता गौतम.............निदेशक, सम्पदा सह संयुक्त शासन सचिव, सम्पदा, सामान्य प्रशासन विभाग, जयपुर
82. मंजू.......................संयुक्त शासन सचिव, टी.ए.डी, जयपुर
83. डॉ अनिल कुमार पालीवा......शासन उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
84. डॉ आभा जैन...................अतिरिक्त आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर
85. डॉ बजरंग सिंह.................आयुक्त, नगर परिषद, अलवर
86. वीरेन्द्र कुमार वर्मा.............अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, अलवर
87. अमानुल्लाह खान...............सचिव (प्रशासन), जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जोधपुर
88. बृज मोहन बैरवा..............अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, राजसमंद

89. अजीजुल हसन गौरी----------- अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रीपा,जोधपुर
90. गुंजन सोनी------------- कार्यकारी निदेशक परिवेदना निस्तारण राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, जयपुर
91. बृजमोहन नोगिया------------शासन उप सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, जयपुर
92.मान सिंह मीणा-------------- जिला रसद अधिकारी, अलवर
93. रामरतन सौकरिया--------मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), भीलवाड़ा
94. ममता राय-----प्रबन्ध निदेशक, अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर
95. दलवीर सिंह ढढ्ढा-----जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर
96. मुन्नी राम बगडिया------अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, जैसलमेर
97. संजय कुमार माथुर-----शासन उप सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान, जयपुर
98.रामावतार गुर्जर------रजिस्ट्रार, मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर
99. कृष्णा देवी-------अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय, कोटा
100.भवानी सिंह पंवार----अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय, पाली
101. सुभाष चन्द शर्मा-।-----जिला रसद अधिकारी, जोधपुर
102. निशु कुमार अग्निहोत्री------उपायुक्त, एस,एम.एस.ए. एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपु
103.रामस्वरुप चौहान-------अतिरिक्त निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, बीकानेर
104. सुमन पंवार-------अतिरिक्त कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), जयपुर
105. अनुपम कायल------महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड, जयपुर
106. विनोद कुमार पुरोहित-----उपनिदेशक (क्षेत्रिय), स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर
107. उदयभानू चारण-----------अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग, जोधपुर
108. चंद्रभान सिंह भाटी------राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर

1_7.jpg2_7.jpg3_7.jpg4_7.jpg5_5.jpg6_2.jpg7_1.jpg8_1.jpg9_1.jpg10.jpg11.jpg12.jpg13.jpg

मुंबई. आवासीय व वाणिज्यिक परिसरों के निर्माण एवं विकास, उर्वरकों के निर्माण और रिसॉर्ट के संचालन के व्यवसाय में संलग्न भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान परिचालन प्रदर्शन में सुधार दर्ज किया है और तिमाही के दौरान कुल राजस्व 10.5 फीसदी बढ़कर 6.57 करोड़ रुपए रहा है। 30 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान, कंपनी को 35 मंजिला जी-वेम्बली टावर का काम शुरू करने के लिए प्रमाण-पत्र प्राप्त हुआ है, जिससे कंपनी को 3 वर्षों में 500 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। कंपनी ने रेरा पोर्टल पर बिक्री के लिए ड्राफ्ट समझौते सहित सभी आवश्यक अनुपालनों को अपडेट किया है और अप्रैल 2024 से बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 13 बैंकों यानी राष्ट्रीयकृत, निजी और सहकारी बैंकों की वित्त स्वीकृत परियोजना (एपीएफ) का भी लाभ उठाया है। कंपनी ने 125 -150 मेहमानों के एक समय में चेक-इन के लिए अंचवियो रिज़ॉर्ट में नया रिसेप्शन भी शुरू किया है और तिमाही के दौरान थीम-आधारित कमरों को 46 से बढ़ाकर 60 कमरे कर दिया है। मध्य पूर्व और लाल सागर में युद्ध की विकट स्थिति के कारण, कंपनी ने अपने एसएसपी संयंत्र को कुछ प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट उर्वरक इकाइयों यानी आईपीएल, सीएफसीएल आदि को लीज सह रूपांतरण के आधार पर देने का निर्णय लिया है, जिससे उर्वरक सेगमेंट में कंपनी की लाभप्रदता बढ़ेगी। कंपनी ने अन्य रियल एस्टेट परियोजनाओं और 1,32,000 टन प्रतिवर्ष एसएसपी उर्वरक इकाई के आधुनिकीकरण के साथ-साथ महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने अंचवियो रिज़ॉर्ट के लिए रणनीतिक विस्तार योजनाएं भी शुरू की हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दो दिन बाद ही भाजपा ने प्रदेश कोर कमेटी की बैठक बुलाई और संगठन में चल रहे कामकाज की समीक्षा की। पार्टी ने तय किया है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) और यमुना के पानी से प्रभावित जिलों में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यात्रा निकाली जाएगी। सरकार बनने के बाद केन्द्र और पड़ोसी राज्यों से चर्चा कर हाल ही दोनों मामले सुलझाए गए हैं। यह यात्रा लोकसभा चुनाव से पहले ही निकाली जाएगी। इसके अलावा पार्टी ने सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य भी तय किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में सीएम, केन्द्रीय मंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में इस बार प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और ओम प्रकाश माथुर नहीं आए।

हमने किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया

अन्य दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को लोकसभा टिकट देंगे या नहीं। इस सवाल पर सीपी जोशी ने कहा कि बिना किसी शर्त के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। हमारी ओर से किसी को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है।.....

6 लोकसभा सीटों पर विशेष चर्चा

बैठक में अलवर, अजमेर, जालोर, नागौर, जयपुर ग्रामीण और राजसमंद लोकसभा सीट को लेकर ज्यादा चर्चा हुई। नागौर सीट पर भाजपा का सांसद नहीं है और अब आरएलपी से गठबंधन भी नहीं है। इसी तरह जयपुर ग्रामीण, राजसमंद और अलवर सांसद अब विधायक बन चुके हैं, वहीं अजमेर और जालोर सांसद विधायक का चुनाव हार चुके हैं। इन सीटों पर नए प्रत्याशियों को तलाशने और सामाजिक समीकरण किस तरह से साधे जाएं। इस पर मंथन हुआ।

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए जो मैकेनिज्म अपनाया है, उसमें सोशल मीडिया परफोर्मेंस पर भी फोकस किया जा रहा है। इसमें सांसदों के साथ दूसरे एक्टिव नेताओं की भी सोशल मीडिया पर एक्टिविटी देखी जा रही है। इससे सांसदों की नींद उड़ गई है। ऐसे में कई सांसदों ने तो अपनी सोशल मीडिया टीम को और ज्यादा एक्टिव कर दिया है। पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ अब राजस्थान सरकार की गतिविधियों को भी सोशल मीडिया पर प्रचारित करने में जुटे हैं। क्षेत्र में खुद की सक्रियता का भी तेजी से प्रचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी इस बार 12 से 15 सीट पर प्रत्याशी बदल सकती है।

इनफ्लुएंसर को जोड़ रहे



पार्टी ने अपने साथ कई इनफ्लुएंसर को भी जोड़ा है और उनसे भी इस काम में सहयोग लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में जल्द मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल के प्रयास को मिली सफलता

यह भी लगा रहे पता



पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए छोटे से छोटे पहलुओं पर काम कर रही है। मौजूदा सांसद फिट है या नहीं, इसका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। इसमें सांसद की पब्लिक इवेंट में कितनी और कब-कब सक्रियता रही, लोकसभा क्षेत्र में आए डवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में उनकी भूमिका रही या नहीं, मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया पर कब-कब नजर आए... ऐसे कई मापदंड तय किए गए हैं। इसके जरिए पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व सांसद के काम और सक्रियता के लिए रेटिंग तय कर रही है।

लोकसभा में किस पार्टी को कितनी मिली सीट



वर्ष-भाजपा- कांग्रेस- अन्य दल/निर्दलीय

1999 - 16 - 9 - 0
2004- 21-- 4 - 0
2009 - 4 - 20 - 1
2014 - 25 - 0 - 0
2019 - 24 - 0 - 1

( वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने आरएलपी से गठबंधन किया और एक सीट छोड़ी थी। गठबंधन के आधार पर देखें तो सभी सीट जीतीं )

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल शर्मा के इस फैसले की हर तरफ है चर्चा, कांग्रेस ने भी की जमकर तारीफ

Rajasthan News : शहरों की सड़कों का नए सिरे से वर्गीकरण होगा। इसमें स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा कि कौन सी सड़क और उससे जुड़ा इलाका किस सरकारी एजेंसी के परिधि क्षेत्र में है। इनमें नगरीय निकाय (निगम, परिषद, पालिका) , विकास प्राधिकरण, विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रीको और एनएचएआई के बीच वर्गीकरण होगा। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद संबंधित विभाग चेते हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों सीएम ने शहरों की सड़कों का स्पष्ट रूप से वर्गीकरण करने के निर्देश दिए। इस कवायद के पीछे मंशा है कि कोई भी एजेंसी बेवजह काम टालने का प्रयास नहीं करे। न ही नगरीय निकाय के एरिया में विकास प्राधिकरण या कोई दूसरी एजेंसी मनचाहे तरीके से सड़क निर्माण नहीं करें। प्रदेश में अभी करीब 2.75 लाख किलोमीटर लम्बी सड़कें हैं।

यहां आदेश जारी
नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने तो इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए। संबंधित अधिकारियों को पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और रीको से समन्वय कर जल्द से जल्द वर्गीकरण फाइनल करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : 26 फरवरी को पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे ये बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

यूं फैला है सड़क का दायरा...
राष्ट्रीय राजमार्ग- 10956 किलोमीटर
राज्य राजमार्ग- 17112 किलोमीटर
मुख्य जिला रोड- 9625 किलोमीटर
अन्य जिला रोड- 55431 किलोमीटर
ग्रामीण सड़क- 181937 किलोमीटर

यह भी पढ़ें : 13 साल बाद जयपुर में होगा गुर्जर युवा सम्मेलन, जुटेंगे देशभर से प्रतिनिधि

How to Block Upi Id: आजकल हर काम, पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यूपीआई आई़डी (online Transaction through UPI ID) के जरिए ही होती है, ये बहुत आसान भी है। एक पिन डालो और छोटी से बड़ी पेमेंट चुटकी में हो जाती है, लेकिन जितनी जल्दी काम आसान होता है उतना ही खतरा भी बढ़ गया है।

अगर आपका फोन किसी कारणवश चोरी हो जाता है तो तुरंत आपको अपनी आईडी ब्लॉक करवा देनी चाहिए, वरना कुछ ही देर में यूपीआई आईडी से पूरे पैसे साफ हो सकते हैं। चलिए आपको फोन पे, पेटीएम और गुगल पे को ब्लॉक कराने के तरीके बताते है। र आपको फोन चोरी हो जाता है तो यूपीआईडी को ब्लॉक करना चाहिए

सिंपल टिप्स (Simple Tips)

कुछ इस तरह

सबसे पहले 02268727374 या फिर 08068727374 नंबर पर कॉल करें.
जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें।
ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जाएगा, जहां से आप कुछ जानकारी देकर यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं।


कैसे PayTM UPI आईडी करें ब्लॉक (PayTM Block)

सबसे पहले पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
इसके बाद Lost Phone ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर एक अलग नंबर दर्ज करें। इसके बाद खोने वाले फोन नंबर को दर्ज करें।
इसके बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्फ ऑप्शन सेलेक्ट करें.
इस तरह आप Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी। सारी डिटेल की जांच के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

कैसे ब्लॉक करें गूगल पे यूपीआई आईडी (Block Google Pay)

सबसे पहले किसी फोन से 18004190157 नंबर डॉयल करें।
इसके बाद कस्टमर केयर को पेटीएम अकाउंट ब्लॉक करने की जानकारी देनी होगी।
एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल फाइंड माय फनो को किसी पीसी या फिर फोन पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद गूगल पे के सारे डेटा को रिमोटली डिलीट करना होगा। इसके बाद आपका गूगल पे अकाउंट अस्थायी तौर पर ब्लॉक हो जाएगा।
अगर आप iOS यूजर्स हैं, तो find my app और अन्य ऐपल अथॉराइज्ड टूल से सारा डेटा डिलीट करके गूगल पे अकाउंट ब्लॉक कर सकते हैं।

ब्लॉक करें फोनपे यूपीआई आईडी (Block Phonepe)

सबसे पहले 02268727374 या फिर 08068727374 नंबर पर कॉल करें.
जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी लिंक है, उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करें।
ओटीपी पूछने पर आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जाएगा, जहां से आप कुछ जानकारी देकर यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं।

Tags:
  • gadget

राजस्थान में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी जल्द 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा और प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 5833 में से 5147 किलोमीटर रेल लाइन पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। शेष रेललाइन विद्युतीकरण का कार्य भी अगले माह में पूरा होने की संभावना है। गत वर्ष भी 806 किलोमीटर रेल मार्ग पर विद्युतीकरण कार्य पूरा हुआ है। विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद डीजल संचालित ट्रेनों का संचालन बंद हो जाएगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक इंजन से ही ट्रेनें दौड़ेंगी। वर्तमान में 550 ट्रेनों में से 276 ट्रेनों का संचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जा रहा है। विद्युतीकरण के साथ ट्रैक की स्पीड क्षमता भी बढ़ाई जा रही है

यह भी पढ़ें : राजस्थान में शहरों की सड़कों का नए सिरे से होगा वर्गीकरण, जारी हुए निर्देश

जल्द आएंगे इलेक्ट्रिक इंजन, कमी होगी दूर
वर्तमान में जोनल रेलवे में ज्यादातर ट्रेनें डीजल इंजन से ही संचालित हो रही हैं। पूरी तरह विद्युतीकृत ट्रैक में से भी काफी कम ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ रही हैं। इसका कारण इलेक्ट्रिक इंजन की कमी बताया जा रहा है, जिसे दूर करने में उत्तर पश्चिम रेलवे जुटा हुआ है। संभावना है कि जल्द ही नए इलेक्ट्रिक इंजन मिल जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें : 26 फरवरी को पीएम मोदी राजस्थान को देने जा रहे ये बड़ी सौगात, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

Jaipur News : पद्मावती कॉलोनी प्रथम से महज 50 मीटर की दूरी पर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के नजदीक पुलिस की नाकाबंदी रहती है। इसके बावजूद यहां आए दिन चोरी होती है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि रात्रि में पुलिस गश्त देखी ही नहीं। कॉलोनी में गाडि़यों से पेट्रोल चोरी करने की घटनाएं आम बात है। बाइक भी चोरी हो चुकी है। कार का लॉक तोड़कर सामान चोरी होने की वारदात भी हो चुकी। मंगलवार रात को अज्ञात चोर एक लग्जरी कार के टायर चोरी कर ले गए।

 


मानसरोवर थाने में चोरी के संबंध में कई मामले दर्ज कराए गए, लेकिन चोर पकड़े नहीं जा सके। पुलिस मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। स्थानीय लोग रात्रि में वारदात होने की आशंका से भयभीत रहते हैं।

 

यह भी पढ़ें : न आरटीओ की अनुमति, न रजिस्ट्रेशन फिर भी धड़ल्ले से माल ढुलाई

 

 

 

यहां कार का लॉक तोड़ 22 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी


चित्रकूट थाना अंतर्गत चोर एक कार का लॉक तोड़कर उसमें रखा पर्स व बैग चोरी कर ले गए। चित्रकूट योजना निवासी महिपाल मीणा ने बुधवार को इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिपाल ने बताया उनके पास एक व्यक्ति का मोबाइल पर कॉल आया और उसने कहा कि परिवादी का पर्स सोडाला में पड़ा है। तब कार को देखा तो उसका लॉक टूटा था। चोर कार में रखा पर्स व बैग ले गए। पर्स में 22 हजार रुपए रखे थे।

Jaipur News : शिप्रापथ थाना पुलिस ने बुधवार को चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 14 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी अशोक गुर्जर, लक्ष्मण कुशवाह, मुहाना निवासी सन्नी शर्मा और फागी निवासी नौरतन को गिरफ्तार किया गया है। गत वर्ष 23 दिसंबर को शांति विहार, सांगानेर निवासी गगन कुमावत बी-टू बायपास स्थित स्टोन पार्क आया था। पार्क के बाहर बाइक खड़ी करके चला गया और कुछ देर बाद लौटा तो बाइक गायब थी।

 

 

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा। आरोपी अशोक गुर्जर गिरोह का सरगना है। आरोपियों ने पार्क, मैरिज गार्डन के बाहर व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अधिकांश वारदात अंजाम दी है। चोरी की बाइक को जयपुर से बाहर सस्ते में बेच देते थे।

 

 

यह भी पढ़ें : बेखौफ चोर, 50 मीटर की दूरी पर नाकाबंदी, फिर भी आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं

 

 

 

झाडिय़ों में छिपा रखी थी चोरी की बाइक


आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह बाइक चुराने के बाद उसको गोपालपुरा स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे झाडिय़ों में छिपाते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां खड़ी 14 बाइक बरामद कर ली। गिरफ्तार आरापियों ने सांगानेर, प्रताप नगर, जवाहर सर्कल, मुहाना, मानसरोवर, मालपुरा गेट, सांगानेर सदर और शिप्रापथ थाना इलाकों में बाइक चोरी करने की वारदात कुबूल की है।

pm modi Give Gift Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान को एक साथ रेलवे की कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम 26 फरवरी को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए आरयूबी - आरओबी के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन इसमें शामिल है, जिसमें सांगानेर, दौसा, अजमेर समेत 21 राजस्थान के हैं। राजस्थान के इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर कुल 1261 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। अधिकतर स्टेशनों का शिलान्यास ही होना है क्योंकि इन्हें हाल ही योजना में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री प्रदेश के 108 आरयूबी और आरओबी का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

4400 करोड़ से होगी स्टेशनों की कायापलट



उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर, गांधीनगर, जोधपुर समेत कुल 85 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इन पर 4400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां नए भवन, कोनकोर्स, पार्सल व टिकट घर, भव्य पार्किंग समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जो एयरपोर्ट के माफिक होगी। ये हैरिटेज लुक में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें - ग्राम पंचायतों पर सीएम भजनलाल का नया आदेश, जानें क्या कहा

बड़े स्टेशन होंगे सिटी सेंटर की तर्ज पर विकसित



जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत अन्य बड़े स्टेश सिटी सेंटर और र नए टूरिस्ट पॉइंट बनेंगे। यहां गेम जोन, फूड कोर्ट, रेस्त्रां समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। यहां भव्य द्वार, कोनकोर्स एरिया, भव्य पार्किंग, एस्केलेटर, लिफ्ट समेत कई अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। प्रमुख बड़े रेलवे स्टेशनों पर लोगों की सुगम आवाजाही के लिए इन स्टेशनों को मेट्रो सेवा, सिटी बस व अन्य ट्रांसपर्पोटेशन की सुविधा से भी जोड़ा जा रहा है।

हैरिटेज होगा सांगानेर स्टेशन, हाई लेवल बनेंगे प्लेटफार्म



राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन को हैरिटेज स्टेशन बनाया जा रहा है। इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां पर स्टेशन बिल्डिंग, द्वितीय प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री के साथ ही कोनकोर्स प्लाजा मय लिफ्ट एवं एस्केलेटर विकसित किया जाएगा। यहां चार हाई लेवल प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। डिजास्टर मैनेजमेंट रूम भी होगा।

15-55 करोड़ में होगा ब्यावर स्टेशन का कायाकल्प



ब्यावर रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। 15.55 करोड़ रुपए खर्च कर रेलवे यहां कायापलट करेगा। स्टेशन बिल्डिंग भी बनाई जाएगी।

पाली स्टेशन बनेगा भव्य



पाली मारवाड़ स्टेशन के री- डवलपमेंट पर 294.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्टेशन के उत्तर और दक्षिण, दोनों दिशा में नई बिल्डिंग बनेगी। कोनकोर्स, लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन बिल्डिंग, अनारक्षित प्रतीक्षालय, वातानुकूलित एवं एग्जीक्यूटिव प्रतीक्षालय, गुड्स प्लेटफार्म कार्यालय के साथ आवासीय और कार्यालय भवन भी बनाए जाएंगे।

जवाई बांध स्टेशन का बनेगा नया भवन



18.26 करोड़ रुपए लागत से जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य किए जाएंगे। इसके तहत स्टेशन की सेकंड एंट्री पर बिल्डिंग बनेगी। फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी।

रानी स्टेशन पर होगी पार्किंग सुविधा



यहां 14.95 करोड़ रुपए की लागत से री-डवलपमेंट कार्य होंगे। बिल्डिंग, फुटओवर ब्रिज, पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी।

दौसा स्टेशन पर महिला वेटिंग हॉल



दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.29 करोड़ रुपए खर्च कर रेलवे यात्री सुविधाओं में विस्तार करेगा। यहां महिला वेटिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा।

खैरथल स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं



यहां 12.63 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे, जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, टिकट हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, फुटओवर ब्रिज निर्माण समेत कई कार्य होंगे।

राजगढ़ में बनेगा वेटिंग हॉल



री- डवलपमेंट पर 12.99 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें यहां वेटिंग हॉल सहित कई निर्माण कार्य होंगे।

498 करोड़ रुपए में बनेगी ग्रीन बिल्डिंग



तीन फेज में 498 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह पूरी बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग होगी। जयपुर मंडल : सांगानेर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़, सांगानेर। अजमेर मंडल : ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, अजमेर। बीकानेर मंडल : भट्टू, चरखी दादरी, गोगामेड़ी, हांसी, कालांवाली, कोसली, लोहारू, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, रायसिंह नगर, मंडी आदमपुर। जोधपुर मंडल : पाली

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का एलान, राजस्थान में मंदिरों पर खर्च करेंगे 300 करोड़, अयोध्या पर भी किया बड़ा वादा

 

सुविचार


हर कष्ट हमें एक संदेश देता है... और यही संदेश हमारा जीवन बदल सकता है

आज क्या खास



- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक परिवाद पर सुनवाई को लेकर जयपुर की महानगर मजिस्ट्रेट (क्रम-11) कोर्ट करेगी निर्णय, प्रधानमंत्री की जाति पर कथित टिप्पणी कर धार्मिक भावनाएं आहत करने का है आरोप


- राजस्थान कांग्रेस का 'कार्यकर्ता संवाद' आज में भरतपुर के महात्मा गांधी वेटरनरी कॉलेज में, लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर बनाई जाएगी रणनीति, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदे प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रहेंगे मौजूद


- जयपुर स्थित रविंद्र मंच पर एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स का ' राजस्थान एजुकेशन कॉन्फ्रेंस' आज, नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा के विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित


- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की 25 फरवरी को होने वाली सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए आज से दो दिन के लिए शुरू होगा कंट्रोल रूम, 0141-2206699 नंबर पर ली जा सकेंगे परीक्षा संबंधी जानकारी


- पीएम नरेंद्र मोदी का यूपी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन आज, एक कार्यक्रम में आज लगभग 14 हजार करोड़ रुपए लागत की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास


- किसान आंदोलन की आगामी रणनीति बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की चंडीगढ़ में बैठक आज, किसान मनाएंगे आक्रोश दिवस, देशभर में प्रदर्शन


- भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक अजमेर जिले के मदनगंज किशनगढ़ में आज से


- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अरुण गोयल और अन्य अधिकारी आज तमिलनाडु में, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा


- बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के 78 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख आज


- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज से रांची में, भारत के सामने घर में लगातार 17वीं सरीरीज जीतने का सुनहरा अवसर


- महिला टी- 20 लीग के दूसरे सीजन का आगाज आज, मुंबई इंडियन्स की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत आज बेंगलुरु में शाम 6.30 बजे से

ये भी पढ़ें : राजस्थान की बड़ी और लेटेस्ट खबरें देखने के लिए यहां करें क्लिक

खबरें आपके काम की



- राजस्थान में अफसरों के तबादलों का दौर जारी, भारतीय पुलिस सेवा के 24 और अफसरों के स्थानांतरण, 11 जिलों के पुलिस कप्तान बदले, राजस्थान प्रशासनिक सेवा आरएएस के 396 अफसर इधर-उधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने गृह जिले भरतपुर की यूआईटी में आईएएस अफसर ऋषभ मंडल को सचिव नियुक्त किया,पांच आईएफएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं

- IAS तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

- IPS तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

- IFS तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

- RAS तबादला सूची देखने के लिए यहां करें क्लिक

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को देश के 550 अमृत रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली करेंगे शिलान्यास, इनमें 24 स्टेशन राजस्थान के होंगे, राजस्थान को मिलेगी 108 आरयूबी और आरओबी की भी सौगात


- जयपुर के खातीपुरा और जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशनों पर होगी वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव की सुविधा, बनेंगे कोच केयर कॉम्पलेक्स


- जाम से परेशान जयपुर शहर में अब घर बैठे बुक कराई जा सकेगी साइकिल, स्मार्ट सिटी के तहत 50 नए साइकिल स्टैंड बनेंगे, 20 पुराने साइकिल स्टैंड मिलाकर शहर में हो जाएंगे 70 स्टैंड, बैटरी चालित साइकिलें भी मिलेंगी, ऐप से पता चलेगा घर के निकट कहां मिलेगी साइकिल


- राजस्थान में शहरों की सड़कों का फिर से किया जाएगा वर्गीकरण, कौनसी सड़क किस विभाग के अधीन किया जाएगा स्पष्ट


- बीकानेर में एक व्यापारी का अपहरण कर 20 लाख रुपए फिरौती वसूलने वाले गैंगस्टर रामचंद्र डूडी उर्फ सुखदेव उर्फ सुक्खा निवासी बीकानेर को जयपुर के करधनी इलाके में गिरफ्तार किया, लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा है आरोपी


- राजस्थान हाईकोर्ट में जल जीवन मिशन घोटाले के मामले की सुनवाई 4 अप्रेल तक टली, राज्य सरकार को शपथ-पत्र पेश करने के लिए दिया समय


- जयपुर के पृथ्वीराज नगर में भूखंड का लिए उन सफल आवेदकों को पीआरएन में ही भूखंड मिलेंगे जिन्होंने आवेदन राशि वापस नहीं ली है, राजस्थान हाईकोर्ट ने बरकरार रखा फैसला


- संविधान में कुछ शब्द बदलने की मांग वाली सेवानिवृत्त जिला जज गिरधारी लाल आचार्य की याचिका राजस्थान हाईकोर्ट ने 10 हजार रुपए जुर्माना लगा कर खारिज की


- राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र की न्यायपालिका पश्चिम क्षेत्रीय कॉन्फ्रेंस के लिए 24 से जोधपुर में जुटेंगी, न्यायिक विषयों पर होगा मंथन


- मणिपुर हाईकोर्ट का फैसला, मैतई समुदाय को नहीं मिलेगा जनजाति का दर्जा, विचार करने का अपना ही आदेश रद्द किया, कहा सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ के रुख के खिलाफ था आदेश


- भीलवाड़ा की जहाजपुर तहसील में दिसंबर 2023 में लीज समाप्त होने के बावजूद धड़ल्ले से जारी है बनास से बजरी का अवैध खनन


- नागौर जिले के डेगाना में कार चालक की चलती कार में आया हार्ट अटैक, कार शोबायात्रा में घुसी, सात घायल, चालक की मौत


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल में संदेशखाली के पास भाजपा के महिला सम्मेलन को करेंगे संबोधित, महिलाओं पर कथित अत्याचार को लेकर सुर्खियों में है संदेशखाली


- सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स का दावा, भारत सरकार ने किसान प्रदर्शनों से जुड़े अकाउंट ब्लॉक करने का लिए कहा, नहीं मानने पर सजा का दिया हवाला


- मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव का विवाह उज्जैन निवासी शालिनी से अजमेर के पुष्कर के पास एक रिसॉर्ट में 24 फरवरी को होगा


- दुनिया में शुरू होगा स्पेस टूरिज्म का नया अध्याय, अब रॉकेट की जरूरत नहीं, गुब्बारे से लटका अत्याधुनिक पॉड कराएगा अंतरिक्ष की सैर, एक बार में आठ यात्री जा सकेंगे, फ्लोरिडा स्थित स्पेस पर्सपेक्टिव ने अपने स्पेसशिप नेपच्य़ून एक्सेलसियर के अंतिम वर्जन का किया प्रदर्शन


- नासा की चेतावनी, समुद्र में डूबने के कगार पर हैं न्यूयार्क जैसे दर्जनों शहर, अमरीका समेत कई देशों के सैटेलाइट्स से जारी तस्वीरों की मदद से विश्लेषण


- बीकानेर में राजस्थानी भाषा के साहित्यकार शिवराज छंगाणी का 86 साल की उम्र में निधन


- जयपुर के जवाहर कला केंद्र में 34वां राष्ट्रीय युवा संगीत समारोह सम्पन्न, मिलाप कोठारी स्मृति अवार्ड मिला कोलकाता के मोईन खान को, एक लाख रुपए नकद व प्रमाण-पत्र से सम्मानित


- कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन से रूसी सैलानी की मौत, उदयपुर के 74 विद्यार्थियों को सेना ने बचाया


- 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल- 2024 का जयपुर में पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान और लखनऊ के बीच होगा, आरसीए और स्पोर्ट्स काउंसिल में विवाद सामने आया, जयपुर में होंगे कुल तीन मैच


- जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्विद्यालय में राजस्थानी भाषा अगले सत्र से अनिवार्य विषय, मायड़ भाषा दिवस पर कुलपति कन्हैयालाल श्रीवास्तव ने की घोषणा


- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग अधीक्षक पद पर 363 और पैरामेडिकल के नेत्र सहायक ग्रेड प्रथम के पद पर 69 कार्मिकों को पदोन्नति दी


- भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) ने 2025 बैच के तहत सहायक कमांडेंट के 70 पदों के लिए 6 मार्च तक मांगे ऑनलाइन आवेदन


- भारतीय नौसेना एमएससी ऑफिसर के 254 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन अंतिम तारीख 10 मार्च


- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के 490 पदों के लिए 2 अप्रेल से 1 मई तक मांगे ऑनलाइन आवेदन

SHO Transfer list Jaipur:
12 दिन का तबादला महाकुंभ देर रात बारह बजे खत्म हो गया। लगभग सभी विभागों में बड़े स्तर से लेकर छोटे स्तर तक के कार्मिकों के तबादले किए गए हैं। कोई भी विभाग तबादला एक्सप्रेस से अछूता नहीं रहा है। तबादलों के आखिरी दिन यानी 22 फरवरी को जमकर तबादला सूचियां आई हैं। देर रात 24 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई और उसके बाद आज तड़के जयपुर शहर के लगभग सभी इंस्पेक्टर्स को बदलने वाली लिस्ट निकाल दी गई है। जयपुर में लगभग सभी पुलिस इंस्पेक्टर्स को बदल दिया गया है। इतने बड़े स्तर पर बदलावा काफी समय के बाद किया गया है। कुछ को शहर से बाहर भेजा गया है, कुछ को पुलिस लाइन भेज दिया गया हैं। कुछ इंस्पेक्टर पुलिस लाइन से वापस फील्ड़ में लिए गए हैं।

सुपरफास्ट चली तबादला एक्सप्रेस......
इस्पेक्टर राजीव यदुवंशी को बस्सी, राजकुमार मीणा को कानोता, महेश कुमार को तूंंगा, सुभाष चंद्र को आदर्श नगर, राजेश बाफना को ट्रांसपोर्ट नगर, दौलत राम को जवाहर नगर, उदयभान को गांधीनगर, श्रीनिवास जांगिड़ को लाल कोठी, चंद्रभान सिंह को मोती डूंगरी, निर्मला कुमारी को महिला थाना पूर्व, मोतीलाल को थाना अधिकारी एयरपोर्ट, कमलनयन को मालवीय नगर, विनोद सांखला को जवाहर सर्किल, रण सिंह को बजाज नगर, किशन लाल बिश्नोई को सांगानेर, मनिंदर सिंह को प्रताप नगर, हिम्मत सिंह को मालपुरा गेट, सरदार सिंह को अपराध सहायक जयपुर पूर्व, भवानी सिंह को जिला विशेष शाखा जयपुर पूर्व, रविंद्र सिंह नरूका को वैशाली नगर, गजेंद्र सिंह को करणी विहार, जहीर अब्बास को चित्रकूट, गौतम डोटासरा को भांकरोटा, भजन लाल को बिंदायका, बलवीर सिंह कस्बा को सदर, किरण सिंह को सिंधी कैंप,

मंजू चौधरी को महिला थाना पश्चिम, राजेंद्र सिंह को झोटवाड़ा, दलवीर सिंह को करधनी, सुनील कुमार को मुरलीपुरा, दिलीप कुमार को हरमाड़ा, मनीष कुमार को दौलतपुरा, श्रवण कुमार को अपराध सहायक जयपुर पश्चिम, महावीर सिंह यादव को शास्त्री नगर, राकेश कुमार को विद्याधर नगर, राजेश कुमार को कोतवाली, ममता मीना को जालूपुरा, अनिल कुमार यादव को संजय सर्किल, उदय सिंह यादव को रामगंज, लिखमाराम को गलता गेट, अंतिम शर्मा को आमेर, ईश्वर चंद्र को ब्रह्मपुरी, राजेश कुमार मीणा को जयसिंहपुरा खोर, सीताराम खोज को जिला विशेष शाखा उत्तर, अजय सिंह मीणा को चाकसू, रणजीत सिंह को शिवदासपुरा, पूनम कुमारी को सांगानेर सदर, अब्दुल वहीद को कोटखावदा, राजेंद्र कुमार को मानसरोवर, अमित शर्मा को शिप्रा पथ, मदनलाल कड़वासरा को मुहाना, उमेश बेनीवाल को अशोक नगर, रमेश कुमार को ज्योति नगर, शेष करण को विधायक पुरी, सुरेंद्र सिंह को सोडाला, कविता शर्मा को महेश नगर, नंदलाल को श्याम नगर, राजेंद्र खंडेलवाल को ट्रैफिक जयपुर दक्षिण, राजूराम को ट्रैफिक जयपुर पूर्व, महेश चंद्र को स्टाफ ऑफिसर कमिश्नरेट जयपुर, अजय कांत राठौड़ को मेट्रो, संपत राज को ट्रैफिक इंस्पेक्टर पश्चिम, संजय पूनिया को ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम, पश्चिम, जयदेव सिंह को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पश्चिम, रजनीश कुमार को पुलिस थाना पर्यटन, भगवान सहाय को यातायात इंस्पेक्टर तृतीय जयपुर पूर्व, जुल्फिकार को यातायात निरीक्षक प्रशासन,

रामेश्वरी देवी को रिजर्व पुलिस लाइन जयपुर, कैलाश लाल को अपराध शाखा आयुक्तालय जयपुर, हवा सिंह को अपराध शाखा, जयपुर, राजेश कुमार सिंह को आयुक्तालय जयपुर, हरिप्रसाद को संचित निरीक्षक प्रथम पुलिस लाइन जयपुर, संग्राम सिंह को अभय कमांडेंट कंट्रोल सेंटर कमिश्नरेट, वीरेंद्र सिंह को पुलिस नियंत्रण कक्ष कमिश्नरेट, दिगपाल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन, मनोज कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन, चंद्र प्रकाश को रिजर्व पुलिस लाइन में भेजा गया है। सभी थानाधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए स्थान पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। जयपुर में करीब एक दर्जन थानों के इंस्पेक्टर्स को नहीं बदला गया है।

Livers Transplant in Jaipur : खुशखबर। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की टीम ने एक कमाल का काम किया है। डाक्टरों ने 126 किलो वजनी व्यक्ति में एक साथ एक नहीं 2 लिवर प्रत्यारोपित किए। इस प्रकार जयपुर में प्रदेश का पहला डुअल लोब लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है। 126 किलो के मरीज का एक साथ 2 लिवर ट्रांसप्लांट करना देश में यह पहला मामला है। करीब 30 ट्रांसप्लांट विशेषज्ञों ने मिलकर 16 घंटे तक ऑपरेशन किया और सफलता हासिल की। वैसे तो एक व्यक्ति में सिर्फ एक लिवर होता है। पर इस मरीज का लीवर बड़ा था इसलिए उसका काम एक लिवर से नहीं चल सकता था इसलिए दो लिवर डोनर का सहारा लिया गया। अंत में सफलता हासिल हुई।

अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ



महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिवर ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर नमिष एन मेहता ने बताया मरीज इंद्रपाल (50 वर्ष) का वजन 126 किलो है। उन्हें पीलिया, पेट में पानी भरने, सूजन, खून की कमी जैसे कई लक्षण थे। खाने-पीने में भी परेशानी हो रही थी। ऐसे में लिवर ट्रांसप्लांट करना ही एकमात्र उपाय था। ऐसे में मरीज के वजन के अनुपात में इतने बड़े आकार का लीवर मिलना मुश्किल था। तो मरीज को दो व्यक्तियों के लिवर ट्रांसप्लांट किए गए हैं, जिसमें उनकी पत्नी से 520 ग्राम का लीवर और मरीज की भाभी से 220 ग्राम वजन का लीवर लिया गया। मरीज को करीब 15 यूनिट खून चढ़ाया गया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान में जल्द मिलेगी सस्ती बिजली, सीएम भजनलाल के प्रयास को मिली सफलता

डोनर्स और मरीज को घर भेजा



डॉक्टर नमिष एन मेहता ने बताया कि ऐसा जटिल ऑपरेशन देश के सिर्फ दो या तीन चुनिंदा प्रत्यारोपण केंद्रों पर ही संभव है। डोनर्स को एक सप्ताह और रोगी को 20 दिनों की गहन चिकित्सा के बाद स्वस्थ कर घर भेज दिया गया है।

डॉ नमिष मेहता ने किए करीब 1500 सफल लिवर प्रत्यारोपण



विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ विकास चंद्र स्वर्णकार ने बताया डॉ नमिष मेहता अब तक 1500 से अधिक सफल लिवर प्रत्यारोपण कर चुके हैं। उनका साथ 2 अन्य सर्जन डॉ आनंद नागर, डॉ विनय महला, लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ करण कुमार, डॉ वी ए सारस्वत, ट्रांसप्लांट एनेस्थेटिस्ट डॉ गणेश निम्झे, डॉ आनंद जैन, डॉ गौरव गोयल की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

यह भी पढ़ें - चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर नया अपडेट, भजनलाल सरकार के सर्कुलर ने सब बदल दिया

Rajasthan Ras Transfer: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जमीनी स्तर पर नौकरशाही को बदलने के लिए बड़ी प्रशासनिक सर्जरी कर दी है। सरकार ने गुरुवार रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा के उपखण्ड अधिकारी से लेकर विभागाध्यक्ष स्तर तक के 396 अधिकारियों का तबादला कर दिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विशिष्ट सहायक को एक बार फिर बदल दिया गया, इस पद पर पहले गोपाल सिंह, फिर जगवीर सिंह को लगाया गया था।

अब ललित कुमार को दिया कुमारी का विशिष्ट सहायक लगाया गया है। वहीं, जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के विशिष्ट सहायक भगवत सिंह के स्थान पर लोकेश कुमार सहल को लगाया गया है। इनके अलावा अशोक गहलोत सरकार के समय मुख्यमंत्री कार्यालय में रहे आरएएस अधिकारियों का भी पदस्थापन किया गया है। इस प्रशासनिक सर्जरी में 33 एडीएम और 155 एसडीएम को बदला गया है।

आरएएस अफसरों के तबादले के साथ ही दो अन्य आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी और भारतीय वन सेवा के उप वन संरक्षक स्तर के 5 अधिकारियों को भी बदला गया है। आदेश के अनुसार आईएएस अधिकारी वाणिज्यिक कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त ऋषभ मंडल को भरतपुर नगर सुधार न्याय का सचिव लगाया है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में संयुक्त सचिव विनीता सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशक का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। राजेश चौहान को आरटीओ प्रथम, जयपुर लगाया गया है।

 

Rajasthan Ras Transfer List: इन्हें सौंपी ये जिम्मेदारी


-राजेंद्र सिंह - रजिस्ट्रार, राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण जयपुर
- शाहीन अली खान- अतिरिक्त निदेशक, एचसीएम रीपा, जयपुर
- हिम्मत सिंह बारहठ- रजिस्ट्रार, महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर
- अजय असवाल- अतिरिक्त आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, जयपुर
- हरफूल यादव, निदेशक, भाषा एवं पुस्तकालय, जयपुर
- राजेश वर्मा - कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड, जयपुर
- महेंद्र कुमार खींची- विशेषाधिकारी, यूआईडी प्रोजेक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग जयपुर
- अवधेश सिंह - रजिस्ट्रार, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
- जगवीर सिंह - कार्यकारी निदेशक, राजस्थान स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर
- बृजेश कुमार चंदोलिया- निदेशक, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर
- हरसहाय मीना- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम जयपुर
- ओमप्रकाश (तृतीय) - रजिस्ट्रार, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
- भागचंद बधाल- सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
- असलम शेर खान, संयुक्त सचिव, जल संसाधन विभाग, जयपुर
- नरेन्द्र कुमार बंसल, संयुक्त सचिव, कार्मिक, जयुपर

 

- गौरव चतुर्वेदी- सलाहकार (इंफ्रा) रीको जयपुर
- आनन्दी लाल वैष्णव- सचिव, राज्य विद्युत प्रसारण निगम, जयपुर
- गौरव बजाड- रजिस्ट्रार, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर

- राजेश कुमार चौहान- क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जयपुर (प्रथम)
- जय सिंह, निदेशक, एग्रीकल्चर मार्केटिंग, जयपुर।

- निमिषा गुप्ता- प्रबंध निदेशक, बीज निगम, जयपुर
- श्वेता फगेडिया- रजिस्ट्रार, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर

- सीमा कुमार -सचिव, राजस्थान आवासन मंडल

- प्रवीण कुमार- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जयपुर

- रौनक बैरागी, अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम जयपुर हैरिटेज
- तूलिका सैनी - राजस्व अपील अधिकारी, जयपुर

- रंजीता गौतम-निदेशक, संपदा, जयपुर
- राम अवतार गुर्जर- रजिस्ट्रार- मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर

- सुमन पंवार, एडीएम शहर जयपुर पूर्व
- अनुपम कायल- महाप्रबंधक, गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड जयपुर

- महेंद्र प्रताप सिंह- रजिस्ट्रार, पैरामेडिकल काउंसिल, चिकित्सा विभाग, जयपुर

- गोपाल सिंह- अतिरिक्त आयुक्त (प्रवर्तन), परिवहन विभाग
- राकेश कुमार (प्रथम)- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान धरोहर प्राधिकरण, जयपुर

- ज्योति ककवानी- उपसचिव, राज्यपाल राजस्थान
- चांदमल वर्मा -सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर
- हरफूल पंकज - रजिस्ट्रार, राजस्थान विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर
- मुकेश कुमार कलाल- उपायुक्त, नगर निगम जयपुर हैरिटेज

- शैफाली कुशवाहा- एडीएम जयपुर शहर दक्षिण
- हिम्मत सिंह- एसडीएम, सांगानेर, जयपुर

- राजेंद्र सिंह शेखावत- प्रथम- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम जयपुर
- राजकुमार कस्वा- एडीए जयपुर तृतीय

- रेणू सैनी- उपायुक्त जेडीए जयपुर
- सुमन देवी, उपायुक्त जेडीए जयपुर

- प्रगति आसोपा- उपायुक्त जेडीए जयपुर
- अरशदीप बराड़- उपायुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर

- महेशचंद मान- महाप्रबंधक, राजकाॅम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
- मनीष कुमार -प्रबंध निदेशक, जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, जयपुर

Rajasthan News: 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों के सत्रांक भेजने के मामले में सरकारी स्कूलों पर की गई सख्ती का शिक्षक संगठनों ने विरोध किया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों पर सख्ती का आदेश निकाला है, जबकि निजी स्कूलों पर आदेश लागू नहीं है। शिक्षकों ने विरोध कर कहा कि सालभर तक छात्रों के लिए विषय अध्यापकों की व्यवस्था नहीं की गई। लेकिन, अब सत्र के आखिरी में विभाग ने पढ़ाई की सुध ली है।

राजस्थान शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि सत्रांक और मुख्य परीक्षा के अंकों में 50 फीसदी या इससे अधिक का अंतर पाया गया तो सत्रांक संदिग्ध माने जाएंगे। संस्था प्रधान को कारण स्पष्ट करना होगा। कारण सही नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई होगी।

 

शिक्षा विभाग आदेश में ये भी


--संस्था प्रधानों को हर विषय की दो प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

--तीन साल तक अर्द्धवार्षिक और परख (टेस्ट) की कॉपियों को सुरक्षित रखा जाना अनिवार्य होगा।

--बाहरी शिक्षक की मौजूदगी में विषय अध्यापक परख, अर्द्धवार्षिक के अंकाें और बोर्ड में भेजे जाने वाले अंकों का मिलान करना होगा।

ऐसे भेजे जाते हैं 20 फीसदी सत्रांक

--10 फीसदी अंक स्कूल स्तर पर होने वाले तीनों परख और अर्द्धवार्षिक के अंकाें के आधार पर।

--5 फीसदी अंक प्रोजेक्ट कार्य के होते हैं।

-- 3 फीसदी अंक छात्र की उपस्थिति के होते हैं।

--2 फीसदी अंक छात्र के व्यवहार और अनुशासन के होते हैं।

यह भी पढ़ें : मिर्ची की खेती ने बदली राजस्थान के इस गांव की तस्वीर, हजारों लोगों को मिल रहा रोजगार


इनका कहना

राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि कक्षा 10वीं, 12वीं के अधिकांश छात्रों को वर्षभर विषय अध्यापक नहीं मिले। शिक्षकों के गैर शैक्षणिक कार्यों के कारण कक्षा में समयबद्ध नहीं जा पाए। ऐसे में सत्रांक संबंधी जारी परिपत्र न्यायोचित नहीं है।

 

यह भी पढ़ें : राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले तबादलों की झड़ी, दिया कुमारी के विशिष्ट सहायक को भी बदला गया


अरस्तु के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल का कहना है कि यह एक तरफा आदेश है। निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाकर सरकारी स्कूलों को भय दिखाया जा रहा है। निजी स्कूलों पर सख्ती की जरूरत है। सत्रांक पर कैंची चलाने से सरकारी स्कूलों के बोर्ड का परिणाम कम रहेगा। वहीं, माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी का कहना है कि अभी आदेश सरकारी स्कूलों के लिए है, निजी स्कूलों के लिए भी जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।

Mehandipur Balaji Mandir : हमारे भारतवर्ष में कई तरह के नाम ग्रामी मंदिर हैं, जहां जाने से और दर्शन करने से मन की हर ईच्छा पूरी होती है। लेकिन कुछ मंदिर खास चर्चित हैं जैसे राजस्थान के दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर। (Dausa Rajasthan Mandir) इस मंदिर की मान्याताएं, नियम काफी कठिन हैं, लेकिन फिर भी लोग यहां आते हैं और तमाम रहस्यों के बावजूद इसे पूजते हैं। ऐसा कहा जाता है कि ये मंदिर भूतिया है और यहां के दृश्य देखकर लोगों की चींख निकल जाती है।

Secrets of Mehandipur Balaji Temple

राजस्थान के दौसा की दो पहाड़ियों के बीच मेहंदीपुर बालाजी (हनुमानजी का एक और नाम) का मंदिर स्थित है. यह मंदिर अपने रहस्यों और विचित्र नजारों की वजह से सभी को हैरत में डाल देता है। मान्यता है कि यहां आने से भूत-पिशाच भी कांपते है, इस मंदिर में खासतौर पर ऊपरी बाधाओं से पीड़तों को लेकर आया जाता है, हनुमानजी के चरणों में पहुंचने के बाद व्यक्ति पूर्ण रुप से स्वस्थ्य होकर घर लौटता हकमजोर दिल वाले लोग यहां आने से बचते हैं क्योंकि जिस तरीके से यहां पूजा होती है वो बहुत ही डरावनी है,

यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित है, यहां लोगों को जंजीरों से बांधकर बुरी आत्मा को पीटा जाता है और फिर वो भाग जाती है, लोग यहां खुदपर उबलता पानी भी डालते हैं और दूर तक इसकी चीख सुनाई देती है, फिर भी यहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

balaji_temple.png

क्या चढ़ता है प्रसाद, क्या है सच्चाई (Truth of Prasad)

मेहंदीपुर बालाजी ऐसा मंदिर है, जहां आप किसी भी तरह के प्रसाद को ना ही खा सकते हैं और ना ही अपने साथ घर लेकर जा सकते हैं, यहां बालाजी को लड्डू, प्रेतराज को चावल और भैरों को ऊड़द का भोग चढ़ता है, ऐसे लोग जिनपर प्रेत बाधाओं का साया होता है, वे इस प्रसाद को खासकर अजीब हरकतें करने लगते हैं

Tags:
  • weird

SMS Hospital Death due to wrong blood transfusion: राजस्थान के सबसे बड़ी अस्पताल एसएमएस से बड़ी लापरवाही की घटना सामने आई है। जहां चिकित्सकों द्वारा मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने के कारण उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। दरअसल, कोटपूतली निवासी सचिन शर्मा नामक युवक का 11 फरवरी को एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया था।

बता दें कि कोटपूतली निवासी सचिन शर्मा नामक युवक का 11 फरवरी को पैदल अपने घर जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था। अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी। ऐसे सचिन को एसएमएस अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने खून की आवश्यकता बताते हुए एक पर्ची लिखकर ब्लड बैंक से खून लाने के लिए परिवार वालों को भेज दिया।

चिकित्सकों ने चढ़ाया गलत ब्लड

परिवारजनों ने चिकित्सकों को ब्लड लाकर दे दिया। लेकिन चिकित्सकों ने लापरवाही करते हुए दूसरे ग्रुप का ब्लड ग्रुप चढ़ा दिया। जिसके कारण युवक की तबीयत बिगडऩे लगी और चिकित्सकों को उसे आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा। गलत ब्लड चढ़ाने के कारण युवक की दोनों किडनियां खराब हो गई। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि बार-बार पूछने पर भी चिकित्सकों ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

दोनों किडनियां हो गई थी खराब

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएमएस अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। युवक सचिन का जब पेट और कमर में दर्द हुआ तो जांच करवाई गई। जिसमें पता चला कि सचिन का ब्लड ग्रुप O पॉजिटिव है, जबकि उसे AB पॉजिटिव ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा चुका था। साथ ही रिपोर्ट में पता चला कि उसकी दोनों किडनियां खराब हो चुकी है।

दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई: परिवारजन

गलत ब्लड चढ़ाने की बात का जब सचिन के घरवालों को पता चला उन्होंने इस मामले में दोषी अस्पताल स्टाफ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, युवक के पिता का कहना है कि मेरी खुद की एक किडनी खराब हो चुकी है। सचिन ही परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसकी एक छोटी बहन भी है। दोनों भाई-बहन की शादी नहीं हुई है।

Jaipur News : किसी भी विवाद का आपसी सहमति से हल निकलता है तो उसकी बात कुछ और होती है। इससे विवाद का हल निकलने के साथ-साथ दिल भी मिलते है और एक दूसरे के प्रति सम्मान और विश्वास भी लौटता है। यह संबोधन गुरुवार को चार दरवाजा स्थित दरगाह मौलाना जियाउद्दीन साहब में 'पैगाम-ए-मोहब्बत: हम सब का भारत' विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने दिए।

 

 

इन बिंदुओं पर दिया जोर


सैयद जैनुल ने कहा कि भारत में आजादी के बाद भी कई चुनौतियों का सामना कर उन पर जीत हासिल की है। हमारी कई पीढ़ियों ने धार्मिक विवादों का भी सामना किया है। हमें यह बात समझना होगी की अदालतों के निर्णय में एक पक्ष जीतता है और एक पक्ष हारता है। कही ना कही एक पक्ष निर्णय से असहमति के साथ-साथ अपने दिल में खटास व द्वेषता नहीं समाप्त कर पाता है। दोनों पक्ष, दोनों धर्मों के लोग मथुरा-काशी जैसे विवादों का हल अदालतों के बाहर तलाशने की कोशिश करें। उन्होंने सीएएए पर कहा कि बीते कई साल से मुसलमानों को गुमराह किया गया है। सीएएए कानून से भारत के मुसलमानों की नागरिकता छीनने की कोशिश हो रही है। यह किसी की भी भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है।

 

 

 

यह की अपील


काउंसिल के राष्ट्रीय चेयरमैन हजरत सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती ने कहा कि काउंसिल की ओर से पूरे देशभर में संस्था के चेयरमेन प्रदेशभर में दौरा करें। काउंसिल से जुड़ी दरगाहों को लेकर दोनों पक्षों के प्रमुख लोग या संस्थाओं से मिलकर एक सकारात्मक माहौल बनाए। शांति पथ बनाकर दोनों पक्षों के लिए शांति वार्ता के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाए। चिश्ती ने कहा कि भारत से धार्मिक विवादों का अंत कर इस देश की उन्नति में अपना योगदान दें। बाधा बनने वाले हर विवाद को समाप्त कर अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक मजबूत मुल्क, मोहब्बतों से भरा महान भारत देना ही होगा।

 

 


यह भी पढ़ें : पार्क, मैरिज गार्डन के बाहर से चुराते थे बाइक, चार वाहन चोर गिरफ्तार

 

 


अजमेर दरगाह दीवान के संदेश और पैगाम के बाद काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव, राज्य प्रभारी डॉ. हबीबुररहमान नियाजी ने सुलह की पहल का समर्थन करते हुए कहा कि सूफी संतों ने हमेशा हर मसले का हल आपसी समझौते से ही किया है और हम सब सूफियों के वंशज हैं। चेयरमैन के मार्गदर्शन को हर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाकर नफरत को हमेशा के लिए खत्म करके अमन—चैन का पैगाम दिया जाएगा। दूसरे पक्ष से बात की जाएगी। दरगाह हजरत मौलाना जियाउद्दीन के जानशीन सैयद जियाउद्दीन जियाई ने अतिथियों का इस्तकबाल किया। आपसी मोहब्बत और कौमी पैगाम कायम रहे यह सबकी कोशिश है। दरगाह के नायब सज्जादानशीन सैयद अजीजुद्दीन बादशाह मियां ने कहा कि जयपुर का यह पैगाम सकारात्मक माहौल के लिए खास रहेगा। ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल की राजस्थान यूनिट की ओर से हुए कार्यक्रम में राजस्थान की लगभग सभी दरगाहों के सज्जादानशीन मौजूद रहे।

Jaipur News : स्मार्ट सिटी की तर्ज पर पिंकसिटी की रौनक बदलने वाली है। अब आप कैब की तरह ऑनलाइन साइकिल बुक करवा सकेंगे। इससे सुबह-शाम जाम से निजात के साथ और भी कई फायदे होंगे। आप छोटे-मोटे कामों के लिए बाजार और साथ ही ऑफिस भी जा सकेंगे। इससे न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समय व ईंधन की भी बचत होगी। दरअसल स्मार्ट सिटी ने शहर में 50 नए साइकिल स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। लोग एक माह के लिए भी साइकिल किराए पर ले सकेंगे।

 

 

 

 

कब से हो पाएगी बुकिंग

 

 

 

Book Bicycle Online : स्टैंड बनने के बाद लोग मोबाइल ऐप से घर बैठे ही ऑनलाइन साइकिल बुक करा सकेंगे। ऐप से पता चल सकेगा कि आपको सबसे नजदीक कहां साइकिल मिलेगी। स्टैंड पर साइकिल सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक किराए पर मिल सकेगी। साइकिल किराए पर लेने के बाद ऑनलाइन ही भुगतान कर सकेंगे।

 

 

 

 

बेटरी चलित साइकिलें भी मिलेंगी

 



साइकिल को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक घंटे से एक माह तक किराए पर साइकिल उपलब्ध कराई जाएगी। पेडल वाली साइकिल के साथ ही गियर और बेटरी चलित साइकिलें भी किराए पर मिलेगी। सबका किराया अलग-अलग होगा।

 

 

 

डॉकलैस बनेंगे स्टैंड, पुराने स्टैंड भी जुडेंगे

 

 


साइकिल स्टैंड पर कम खर्चा हो इसके लिए 50 नए साइकिल स्टैंड डॉकलैस बनाए जाएंगे। हालांकि सेफ्टी के लिए साइकिलें लॉक रहेंगी। नए साइकिल स्टैंड को पुराने 20 साइकिल स्टैंड से जोड़ा जाएगा। ऐसे में शहर में 70 साइकिल स्टैंड हो जाएंगे। साथ ही पुराने साइकिल स्टैंड भी काम आ सकेंगे।

 

 

एक सप्ताह में टेंडर

 


जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग में 50 नए साइकिल स्टैंड बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है। अफसरों की मानें तो एक सप्ताह में टेंडर निकाल दिए जाएंगे और लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले वर्कऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। साइकिलें पीपीपी मोड पर चलाई जाएगी।

 

 

 

यहां रहेगा फोकस

 

 

नए साइकिल स्टैंड के लिए मेट्रो व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, जेडीए व निगम के पार्किंग स्थलों के साथ सार्वजनकि स्थानों पर जगह चिह्नित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 

 

साइकिल किराया प्रस्तावित

 



- पेडल वाली साइकिल: 20 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 50 रुपए, 24 घंटे के लिए 100 रुपए और एक माह के लिए एक हजार रुपए किराया
- गियर वाली साइकिल: 40 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 100 रुपए, 24 घंटे के लिए 200 रुपए और एक माह के लिए 2 हजार रुपए किराया

- बेटरी चलित साइकिल: 50 रुपए प्रतिघंटा, 6 घंटे के 150 रुपए, 24 घंटे के लिए 250 रुपए और एक माह के लिए 2 हजार रुपए किराया

 

 

 

 

 

 

पहले धरातल पर नहीं उतर पाई योजना

 

 

 

पब्लिक बायसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट सिटी ने शहर में पहले 20 जगह साइकिल स्टैंड बनाए, लेकिन इन स्टैंड की आपस में कनेक्टिविटी नहीं होने से प्रोजेक्ट सफल नहीं हो पाया। ये साइकिल स्टैंड बंद पड़े हैं।

 

भजनलाल सरकार ने एक ही रात में पूरे प्रशासनिक और पुलिस महकमें की शक्ल ही बदल कर रख दी। आधी रात बाद तक जारी होती रही तबादला सूची में आरएएस अफसरों से लेकर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों के ही नहीं बल्कि कई अन्य विभागों के आला अफसरों को भी इधर-उधर कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से एक के बाद एक जारी होती गई तबादला सूचियों से जैसे तमाम सरकारी विभागों में रात भर खलबली सी मची रही।

गहलोत सरकार के अफसरों का बदला चार्ज
सरकार की ओर से जारी तबादला सूचियों में ऐसे कई आला अफसर भी रहे, जो पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के दौरान कई वर्षों से अपने पद पर काबिज़ थे। ऐसे में अब इन सभी अफसरों को अपनी बदली हुई ज़िम्मेदारी पर काम करना होगा। हर सूची के आखिर में अफसरों को तुरंत प्रभाव से नई ज़िम्मेदारी सम्भाएलने के भी आदेश जारी हुए हैं।


विधि और जयपुर कमिश्नरेट में भी तबादले


राजस्थान विधि एवं विधिक कार्य विभाग में भी आधी रात बाद एक तबादला सूची जारी हुई। इसमें विधि सेवा के 40 अधिकारियों के पदस्थापन-स्थानांतरण हुए हैं। इसी तरह से जयपुर कमिश्नरेट में भी 77 पुलिस निरीक्षकों के तबादले करते हुए लगभग सभी पुलिस थानों के थानाधिकारी बदल दिए गए।

ये भी पढ़ें : भजनलाल सरकार ने एक ही रात में कर दिए RAS से लेकर IAS-IPS-IFS अफसरों के 'जंबो' तबादले

जानें रात भर हुए तबादलों का सार


- भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) - 1
- भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) - 24
- भारतीय वन सेवा (आईएफएस) - 5
- राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) - 396
- जयपुर कमिश्नरेट - 77
- विधि एवं विधिक कार्य विभाग - 40

एक्टिव मोड पर कार्मिक विभाग


राजस्थान में 'डबल इंजन' की सरकार बनने के बाद पुलिस और प्रशासनिक बड़े में बड़े पैमाने पर तबादला होना तय था। कार्मिक विभाग इसके लिए पिछले कई दिनों से एक्टिव मोड पर काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें : सीएम भजनलाल के लिए नहीं, लेकिन इन 'ख़ास' के लिए रुकता रहेगा 'आम' ट्रैफिक

तबादलों में दिख रहा 'चुनाव इफेक्ट'


सरकार के तमाम महकमों में ताबड़तोड़ हो रहे तबादलों में आगामी लोकसभा चुनाव का भी इफेक्ट दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के चलते तबादलों पर एक तरह से बैन लग जाएगा। आयोग से मंज़ूरी के बाद ही तबादले हो सकेंगे।

Dog in Auto Ride: पैट की अगर बात करें तो कुत्तों को सबसे पहले रखा जाता है, उन्हें इंसान का सबसे अच्छा दोस्त कहते हैं। आजकल शादियों में भी दुल्हा दुल्हन के साथ उनके दोस्त के तौर पर पैट कुत्ते दिखते हैं। कुत्ते न केवल आपके साथी होते हैं बल्कि रक्षक भी होते हैं, आप उनके साथ कहीं भी घूमने जा सकते हैं। हाल ही में बेंगलुरु में ऑटो-रिक्शा में सवार एक कुत्ते का वीडियो देखकर आप भी इस बात को मान जाएंगे कि एक कुत्ता इंसान का सबसे अच्छा साथई है और उसे बस प्यार चाहिए। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या है

वीडियो किसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुत्ता ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की गोद में बैठा हुआ है और पूरा शहर घूम रहा है। साथ ही ड्राइवर बहुत ध्यान से रिक्शा भी चला रहे हैं। वीडियो में लिखा है, कुत्ते कभी भी आपकी हैसियत के पीछे नहीं भागते, वे सिर्फ आपका प्यार और उपस्थिति चाहते हैं, सबसे प्यारी और पवित्र चीज जो आज मैंने देखी है।

इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा लोगों ने इस रील को देखा है, कैप्शन में लिखा है- आज मैंने एक ऑटो ड्राइवर को सवारी के लिए अपने हूमैन को ले जाते देखा...उबर ड्राइवर: चिन्नू। दरअसल, ये बेंगलुरु में बहुत ही आम बात है, वीडियो बनाने वाले ने लिखा कि मैं 10 सालों से यहां रह रहा हूं यहां के लोग सभी को प्यार करते हैं, कन्नड़ लोग बाहर से आए लोगों को अपना बना लेते हैं, शायद ये उनके कल्चर का हिस्सा है, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं

Tags:
  • weird

डबलिन: वैज्ञानिकों के एक दल ने एक बड़ी खोज की है। उन्होंने पाया है कि लॉन्ग कोविड (Long Covid) और 'ब्रेन फॉग' (Brain fog) से पीड़ित मरीजों के दिमाग में खून की नलियों (Blood Vessels) में रिसाव हो रहा है। ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन की टीम ने दिखाया कि यह रक्त वाहिका "टपकाव" उन मरीजों को अलग करने में सक्षम था, जिनमें ब्रेन फॉग और दिमागी कमजोरी थी, जबकि लॉन्ग कोविड (Long Covid) से पीड़ित अन्य मरीजों में ऐसा नहीं था।

उन्होंने एक नए प्रकार के एमआरआई स्कैन का भी खुलासा किया, जो दिखाता है कि कैसे लॉन्ग कोविड (Long Covid) मानव मस्तिष्क के नाजुक रक्त वाहिका नेटवर्क को प्रभावित कर सकता है।

अध्ययन के नतीजे नेचर न्यूरोसाइंस पत्रिका में प्रकाशित हुए थे।

यह भी पढ़ें-क्यों कोविड के बाद जल्दी थक जाते हैं आप? अध्ययन से खुलासा, जानिए थकावट का कारण!


लॉन्ग कोविड से जुड़े ब्रेन फॉग के लक्षण Symptoms of brain fog associated with long Covid

प्रोफेसर मैथ्यू कैंपबेल, जेनेटिक्स में प्रोफेसर और ट्रिनिटी में जेनेटिक्स के प्रमुख ने कहा, "पहली बार, हम यह दिखाने में सक्षम हुए हैं कि मानव मस्तिष्क में टपकती रक्त वाहिकाएं, एक अतिसक्रिय प्रतिरक्षा प्रणाली के साथ मिलकर, लॉन्ग कोविड (Long Covid) से जुड़े ब्रेन फॉग (Brain fog) के प्रमुख चालक हो सकती हैं। यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि इन स्थितियों के मूल कारण को समझने से हमें भविष्य में मरीजों के लिए लक्षित उपचार विकसित करने की अनुमति मिलेगी।"

लॉन्ग कोविड के न्यूरोलॉजिकल लक्षण Neurological symptoms of Long Covid

प्रोफेसर कॉलिन डोहर्टी, ट्रिनिटी में न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर और स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रमुख ने कहा, "यह खोज अब इस बात को बदल देगी कि हम पोस्ट-वायरल न्यूरोलॉजिकल स्थितियों को कैसे समझते और उनका इलाज करते हैं। यह यह भी पुष्टि करता है कि लॉन्ग कोविड (Long Covid) के न्यूरोलॉजिकल लक्षण मस्तिष्क में वास्तविक और प्रदर्शित चयापचय और संवहनी परिवर्तनों के साथ मापने योग्य हैं।"

यह भी पढ़ें-दिमाग हुआ धीमा? भूलने लगे हैं सबकुछ? भगाएं ब्रेन फॉग को इन 5 आसान तरीकों से

हाल के वर्षों में, यह स्पष्ट हो गया है कि कई न्यूरोलॉजिकल स्थितियों जैसे कि मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस) में वायरल संक्रमण पहला कार्यक्रम हो सकता है जो विकृति को ट्रिगर करता है।

हालांकि, उस सीधे लिंक को साबित करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है।

प्रोफेसर कैंपबेल ने कहा, "यह अवधारणा कि कई अन्य वायरल संक्रमण जो पोस्ट-वायरल सिंड्रोम की ओर ले जाते हैं, मस्तिष्क में रक्त वाहिका रिसाव को बढ़ा सकते हैं, संभावित रूप से गेम बदलने वाला है और टीम द्वारा सक्रिय जांच के अधीन है।"

लॉन्ग कोविड (Long Covid) 2020 में महामारी के फैलने के बाद से अब एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दा बन गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय घटना दरें भिन्न होती हैं, लेकिन अनुमान है कि यह SARS-CoV2 वायरस से संक्रमित 10 प्रतिशत रोगियों को प्रभावित करता है।

लॉन्ग कोविड (Long Covid) से पीड़ित इन रोगियों में से लगभग 50 प्रतिशत किसी न किसी प्रकार के न्यूरोलॉजिकल प्रभाव की रिपोर्ट करते हैं जैसे कि स्मृति में गिरावट, थकान और ब्रेन फॉग। लॉन्ग कोविड में अब तक 200 रिपोर्ट किए गए लक्षण हैं, लेकिन सामान्य तौर पर, रोगी थकान, सांस की तकलीफ, स्मृति और सोच की समस्याओं और जोड़ों/मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षणों की रिपोर्ट करते हैं।

Tags:
  • health

जयपुर। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब बेरोजगारों के साथ पेपर लीक कर खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। लेकिन इसके विपरित आज भी कई सरकारी विभाग पेपर लीक करने वालों पर मेहरबान बने हुए हैं। गुरुवार को विद्युत निगम में कार्यरत एक जेईएन, अकाउंटेंट और दो लाइनमैन के खिलाफ ऐसा ही मामला देखने को मिला।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2021) परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में चारों कर्मचारी गिरफ्तार हुए और उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई। करीब तीन वर्ष पहले पेपर लीक मामले में चारों कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया था और तभी से आरोपी सस्पेंड चल रहे हैं।

एसओजी की मोहर लगाने के लिए बुलाया

एसओजी सूत्रों के मुताबिक जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव (प्रशासन) एन.एस. नाथावत के निर्देशन में गुरुवार विद्युत निगम में पेपर लीक करने के मामले में सस्पेंड चल रहे कनिष्ठ अभियंता रामलखन जाट, वाणिज्य सहायक (प्रथम) कमलेश मीणा, लाइनमैन रवि कुमार मीना व अमृतलाल मीना को बहाल करने के लिए मीटिंग बुलाई, जिसमें एसओजी अधिकारियों को भी बुलाया गया।

बहाल करने की बात सुनते ही एसओजी अधिकारियों ने इसका विरोध किया। चारों कर्मचारियों के गिरफ्तार होने के बाद विद्युत निगम ने क्या कार्रवाई की, इसकी जानकारी ली। सामने आया कि चारों कर्मचारियों के खिलाफ न तो विभागीय कार्रवाई की गई और न चार्जशीट दी गई। एसओजी अधिकारियों ने कहा कि इन्हें बहाल करने की बजाय बर्खास्त करो। अब तक इनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

रीट पेपर लीक मामले में 50 में से एक ही हुआ बर्खास्त



एसओजी सूत्रों के अनुसार वर्ष 2014 के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करने के मामले में 50 से अधिक सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके। अभी इनकी संख्या और बढऩे की आशंका है। हालांकि इनमें शेरसिंह मीणा को ही बर्खास्त किया गया। जबकि पेपर लीक करने वाले बड़ी संख्या में शिक्षा, राजस्व, पुलिस सहित अन्य सरकारी महकमों में कार्यरत है, जिन्होंने पेपर लीक किया या फिर परीक्षा से पहले पेपर लेकर नकल करवाई।

किस पर क्या आरोप

>रवि कुमार मीना - रीट परीक्षा से पहले अमृतलाल व पृथ्वीराज मीना के साथ रायसिंह चौधरी के मकान में 13 अभ्यर्थियों को सॉल्व पेपर उपलब्ध करवाना
>कमलेश मीना - परीक्षा से पहले रीट पेपर प्राप्त कर पत्नी प्रियंका को पढ़वाया और परीक्षा दिलवाई
>रामलखन जाट - पृथ्वीराज मीना के पास वाट्सऐप पर परीक्षा से पहले आए पेपर को निकालने के लिए ऑफिस का प्रिंटर उपलब्ध करवाना और दोस्त की बहन को परीक्षा से पहले पेपर पढ़वाना
>अमृतलाल मीना - परीक्षा से पहले पत्नी मंचिता मीना को पेपर पढ़ाया और परीक्षा दिलवाई

मामले पर ये बोली एसओजी


एसओजी में एक टीम बनाई गई है, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक करने और परीक्षा से पहले पेपर लेकर नकल करवाने के मामले में गिरफ्तार हो चुके सरकारी कर्मचारियों की जानकारी जुटा रही है। गिरफ्तार हो चुका सरकारी कर्मचारी के खिलाफ उसके विभाग ने क्या कार्रवाई की और नहीं की तो क्यों नहीं की। इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। इन विभागों की सूची सरकार को भेजी जाएगी।
: वी.के. सिंह, एडीजी, एसओजी-एटीएस

रिपोर्ट- मुकेश शर्मा

यह भी पढ़ें : शिक्षा विभाग का ये कैसा फरमान! सरकारी स्कूलों के सत्रांकों पर चली कैंची, निजी को छोड़ा

कानोता थाना क्षेत्र से लापता हुए छात्र का 14 दिन बाद भी सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने कानोता थाने के बाहर 5 घंटे धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नायला स्थित सालेरी की ढाणी निवासी लापता 12 वर्षीय बालक आलोक शर्मा पुत्र राधेश्याम का 14 दिन बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं पाई है। दो दिन पहले नायला ग्राम पंचायत परिसर में लापता बालक को जल्द तलाश करने के लिए ग्रामीणों ने एसीपी बस्सी व एसडीएम जमवारामगढ़ को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। इसके बाद पुलिस खाली हाथ रहने पर गुरुवार को बस्सी व जमवारामगढ़ क्षेत्र से सर्व समाज के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए और जल्द से जल्द बालक को ढूंढने की मांग की। पुलिस अधिकारियों की ओर से 4 दिन में बालक को ढूंढने की बात कही गई, सहमति के बाद 5 घंटे चल रहा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा आलोक की सूचना देने वाले के लिए उचित नाम की घोषणा भी की है।

पुलिस के खिलाफ लगाए नारे
14 दिन से लापता हुए बालक के नहीं मिलने पर धरने पर गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। लोगों ने आरोप लगाया कि किसी मंत्री के परिवार या घर से कोई बच्चा या पालतू जानवर भी गायब होता है तो पुलिस दो से चार घंटे में उसे तलाश कर वापस ले आती है, लेकिन थाना क्षेत्र से लापता हुए बालक का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई।

जाम के लिए लोगों ने खींचे बैरिकेट्स
सर्वसमाज के सैकड़ों लोग लापता बच्चे को ढूंढने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह 10 बजे धरने पर पहुंचे। करीब 12 बजे तक पुलिस के बड़े अधिकारियों के नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने बैरिकेट्स उठाकर राजमार्ग जाम करने के लिए पहुंचे। सूचना के बाद आला अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारी लोगों को समझाइश की। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे सहमति के बाद धरना समाप्त हुआ।

सुरक्षा को लेकर किए गए इंतजाम
ग्राम नायला में दिए गए ज्ञापन के अनुसार गुरुवार को कानोता थाने पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम किए। साथ ही बस्सी, तूंगा और कानोता थाने के थानाधिकारी मय जाप्ते के मौजूद रहे। वहीं स्पेशल फोर्स भी तैनात रही।

यह भी पढ़ें- SMS अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही: गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की मौत, परिवार में इकलौता कमाने वाला था


...नहीं तो आगामी आंदोलन की करेंगे तैयारी
पुलिस प्रशासन के एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी एवं बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा ने धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की और लापता बालक आलोक की तलाश के लिए अब तक किए गए सभी प्रयासों को आमजन के सामने रखा। पुलिस अधिकारियों ने लापता बालक को ढूंढने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा, लेकिन लोगों ने एक सप्ताह का समय नहीं देकर चार दिन का समय दिया है और सहमति देते हुए कहा कि चार दिन बाद आगामी आंदोलन का विचार विमर्श किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी राजस्थान को देंगे 26 फरवरी को रेलवे के कई तोहफे, जानें आपके शहर को क्या मिलेगा

Jaipur Bank Robbery : राजस्थान राजधानी जयपुर में सवेरे बैंक लूट की कोशिश हुई है। बैंक में घुसे लुटेरों ने कैशियर से तिजोरी की चाबियां मांगी, कैशियर ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद हंगामा हो गया। लेकिन स्थानीय लोगों और आसपास से गुजर रहे लोगों ने साहस दिखाते हुए दो लुटेरों में से एक को काबू कर लिया और पुलिस का काम आसान कर दिया। उसे पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच दूसरा लुटेरा फरार हो गया। घटना झोटवाड़ा थाना इलाके की है। डीसीपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।


प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि झोटवाड़ा में जोशी मार्ग के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांच में यह वारदात हुई है। आज सवेरे करीब साढ़े नौ बजे के आसपास बैंक में कामकाज शुरू हो गया था। कैशियर नरेन्द्र कुमार अपनी सीट पर था और बैंक से संबधित काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान दो युवक अंदर आए और कुछ देर बैठ गए। उसके बाद उन्होनें पैंट की जेब से गन निकाली और हवा में लहराना शुरू कर दिया। वहां मौजूद स्टाफ सन्न रह गया। उनमें से एक लुटेरे ने कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया और कहा कि तिजोरी में रखा कैश निकाल कर दो। वह कैशियर से चाबी मांगने लगा। लेकिन नरेन्द्र ने विरोध किया और चाबी देने से इंकार कर दिया।

दोनों में धक्का मुक्की हुई तो इस दौरान लुटेरे ने कैशियर को गोली मार दी। नरेन्द्र वहीं खून से लथपथ हो गया और नीचे गिर गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनो लुटेरे बैंक से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बैंक स्टाफ ने बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर मचाने से आसपास मौजूद लोग वहां आ पहुंचे और बैंक स्टाफ के साथ मिलकर एक लुटेरे को काबू कर लिया गया। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। दूसरा लुटेरा फरार होने में कामयाब हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस सर्च शुरू कर दिया गया है। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। नरेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है।

जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद भी सर्दी के तेवर नरम नहीं हो सके हैं। हालांकि दिन में धूप की तपिश जरूर तीखी होने लगी है लेकिन रात में सर्द हवा चलने से मौसम का मिजाज फिर से ठंडा हो गया है। जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बीती रात पारे में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन मौसम शुष्क रहने और उसके बाद दो दिन बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान जताया है।े

बीती रात सर्द हवा से लुढ़का पारा
बीती रात प्रदेश के सात जिलों में पारा सामान्य से कम रेकॉर्ड किया गया। भरतपुर और दौसा जिले में हुई बारिश और उत्तरी सर्द हवा के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई। सीकर 5.0 डिग्री सेल्यिस तापमान रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। करौली और संगरिया में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रहा। अलवर 7.0, पिलानी 7.5, सिरोही 7.8, फतेहपुर 5.3, माउंट आबू 6.8, चूरू 8.6, श्रीगंगानगर 9.3 और वनस्थली में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सामान्य से ज्यादा पारा फिर भी ठिठुरे
जयपुर समेत कई शहरों में बीती रात पारा सामान्य से अधिक रहा लेकिन फिर भी तेज गति से बही सर्द हवा ने मानों सर्दी के पलटवार का अहसास कराया। अजमेर 11.9, भीलवाड़ा 11.7, जयपुर 12.4, कोटा 14.4, चित्तौड़ 12.4, डबोक 11.5, धौलपुर 10.1, डूंगरपुर 15.2, बाड़मेर 13.1, जैसलमेर 11.1, जोधपुर शहर 13.2, फलोदी 16.6, बीकानेर 13 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तीन दिन राहत, फिर बरसेंगे मेघ
मौसम केंद्र जयपुर ने अगले दो तीन दिन प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालांकि 26 और 27 फरवरी को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान है।

Jaipur Bank Robbery: झोटवाड़ा में स्थित पीएनबी बैंक के कैशियर को गोली मारने के बाद फरार हुए लुटेरे को भी गोली लगने की सूचना है। डीसीपी अमित बुडानिया ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए अपील कि है कि किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि पुलिस उसे अरेस्ट कर सके। इस बीच जिस बैंक मैनेजर को गोली लगी है, उस मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैनेजर नरेन्द्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। सवेरे हुई इस घटना के बाद डीसीपी अमित बुडानिया की टीम को दोपहर तक सफलता मिल गई। पुलिस ने दोनो लुटेरों भरत मीणा और मनोज मीणा को अरेस्ट कर लिया है। उधर मैनेजर के तीन गोली लगी हैं, उनका नजदीक ही निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

बैंक मैनेजर को गोली मारने के बाद भागा था लुटेरा, लोगों ने बाल पकड़कर पीटा, घसीटा.....
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि झोटवाड़ा में जोशी मार्ग के नजदीक स्थित पीएनबी बैंक की ब्रांच में यह वारदात हुई है। आज सवेरे करीब साढ़े नौ बजे के आसपास बैंक में कामकाज शुरू हो गया था। कैशियर नरेन्द्र कुमार अपनी सीट पर था और बैंक से संबधित काम में जुटे हुए थे। इसी दौरान दो युवक अंदर आए और कुछ देर बैठ गए। उसके बाद उन्होनें पैंट की जेब से गन निकाली और हवा में लहराना शुरू कर दिया। वहां मौजूद स्टाफ सन्न रह गया। उनमें से एक लुटेरे ने कैशियर को गन प्वाइंट पर लिया और कहा कि तिजोरी में रखा कैश निकाल कर दो। वह कैशियर से चाबी मांगने लगा। लेकिन नरेन्द्र ने विरोध किया और चाबी देने से इंकार कर दिया।

दोनो में धक्का मुक्की हुई तो इस दौरान लुटेरे ने कैशियर को गोली मार दी। नरेन्द्र वहीं खून से लथपथ हो गया और नीचे गिर गया। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले दोनो लुटेरे बैंक से बाहर निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान बैंक स्टाफ ने बाहर निकलकर शोर मचाया। शोर मचाने से आसपास मौजूद लोग वहां आ पहुंचे और बैंक स्टाफ के साथ मिलकर एक लुटेरे को काबू कर लिया गया। बाद में पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस को सौंप दिया गया। दूसरा लुटेरा फरार होने में कामयाब हो गया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस सर्च शुरू कर दिया गया है। पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है। नरेन्द्र की हालत स्थिर बनी हुई है।

Jaipur News : आबूरोड क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के मामले में एसओजी की पड़ताल के दौरान रीको थाने से हटाए गए निरीक्षक हरचंद देवासी ने फिर उसी क्षेत्र में पोस्टिंग पा ली। जनवरी-2023 में आबूरोड रीको थाने से हटाए गए हरचंद दिसम्बर-2023 से आबूरोड सदर थानाधिकारी हैं। निरीक्षक स्तर पर व्यापक बदलाव नहीं होने से ऐसे कई अधिकारी लम्बे से एक ही क्षेत्र में जमे हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने रेंज स्तर पर मात्र 45 निरीक्षकों के तबादले किए हैं। इनमें से ज्यादातर वे हैं, जो लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के दायरे में आएंगे। करीब 40 निरीक्षक का पदस्थापन किया गया है, जो हाल ही उपनिरीक्षक से पदोन्नत हुए हैं।

 

 

 

 

 

नए जिलों में पद ही स्वीकृत नहीं, पुलिस बेड़े में अटके तबादले

 

 



भजनलाल सरकार में पहली बार तबादलों पर रोक हटाने के बाद भी पुलिस बेडे़ में व्यापक बदलाव नहीं हुए। बदलाव न होने का बड़ा कारण बने नए जिले। नए जिलों में अभी तक पुलिसकर्मियों के पद ही स्वीकृत नहीं किए गए। ऐसे में इन जिलों के साथ अन्य जिलों में भी व्यापक बदलाव नहीं किए गए। स्थिति यह रही कि प्रदेश स्तर पर कांस्टेबल का एक भी तबादला नहीं किया गया। उप निरीक्षक से हेड कांस्टेबल भी मात्र 220 तबादले किए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 110 उपनिरीक्षक हैं।

 

 

 

 

 

 

 

कुछ जिलों में ही किए बदलाव

 

 


प्रदेश में गहलोत सरकार ने जिलों की संख्या 33 से बढ़ा कर 50 की थी। नए 17 जिलों में सरकार ने नजदीकी जिलों से जाप्ता उपलब्ध करा दिया। पद स्वीकृत नहीं होने से उनको नए जिलों में अटैच बताया गया। उनका वेतन उसी जिले से उठ रहा है, जहां पहले पोस्टिंग की गई थी। ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने निर्णय लिया कि इन जिलों में तबादले नहीं किए जाएंगे। ऐसे में कुछ जिलों में रेंज आईजी स्तर पर अटैचमेंट के रूप में ही बदलाव किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने उप निरीक्षक के 110, सहायक उपनिरीक्षक 40 तथा हेड कांस्टेबल के 70 तबादले किए गए।

 

 

 

 

 

 

 

कांस्टेबलों के तबादले पर रोक

 

 


पुलिस मुख्यालय स्तर पर कांस्टेबलों के तबादले नहीं किए गए। रेंज स्तर पर तबादले पुलिस मुख्यालय करता है। वर्तमान में प्रक्रियाधीन कांस्टेबल भर्ती के चलते ये बदलाव नहीं किए गए। रिक्त पदों की गणना भर्ती के बाद की जाएगी। उसी अनुसार तबादले होंगे।

 

 

 

 

 

 

 

जिला स्तर पर हुए बड़े तबादले

 

 



पुलिस मुख्यालय स्तर पर तबादले नहीं होने की स्थिति में पुलिस अधीक्षकों ने जिला स्तर पर तबादले किए हैं। इसी क्रम में नगौर एसपी ने 363 कांस्टेबल, 68 हेड कांस्टेबल, 7 सहायक उपनिरीक्षक, 26 उपनिरीक्षक व 9 निरीक्षक बदले हैं। बीकानेर एसपी ने 212 कांस्टेब सहित 298 बदलाव किए हैं। बांसवाड़ा में छह निरीक्षक, 19 उपनिरीक्षक और 17 सहायक उपनिरीक्षक व 69 कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं। ऐसे ही अन्य जिलों में बदलाव किए गए हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : पिंकसिटी में अब कैब की तरह बुक करवा सकेंगे साइकिल, जाम से निजात के साथ होंगे ये फायदे

 

 

Jaipur News : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित नर्सिंग-पैरामेडिकल भर्ती-2023 के अंतर्गत दंत तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन और नेत्र सहायक के अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों का पुनर्सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को दस्तावेज के साथ 24 फरवरी को सुबह 9:30 बजे राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) बुलाया गया है।

 


यह भी पढ़ें : मथुरा-काशी जैसे विवादों पर अब ये क्या बोल गए अजमेर दरगाह के दीवान?

 

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग में 20 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने के लिए कहा है। नर्सिंग व फार्मासिस्ट की भर्ती अभी प्रक्रियाधीन है। जिनमें नियुक्तियां नहीं दी जा सकी हैं। इन भर्तियों पर महाधिवक्ता की राय लेकर निर्णय लिया जाएगा।

 


यह भी पढ़ें : बेखौफ चोर, 50 मीटर की दूरी पर नाकाबंदी, फिर भी आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं

 

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती 2022-23 के पदों हेतु 20 फरवरी 2024 को जारी विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 4 मार्च से 7 मार्च 2024 तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।

SMS Hospital News: राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। एसएमएस अस्पताल में 23 साल के सचिन शर्मा की मौत हो गई। परिवार ने उसे जीवन देने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन अस्पताल स्टाफ की लापरवाही ने उसकी सांसे छीन ली। वह अस्पताल में भर्ती रहा, परिजन सोचते रहे कि वह जल्द सही हो जाएगा। लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण उसे गलत ब्लड चढ़ा दिया गया। नतीजा ये रहा कि उसे इलाज के दौरान ओटी में लिया गया, वहां से उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वहां से उसे वेटिलेटर पर ले लिया गया और आज उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर अस्पताल प्रशासन इस बारे में फिलहाल जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है।

12 फरवरी को अस्पताल लाया गया था सचिन, सड़क हादसे में घायल हुआ था....
सचिन शर्मा मूल रूप से बांदीकुई का रहने वाला था। परिवार ने उसे 12 फरवरी को सड़क हादसे के बाद एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया था। उसे ब्लड की जरूरत होने पर ब्लड चढ़ाया गया था। लेकिन इस दौरान लापरवाही हुई। परिजनों के अनुसार यहां एबी पॉजिटिव ब्लड और प्लाज्मा चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने के बाद ट्रोमा में ऑपरेशन के बाद उसे प्लास्टिक सर्जरी विभाग में शिफ्ट कर दिया गया। यहां जब मरीज को दोबारा ब्लड की जरूरत पड़ी तो डॉक्टरों ने फिर से पर्ची बनाकर दी। जब मरीज के परिजन ब्लड लेकर पहुंचे तो ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव बताते हुए ब्लड दिया और युवक के चढ़ा भी दिया। उसके बाद तेजी से सचिन की तबियत बिगड़ने लगी। उसे रिकवर नहीं किया जा सका। बाद में पता चला कि उसे गलत ब्लड चढ़ा दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर अब जांच कमेटी बिठाई गई है। कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौपती इससे पहले ही सचिन की मौत हो गई है। परिवार पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रहा है।


घर में इकलौता कमाने वाला था सचिन, पिता की किडनी नौ महीने पहले हुई खराब....
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार सचिन परिवार में इकलौता कमाने वाला था। उसने आईटीआई कर रखी थी और वह लाइन मैन परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह कुछ समय से कोटपूतली रह रहा था और वहीं पर पढ़ाई एवं काम कर रहा था। सचिन के पिता महेश चंद्र की किडनी करीब नौ महीने पहले खराब हो गई थी। पिता अब काम नहीं कर पा रहे थे। सचिन की कमाई से ही घर चल रहा था। सचिन की एक छोटी बहन भी है जो पढ़ाई कर रही है। वह बहन की शादी के लिए पैसा जमा कर रहा था और साथ ही पिता का इलाज भी करा रहा था। बारह फरवरी को उसका कोटपूतली में ही एक्सीडेंट हो गया था। कोटपूतली अस्पताल में इलाज के बाद उसे एसएमएस जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। उसका एक पैर बुरी तरह से कुचला गया था।

उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद एसएमएस असपताल अधीक्षक डा. अचल शर्मा ने बताया कि दो कमेटियां इस मामले की जांच अलग अलग कर रही हैं। शर्मा ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि गलती किस विभाग ने की है। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है।

जयपुर। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं। दोनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार की तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आगामी दिनों में न्याय यात्रा राजस्थान के धौलपुर जिले से होकर गुजरेगी तो वहीं भाजपा ने भी आगामी दिनों में यात्रा निकालने का प्लान बनाया है। भाजपा की करीब 24 जिलों से यात्रा निकालने की योजना है। यात्राओं के माध्यम से कांग्रेस व भाजपा मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे।

भाजपा: एक ही लक्ष्य, 25 सीटों पर कब्जा

भाजपा इस बार राजस्थान की सभी सीटों पर कब्जा जमाने की हैट्रिक में जुटी है। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं। पिछले दिनों केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ तरीके से राजस्थान के तीन संभाग मुख्यालयों पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नौ लोकसभा सीटों पर जमीनी स्थिति का आंकलन किया था। इधर, अब भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में राजस्थान के 24 जिलों से यात्रा निकालने की योजना बनाई है। ये 24 जिले वे हैं जहां से हाल में पानी को लेकर समझौते हुए हैं। इनमें पूवी राजस्थान नहर परियोजना और यमुना के पानी से प्रभावित जिले होंगे। यह यात्रा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव से पहले निकाली जाएगी। हालांकि अभी यात्रा की तिथि फाइनल नहीं हुई है। उम्मीद है कि इसका फैसला भी जल्द हो जाएगा।

कांग्रेस: यात्रा के बहाने कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी न्याय यात्रा पर निकले हैं। इस समय यह यात्रा उत्तरप्रदेश में है। यह यात्रा 25 फरवरी को राजस्थान के धौलपुर जिले की सीमा में आएगी। इस अवसर पर फ्लैग सेरेमनी कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इस सेरेमनी कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। इधर कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में यात्रा आने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। लोकसभा चुनाव में पिछले दो चुनावों में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है। ऐसे में राहुल गांधी की यह न्याय यात्रा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम करेगी। यहां से यह यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। कांग्रेस में इन दिनों भाजपा में जाने का लेकर उथल-फुथल मची हुई है। पिछले दिनों ही कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री महेन्द्र जीत मालवीय भाजपा में शामिल हुए थे। इसके अलावा अन्य नेताओं के नाम भी भाजपा में शामिल होने के लेकर चर्चा में है। ऐसे में गांधी की यह यात्रा कार्यकर्ताओं के लिए एक संजीवनी साबित हो सकती है।

Mustard Oil Benefits for Hair: फरवरी और मार्च के महीने में जो हवा चलती है उससे बालों पर बुरा असर होता है, बाल काफी झड़ते हैं, दो मुंहे हो जाते हैं, टूटते भी हैं। बालों का मॉस्चुयर खत्म हो जाता है। ऐसे में आप कितने भी उपाय कर लीजिए, तेल या शैंपू चेंज कीजिए कोई फायदा नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप आयुर्वेद के कुछ तरीके अपनाते हैं तो बालों का झड़ना, बाल लंबे होना और नए बालों का आना तय है। आईए जानते हैं कि सरसों तेल कैसे सबसे बेहतरीन उपाय है, बालों के लिए सरसों तेल के फायदे क्या क्या हैं

सरसों तेल के गुण

बालों की ग्रोथ, बाल टूटने से बचाने के लिए सबसे कारगर उपाय है सरसों का तेल। इसमें मौजूद गुण बालों की समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। सरसों का तेल एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है। यह स्कैल्प पर मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और डैंड्रफ को हटाने में बहुत लाभकारी है। इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का झड़ना बंद होता है।


बालों के लिए सरसों के तेल के फायदे- Mustard Oil Benefits For Hair in Hindi

बालों को टूटने और झड़ने से बचाए

बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सरसों का तेल फायदेमंद साबित हो सकता है। सरसों के तेल से स्कैल्प की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इसके अलावा, सरसों के तेल में कुछ ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। इससे बाल लंबे, घने और मजबूत बनते हैं।

बालों को मुलायम और चमकदार बनाएं

बालों में कोमलता की कमी होने की वजह से बेजान हो जाते हैं, अगर आपके बाल रूखे-बेजान हैं, तो सरसों का तेल लगाने से आपको काफी लाभ मिल सकता है। सरसों के तेल में अल्फा फैटी एसिड होता है, जो बालों को Moisture प्रदान करता है।

mustard oil benefits for hair

बालों को सफेद होने से बचाए

बालों में सरसों का तेल लगाने से दो-मुंहे बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। सरसों के तेल में विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई और जिंक जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं। यह बालों को काला और घना बनाने में मदद करता है।

लगाने का तरीका

कई लोग तेल गर्म करके लगाते हैं, कई लोग ठंडा ही लगा लेते हैं
आप चाहें तो इसमें मेथी दाना पाउडर मिला सकते हैं।
1 घंटे तेल रखने के बाद बाल धो लें
हो सके तो रात को ही लगाकर सोएं
लगातार एक हफ्ते तक इसे फॉलो करें

Tags:
  • lifestyle

Jharkhand HC Recruitment 2024: झारखंड हाई कोर्ट (HC) ने इंग्लिश स्टेनोग्राफर (English Stenographer) के 399 पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दिलचस्पी इस पद में है वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी। वहीं अंतिम तारीख 31 मार्च है। आवदेन करने के लिए Jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं। इस वैकेंसी की मदद से 399 पदों पर बहाली होगी।

उम्र सीमा (Jharkhand HC Recruitment Age Limit)


इस पद पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। वहीं अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित, बीसी, एससी और एसटी वर्ग के लिए अलग-अलग है। विभिन्न वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा कुछ इस प्रकार हैं-


- अनारक्षित वर्ग और ईडब्लूएस (EWS) के लिए 35 वर्ष
- बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 37 वर्ष
- अनारक्षित और ईडब्लएस, बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 38 वर्ष
- एससी/एसटी के केस में 40 वर्ष (पुरुष व महिला दोनों के लिए)

अप्लाई करने की राशि (Jharkhand HC Recruitment Application Fees)

  • अनारक्षित वर्ग, ईडब्लूएस, बीसी-1 और बीसी-2 के लिए 500 रुपये
  • एससी/ एसटी वर्ग के लिए 125 रुपये

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन फॉर्म केवल अंग्रेजी भाषा में ही भरे जाएंगे। पेमेंट के लिए आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यूपीआई (UPI Payment) भी कर सकते हैं। फॉर्म संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

अप्लाई करने की ऑनलाइन प्रक्रिया (Jharkhand High Court Apply Online)


- सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएं Jharkhandhighcourt.nic.in।
- होम पेज पर झारखंड हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको लॉग इन डिटेल भरने होंगे और आखिर में सबमिट बटन दबाएं।
- इस वेबसाइट पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।
- आखिर में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें। आप चाहें तो इस फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Tags:
  • jobs

Master plan missing : राजस्थान में पूर्ववर्ती सरकार दिनों दिन राज्य में शहरों की संख्या बढ़ाती गई। इनमें कई शहरों के बेहतरतीब के लिए कोई डवलपमेंट पॉलिसी दस्तावेज तैयार नहीं किए गए। फिलहाल में प्रदेश में शहरों की संख्या 279 तक पहुंच चुकी है। लेकिन 191 शहरों में ही मास्टर प्लान लागू है। जबकि 88 शहरों के डबलपमेंट का सुनियोजित प्लान ही नदारद है। इनमें विकास के नाम पर अफसर और नेता मन मुताबिक काम कर रहे है।

 

 

राज्य में भले ही 279 शहर (निकाय) हो गए हों, लेकिन इनमें से राजनीतिक फायदे के मकसद से पूर्ववर्ती सरकार नए निकायों का गठन करती गई, लेकिन इनके मास्टर प्लान अभी नहीं बनाए गए। नतीजा, इनमें बेतरतीब तरीके से योजनाएं, सृजित करने से लेकर मनमाने तरीके से काम हो रहे। जबकि हाईकोर्ट सरकार को आदेश दे चुका है कि हर शहर का मास्टर प्लान बनेगा और तय समय सीमा में लागू कर उसी अनुरूप काम करेंगे। लेकिन अफसर और नेता मास्टर प्लान व जोनल प्लान नहीं होने की आड़ में अपना हित साध रहे हैं। अब 38 शहरों के मास्टर प्लान जल्द बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यह भी अभी तक कागजों तक सीमित है।

 

 

 

ऐसे बिगड़ा हाल...

 

 

 

मास्टर प्लान का ऐसा BS कांग्रेस सरकार में ही नहीं, बल्कि भाजपा सरकार में भी बिगड़ता रहा। दोनों ही सरकार इसकी जिम्मेदार हैं, लेकिन एक्शन अभी तक किसी पर नहीं लिया गया। जिम्मेदारों को ढूंढा तक नहीं गया। मास्टर प्लान नहीं बनने से अफसर और नेताओं के लिए अपने मन मुताबिक काम कराने की गली खुली हुई है।

 

 

मास्टर प्लान : शहर के विकास के लिए का पॉलिसी दस्तावेज है। इसमें पूरे शहर का विकास का वृहद प्लान शामिल है। मसलन शहर के किसी इलाके में भू-उपयोग आवासीय संस्थानिक, कॉमर्शियल होगा। रोड नेटवर्क से लेकर परिवहन; मनोरंजन, आवास से जुड़ा खाका खींचा जाता है। इसमें इलाकेवार विकास का प्लान नहीं होता।

 

 

जोनल प्लान : भूमि उपयोग के लिए जोनवार विकास का खाका तैयार होता है। शहर की सूरत निखारने के लिए निकाय क्षेत्र को 4 से 5 जोन में बांटा जाता है और हर जोन की अलग से डवलपमेंट योजना बनाई जाती है। इसमें आवास, सार्वजनिक भवन जनसुविधा केंद्र के साथ-साथ सड़क, मनोंरजन केंद्र, पार्क, उद्योग, व्यवसाय, बाजार व स्कूल आदि के लिए जगह चिन्हित की जाती है। इसके अलावा बिजली, पानी, अंदरूनी सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी प्लानिंग भी इसी का हिस्सा है।

 

 

 

इन निकायों का प्लान अभी कागजों में

 

 

इसमें बानसूर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, गोविन्दगढ़, बहादुरपुर (अलवर), बड़ौदा. मेव, पावटा-प्रागपुरा, मनोहरपुरा, नरैना, मंडावरी, मंडावर, गुढ़ागौड़जी, दांता, अजीतगढ़, सरमथुरा, बाड़ी, सपोटरा, सिकरी, उच्चैन, भोपालगढ़, जवाल, सिवाना, मारवाड़ा जंक्शन, रानीवाड़ा, बालेसर सत्ता, अटरू, बामनवास, बौंली, जायल, हमीरगढ़, लालगढ़, जाटान, टिब्बी, खाजूवाला, सिमारी, ऋषभदेव, धरियावद, बासनी शामिल है।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लगातार नए-नए फैसले ले रहा है। कभी तो अपने बस यात्री उपभोक्ताओं के हित में तो कभी सामाजिक हित में। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 21 फरवरी को अपने सभी विभागों में प्लास्टिक बोतल पर बैन लगा दिया है। अब निगम का कोई भी कर्मचारी या अफसर कार्यालय में काम करते हुए प्लास्टिक बोतल का प्रयोग नहीं कर सकेगा। कार्यकारी निदेशक प्रशासन अनीता मीना ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सभी आफिसों को निर्देश दिया कि मुख्य सचिव महोदय राजस्थान सरकार की अ.शा.टीप प 8 (4) ईएनबी/2016/पार्ट-1 दिनांक 05.01.2024 के अनुसार राज्य के सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों (PET water bottles) पर पाबन्दी लगाने के निर्देश दिए गए है। अतः उक्त निर्देशों की पालना में निगम के सभी प्रभारी अधिकारियों/मुख्य उत्पादन प्रबन्धकों/मुख्य प्रबन्धकों को निर्देशित किया जाता है कि निगम कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों (PET water bottles) का उपयोग नहीं जाए।

अब यात्रियों को मिलेगी बसों की लाइव लोकेशन की सुविधा



अभी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रही है। इस नई सुविधा से बसों की लाइव लोकेशन का पता चल सकेगा। इसके लिए रोडवेज की नई बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। रोडवेज की ओर करीब दो हजार बसों में यह नवाचार किया जा रहा है। प्रथम चरण में करीब 500 बसों में जीपीएस लगाया जा चुका है। अप्रैल तक सभी बसों में जीपीएस लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यात्रियों को लाइव लोकेशन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए रोडवेज दो एप तैयार करेगा। पहला एप यात्रियों के लिए होगा और दूसरा एप से रोडवेज अधिकारी बसों की मॉनिटरिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें - भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी चयन के लिए अपनाया नया मैकेनिज्म,सांसद हुए बेचैन

जयपुर/चिड़ावा। जयपुर के एक व्यक्ति को ट्रेडिंग में कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 55 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में मानसरोवर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चिड़ावा, सोलाना और सूरजगढ़ के रहने वाले हैं। युवकों ने कमीशन के लालच में साइबर ठगों के लिए बैंक खातों की व्यवस्था की थी। जिसमें महज कुछ ही दिनों में करोड़ों का ट्रांजेक्शन हो गया। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर थाने में 12 जनवरी 2024 को पीड़ित अनिल सिंह ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनका भतीजा ट्रेडिंग करता है।

दिसंबर में उनके भतीजे ने सोशल मीडिया ऐप पर ट्रेडिंग से जुड़ी वेबसाइट का लिंक देखा। जिसे ओपन करने के बाद ठगों ने विभिन्न प्रोसेस करवाके करीब 55 लाख रुपए जमा करवा लिए। पुलिस ने जांच की तो ग्रीन आर्मी के नाम से खाता खुला हुआ था। जिसका मालिक चिड़ावा निवासी अमित कुमार निकला। पुलिस ने खाताधारक अमित कुमार को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ कि तो सामने आया कि अमित ने बैंक खाता सोलाना निवासी प्रीतम कुमार को बेचा था। पुलिस ने प्रीतम को पकड़ा तो मामले में सूरजगढ़ के सुमित का नाम भी सामने आया। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

दस लाख करवाए रिफंड

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया। जिसमें मिले दस लाख रुपए पीड़ित को रिफंड करवा दिए। जांच में सामने आया कि गिरोह के सरगना नामी कंपनियों के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचार करते हुए लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं।

सूत्रों के अनुसार चिड़ावा निवासी आरोपी अमित को बैंक खाता बेचने के लिए महज 25 हजार रुपए मिले थे। बताया जा रहा है कि अमित के खाते में महज कुछ ही दिन में चार करोड़ से ज्यादा रुपए आए। जो कि ठगों ने खाताधारक से ओटीपी पूछकर दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। ठगी का खेल विदेश से ऑपरेट होने की भी जानकारी मिल रही है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : Jaipur Bank Robbery: कैशियर को गोली मारने के बाद भागा लुटेरा, एक लुटेरे को गोली लगी


जयपुर। रंग-बिरंगे फूलों की बौछार जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण-बलराम पर हुई तो पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा। मौका था जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर, हरे कृष्ण मूवमेंट में नित्यानंद त्रयोदशी का, जिसमें हर कोई भक्ति रस में डूबा नजर आया। छोटी काशी में फागुन का महीना शुरू होने से पहले ही फागोत्सव का उल्लास चरम पर है। सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। दिनभर भक्तों ने भगवान के पवित्र नाम का जाप करते हुए कीर्तन पर नृत्य किया और भक्ति रस धारा का आनंद लिया। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण बलराम का फूलों से विशेष शृंगार किया गया। मंदिर में गुलाब, ऑर्किड, कारनेशन, मधुकाम्नी, जाफरी, कनेर, मोगरा, डेजी, देहलिया के फूलों से झांकी सजाई गई।
पालकी उत्सव की धूम
हरे कृष्ण कल्चर सेंटर के सुधर्मा हॉल में शाम को गौर निताई का विशेष पालकी उत्सव मनाया गया। इसके बाद गौर निताई के विग्रह का पंचगव्य, 21 फलों के रस, औषधियों एवं पुष्पों से महाभिषेक किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों से गूंज उठा। मंदिर में विशेष तुलसी पूजन कर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि चैतन्य महाप्रभु ने नित्यानंद प्रभु को अपना सर्वोत्तम भक्त स्वीकार किया है। नित्यानंद महाप्रभु सभी जीवों के लिए गुरुतत्व है। बता दें कि गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय में माघ मास की त्रयोदशी को श्रील नित्यानंद महाप्रभु के आविर्भाव दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पाटोत्सव पर निकलेगी कलश यात्रा
श्री राधा-कृष्ण मंदिर तारों की कूट, टोंक रोड का पाटोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। कल सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे ठाकुरजी का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष शृंगार किया जाएगा। सत्यनारायण भगवान की कथा के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

Precautions For Board Exams: सीबीएसई और विभिन्न राज्यों के बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। वहीं कुछ परीक्षाएं आने वाले समय में होनी वाली हैं। परीक्षाओं के मौसम के साथ-साथ फ्लू का मौसम भी चल रहा है। कभी गर्मी होती है, तो कभी सर्दी। ऐसे में सर्दी-जुकाम आम बात है। बच्चों को इसका खतरा ज्यादा रहता है। लेकिन न परीक्षाएं टाली जा सकती हैं और न तो मौसम का बदलना। लेकिन अपना ख्याल जरूर रखा जा सकता है। आज हम जानेंगे ऐसे कुछ टिप्स, जिनकी मदद से हम बोर्ड परीक्षाओं (Tips For Board Exams) के दौरान सुरक्षित रह सकते हैं।


डाइट का रखें ध्यान (Diet For Board Exams)

परीक्षा के प्रेशर के कारण कुछ बच्चे खाना-पीना भी भूल जाते हैं। लेकिन ऐसा न करें। बोर्ड परीक्षाओं के कुछ दिन पहले से ही भरपूर मात्रा में फल-सब्जी लें और विटामिन-सी को अपने खाने में शामिल जरूर करें।


खेल कूद या एक्सरसाइज करें (Exercises For Students)

बोर्ड एग्जाम के विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा का कितना भी प्रेशर हो खेलने-कूदने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। खेल-कूद, एक्सरसाइज या अन्य तरह की फिजिकल एक्टिविटी से आप सेहतमंद रहेंगे।


अच्छी नींद (Stress Of Board Exams)

परीक्षा के दौरान जितना जरूरी पढ़ना है, ठीक उतना ही जरूरी है अच्छी नींद। सभी विद्यार्थी भरपूर नींद लें। इससे आपकी थकान भी कम होगी और साथ ही किसी भी बीमारी से लड़ने में मदद मिलेगी। किसी भी बात का स्ट्रेस न लें।


धूप में बैठें (Revision Tricks For Board Exams)

सुबह की धूप से विटामिन-डी मिलती है, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी धूप में 10 मिनट का समय निकालक जरूर बैठें। आप धूप में बैठे हुए अपने एक विषय का रिवीजन (Revision For Board Exams) कर सकते हैं।


सफाई और हाइजीन का ध्यान रखें ( Precaution For Board Exams)

बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्रा किसी भीड़-भाड़ वाली जगह पर ना जाएं। बाहर जाते वक्त मास्क जरूर पहनें। साफ-सफाई का ख्याल रखें। किसी भी प्रकार के इंफेक्शन होने पर या तबियत बिगड़ने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

Tags:
  • exam

Rajasthan IPS Transfer List : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने ब्योरोक्रेसी में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है। 396 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों को इधर—उधर किया गया। आईपीएस स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर लगाया गया है। वहीं, 11 जिलों के एसपी बदले गए हैं। इस ट्रांसफर लिस्ट में खास बात ये है कि 11 आईपीएस अफसर ऐसे हैं, जिनका सात दिन में दूसरी बार ट्रांसफर हुआ है।

इन अफसरों का सात दिन में ही ट्रांसफर

कार्मिक विभाग की ओर से 16 फरवरी को 65 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। जिनमें 11 अधिकारी ऐसे थे, जिनका अब सात में फिर से ट्रांसफर हुआ है। आईपीएस अधिकारी भुवन भूषण यादव को सीकर, राजन दुष्यंत को भीलवाड़ा, पूजा अवाना को फलोदी, विनीत बंसल को केकड़ी, श्याम सिंह को डूंगरपुर, नरेंद्र सिंह को ब्यावर, अनिल कुमार को सिरोही, ज्ञानचंद यादव को जालौर, राजर्षि राज वर्मा को झुंझुनूं, वंदिता राणा को कोटपूतली—बहरोड़ और जेस्ठा मैत्रीय को भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक के पद पर लगाया गया है।

इन आईपीएस अफसरों का भी हुआ तबादला

कार्मिक विभाग की ओर से गुरुवार देर रात जारी लिस्ट के मुताबिक 11 जिलों के एसपी के अलावा 13 आईपीएस अफसरों को भी इधर—उधर किया गया है। जिनमें स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय एसीबी में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), बिपिन कुमार पाण्डेय को टेलिकॉम्यूनिकेशन एवं टेक्निकल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, भूपेन्द्र साहू को तकनीकी सेवा विभाग में एडीजी सिविल राइट्स एण्ड एन्टी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, आईजी इन्टेलिजेंस जय नारायण को सिविल राइट्स, डीआईजी अजय सिंह को पुलिस मुख्यालय से एस. एस. बी, अनिल कुमार-।। को भर्ती एंव पदोन्नति बोर्ड में डीआईजी के पद पर लगाया गया है। इसके अलावा शंकर दत्त शर्मा को पुलिस अधीक्षक हाउसिंग जयपुर, राजेश कुमार यादव को जोधपुर शहर पुलिस कमिश्ननर, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, सुरेंद्र सिंह को कमांडेंट 8वीं बटालियन आर ए सी नई दिल्ली, आलोक श्रीवास्तव को जोधपुर के पुलिस कमिश्नरी, सागर को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर और राममूर्ति जोशी को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर लगाया गया है।

Microplastics are in human placentas : पानी से लेकर खाने तक, हर जगह अब छोटे-छोटे प्लास्टिक के टुकड़े मिल रहे हैं जिन्हें माइक्रोप्लास्टिक कहा जाता है. अब न्यू मैक्सिको विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक नया तरीका इस्तेमाल कर देखा कि इन माइक्रोप्लास्टिक का स्तर मानव के गर्भपटल (प्लेसेंटा) में कितना है.

उन्होंने अपने शोध में पाया कि सभी 62 गर्भपटल के नमूनों में माइक्रोप्लास्टिक मौजूद था. इसकी मात्रा 6.5 से 790 माइक्रोग्राम प्रति ग्राम ऊतक के बीच थी.

पर्यावरण में माइक्रोप्लास्टिक की मात्रा बढ़ रही है The amount of microplastics is increasing in the environment

भले ही ये संख्याएं छोटी लगें (एक माइक्रोग्राम बहुत छोटा होता है), लेकिन चिंता इस बात की है कि पर्यावरण में माइक्रोप्लास्टिक की मात्रा बढ़ रही है और इसका स्वास्थ्य पर असर हो सकता है.

मुख्य शोधकर्ता मैथ्यू कैम्पेन माइक्रोप्लास्टिक की बढ़ती मात्रा को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि अगर ये छोटे प्लास्टिक कण गर्भपटल को प्रभावित कर सकते हैं, तो ये पृथ्वी पर सभी स्तनधारी जीवन को प्रभावित कर सकते हैं.

वैज्ञानिकों ने कैसे खोजा? How did scientists discover?


कैम्पेन और उनकी टीम ने नमूनों का विश्लेषण करने के लिए एक विशेष विधि का इस्तेमाल किया. सैपोनिफिकेशन नामक प्रक्रिया में, उन्होंने नमूनों का रासायनिक उपचार करके वसा और प्रोटीन को एक तरह के साबुन में "पचा" दिया.

फिर, उन्होंने प्रत्येक नमूने को एक अल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूज में घुमाया, जिससे ट्यूब के तल पर प्लास्टिक की एक छोटी सी गांठ रह गई.

अगले, पायरोलिसिस नामक तकनीक का उपयोग करते हुए, उन्होंने प्लास्टिक की गोली को एक धातु के कप में रखकर 600 डिग्री सेल्सियस तक गर्म किया, फिर विभिन्न प्रकार के प्लास्टिक को विशिष्ट तापमान पर जलाने पर गैस उत्सर्जन को कैप्चर किया.

शोधकर्ताओं ने पाया कि प्लेसेंटल ऊतक में सबसे अधिक पाया जाने वाला पॉलीमर पॉलीइथीन था, जिसका इस्तेमाल प्लास्टिक बैग और बोतल बनाने में किया जाता है. यह कुल प्लास्टिक का 54% था.

पॉलीविनाइल क्लोराइड (जिसे पीवीसी के नाम से जाना जाता है) और नायलॉन में से प्रत्येक कुल का लगभग 10% प्रतिनिधित्व करता था, और शेष नौ अन्य पॉलिमर से मिलकर बना था.

 

pregnant-woman.jpg

प्लास्टिक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा

1950 के दशक से दुनिया भर में प्लास्टिक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बहुत सारा प्लास्टिक कचरा पैदा हो रहा है. उत्पादित प्लास्टिक का लगभग एक तिहाई अभी भी उपयोग किया जा रहा है, लेकिन बाकी को अक्सर फेंक दिया जाता है या लैंडफिल में समाप्त हो जाता है, जहां यह टूटना शुरू हो जाता है.

कैम्पेन ने बताया कि आज पर्यावरण में पाए जाने वाले माइक्रोप्लास्टिक शायद 40 या 50 साल पुराने हो सकते हैं

माइक्रोप्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकते हैं

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि हमारे शरीर में माइक्रोप्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन कुछ बहुत छोटे माइक्रोप्लास्टिक कोशिका झिल्ली को पार कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि प्लेसेंटा में माइक्रोप्लास्टिक की सांद्रता विशेष रूप से परेशान करने वाली है, क्योंकि यह ऊतक केवल आठ महीने तक ही बढ़ रहा है (यह गर्भावस्था के लगभग एक महीने बाद बनना शुरू होता है). "आपके शरीर के अन्य अंग लंबे समय तक जमा होते हैं."

Tags:
  • women-health

CBSE Open Book Exam : राजस्थान में सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। जहां एक तरफ विद्यार्थी परीक्षाओं से जी चुराते है लेकिन, अब विद्यार्थी मजे के साथ एग्जाम दे सकेंगे। इसके लिए सीबीएसई स्टूडेंट्स के लिए नया नियम लागू करने जा रही है। जिसके तहत इसी साल के अंत में परीक्षा के दौरान किताब और नोट्स खोलकर लिखने का प्रोजेक्ट लागू होने वाला है।

 

 

जानकारी के अनुसार, नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनएफसी ) की सिफारिशों के तहत ओपन बुक एग्जाम (ओबीई ) को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसी साल नवंबर-दिसंबर से शुरू किए जाने की संभावना है। जिसमें परीक्षार्थियों किताब और नोट्स खोलकर पेपर में लिख सकेंगे। हालांकि ओपन बुक एग्जाम को 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में लागू नहीं किया जाएगा।

 

 

एनएफसी का मानना है कि आरेबीई से छात्रों में परीक्षा के प्रति अनावश्यक तनाव और चिंताओं में कमी आएगी। इस बीच, सीबीएसई के निदेशक डॉ.जोसेफ इमैनुएल का कहना है कि अभी ओबीई की स्टडी की जा रही है। इसके बाद तय होगा कि इसे कब और कैसे लागू किया जाएगा।

 

 

 

पहले कुछ स्कूलों में होगा परीक्षण

 

 

जानकारी के मुताबिक इस पायलट प्रोजेक्ट में शुरूआती तौर पर कुछ स्कूलों में ओपन बुक एग्जाम करवाया जाएगा। जिसके बाद सभी पक्षों द्वारा आंकलन करने के बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा।

 

सीबीएसई 9वीं, 10वीं कक्षा में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय में और 11वीं, 12वीं में अंग्रेजी, गणित और जीव विज्ञान के विषय में ओपन बुक एग्जाम करवायेगी।

 

 

 

इन देशों में ओपन बुक एग्जाम कल्चर

 

 

यूरोप: नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन और डेनमार्क के स्कूलों में
अमेरिकाः लॉ कॉलेज और एडवांस्ड प्लेसमेंट एग्जाम
जर्मनीः इंजीनियरिंग के कोर्स
ऑस्ट्रेलिया: मेडिकल की परीक्षाएं
ब्रिटेन: इकोनॉमिक्स के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स

Bikaner University: चालू शिक्षा सत्र खत्म होने पर, कई परीक्षाएं चल रही हैं और कई होने वाली हैं। वहीं अगले सत्र की तैयारी भी शुरू हो रही है। कई विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए आवेदन पत्र लेना शुरू कर दिया है। राजस्थान स्थित बीकानेर के राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने नए सत्र के लिए पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों (PG & PhD Courses) में आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।

पीजी के लिए 114 सीटों पर एडमिशन जारी (Admission For PG & PhD In Bikaner College)


इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत तीनों कॉलेजों में पीजी और पीएचडी के कोर्स के लिए भर्ती होंगी। पीची और पीएचडी में प्रवेश पिछली क्लास के रिजल्ट के आधार पर दिया जाएगा। बता दें, पीजी के 114 और पीएचडी के 63 सीटों पर दाखिला होंगे।

कब से शुरू है एडमिशन? (Admission Open)


पीजी कोर्स में अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 28 फरवरी है। पीएचडी के लिए अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2024 है। फॉर्म के साथ फीस भी जमा होगी। पीजी कोर्स के लिए काउंसलिंग 1 मार्च 2024 को बीकानेर वेटनरी कॉलेज में होगी। वहीं पीएचडी कोर्स के लिए काउंसलिंग 29 अप्रैल 2024 को होगी। अन्य जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Tags:
  • career-courses

Blue Aadhar Card: आजकल नागरिकों की पहचान का सबसे महत्वपूर्ण पत्र है आधार। स्कूल में बच्चों के लिए जैसे आईडी कार्ड जरूरी है वैसे ही अब उनके लिए आधार कार्ड भी जरूरी हो गया है। बच्चों के लिए जो आधार पत्र है उसमें भी 12 ही अंकों का यूनिक नंबर है,जिसमें उसकी सारी जानकारी दी गई है। ये बात और है कि बच्चों के आधार कार्ड का रंग नीला है। अगर आपने अब तक नहीं करवाया है तो तुरंत करें।

क्यों जरूरी है ब्लू आधार कार्ड

ये आधार कार्ड पांच साल के बच्चों के लिए बैध है। नाम में ही छिपा बाल आधार कार्ड। साल 2018 में ये आधार कार्ड शुरू हुआ था, इसे बनवाने के लिए बायोमेट्रिक डेटा की जरूरत नहीं होती। UIDAI के अनुसार, माता-पिता अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बाल आधार का आवेदन कर सकते हैं। नामांकन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप जमा करनी होती है, साथ ही बच्चों की स्कूल आईडी भी लगाई जा सकती है।

बच्चों की जानकारी उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़े चेहरे की तस्वीर के आधार पर इसे जारी किया जाता है। हालांकि, जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो उसे अपनी दस उंगलियों, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरों के लिए बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट कराना जरूरी होगा

कैसे करें ब्लू आधार कार्ड के लिए आवेदन? (How to apply blue Aadhar card)

UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को चुनें।
इसके बाद, बच्चे का नाम, उसके माता-पिता/अभिभावक का फोन नंबर डालें। साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी भी दर्ज करें।
ब्लू आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट सिलेक्ट कर लें।
अपने निकटतम नामांकन केंद्र पर ही अपॉइंटमेंट बुक करें।
बच्चे के साथ आधार नामांकन केंद्र पर बुक की गई तारीख के दिन जाएं। साथ ही अपने साथ अपना आधार कार्ड, अपना पता प्रमाण और बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेज ले जाना बिल्कुल न भूलें।
बच्चे के UID के साथ लिंक करने के लिए अपने आधार कार्ड की डिटेल्स दें। बता दें कि केवल बच्चे की तस्वीर देनी होगी। इसके अलावा कोई बायोमेट्रिक डेटा नहीं देना होगा
फोटोग्राफी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।
60 दिनों के भीतर आपके बच्चे के नाम पर ब्लू आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
याद रहे कि ब्लू आधार कार्ड के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

Tags:
  • gadget

Good News : राजस्थान की योजना के तहत फूड यूनिट लगाने पर 90 प्रतिशत ऋण मिलेगा। साथ ही 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा हैं। प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को पंत कृषि भवन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) की बैठक राज्य के प्रमुख बैंकों के स्टेट हैड के साथ आयोजित की गई। प्रमुख शासन सचिव द्वारा बैंक अधिकारियों को इस योजना के प्रति संवेदनशील रहते हुए योजना के लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया। वैभव गालरिया ने बताया कि योजना का उद्देश्य खाद्य से सम्बन्धित योजना में अनुदान प्रदान कर इकाईयों को बढ़ावा देना है। उल्लेखनीय है कि आटा मील, दाल मील, प्रोसेसिंग यूनिट, ग्रेडिंग क्लिनिंग यूनिट, आचार व पापड़ के उद्योग, दूध व खाद्य पदार्थो से सम्बन्धित इकाईयों के लिए इस योजना में अनुदान दिया जा रहा है।

10 लाख रुपए का अनुदान



प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बैंकों द्वारा छोटे व मंझले खाद्य प्रसंस्करण उद्यमियों को अधिक से अधिक किस प्रकार लाभान्वित करवाया जा सकता हैं। इस योजना में नई व पुरानी खाद्य इकाईयों को स्थापित करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा हैं तथा इस योजना के तहत विभिन्न बैंको की ओर से खाद्य इकाई लगाने पर 90 प्रतिशत तक की ऋण सहायता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें - भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशी चयन के लिए अपनाया नया मैकेनिज्म,सांसद हुए बेचैन

आवेदकों की सहायता के लिए है हेल्पलाइन नम्बर



प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने कहा कि राज्य में योजना को जन-जन तक पहुंचाने एवं आवेदकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9829026990 कार्यरत है। योजना में आवेदनों की संख्या बढ़ाने की दृष्टि से रोलिंग प्रक्रिया के द्वारा अधिक से अधिक डिस्टिक रिसोर्स पर्सन सूचीबद्ध किये जा रहे हैं। सामान्य प्रक्रिया के तहत डिस्टिक रिसोर्स पर्सन के लिए आवेदन पत्र पीएमएफएमई राजस्थान पोर्टल पर उपलब्ध है।

केंद्र व राज्य सरकार मिलकर दे रहा है अनुदान



राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के जनरल मैनेजर आशु चौधरी ने बताया कि इस योजना का संचालन विपणन बोर्ड द्वारा विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा सम्मिलित रूप से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए राज्य में एक प्रबंध यूनिट का संचालन भी किया जा रहा है। यह यूनिट इकाई को मशीन, आवेदन, ब्राण्डिंग व मार्केटिंग में भी सहयोग करती है। इस योजना में आवेदन पूर्ण रूप से निःशुल्क है तथा डिस्टिक रिसोर्स पर्सन को 20 हजार रुपए की राशि का भुगतान भी राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया जाता है।

यह भी पढ़ें - RSRTC बड़ा फैसला, राजस्थान रोडवेज के आफिसों में प्लास्टिक बोतल पर लगा बैन

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.