>>: Digest for February 29, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

weather update Today: जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में एक फिर मौसम का मिजाज बदल गया। प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। कोटा सम्भाग में सुबह से ही बादल छाए रहे। सर्द हवा के कारण सर्दी का असर बढ़ गया। सम्भाग के बूंदी व कोटा जिले में कई स्थानों पर बरसात के साथ ओले भी गिरे। वहीं मौसम विभाग ने एक मार्च से नया पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है।

बूंदी जिले के नोताड़ा कस्बे, खटकड़ सहित अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम बदल गया और आसमान में बादल छा गए। सुबह करीब आधे घंटे तक मध्यदर्जे की बरसात हुई। क्षेत्र में अभी सरसों की कटाई के चलते किसानों की चिंता बढ़ गई है। सरसों की कटी फसल अभी कई खेतों में पड़ी हुई होने से किसानों को खराबे की चिंता सताने लग गई है।

ओले गिरे
कोटा जिले में सुल्तानपुर व बमोरी गांव में सुबह 7 बजे करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। बमोरी गांव में चने के आकार के ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। क्षेत्र में अभी सरसों की कटी फसल खेतों में पड़ी होने से किसानों की चिंता बढ़ गई। गनिमत रही की ओले कुछ देर ही गिरे। तेज हवा के चलने से क्षेत्र में गेहूं की फसल भी आड़ी पड़ गई।

जमकर हुई बारिश, ओलावृष्टि से किसान चिंतित
बारां जिले के समरानियां सहित कई गांवों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों में नुकसान की आशंका से किसान चिंतित नजर आए। सुबह नौ बजे के आसपास बारिश शुरू हुई जो बीस मिनट चली। बारिश के साथ लगभग पांच मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश से मौसम एक बार फिर सर्द हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान खेत में तैयार खड़ी सरसों की फसल पर हुआ है। ओलों की मार से वजह से गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई।

तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टी की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के कुछ भागों में एक मार्च से नया पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 01 और 2 मार्च को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का संभावना है। एक मार्च को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टी होने की संभावना है। 3 मार्च से प्रदेश के अधिकांश भागों में पश्चिमी विक्षोम का प्रभाग समाप्त होने से मौमस शुष्क रहेगा।

HPSC HCS Prelims Result: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हरियाणा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हरियाणा PCS प्रीलिम्स परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। रिजल्ट (Result 2024) संबंधित सभी जानकारी के लिए पढे़ं पूरी खबर।


एक तरफ जहां प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च को आयोजित की जा सकती है। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा। वहीं मौखिक परीक्षा के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है।

देखें पदों का विवरण (HPSC HCS Prelims)

  • एचसीएस : 03
  • डीएसपी: 06
  • ईटीओ: 08
  • डीएफएससी: 02
  • एआरसीएस: 01
  • एईटीओ: 19
  • बीडीपीओ: 37
  • टीएम: 04
  • डीएफएसओ: 01
  • एईओ: 12
  • 'ए' क्लास नायब तहसीलदार: 28

परीक्षा का पैटर्न


यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी 100 अंक, हिंदी 100 अंक, सामान्य अध्ययन 200 अंक वैकल्पिक विषय (Optional Subjects In HPSC HCS) 200 अंक के होते हैं। इसके बाद 75 अंक का पर्सनालिटी टेस्ट होता है। रिजल्ट देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जा सकते हैं।

Tags:
  • exam

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई करते हुए CBSE (Central Board Of Secondary Education) को फटकार लगाई है। वहीं 10वीं कक्षा की छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। मालूम हो कि CBSE 10वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सीबीएसई ने एक छात्रा को देर से डोमिसाइल सर्टिफिकेट जमा करने के कारण परीक्षा देने से रोक दिया था।

छात्रा ने कोर्ट में दायर की थी याचिका


छात्रा ने अपनी माता के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद सुनवाई हुई और कोर्ट ने छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी। न्यायमूर्ति सी हरिशंकर ने सीबीएसई को फटकार लगाते हुए कहा, "यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।" साथ ही कोर्ट ने कहा कि CBSE से ये अपेक्षा की जाती है कि वे भविष्य में छात्रों के अधिकार को लेकर सर्तक रहे।

कोर्ट ने छात्रा के साथ व्यवहार को बताया अमानवीय


न्यायमूर्ति हरिशंकर ने कहा कि छात्रा को पहले से ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया था और जब वो परीक्षा देने आई तो उसे परीक्षा हॉल के बाहर खड़ा कर दिया गया। यह एक अमानवीय व्यवहार है। वहीं छात्रा के हित में फैसला लेते हुए कोर्ट ने कहा कि छात्रा को उस दिन की परीक्षा के लिए समय दिया जाएगा, जिस दिन वो हॉल के बाहर खड़ी थी। अन्य सभी छात्रों की तरह समान समय दिया जाएगा। साथ ही कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसे मामले के तहत कोई और भी छात्र है, तो उसे भी परीक्षा देने के लिए समय दिया जाए।

Tags:
  • exam

एमआइ रोड पर आकाशवाणी के सामने और खासा कोठी से गणपति प्लाजा के बीच दो रोड कट बंद कर किया गया यातायात व्यवस्था में बदलाव वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है। यातायात पुलिस ने रविवार सुबह आठ बजे से यहां नई व्यवस्था की थी। लेकिन दो दिन में यहां व्यवस्था सुचारू होने की बजाय विकट बन गई है। इसके कारण वाहन चालकों के साथ स्थानीय व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं।

इस रोड के एक साइड पर ट्रैफिक का दबाव बना हुआ है। आकाशवाणी के सामने वाला कट बंद करने से वाहन चालकों को लंबा रूट तय करना होता है। खासाकोठी, एमआइ रोड पर यातायात पुलिस ने प्रायोगिक यातायात व्यवस्था लागू की है। इसके तहत आकाशवाणी कार्यालय के सामने रोड मिडियन कट, कलक्ट्रेट सर्कल से आकर खासाकोठी पुलिया, गणपति प्लाजा तिराहे से यू-टर्न लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यातायात के लिए काफी बदलाव किए गए हैं।

---

यातायात व्यवस्था के बदलाव से पूरा दबाव गणपति प्लाजा एमआइ रोड पर आ गया है। वन-वे का समय लगातार बढ़ाया जा रहा है। यातायात में किए जाने वाले बदलाव भले ही प्रायोगिक तौर पर किए जाएं, लेकिन उससे पहले उनकी गहन स्टडी की जानी चाहिए। इससे वाहन चालक, स्थानीय लोग और कारोबारी बुरी तरह प्रभावित होते हैं। मौजूदा बदलाव विफल प्रतीत हो रहा है।
सुरेश सैनी, महासचिव, एमआइ रोड व्यापार मंडल

---

नए रूट को अधिकारी बदल देते हैं। स्थानीय लोगों से चर्चा की जानी चाहिए। अभी खासा कोठी पर बदलाव किया। खासा कोठी से गणपति प्लाजा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
जुगल किशोर शर्मा, एडवोकेट

---

बदलाव से हैं परेशान तो यहां बताएं

यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं वॉट्सऐप हेल्प डेस्क 8764866972 पर संपर्क कर सकते हैं।

राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलट्री इंटेलिजेंस बीकानेर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला पाक हैंडलर को संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। पकड़ा गया आरोपी महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन संचालक है।

एडीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह (31) बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील के लाखासर क्षेत्र के गांव उपर का बास का रहने वाला है। एडीजी ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान इंटेलिजेंस कड़ी निगरानी रखती है। जानकारी में सामने आया कि बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है।

इस पर इंटेलिजेंस जयपुर की टीम द्वारा विक्रम सिंह की गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखी गई तो सामने आया कि यह हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट के संपर्क में रहकर सामरिक महत्व की सूचना साझा कर रहा है।

एक साल से पाक खुफिया एजेंट से था सम्पर्क
आरोपी विक्रम सिंह आर्मी एरिया महाजन बीकानेर में लंबे समय से वेंट कैंटीन का संचालन कर रहा था। करीब एक साल से यह पाक खुफिया एजेंट अनीता के संपर्क में था।

पाक हैंडलर के चाहे जाने पर विक्रम आर्मी एरिया की संवेदनशील जानकारियां जैसे फोटोग्राफ्स, प्रतिबंधित स्थान की लोकेशन व वीडियो एवं यूनिटों व अधिकारियों की जानकारी सोशल मीडिया पर उपलब्ध करवा रहा था। आरोपी विक्रम सिंह से पूछताछ की जा रही है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बड़ी तबादला सूची में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यह सूची 171 प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टरों के तबादलों की है। सूची तबादला प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 फरवरी को देर रात जारी की गई थी। सूची के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बालोतरा के पद पर दो डॉक्टरों को लगा दिया गया। एक ही डॉक्टर को शाहपुरा में सीएमएचओ और राजसमंद में डिप्टी सीएमएचओ के पद पर लगाया गया है।

सूची में करीब 20 तबादले ऐसे हैं, जिनमें एक सीट पर प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर का तबादला तो कर दिया गया, लेकिन वहां पहले से पदस्थ डॉक्टर का दूसरी जगह तबादला ही नहीं किया गया। जिसके कारण एक ही सीट पर दो डॉक्टरों के तैनात होने जैसे हालात बन गए। विभाग ने तबादलों पर प्रतिबंध हटने के बाद पहले दस दिन तक तबादले नहीं किए। 20 को अंतिम तिथि के बाद देर रात दो दिन के लिए तबादलों की तिथि आगे बढ़ाई गई। इसके बाद 22 फरवरी अंतिम तिथि को देर रात आनन फानन में तबादला सूचियां जारी की गई। जिनमें कई विसंगतियां सामने आई। विभाग ने एक ही रात में करीब 250 डॉक्टरों का तबादला करने सहित सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के करीब 500 संविदा कार्मिकों के स्थान परिवर्तन किए थे। डॉक्टरों की तबादला सूची में मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत 78 चिकित्सक शिक्षक भी शामिल थे। तबादला सूची में प्रदेश के नए मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक शिक्षकों को भी बड़ी संख्या में इधर से उधर किया गया था।

पुज्य सिंधी पंचायत सेक्टर 28 और 29 प्रताप नगर सांगानेर में एक सौ एक बटुको का उपनयन संस्कार (जनेऊ) कराकर उन्हे धार्मिक जीवन मूल्यो के रक्षण संवर्धन हेतु संकल्पित कराया गया। कार्यक्रम में पावन तीर्थ अमरापुर धाम की संत मंडली ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। संत मोनूराम महाराज ने कहा कि देवा एतस्यामवदन्त पूर्वे सप्तत्रपृषयस्तपसे ये निषेदु भीमा जन्या ब्राह्मणस्योपनीता दुर्धां दधति परमे व्योमन्, अर्थात-तपस्वी ऋषि और देवतागणों ने कहा कि यज्ञोपवीत की शक्ति महान है। यह शक्ति शुद्ध चरित्र और कठिन कर्त्तव्य पालन की प्रेरणा देती है।

इस यज्ञोपवीत को धारण करने से जीव-जन भी परम पद को पहुंच जाते हैं। उन्होने कहा यज्ञ हवन पूजन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान हमारी धर्म संस्कृति और परम्पराओ की पहचान है। उन्होने कहा संस्कार के विना मनुष्य का जीवन भी पशुवत है। संस्कार ही हमे अपने गुण-दोष का बोध कराता है। समाज और राष्ट्र को अगर उच्च शिखर पर आसीन करना है तो हमे स्वयं और समाज को संस्कारवान बनाना होगा। हिन्दू धर्मानुरागी जन्म से लेकर अंतकाल तक विभिन्न संस्कारो से जुड़ा है,जिसके कारण ही आज वह और उसकी धार्मिक परम्पराये सुरक्षित ही नही जीवंत है।

उन्होने कहा यज्ञोपवीतं परमं पवित्रं प्रजापतेर्यत्सहजं पुरस्तात्, आयुष्यमग्रयं प्रति मुञ्च शुभ्रं यज्ञोपवीतं बलमस्तु तेज: अर्थात- यज्ञोपवीत परम पवित्र है, प्रजापति ईश्वर ने इसे सबके लिए सहज बनाया है। यह आयुवर्धक, स्फूर्तिदायक, बन्धनों से छुड़ाने वाला एवं पवित्रता,बल और तेज देता है। धार्मिक परम्पराओ को अक्षुण रखने के लिए ही हमारे पर्वजो ने विभिन्न संस्कारो को स्थापित किया। यह शास्त्रों के अनुसार दसवां संस्कार माना जाता है। जनेऊ संस्कार 10 से 15 वर्ष तक की उम्र में कर देना चाहिए। जनेऊ के नियमों अच्छी तरह से पालन करना चाहिए। इसका पालन हमारा कर्तव्य है।

संतो ने कहा कि उपनयन संस्कार अर्थात उप यानी नया , नयन माने जीवन , आज से तुम्हारा नया जन्म प्रारंभ हुआ है। बड़ो की आज्ञा एवम सेवा करना है। प्रतिदिन माता पिता गुरुजनों को प्रणाम करना है। संस्कार के बाद बच्चो को जनेऊ सदेव धारण करना चाहिए। पंडित विजेंदर ने विधि विधान से बच्चों का उपनयन संस्कार करवाया।
इस अवसर पर साईं गुलराज उदासी जी के द्वारा बहिराना साहिब की उपासना और सत्संग किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत समिति सेक्टर 28, 29 प्रताप नगर सांगानेर जयपुर अध्यक्ष देवानंद कौरजानी महासचिव सुनील कुमार नथनी कोषाध्यक्ष मनोज कुमार तुलसी, राहुल रिजवानी, छबल दास नवलानी सुरेश हंसराजानी, रमेश कुमार मोटवानी, श्याम कोरानी ,अशोक गंगवानी, ईश्वर बच्चानी , हरीश कुमार मखीजा भारतीय सिंधु सभा नारायण दास नाजवानी उपस्थित रहें।

जयपुर। बापूनगर स्थित ज्ञानतीर्थ टोडरमल स्मारक भवन स्थित पंचतीर्थ जिनालय के त्रिदिवसीय 12वें वार्षिकोत्सव व महामस्तकाभिषेक का समापन आज हुआ। इस पूजन,विधान,श्रीजी की शोभायात्रा सहित अनेक धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशीलकुमार गोदी का एवं महामंत्री परमात्मप्रकाश भारिल्ल ने बताया कि समापन पर पंडित टोडरमल स्मारक प्रांगण में शोभायात्रा निकाली गई। इस स्थानीय भजन मंडली ने वीर भज ले...आया मंगल दिन मंगल अवसर ...जैसी भजनों की मधुर स्वर लहरियों से वातावरण भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया।

इसके बाद पंचतीर्थ जिनालय में स्थित मनोहर जिनबिम्बों का महामस्तकाभिषेक संपन्न हुआ। भगवान के अभिषेक का सौभाग्य राकेश गंगवाल, अनिल गंगवाल, यश गंगवाल, राहुल गंगवाल, विनीत गंगवाल एवं समस्त गंगवाल परिवार, संजयभाई कोठारी, मुंबई, सुरेशचन्द जैन, शिवपुरी ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रातःकाल तत्त्ववेत्ता डॉ. हुकमचंदजी भारिल्ल लिखित 'द्रव्यसंग्रह व योगसार मण्डल विधान' का भव्य आयोजन किया गया। विधान विशेषज्ञ डॉ. शान्तिकुमार पाटील जयपुर ने विधान में आगत महत्त्वपूर्ण तथ्यों की ओर ध्यान आकर्षित किया। विधान पण्डित जिनेन्द्र शास्त्री के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

msg294089779-36870.jpg

महोत्सव के तहत टोडरमल दिगंबर जैन सिद्धांत महाविद्यालय के 43वें बैच के 36 विद्वानों का विदाई एवं दीक्षांत समारोह तीन छात्रों में संपन्न हुआ जिसमें सुरेंद्रकुमार पांडया, जयपुर, सुशील सेठी, दिल्ली, संजयभाई कोठारी, मुंबई, सुरेशचंद जैन, शिवपुरी, राहुल गंगवाल, जयपुर, श्री नरेश जैन, आदर्शनगर उपस्थित रहें।
धर्म क्या, क्यो, कैसे? विषय पर आयोजित विद्वत संगोष्ठी में पण्डित संयम शास्त्री, नागपुर ने धर्म परंपरा नहीं, स्वपरीक्षित साधना है, डॉ. ऋषभ शास्त्री, दिल्ली ने धर्म कब व किस अवस्था में करें, डॉ. दीपक शास्त्री, जयपुर ने धर्म लौकिक उन्नति में साधक या बाधक, पण्डित परमात्मप्रकाश भारिल्ल, जयपुर ने वर्तमान स्थिति में धर्म संभव या असंभव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। यह संगोष्ठी डॉ. वीरसागर शास्त्री के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसका संचालन पण्डित जिनकुमार शास्त्री, जयपुर में किया।

जयपुर. दिल्ली रोड पर नई माता मंदिर के पास सोमवार देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटते हुए सड़क किनारे लगी जाली व लोहे की एंगल पर जा गिरी, इससे कार की छत को भेदती हुई सात फीट की एंगल चालक के दायी तरफ बगल से घुसती हुई बायी तरफ पेट से बाहर निकल गई। राहगीरों की सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसा लहूलुहान चालक दर्द से कराह रहा था। मौके पर भीड़ जुटी थी। सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंच गई। क्षतिग्रस्त हुई कार के गेट जाम हो गए और खुले नहीं। नजदीक बसों की बॉडी बनाने वाले मैकेनिकों को कटर मशीन के साथ बुलाया गया। कार के गेट को काटा गया और चालक के शरीद में घुसी एंगल को काटा गया। चालक के घुसी हुई और बाहर निकली हुई करीब डेढ़ फीट एंगल के साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां से परिजन निजी हॉस्पिटल ले गए। हॉस्पिटल में उसकी हालत गंभीर है। सिविल डिफेंसकर्मियों ने बताया कि करीब बीस पच्चीस मिनट की मशक्कत के बाहर चालक को वाहन निकाला जा सका। कार सड़वा मोड़ से कुंडा की तरफ जा रही थी। रफ्तार होने के कारण नई माता मंदिर के पास कार पलटते हुए सड़क किनारे चली गई और उसका मुंह जयपुर की तरफ हो गया। कार परिचालक की तरफ पलटी हुई थी। चालक दर्द से कराह रहा था। उसे ढांढ़स बंधाया। कार के आगे कोई आ गया या फिर कार अनियंत्रित कैसे हुई, इसकी जानकारी चालक के होश में आने के बाद चलेगी। आमेर थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने बताया कि हादसे में मानबाग निवासी सैफुल इस्लाम (33) लोहे की एंगल शरीर में घुस जाने से गंभीर घायल हो गया। उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

जयपुर. गैर सरकारी संगठन यानी एनजीओ समाज उत्थान और उपेक्षित वर्ग की भलाई का काम करते हैं। ये गैर सरकारी और गैर लाभकारी संगठन होते हैं, हालांकि कई देसी-विदेशी संस्थाएं इन कार्यों के लिए वित्तीय मदद देती हैं। एनजीओ का मुख्य उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, महिला सुरक्षा, बीमारी, भूखों को मदद जैसे मानव कल्याण के कार्य करना होता है। हालांकि इसकी आड़ में कुछ संगठनों पर निजी लाभ के लिए काम करने के आरोप भी लगते रहते हैं। 27 फरवरी, 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने विश्व एनजीओ दिवस मनाने की घोषणा की थी। जहां तक भारत में रजिस्टर्ड एनजीओ की बात है, तो देश में 187, 395 एनजीओ हैं। सबसे ज्यादा 26270 उत्तर प्रदेश में, जबकि सबसे कम लक्षद्वीप में हैं। यहां सिर्फ 8 एनजीओ हैं।

उत्तर के राज्यों में ज्यादा
एनजीओ दर्पण-2023 के मुताबिक 93, 436 एनजीओ हैं उत्तर भारत के राज्यों में, जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में 80155 पंजीकृत एनजीओ हैं। उत्तर-पूर्व के आठ राज्यों में 9636 एनजीओ हैं।

45 फीसदी महिला कार्यबल
ग्रेट प्लेस टू वर्क इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, देश के एनजीओ में 45 फीसदी महिला कार्यबल है, जो अन्य उद्योगों की तुलना में 24 फीसदी ज्यादा है। 61 फीसदी कर्मचारी 35 वर्ष से कम उम्र के हैं एनजीओ में।

उत्तर भारत के राज्यों में एनजीओ
राज्य संख्या
उत्तर प्रदेश - 26270
पश्चिम बंगाल - 13381
छत्तीसगढ़ - 2327
दिल्ली-एनसीआर -13763
राजस्थान - 7034
मध्यप्रदेश- 8148

बीआरएसी दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ
बांग्लादेश ग्रामीण उन्नति समिति (बीआरएसी) दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली गैर सरकारी संगठन है। 1972 में स्थापित बीआरएसी में 107,259 कर्मचारी हैं। इसकी वार्षिक आय लगभग 1.08 बिलियन अमरीकी डॉलर है। बीआरएसी 6 अलग-अलग देशों में काम कर रहा है जहां बच्चे सीखने के विभिन्न अवसरों तक पहुंच सकते हैं।

Tags:
  • miscellenous-india

जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं के पाला बदलने की चर्चाएं चल रही हैं। दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बाद पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा और उनके पुत्र विजयपाल मिर्धा की भी पार्टी छोड़ने की अकटलें चल रही हैं। इस बीच पार्टी में जनाधार वाले नेताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मिर्धा ने इसके संकेत भी दिए हैं। रिछपाल मिर्धा पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया के समधी भी हैं।


मिर्धा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस में जनाधार वाले नेताओं के लिए जगह नहीं हैं। चापलूसी करने वालों को पार्टी में आगे बढ़ाया जाता है। मेरे जैसे नेता को संगठन में कोई पद नहीं दिया गया। हमारा परिवार 50 साल से कांग्रेस में हैं। अब परिवार के बीच बैठकर तय करेंगे कि किस पार्टी में जाना है। वीडियो में मिर्धा ने अपने चचेरे भाई और नागौर से कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा पर भी निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि उनकी राजनीतिक जमीन नहीं बची है।

भतीजी ने विधानसभा चुनाव से पहली छोड़ी थी कांग्रेस
इससे पहले रिछपाल मिर्धा की भतीजी और पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने भी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। भाजपा ने उन्हें नागौर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें अपने चाचा हरेंद्र मिर्धा के सामने हार का सामना करना पड़ा।

चार बार विधायक रहे रिछपाल मिर्धा
रिछपाल मिर्धा 1990 में जनता दल, 1993 में कांग्रेस, 1998 में निर्दलीय, 2003 में कांग्रेस से विधायक रहे हैं। 2018 में उनके पुत्र विजय पाल मिर्धा डेगाना से विधायक चुने गए थे। इस बार चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

वीडियो देखेंः- Bharat Jodo Nyay Yatra: अचानक Rahul Gandhi के साथ ये क्या हुआ | Congress | UP News | Breaking News

नई दिल्ली. दुबई में भारतीय व्यवसायी फिरोज मर्चेंट ने 900 भारतीय कैदियों की रिहाई के लिए दस लाख दिरहम (लगभग 2.5 करोड़ रुपए) का दान किया है, जो कथित जासूसी, अवैध आव्रजन और अन्य कारणों से यूएई की जेलों में बंद हैं। मर्चेंट का लक्ष्य इस वर्ष अरब देशों की जेलों में बंद तीन हजार कैदियों की रिहाई करवाना हैै।

कौन हैं फिरोज मर्चेंट
66 वर्षीय फिरोज मर्चेंट संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय व्यवसायी हैं, जो अपने परोपकारी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वह प्योर गोल्ड ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष हैं। प्योर गोल्ड ज्वैलर्स के पूरे मध्य पूर्व में 120 से अधिक स्टोर हैं।

मदद के लिए बनाया संगठन
मर्जेंट ने 2008 में 'द फॉरगटन सोसायटी' बनाई थी, जो पेंशनभोगियों के कल्याण के लिए काम करती है। इसी के मार्फत वह अब तक 56 करोड़ 41 लाख रुपए देकर 20 हजार से ज्यादा कैदी रिहा करवा चुके हैं। वह न केवल कैदियों का कर्ज और जुर्माना भरते हैं, बल्कि देश वापस भेजने के लिए हवाई टिकट भी करवाते हैं।

झुग्गी बस्ती में बीता बचपन
मर्जेंट का परिवार मुंबई के भिंडी बाजार के इमामबाड़ा बस्ती में रहता था। उनके पिता गुलाम हुसैन एक कंपनी में ब्रोकर थे, जबकि मां मालेकबाई गृहिणी थी। 11 सदस्यों के परिवार में वे हुसैन अकेले कमाने वाले थे। आर्थिक तंगी ऐसी थी कि फीस नहीं भरने के कारण दूसरी कक्षा में स्कूल छोडऩा पड़ा था।

ऐसे आया टर्निंग पॉइंट
1980 में शादी के बाद वे पैसों का बंदोबस्त कर पत्नी के साथ दुबई गए थे, जहां उन्हें आभूषण के व्यापार में उम्मीद की चमक नजर आई। हालांकि पहले पत्नी और फिर पिता ने दुबई में व्यापार की बात को खारिज कर दिया। लेकिन 1989 में पिता उन्हें दुबई भेजने पर सहमत हो गए।

ऐसी प्रतिबद्धता दुर्लभ
अजमान जेल के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मोहम्मद यूसुफ अल मटरोशी का कहना है, कैदियों की रिहाई और उनके पुनर्वास के लिए ऐसी प्रतिबद्धता और चिंता देखना दुर्लभ है। उनके इस परोपकार के लि उन्हें यूएई में सम्मानित भी किया जा चुका है।

Tags:
  • miscellenous-india

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को नई दिल्ली में होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति बनेगी और दावेदारों के नामों पर भी चर्चा होगी। कोर कमेटी के बाद केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और संभवत: इस बैठक में राजस्थान की कुछ सीटों पर नामों को हरी झंडी भी मिल सकती है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पहली सूची में राजस्थान का नम्बर आता है तो राजसमंद, जयपुर ग्रामीण, अजमेर, जालोर, नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

भाजपा जल्द ही लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने वाली है। राजनीतिक गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा है कि क्या पार्टी दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़वाएगी? इनमें से कुछ विधानसभा चुनाव हार गए, जबकि कुछ को पार्टी ने चुनाव ही नहीं लड़वाया था। अब ये नेता लोकसभा चुनाव का टिकट मांग रहे हैं।

 

 

 

पार्टी सूत्रों के अनुसार करीब छह से सात दिग्गज नेता ऐसे हैं, जो लोकसभा टिकट मांग रहे हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम राजेन्द्र राठौड़ और सतीश पूनिया का है। राठौड़ तारानगर से विधानसभा चुनाव हार गए थे और पूनिया आमेर से। राठौड़ का नाम राजसमंद और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से, जबकि पूनिया का नाम अजमेर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से चर्चा में है।

इसी तरह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह को विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया गया था। ऐसे में ये नेता भी लोकसभा चुनाव लड़ने की कतार में हैं। चतुर्वेदी और परनामी का नाम जयपुर शहर लोकसभा सीट से, जबकि राजपाल सिंह, राव राजेन्द्र सिंह का नाम जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से चर्चा में है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने रेलवे में भ्रष्टाचार को लेकर कहीं ऐसी बात, जानें

खाली हुई सीटों पर ज्यादा नजर
दिग्गज नेताओं की उन लोकसभा सीटों पर नजर है, जो खाली हो चुकी हैं। इनमें राजसमंद और जयपुर ग्रामीण पर सबसे ज्यादा नजर है। राजसमंद और जयपुर ग्रामीण के सांसद को पार्टी विधानसभा चुनाव लड़वा चुकी है और दोनों ही जीत कर सरकार में मंत्री बन चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने बंद की पुरानी सोलर योजना, जानिए राजस्थान में अब कितनी मिलेगी सब्सिडी?

Transfer Update : भजनलाल सरकार ने मंगलवार को सचिवालय सेवा के 22 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। 13 अधिकारियों को रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी गई है तो वहीं 8 अधिकारियों को बदला गया। एक अधिकारी को प्रमोशन दिया गया है। रिक्त पदों पर जिन अधिकारियों को लगाया गया है ।

उनमें अनुराग हरित, प्रदीप कुमार जाट, आशुतोष कुमार शर्मा, हुकम चंद महावर, जनक दुलारी शर्मा, विशाल राणावत, निरंजन लाल सैनी, बुद्धि प्रकाश व्यास, अभिषेक कौशिक, करणी सिंह, धर्मवीर कुम्हार, मुरारी लाल गौतम और धनराज मीणा है।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024 : भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में, ये दिग्गज लड़ना चाहते हैं लोकसभा चुनाव

इसके अलावा विकास श्रीवास्तव, रवि कुमार, मनोहर लाल बैरवा, लक्ष्मण सिंह, शिवचरण शर्मा, अनीता टांक, जुगल किशोर शर्मा और वंदना चौधरी को दूसरे स्थान पर पोस्टिंग दी गई है। वसीम अहमद एकमात्र अधिकारी हैं जिन्हें प्रमोट करते हुए अनुभागाधिकारी से सहायक शासन सचिव के पद पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल ने बंद की पुरानी सोलर योजना, जानिए राजस्थान में अब कितनी मिलेगी सब्सिडी?

RPS Transfer List: राजस्थान में इस पूरे महीने तबादला सूचियों की भरमार रही है। छोटी - बड़ी मिलाकर करीब 35 तबादला सूची जारी की गई है। देर रात राजस्थान पुलिस में बदलाव की एक और जंबो सूची जारी की गई है। उसमें राजस्थान पुलिस सेवा से ताल्लुक रखने वाले आरपीएस अफसरों को इधर - उधर किया गया है। इस लिस्ट में 236 आरपीएस अफसरों की बदली गई है।

लिस्ट के अनुसार सुनील कुमार तेवतिया को अजमेर, लखन सिंह मीणा को एटीएस और एसओजी एसओजी जयपुर, विजय कुमार सिंह को अजमेर रेंज, भोपाल सिंह लखावत को जोधपुर ग्रामीण, दिनेश कुमार यादव को सवाई माधोपुर, दिलीप कुमार सैनी को कोटा शहर, दुर्गाराम चौधरी को जोधपुर कमिश्नररेट, अतुल साहू को खैरथल तिजारा, विजय सिंह मीणा को सवाई माधोपुर, पवन कुमार जैन को आरएसी कोटा, अशोक कुमार बुटोलिया को चित्तौड़गढ़, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को झुंझुनू, दशरथ सिंह को अजमेर, राकेश पाल सिंह को दिल्ली, गिरधारी लाल शर्मा को भरतपुर, पवन भदोरिया को बीकानेर, योगेंद्र फौजदार को अजमेर, राम प्रकाश मीणा को जयपुर, सुरेश कुमार को भरतपुर, शंकर लाल मीणा को करौली, मोटाराम को फलोदी, चैन सिंह महेचा को पाली, देवेंद्र सिंह राजावत को जयपुर कमिश्नरेट, लोकेंद्र ददरवाल को चूरू, यशस्वी राजोरिया को लीव रिजर्व जयपुर, दिनेश कुमार अग्रवाल को दौसा, विपिन शर्मा को पाली , सुरेंद्र कुमार कुमावत को अनूपगढ़, पीयूष दीक्षित को सीपीसी आईडी जयपुर, निशांत भारद्वाज को जोधपुर कमिश्नरेट, शिल्पा चौधरी को एसपी जयपुर कमिश्नरेट, सुभाष चंद्र मिश्र को डिप्टी कमांडेंट भरतपुर, दीपक कुमार को अजमेर, मनजीत सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, प्रकाश चंद्र को आरएससी धौलपुर, प्रियंका कुमावत को जोधपुर रेंज, महेंद्र सिंह को जैसलमेर, सुनील कुमार पवार को अपराध जोधपुर, दुर्ग सिंह राजावत को अजमेर शहर, नरेंद्र चौधरी को जोधपुर रेंज, रघुवीर सिंह कविया को कमांडेड चैनपुरा जेल सुरक्षा, सौरभ तिवारी को जीआरपी जयपुर, अंजना सुखवाल को खेरवाड़ा उदयपुर, ओमप्रकाश किलानिया को पहाड़ी भरतपुर, अनिल कुमार मीणा को सीआईडी सीबी उदयपुर, जसराम बॉस को बाड़मेर जिला, अरुण माझा को भरतपुर , मुकुल शर्मा को अभय कमांड सेंटर कोटा, महावीर प्रसाद शर्मा को कोटा शहर, रविंद्र सिंह को कोटा ग्रामीण, उमा शर्मा को बूदी, संजय शर्मा को कोटा शहर, प्रवीण कुमार जैन को कोटा, आसाराम चौधरी को जयपुर कमिश्नरेट, बनवारी लाल मीणा को केकड़ी, कमल कुमार जांगिड़ को बाड़ी धौलपुर, राम कल्याण मीणा को बांरा, किशोरी लाल को राजगढ़ चुरु, विजेंद्र सिंह भाटी को बयाना भरतपुर, सुमन चौधरी को आरपीए, जयपुर , दिनेश कुमार को सुजानगढ़ चुरु, जिनेंद्र कुमार जैन को अजमेर, मुकेश कुमार सोनी को एसओजी जयपुर, अखिलेश कुमार शर्मा को भरतपुर, मेघचंद मीणा को सीआईडीसीबी जयपुर, नानक राम मीणा को खेरवाड़ा, राजवीर सिंह जयपुर उत्तर ट्रैफिक, राकेश कुमार बैरवा को सीआईडी अजमेर, संजय गुप्ता को सीआईडी सीबी जयपुर, नीरज पाठक को जयपुर कमिश्नर रेट, ओमप्रकाश मीणा को सवाई माधोपुर, रामकुमार कस्बा को बूदी, राकेश कुमार राजोरा को गंगापुर सिटी सावरमल को नागौर को पुलिस मुख्यालय जयपुर, रविराज सिंह को जोधपुर, महावीर सिंह मीणा को एसओजी जयपुर।

सुरेश कुमार को सांचौर, सरिता सिंह को टोंक, रामगोपाल बारवाल को भरतपुर, सीमा कुमार को बीकानेर, समीर कुमार को जयपुर कमिश्नरेट, आलोक कुमार को जयपुर कमिश्नरेट, रानू शर्मा को जयपुर कमिश्नर रेट, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी को जयपुर कमिश्नरेट , नवाब खान को जयपुर कमिश्नरेट, अब्दुल अहद खान को एटीएस जयपुर, सुभाष चंद्र को उदयपुर, राजेश चौधरी को एसओजी जयपुर, सुनील कुमार को एसओजी चूरू, राजेश आर्य को दूर संचार जयपुर, जय नारायण मीणा को भरतपुर, नीलकमल मीणा को हाईवे जयपुर ग्रामीण, धर्मेंद्र कुमार यादव को बालोतरा, पर्वत सिंह राठौड़ को चित्तौड़गढ़, मनोज कुमार को धौलपुर, महेंद्र शर्मा को जेडीए जयपुर, पुष्पेंद्र सिंह को नगर निगम जयपुर, रामचंद्र जाट को एसओजी जयपुर, उमेश कुमार ओझा को उदयपुर, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा को उदयपुर ग्रामीण, अनिल कुमार मीणा को एटीएस भरतपुर, भूपेंद्र शर्मा को सीआईडी भरतपुर, ठाकुर चन्र्दशील कुमार को सीआईडी कोटा, सौरभ कोठारी को जयपुर, बजरंग सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, मनोज चौधरी को सीआईडी जयपुर, सुमित गुप्ता को सीआईडी जयपुर, राजेश मीणा को सीआईडी अजमेर, रघुवीर प्रसाद को गंगानगर, आदर्श चौधरी को डिस्काम जयपुर, अवनीश कुमार को कमिश्नरेट जयपुर, प्रेम दान रतनू को कमिश्नरेट जयपुर, चंचल मिश्रा को जयपुर रेंज, प्यारेलाल मीणा को हनुमानगढ़, नितेश आर्य को पुलिस मुख्यालय जयपुर, बुक लाल मीणा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, महेंद्र कुमार को राजसमंद, धनपत राज को जयपुर आरपीए, नाजिम अली को जोधपुर कमिश्नरेट, गिरधारी लाल ढाका को जयपुर कमिश्रेट, सीताराम प्रजापत को जयपुर कमिश्नरेट, कान सिंह भाटी को जोधपुर आयुक्त, राय सिंह बेनीवाल को जयपुर कमिश्नरेट, श्रीमन लाल मीणा को जयपुर कमिश्नरेट लोकेश त्रिपाठी को एटीएस जोधपुर, लक्ष्मण राय राठौर को उदयपुर, संध्या यादव को पुलिस परामर्श सहायता केंद्र अजमेर, रजनीश कुमार शुक्ला को एटीएस जयपुर, नरोत्तम लाल वर्मा को सीआईडी सीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है।

वहीं राजेश भारद्वाज को अजमेर, हर्षवर्धन को उदयपुर, राजेश कुमार वर्मा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, आनंद कुमार को डूंगरपुर, हिमांशु शर्मा को डीडवाना कुचामन, ज्ञान प्रकाश नवल को, अंजुम कायल को जोधपुर कमिश्नरेट, प्रियंका को उदयपुर, गोपाल सिंह भाटी को करौली, वैभव शर्मा को नीम का थाना, नेमीचंद खारिया को ब्यावर, मोहम्मद खान को अजमेर, रेवंत दन को एटीएस जयपुर, सुखविंदर पाल को बीकानेर, श्यामलाल को सीआईडी सीबी जयपुर, महावीर सिंह को पाली, किशोर कुमार को जयपुर मुख्यालय, भारत लाल मीणा को मालपुरा टोंक, सत्येंद्र पाल सिंह को पोकरण जैसलमेर, जसवीर मीणा को डीडवाना कुचामन, प्रीति कोंकणी को किशनगढ़ अजमेर, जयसिंह तंवर को पाली, कैलाश दान को अनूपगढ़, सतनाम सिंह को एटीएस जयपुर, महेश मीणा को आरपीए जयपुर, शिवलाल बैरवा बैरवा को सलूंबर, नरेश कुमार को चूरू, तृप्ति विजय वर्गीय को दौसा, मुकेश कुमार सांखला को डूंगरपुर, धर्मवीर सिंह को अजमेर, रघुवर प्रसाद को प्रतापगढ़, मुकुंद बिहारी को एसडीआरएफ जयपुर, प्रभुलाल को बांसवाड़ा, सुरेश कुमार सांवरिया को कोटा, ब्रजमोहन मीणा को जयपुर ग्रामीण, आशीष कुमार को बीकानेर, हवा सिंह को भरतपुर, देशराज गुर्जर को जयपुर, जिज्ञासा को राज्य मेला प्राधिकरण जयपुर, सुरेंद्र सिंह शेखावत को झालावाड़, रामनिवास बिश्नोई को जयपुर, रोहित कुमार मीणा को भीलवाड़ा, संजय सिंह चंपावत को अजमेर, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को अजमेर, कन्हैयालाल मीणा को टोंक।

रामानंद शर्मा को जयपुर, नियति शर्मा को कोटा शहर, ज्ञानचंद को दिल्ली, अदिति चौधरी को भीलवाड़ा, सुरेश कुमार को टोंक, कालूराम मीणा को दोसा, अरविंद बिश्नोई को बीकानेर, सुशील यादव को भारतीय जयपुर, विक्रम सिंह को प्रतापगढ़, सुरेश कुमार सांखला को धौलपुर, धनाराम को जोधपुर कमिश्नरेट, मुकेश चावड़ा को जोधपुर रेंज, विजेता जाखड़ को दिल्ली, राजेश लाल परिहार को बांरा, फूलचंद मीणा को झुंझुनू, रतनलाल चावला को डूंगरपुर, मांगीलाल राठौड़ को जोधपुर, श्याम सुंदर को बीकानेर, देवी सहाय मीणा को जयपुर, हिम्मत सिंह चारण को सीकर, धर्माराम जिला को चूरू, महावीर प्रसाद शर्मा को कोटा ग्रामीण, सुधा पालावत को हनुमानगढ़, राजेश कुमार को एसओजी जयपुर, शिवराजमल मीणा को कोटा, झाबरमल यादव को जयपुर कमिश्नरेट, रणवीर सिंह मीणा को जयपुर कमिश्नरेट, परमेंद्र सिंह महिला को करौली, श्रवण कुमार झरन को बीकानेर, रजत बिश्नोई को एमबीएस खेरवाड़ा, रतनलाल मेघवाल को राजसमंद, लाभूराम को जोधपुर कमिश्नरेट, नेहा अग्रवाल को अलवर, सतपाल सिंह को चुरु, चिरंजीलाल मीणा को सीकर, नूर मोहम्मद को नागौर, भूपेंद्र को बाड़मेर, कीर्ति सिंह को पुलिस मुख्यालय जयपुर, सुनील सियाग को अजमेर, खीव सिंह को पुलिस मुख्यालय जयपुर।

संदीप सारस्वत को एटीएस जयपुर, किशोर सिंह चौहान को अभय कमान सेंटर कोटा, राजीव परिहार को पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजू लाल चौधरी को बांसवाड़ा, बलवीर सिंह मीणा को प्रतापगढ़, किशोरी लाल को भरतपुर, धर्मेंद्र दूधिया को जैसलमेर, नरपत सिंह को खेरवाड़ा, विजय कुमार को झालावाड़, हरिचरण मीणा को जयपुर, अमित सिंह को एसीबी, धनकुल सिंह मीणा को बांसवाड़ा, लोकेश मीणा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, अवद्दन रतन को सिरोही, शालिनी राज को शाहपुरा, हिमांशु जांगिड़ को डीडवाना कुचामन, विनोद कुमार सीपा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, वीरेंद्र सिंह राठौड़ को जोधपुर कमिश्नरेट और रतनलाल भार्गव को भिवाड़ी में लगाया गया है।

राजस्थान में 'डबल इंजन' की सरकार बनने के बाद से प्रशासनिक और पुलिस बेड़े में आमूलचूल परिवर्तन का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिनों में कई तबादला सूचियां जारी हो चुकीं हैं। यही क्रम अब भी जारी है। मंगलवार आधी रात के बाद सरकार ने फिर कुछ तबादला सूचियां जारी कीं। इनमें आईएएस, आईपीएस और आरएएस के अलावा आरपीएस अधिकारियों को भी बड़े पैमाने पर इधर-उधर किया गया है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी ताज़ा तबादला सूची में भारतीय प्रशासनिक स्तर (आईएएस) के तीन, भारतीय पुलिस सेवा स्तर (आपीएस) के तीन और राजस्थान प्रशासनिक सेवा स्तर (आरएएस) के 165 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। इसी तरह से राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के 236 अफसरों के तबादलों को मंज़ूरी दी गई है।


देखें पूरी तबादला सूची :

IAS ट्रांसफर लिस्ट के लिए यहां करें क्लिक

IPS ट्रांसफर लिस्ट के लिए यहां करें क्लिक

RAS ट्रांसफर लिस्ट के लिए यहां करें क्लिक

RPS ट्रांसफर लिस्ट के लिए यहां करें क्लिक


पूर्व सीएम गहलोत OSD को बांसवाड़ा लगाया
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम सैनी का हाल ही बांसवाड़ा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर किया गया था। अब उन्हें कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में रजिस्ट्रार लगाया गया है। इसके अलावा दो जिलों में पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। तीन आईएएस और एक आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

आईपीएस

जय यादव - पुलिस अधीक्षक चूरू

मोनिका सेन - पुलिस उपायुक्त, जयपुर

राजेंद्र कुमार मीणा - पुलिस अधीक्षक डीडवाना-कुचामन

---

आईएएस

मुहम्मद जुनैद पीपी - संयुक्त सचिव वित्त विभाग, जयपुर

राहुल जैन - आयुक्त उदयपुर विकास प्रा धिकरण

सुश्री धिगदे स्नेहल नाना - सचिव नगर विकास न्यास, अलवर



एक्टिव मोड पर कार्मिक विभाग
राजस्थान में 'डबल इंजन' की सरकार बनने के बाद पुलिस और प्रशासनिक बड़े में बड़े पैमाने पर तबादला होना तय था। कार्मिक विभाग इसके लिए पिछले कई दिनों से एक्टिव मोड पर काम कर रहा था।

तबादलों में दिख रहा 'चुनाव इफेक्ट'
सरकार के तमाम महकमों में ताबड़तोड़ हो रहे तबादलों में आगामी लोकसभा चुनाव का भी इफेक्ट दिख रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग किसी भी समय चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के चलते तबादलों पर एक तरह से बैन लग जाएगा। आयोग से मंज़ूरी के बाद ही तबादले हो सकेंगे।




जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर 50 साल बाद बड़ा बदलाव हुआ है, जिससे रनवे की पहचान ही बदल गई है। यह बदलाव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मानकों के अनुसार किया गया है। इससे पायलट को लैडिंग और टेक ऑफ प्रिसाइज एक्यूरेसी मिलेगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार रनवे के नंबर में बदलाव किया गया है।

खास बात ये है कि ऐसा पांच दशक बाद हुआ है। उनके अनुसार पिछले कुछ समय में पृथ्वी के मैग्नेटिक बियरिंग में बदलाव के चलते रनवे के कोण में आंशिक रूप से बदलाव देखा गया। इस वजह से रनवे का नाम अब 09-27 से बदलकर 08-26 कर दिया गया है।

 

फीता काटकर उद्घाटन किया

मंगलवार को रनवे के नए नामकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा, सीआइएसएफ कमाण्डेंट नरपत सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रभारी अधिकारी चरण सिंह मौजूद रहे। एयर साइड सेफ्टी मैनुअल भी जारी किया गया।

Jaipur News : नायला से नौ फरवरी को स्कूल की छुट्टी के बाद से लापता 13 वर्षीय छात्र आलोक शर्मा को पुलिस मंगलवार शाम 4 बजे गुजरात से कानोता थाने ले आई। पुलिस ने छात्र को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। गौरतलब है कि छात्र को जल्द से जल्द तलाशने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर पुलिस ने 22 फरवरी को चार दिन में बालक को ढूंढकऱ लाने की बात कही थी।

 

 

यह भी पढ़ें : जलजीवन मिशन योजना के खर्च हुए चार करोड़, फिर भी इस जिले में गहराया पेयजल संकट

 



थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि छात्र के लापता होने के बाद करीब चार-पांच अलग-अलग नंबर से उसके पिता राधेश्याम के पास धमकी भरे फोन कॉल्स और मैसेज आए थे, जिनकी सूचना मिलने पर जांच की गई तो वे इंटरनेशनल कॉल्स व मैसेज निकले और संबंधित नंबर दुबई का निकला।

 

 

 

 

ट्रक ड्राइवर के साथ रहा


पुलिस के अनुसार 9 फरवरी की रात करीब 2 बजे हाईवे से ट्रक को रुकवाकर छात्र उसमें बैठ गया। ट्रक ड्राइवर ने उसे रात में अकेला और परेशानी में देखकर बैठा लिया और अपने साथ ले गया। बीते दिनों में वह ट्रक ड्राइवर के साथ ही रहा जो यूपी, एमपी और गुजरात तक गया, जहां ड्राइवर ने अपने साथ ही आलोक को खाना खिलाया। पुलिस ट्रक ड्राइवर से थाने में पूछताछ कर रही है।

Rajasthan News : हैरिटेज नगर निगम की सरकार ने एक बार फिर बजट के लिए सत्र नहीं बुलाया है। मंगलवार को 1130 करोड़ का बजट प्रस्ताव तैयार कर इसे स्वायत्त शासन विभाग को भेज दिया गया है। पिछले बार से इस बार बजट 48 करोड़ रुपए ज्यादा का है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे स्वीकृति मिल जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार को बजट 28 फरवरी तक भेजना होता है, लेकिन हैरिटेज नगर निगम में बजट सत्र की बैठक न होने की वजह से अधिकारियों ने ही बजट बनाकर सरकार को भेज दिया। पिछले वित्तीय वर्ष में 1082 करोड़ रुपए का बजट राज्य सरकार को भेजा गया था।

जनता ही बजट से दूर
हैरिटेज बोर्ड का गठन होने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए फरवरी, 2021 में बजट बैठक बुलाई गई थी। इसमें 784 करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। इसके बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते न तो बजट के लिए सत्र बुलाया गया और न ही साधारण सभा की बैठक हुई। साधारण सभा की बैठक के लिए भाजपा पार्षदों ने कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद भी अब तक बैठक नहीं हुई।

यह भी पढ़ें- मालवीया के बाद अब रिछपाल मिर्धा के बगावती तेवरों ने बढ़ाई कांग्रेस की परेशानी

जल्द बुलाएंगे साधारण सभा की बैठक

नियमों के मुताबिक 15 फरवरी तक बजट सत्र बुलाना होता है। लोकसभा और विधानसभा सत्र होने की वजह से समय नहीं मिल पाया। वार्डों के विकास कार्यों की चर्चा के लिए जल्द ही साधारण सभा की बैठक बुलाएंगे।
- मुनेश गुर्जर, महापौर

यह भी पढ़ें- कांग्रेसियों की भीड़ देख नाचे गोविंद सिंह डोटासरा, वीडियो वायरल

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व हाड़ौती अंचल में कई जगह बारिश हुई। बारां जिले के शाहबाद क्षेत्र में बरसात के साथ ओले भी गिरे। समरानियां में फसलों में नुकसान की आशंका से किसान चितित नजर आए। ओलों की मार से गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई। बूंदी जिले में सुबह पांच मिनट के लिए बूंदाबांदी हुई।

इधर, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 1 व 2 मार्च को राज्य के कुछ भागों में तीव्र मेघगर्जन, आंधी- बारिश की संभावना है ।

ये भी पढ़ें : आधी रात बाद IAS-IPS-RAS-RPS की 'जंबो' ट्रांसफर लिस्ट,जानें किसे-कहां लगाया?


आज क्या खास

- राजस्थान से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवारों के नामों का कोर ग्रुप ने तैयार किया पैनल, आज दिल्ली में होगा मंथन

- हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में भाजपा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज राज्यपाल से मिलेगा भाजपा विधायक दल


- किसान संगठनों की अहम बैठक आज, साझा संघर्ष पर लिया जाएगा फैसला


- विज्ञान दिवस आज, ऋषिकेश एम्स में ड्रोन से ब्लड, वैक्सीन, सैम्पल और दवाइयों की आपूर्ति शुरू, राजस्थान समेत अन्य राज्यों में तैयारी, अस्पतालों में बनेंगे स्टेशन


- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा आज, राजधानी रांची स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत और रायरंगपुर स्थित केंद्र सरकार के 'अवकाश गृह' की रखेंगी आधारशिला


- पीएम नरेंद्र मोदी का तमिलनाडु दौरा आज, थूथुकुडी में आयोजित एक समारोह में केंद्र सरकार की लगभग 17 हज़ार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास


- तमिलनाडु के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का आज शाम साढ़े 4 बजे महाराष्ट्र दौरा, यवतमाल में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के लिए लगभग 4 हज़ार 900 करोड़ रुपए लागत की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास


- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंग्लैंड दौरे का दूसरा दिन, आज भी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में विशेष लेक्चर का है कार्यक्रम

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बिहार दौरा आज, सीतामढ़ी, सीवान और दरभंगा में अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, लोकसभा चुनाव को लेकर करेंगे समीक्षा


- पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर भाजपा का कोलकाता में प्रदर्शन आज, कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी दी है धरना प्रदर्शन को सशर्त अनुमति



ये भी पढ़ें : राजस्थान की टॉप और बड़ी खबरों को जानने के लिए यहां करें क्लिक


खबरें आपके काम की

- एक मार्च से ब्लैक लिस्ट होंगे बिना केवाईसी वाले फास्टैग, कल 29 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करवा लें केवाईसी


- एनपीएस खाते से निकासी के लिए पेंशन फंड नियामक ने एक अप्रेल से आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया अनिवार्य


- सिर्फ 100 रुपए की गोली शरीर में दूसरी बार कैंसर फैलने से रोकेगी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च मुंबई के वैज्ञानिकों को कैंसर के इलाज में मिली बड़ी सफलता, जून-जुलाई तक बाजार में उपलब्ध होगी


- सीरियल ब्लास्ट केस की अजमेर टाडा कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल सुनाया जाएगा फैसला


- राजस्थान में फिर पुलिस एवं प्रशासनिक फेरबदल, रात डेढ़ बजे जारी तबादला सूची में तीन आईएएस और 3 आईपीएस स्थानांतरित, 165 आरएएस के भी तबादले


- राजस्थान और पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों और आपराधिक गिरोहों के गठजोड़ पर धावा बोलते हुए एनआईए ने 18 जगह मारे छापे, छह को लिया हिरासत में


- बाघों की नस्ल में सुधार के लिए राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में जल्द ही महाराष्ट्र से लाया जाएगा बाघ-बाघिन का जोड़ा


- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 50 साल बाद बदला रनवे का नंबर, अब होगा रनवे 08-26, पायलट्स को मिलेगी लैंडिंग और टेक ऑफ की प्रिसाइज एक्यूरेसी


- जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करौली के एडवोकेट संतोष कुमार के बैग से देशी कट्टा मिला, सीआईएसएफ ने आरोपी को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा


- राज्यसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में जमकर हॉर्स ट्रेडिंग, भाजपा को दोनों राज्यों में एक-एक सीट ज्यादा मिली, हिमाचल में कांग्रेस की सरकार पर मंडराया खतरा


- बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल की विधायक किरण देवी के आवास और दो अन्य ठिकानों पर ईडी का छापा


- बिहार में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और मुरारी गौतम तथा राजद विधायक संगीता देवी भाजपा में शामिल


- जम्मू-कश्मीर की एक सीट इंडिया गठबंधन के लिए छोड़ने से नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला का इनकार


- कांग्रेस से पांच बार सांसद रहे दिग्गज आदिवासी नेता नारण राठवा भाजपा में शामिल, वर्तमान में वे राज्यसभा सदस्य हैं और उनका कार्यकाल 2 अप्रेल को खत्म होने वाला है


- आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली व हरियाणा से अपने पांच उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान


- आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी क और विपक्षी दल टीडीपी के 4-4 विधायक अयोग्य करार


- सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस अजय माणिक राव खानविलकर देश के नए लोकपाल नियुक्त, मध्य प्रदेश के सीजे भी रह चुके हैं न्यायमूर्ति खानविलकर


- विकलांग सैन्य कर्मियों के पेंशन के मामले को लेकर जनहित याचिका में रक्षा मंत्रालय की नीति को चुनौती, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने किया नोटिस जारी


- देश में इंटरनेट यूजर्स बढ़कर हुए 82 करोड़, 86 फीसदी करते हैं ओटीटी का इस्तेमाल, टीवी से ज्यादा होने लगा इंटरनेट डिवाइस का उपयोग


- लोकसभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान का 92 साल की उम्र में निधन


- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा खान को एक अदालत ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए रिश्वत में जमीन लेने के मामले में दोषी ठहराया


- सीकर के खाटू धाम पर 11 दिवसीय फाल्गुन लक्खी मेला 11 मार्च से भरेगा, 10 मार्च की शाम से रींगस-खाटू मार्ग रहेगा नो व्हीकल जोन


- मुंबई ने बड़ौदा को हरा कर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई, 10वें और 12वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मुंबई के तनुष व तुषार ने ठोके शतक, 10वें विकेट के लिए की 232 रन की यादगार साझेदारी


- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से 1 व 2 मार्च को कई जिलों में बारिश व अंधड़ की संभावना, बारां में गिरे ओले, बूंदी व श्रीगंगानगर में हुई बारिश


- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से संबद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कॉमन टेस्ट सीयूटीई- 2024 की अधिसूचना जारी, 26 मार्च तक कराए जा सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, परीक्षा 15 से 31 मई 2024 के मध्य होगी

- जयपुर में द कुलिश स्कूल में लाइफ क्राफ्ट कार्यशाला 2 व 3 मार्च को, कार्यशाला में अंतिम दिन छायाकार अमिताभ सिंह और लद्दाख स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरेनिव्ज की गीतांजलि जेबी देंगी टिप्स

Jaipur News : फार्मासिस्ट भर्ती 2023 संघर्ष समिति की ओर से फार्मासिस्ट भर्ती की प्रोविजनल चयन सूची जारी करवाने और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करवाने की मांग को लेकर 21 फरवरी से राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू) के बाहर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना और अनशन मंगलवार को समाप्त हो गया। समिति के सदस्य विनोद मीना ने बताया कि औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता सकारात्मक रहने पर आंदोलन समाप्त करने पर सहमति जताई गई।

 

 

यह भी पढ़ें : जयपुर का बेतरतीब ट्रैफिक अब होगा कंट्रोल, ई-रिक्शा से लेकर पार्किंग तक को लेकर शुरू हुई ये बड़ी कवायद

 

 

 

 

843 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच करेंगी 20 टीम


चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने फार्मासिस्ट भर्ती-2023 के अंतर्गत 1517 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी है। औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने बताया कि दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों से डिग्री लेने वाले करीब 843 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच के लिए 20 टीमों का गठन किया गया है। माना जा रहा है कि दस्तावेज का सत्यापन समय पर हुआ तो लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले नियुक्ति दी जा सकती है।

 

 

RBI instructions regarding interest : ऋण वसूली न्यायाधिकरण ने व्यवस्था दी है कि कोरोनाकाल में ऋण पर ब्याज को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देश वित्तीय संस्थाओं पर भी लागू होते हैं। वित्तीय संस्थाएं ऐसे मामलों में ब्याज को लेकर मनमानी नहीं कर सकतीं। न्यायाधिकरण ने एक मामले में ऋणी की संपत्ति पर कब्जा लेने की वित्तीय संस्थान की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए उसे लौटाने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

कोरोना काल की किस्तों पर राहत

 

 

न्यायाधिकरण ने कन्हैयालाल शर्मा बनाम मेंटोर होम लोन्स इंडिया प्रा.लिमिटेड मामले में यह आदेश दिया। अधिवक्ता मोहित खंडेलवाल ने न्यायाधिकरण को बताया कि प्रार्थी ने एक वित्तीय संस्था से 2018 में 14 लाख रुपए का ऋण लिया, जिसमें से करीब 12 लाख रुपए चुका दिए गए। कोरोनाकाल में ऋण की कुछ किस्तें जमा नहीं हुई। हालांकि इस अवधि की किस्तों को लेकर आरबीआई ने कुछ दिशा-निर्देश जारी कर लोगों को राहत देने का प्रावधान किया।

 

 

 

प्रार्थी ने न्यायाधिकरण में दी चुनौती

 

 

इसके बावजूद वित्तीय संस्था ने ऋणी पर डिफॉल्ट ब्याज की डिमांड निकाल दी और सरफेसी एक्ट के तहत 27 लाख रुपए की मांग की। इसके खिलाफ न्यायाधिकरण में मामला लंबित रहते वित्तीय संस्थान ने प्रार्थी की संपत्ति को कब्जे में ले लिया। वित्तीय संस्थान की इस कार्रवाई को प्रार्थी ने न्यायाधिकरण में चुनौती देते हुए कहा कि सरफेसी कानून में कार्रवाई से पहले कोई नोटिस जारी नहीं किया और आरबीआई के निर्देश वित्तीय संस्थान पर भी लागू होते हैं। इस पर न्यायाधिकरण ने प्रार्थी को राहत देते हुए वित्तीय संस्थान को निर्देश दिया कि कब्जे में ली गई संपत्ति प्रार्थी को लौटा दी जाए।

 

यह भी पढ़े- 'घर का भेदी लंका ढाए' राजस्थान का शख्स ऐसे बना गद्दार, देश से खुफिया सूचनाएं की लीक

हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि साइनसाइटिस (Sinusitis) से पीड़ित लोगों में गठिया (rheumatoid arthritis) होने का खतरा 40% तक बढ़ सकता है। यह शोध अमेरिका के मेयो क्लिनिक और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया था।

साइनसाइटिस क्या है? What is sinusitis?

साइनसाइटिस (Sinusitis) गाल की हड्डियों और माथे के पीछे स्थित छोटी हवा से भरी थैलियों (साइनस) की सूजन को कहते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों को पहले कभी साइनसाइटिस हुआ था, उनमें भविष्य में गठिया होने का खतरा 40% ज्यादा था।

अध्ययन में पाया गया कि खासतौर पर स्व-प्रतिरक्षा रोगों (Autoimmune disease) के गठिया में यह खतरा सबसे ज्यादा था। उदाहरण के लिए, एंटीफॉस्फोलिपिड सिंड्रोम होने का खतरा 7 गुना और सजोग्रेन सिंड्रोम होने का खतरा दोगुना से अधिक था।

एंटीफॉस्फोलिपिड सिंड्रोम (Antiphospholipid syndrome) रक्त के थक्के जमने से जुड़ी बीमारी है, जबकि सजोग्रेन सिंड्रोम शरीर में थूक और आंसू जैसे तरल पदार्थों के उत्पादन को प्रभावित करती है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि "इन निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि साइनस की सूजन का गठिया (Arthritis) के लक्षणों और संभवतः इसके कारणों में भी भूमिका हो सकती है।"

उन्होंने बताया कि "साइनसाइटिस (Sinusitis) से जुड़े जीवाणु गठिया में भी भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, साइनसाइटिस धमनियों के सख्त होने की प्रक्रिया को भी तेज कर सकता है, जिससे सूजन का खतरा और बढ़ जाता है।"

अध्ययन में 1729 वयस्कों को शामिल किया गया था, जिन्हें हाल ही में विभिन्न प्रकार के गठिया का पता चला था। इनमें आम गठिया (रूमेटॉइड आर्थराइटिस), एंटीफॉस्फोलिपिड सिंड्रोम, सजोग्रेन सिंड्रोम और रक्त वाहिका सूजन (वास्कुलिटिस) जैसी बीमारियां शामिल थीं।

इन सभी रोगियों (औसत आयु 63 वर्ष; दो तिहाई महिलाएं) को बिना गठिया वाले 3 लोगों (कुल 5187) के साथ मिलाया गया। उनकी आयु और का मिलान किया गया।

sinusitis_1.jpg

शोध के नतीजे बताते हैं कि गठिया (Arthritis) के लक्षण शुरू होने से 5-10 साल पहले का समय सबसे ज्यादा जोखिम वाला होता है, इस दौरान खतरा 70% तक बढ़ जाता है।

साइनसाइटिस के दौरे से बढ़ता है गठिया का खतरा

साइनसाइटिस के दौरे जितने ज्यादा होंगे, गठिया (Arthritis) का खतरा भी उतना ही बढ़ता है। उदाहरण के लिए, जिन लोगों को 7 या उससे अधिक बार साइनसाइटिस (Sinusitis) हुआ था, उनमें स्व-प्रतिरक्षा रोगों से ग्रस्त होने का खतरा लगभग 5 गुना, सजोग्रेन सिंड्रोम का खतरा लगभग 9 गुना और वास्कुलिटिस का खतरा दोगुना पाया गया।

हालांकि, शोधकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि "यह एक प्रेक्षणात्मक अध्ययन है, इसलिए इससे कारणों के बारे में कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। यह भी संभव है कि उलटा कारण (रिवर्स कॉजेशन) हो, यानी गठिया की बीमारी खुद भी साइनसाइटिस (Sinusitis) का खतरा बढ़ा सकती है।"

Tags:
  • health

बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों की लचर कार्यशैली से पृथ्वीराज नगर में बीसलपुर का पानी उपलब्ध कराने के लिए बने प्रोजेक्ट वर्षों बाद भी अधूरे हैं। अप्रेल-2020 में शुरू हुआ 563 करोड़ रुपए की लागत वाला बीसलपुर-पृथ्वीराज पेयजल प्रोजेक्ट तय समय से एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हुआ है। प्रोजेक्ट के तहत पानी की 18 टंकी बननी थी, लेकिन अभी तक 7 का ही निर्माण पूरा हो सकता है। इन टंकियों से पानी की सप्लाई भी शुरू हो चुकी है। शेष 11 टंकी से पानी की सप्लाई का इंतजार बढ़ता जा रहा है।


छह में से दो ही पम्प हाउस बने
प्रोजेक्ट के तहत छह पम्प हाउस के निर्माण प्रस्तावित हैं। अभी तक वर्धमान सरोवर और कनक वृंदावन पम्प हाउस ही शुरू हुए हैं। प्रोजेक्ट इंजीनियर पम्प हाउस के संचालन के लिए बिजली कनेक्शन तक नहीं ले सके हैं। चार पंप हाउस का संचालन शुरू होने में अभी कम से कम छह महीने लगने की बात प्रोजेक्ट के इंजीनियर ही दबी जुबान स्वीकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जयपुर में फागोत्सव चढ़ेगा परवान, गोविंद के दरबार में महारास की दिखेगी झांकी


दावा-प्रोजेक्ट अप्रेल में हो जाएगा पूरा
इंजीनियरों का दावा है कि इसी साल अप्रेल में प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाएगा और पृथ्वीराज नगर की करीब 1 लाख 75 हजार की आबादी को बीसलपुर का पानी मिलने लगेगा। लेकिन प्रोजेक्ट के अभी जो हालात हैं, उस हिसाब से इस दावे पर संशय हो रहा है।

 

सांगानेर को छोड़ झोटवाड़ा ले गए पानी
कांग्रेस सरकार के दौरान पानी की सप्लाई सबसे सांगानेर क्षेत्रके सुंदर विहार, निधि विहार समेत चार जोन में होनी थी। लेकिन झोटवाड़ा से कांग्रेस के विधायक रहे मंत्री लालचंद कटारिया के दबाव में ऐनवक्त पर सांगानेर को छोड़ पानी झोटवाड़ा ले जाया गया। लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां 7 करोड़ की लागत से बनेगा लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल

पहले फेज को भूल दूसरे फेज पर फोकस
प्रोजेक्ट के इंजीनियर अब प्रोजेक्ट के फेज-प्रथम को भूल, द्वितीय फेज के तहत 46 टंकियों के निर्माण पर फोकस कर रहे हैं। जबकि फेज-प्रथम में अभी तक कई पंप हाउस को बिजली कनेक्शन नहीं मिला है।

Rajasthan News : विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वर्ष 2030 तक निर्धारित 'दी एंड' टीबी लक्ष्य पर भारत ने चुनौती लेते हुए संशोधित लक्ष्य 2025 का तय किया। भारत सरकार चाहती है कि दुनिया भले ही टीबी के खात्मे के लिए 2030 तक का लक्ष्य रख रही हो, लेकिन भारत इसे पांच वर्ष पहले ही प्राप्त करने की कोशिश करेगा। इसी तहत राजस्थान में काम तो शुरू हो गया, लेकिन टीबी के नए मामले कम होने की बजाय 'बढ़ते' गए।

जयपुर में मिले इतने मरीज

दरअसल इस अभियान के साथ ही निजी अस्पतालों के आंकड़े भी मिलने लगे तो नए मरीजों की संख्या बढ़ती गई। अकेले जयपुर जिले में ही एक साल में टीबी के करीब 25 हजार नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में यह आंकड़ा गत वर्ष 1.64 लाख रहा। जबकि वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 1.02 लाख था। जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 2 साल में टीबी की जांच करने वाली नॉट मशीन का दायरा 58 से बढ़ाकर 450 से अधिक किया गया है, जिसके कारण नए मरीज तेजी से चिह्नित हो रहे हैं।

आंकड़े अब भी चिंताजनक
साल 2015
सरकारी अस्पताल- 90296
निजी अस्पताल- 11736
साल 2016
सरकारी अस्पताल- 90032
निजी अस्पताल- 16724
साल 2017
सरकारी अस्पताल- 84774
निजी अस्पताल- 21179
साल 2018
सरकारी अस्पताल- 132972
निजी अस्पताल- 46196
साल 2019
सरकारी अस्पताल- 122852
निजी अस्पताल-52366
साल 2020
सरकारी अस्पताल- 95914
निजी अस्पताल- 41429
साल 2021
सरकारी अस्पताल- 103011
निजी अस्पताल- 46214

यह भी पढ़ें- Rajasthan News : आधी रात बाद IAS-IPS-RAS-RPS की 'जंबो' ट्रांसफर लिस्ट,जानें किसे-कहां लगाया?

साल 2022
सरकारी अस्पताल- 126675
निजी अस्पताल- 42847

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में, ये दिग्गज लड़ना चाहते हैं लोकसभा चुनाव

Crypto Fraud : टूलिप चिट फंड कम्पनी से देशभर में लाखों लोगों को करोड़ों की चपत लगाने वाले कम्पनी संचालक प्रकाशचन्द जैन बार-बार कम्पनी का नाम बदलकर लोगों को धन दोगुना-तीन गुना करने का झांसा देकर 20 साल से चपत लगा रहा था। वह इन दिनों डीजी मुद्रा के नाम से कम्पनी बनाकर निवेशकों को एक के बदले तीन गुना रकम देने का झांसा दे रहा था। मंगलवार शाम अजमेर पुलिस आरोपी को जयपुर स्थित ऑफिस व आवास पर ले गई।

 

 

 

 

 

Crypto Fraud का ऐसे हुआ खुलासा

 

 

 

Cryptocurrency Scams : अनुसंधान अधिकारी व वृत्ताधिकारी (दरगाह) गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह प्रकाशचन्द जैन को जयपुर मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के सामने स्थित टूलिप कम्पनी के कार्यालय की तलाशी ली। तलाशी में बड़ी संख्या में दस्तावेज मिले। देर रात तक पुलिस उसका कम्प्युटर डेटा खंगालती रही। जैन के खिलाफ जयपुर में भी 12 प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश, दिल्ली व हरियाणा समेत कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

 

 

 

Crypto खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे धोखाधड़ी के शिकार

 

 

 

 

-ऑनलाइन सभी चीजों का सबूत रखें। पैसों के लेन-देन से लेकर जरूरी कागजों का।

 

- धोखाधड़ी होने पर सारे कागजातों और सबूतों के द्वारा रिपोर्ट जमा करवाएं। लेनदेन की अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करें। यदि आपको लगता है कि आप या आपका कोई परिचित क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का शिकार हो सकता है, तो तुरंत www.ic3.gov पर शिकायत दर्ज करवा दें।

 

- क्रिप्टो अकाउंट बनाने से पहले पूरी तरह रिसर्च जरूर करें।

 

- याद रखें, अगर कोई क्रिप्टो एक्सचेंज हैक हो चुका है तो आपको भूलकर भी उस एक्सचेंज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 

- कौन - सा एक्सचेंज सुरक्षित है यह जानना - परखना बेहद जरूरी है। एक्सपर्ट्स की माने तो जब किसी एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान लगे तो जरा सावधान रहें क्योंकि अधिकतर केसों में यह सुरक्षित नहीं होता।

 

- क्रिप्टो में निवेश करने से पहले अकाउंट बनाना पड़ता है। इसके लिए फीस ली जाती है। फीस अदा करने से पहले ध्यान रखें कि क्रिप्टो आपसे कौन - सी फीस ले रहा है।

 

 

 

 

 

Crypto Fraud होने पर कंप्लेन कैसे दर्ज करें

 

 

- आप सबसे पहले व्हाट्सएप नंबर 85447-36565 पर शिकायत भेज दें।

- अपने स्थानीय FBI फ़ील्ड ऑफ़िस से संपर्क करें।

- डीएफ़पीआई (DFPI) के पास शिकायत दर्ज करें या (866) 275-2677 पर संपर्क करें

- साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

 

 

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वर्ष 2030 तक "दी एंड" टीबी लक्ष्य को भारत ने चुनौती लेते हुए संशोधित लक्ष्य 2025 का किया। भारत सरकार चाहती है कि दुनिया भले ही टीबी के खात्मे के लिए 2030 तक का लक्ष्य रख रही हो, लेकिन भारत इसे पांच वर्ष पहले ही प्राप्त करने की को शिश करेगा। इस लक्ष्य के तहत राजस्थान में काम तो शुरू हो गया, लेकिन टीबी के नए मामले कम होने के बजाय बढ़ते गए। इस अ भियान के साथ ही निजी अस्पतालों के आंकड़े भी मिलने लगे तो नए मरीजों की संख्या बढ़ती गई।

अकेले जयपुर जिले में ही एक साल में टीबी के करीब 25 हजार नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रदेश में यह आंकड़ा गत वर्ष 1.64 लाख रहा। जबकि वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 1.02 लाख था। जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 2 साल में टीबी की जांच करने वाली नॉट मशीन का दायरा 58 से बढ़ाकर साडे 400 से अधिक किया गया है, जिसके कारण नए मरीज तेजी से चिन्हित हो रहे हैं।

वर्षवार

वर्ष 2015
सरकारी अस्पताल 90296
निजी अस्पताल 11736
कुल 102032

वर्ष 2016
90032
16724
106756

वर्ष 2017
84774
21179
105953

वर्ष 2018
113972
46196
160168

वर्ष 2019
122852
52366
175218

वर्ष 2020
95914
41429
137343

वर्ष 2021
103011
46214
149225
वर्ष 2022
126675
42847
169522
वर्ष 2023
कुल मामले 1.64 लाख

Jaipur News : मानसरोवर थाना पुलिस ने गला दबाकर लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विनय स्वामी उर्फ स्विच ऑफ नाहरी का नाका, शास्त्री नगर का रहने वाला है। आरोपी विनय लोगों को गले से पकड़कर हाथ से लॉक लगाकर बेहोश करने में एक्सपर्ट है, जिस कारण उसका नाम स्विच ऑफ पड़ गया। आरोपी के साथियों की पुलिस नामजद कर तलाश कर रही है।

 

 

थानाप्रभारी राजेन्द्र गोदारा ने बताया कि मानसरोवर निवासी अंशुल द्विवेदी ने मामला दर्ज करवाया था कि वह 22 फरवरी को घर से पैदल-पैदल नजदीक स्थित निजी अस्पताल जा रहा था। तभी किरण पथ पर एक युवक ने पीछे से आकर उसका गला पकड़ लिया और पूरी ताकत से दबाकर 50 मीटर घसीट ले गया। इसके बाद वह बेसुध हो गए। मोबाइल, जेब में रखे 18 हजार 500 रुपए आरोपी लूट कर ले गया।

 

 

यह भी पढ़ें : आश्वासन के बाद फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों ने खत्म किया अनिश्चितकालीन धरना

 

 

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विधायकपुरी और शास्त्री नगर इलाके में भी वारदात कर चुका है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बाइक से रात को सड़क पर रैकी करते हुए घूमता है। इस दौरान जो भी व्यक्ति अकेला फोन पर बात करते मिल जाता है, उसके साथ लूट करता है।

मुंबई स्थित टाटा इंस्टीट्यूट, जो भारत की एक प्रमुख कैंसर (Cancer) शोध और उपचार संस्था है, ने दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसा इलाज खोज लिया है जो कैंसर को दोबारा होने से रोक सकता है।

संस्थान के शोधकर्ताओं और डॉक्टरों ने 10 साल तक अध्ययन किया है और अब उन्होंने एक ऐसी गोली विकसित की है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह:

- मरीजों में कैंसर Cancer) दोबारा होने से रोकेगी।
- विकिरण और कीमोथेरेपी जैसे उपचारों के दुष्प्रभावों को 50% तक कम कर देगी।

कैसे काम करती है ये गोली?

शोधकर्ताओं के अनुसार, मरने वाली कैंसर Cancer) कोशिकाएं छोटे टुकड़ों में टूट जाती हैं, जिन्हें क्रोमेटिन कण कहा जाता है। ये कण रक्तप्रवाह के माध्यम से शरीर के अन्य भागों में जा सकते हैं और स्वस्थ कोशिकाओं को कैंसरग्रस्त कर सकते हैं।

इस समस्या का समाधान खोजने के लिए, शोधकर्ताओं ने चूहों को रेस्वेराट्रॉल और कॉपर (R+Cu) युक्त गोलियां दीं। R+Cu शरीर में ऐसे पदार्थ बनाते हैं जो क्रोमेटिन कणों को नष्ट कर देते हैं।

गोली के फायदे:

- डॉक्टरों का दावा है कि यह गोली कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के दुष्प्रभावों को 50% तक कम कर सकती है।
- कैंसर Cancer) दोबारा होने की संभावना को 30% तक कम कर सकती है।
- यह अग्नाशय, फेफड़े और मुंह के कैंसर के लिए भी प्रभावी हो सकती है।
- इसकी कीमत सिर्फ ₹100 होगी।

अगला चरण:

- इस गोली को अभी खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से मंजूरी मिलने का इंतजार है।
-मंजूरी मिलने के बाद, जून-जुलाई से बाजार में उपलब्ध हो सकती है।
हालांकि, कैंसर को रोकने में असरकारिता की रोकथाम के दावे के लिए मानव परीक्षणों में अभी 5 साल लगेंगे।

Tags:
  • health

जयपुर। श्याम कृपा मित्र मंडल, पांच्यावाला की ओर से 10 मार्च को सिरसी मोड, गंगा विहार स्थित गार्डन में वार्षिकोत्सव आयोजित होगा। रोशन शर्मा ने बताया कि इसके पोस्टर का विमोचन मंगलवार को विधायक बालमुकुंदाचार्य ने किया। सिरसी रोड पर रविवार (10 मार्च) को आयोजित होने वाले कीर्तन के पोस्टर का विमोचन बाबा बालमुकुन्दाचार्य जी महाराज ने किया।

यह भी पढ़ें : इस IPS को सीएम भजनलाल ने दिया फ्री हैंड तो तडके तीन बजे से ही शुरू कर दिया बवाल.... थानों में कम पड़ रही जगह, पत्नी है कलक्टर

इस अवसर पर रोशन शर्मा, महेश शर्मा, निलेश शर्मा, आशीष वर्मा और राकेश खण्डेलवाल सहित श्री श्याम कृपा मित्र मंडल (जयपुर) समिति के पदाधिकारी मोजूद थे ।


यह भी पढ़ें : Holi 2024: जयपुर में फागोत्सव चढ़ेगा परवान, गोविंद के दरबार में महारास की दिखेगी झांकी


 

 

यह भी पढ़ें : राजस्थान का ऐसा गांव जहां शिक्षक को रोकने के लिए ग्रामीणों ने किया ये काम, फिर टीचर को क्यों मिली जान से मारने की धमकी

CUET UG Registration 2024: CUET यूजी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की तारीख 26 मार्च 2024 है। यूजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। CUET ने परीक्षा के लिए तारीख निर्धारित कर दी है। CUET पीजी परीक्षा 11-18 मार्च 2024 के बीच होगी। वहीं यूजी परीक्षा 15-31 मार्च 2024 के बीच होगी।

आवेदन करने की आखिरी तारीख (CUET Exam UG Registration Date)


बता दें CUET के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च 2024 है। छात्र 26 मार्च की राज 11:50 बजे से पहले अपना फॉर्म भर लें और जमा कर दें। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 28-29 मार्च का समय दिया जाएगा। वहीं एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

कैसे करें अप्लाई? (CUET Application Online)

  • आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्लिक करें
  • सभी डिटेल्स डालें
  • इसके बाद Log in करें और आवेदन फॉर्म भरें
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें

CUET परीक्षा से किन विश्वविद्यालय में प्रवेश मिलेगा?


CUET परीक्षा के तहत 200 से अधिक विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल सकता है। हर साल इसमें कुछ नए विश्वविद्यालय जोड़े जाते हैं, इसलिए हर साल NTA विश्वविद्यालय (NTA CUET University List) की लिस्ट जारी करता है। इस साल जो 10 विश्वविद्यालय जोड़े गए हैं उनके नाम की लिस्ट-

  • सिक्किम विश्वविद्यालय
  • राजीव गांधी विश्वविद्यालय
  • मणिपुर विश्वविद्यालय
  • असम विश्वविद्यालय
  • तेजपुर विश्वविद्यालय
  • नागालैंड विश्वविद्यालय
  • त्रिपुरा विश्वविद्यालय
  • मिजोरम विश्वविद्यालय
  • एनईएचयू
  • एचएनबीजीयू
Tags:
  • education

 

Jaipur traffic system : शहर की वीवीआइपी सड़कों पर चौराहे भी 'जाम' पॉइंट बनते जा रहे हैं। बढ़ते यातायात दबाव के चलते वाहन चालकों को चौराहों पर जाम से जूझना पड़ रहा है, जैसे-तैसे एक चौराहे से निकले पर अटक रहे हैं। स्थिति यह है कि पीक आवर्स में वाहन चालकों को 5 से 7 मिनट तक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े रहकर तीसरी-चौथी बार हरी बत्ती होने का इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ जगह तो लाल बत्ती भी 245 सेकंड तक हो रही है।

 

 

ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए हर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल हैं, लेकिन सिग्नल का टाइम मैनेजमेंट 'मनमर्जी' का होने से वीवीआइपी सड़कों पर जाम लग रहा है। ट्रैफिक पुलिस यातायात दबाव को लेकर सिर्फ चार चौराहों को ही व्यस्ततम मान रही है। इनमें ओटीएस चौराहा सबसे व्यस्त है। यहां पीक आवर्स में साइकिल टाइम 220 सेकंड का तय किया हुआ है।

 

 

दूसरा व्यस्ततम चौराहा जेडीए सर्कल है, यहां पीक आवर्स में साइकिल टाइम 180 सेकंड का तय किया हुआ है। ऐसे शहर की जरूरत ट्रैफिक सिग्नल मैनेजमेंट सिस्टम में एआइ के इस्तेमाल की है। इस तकनीक से ट्रैफिक सिग्नल को सही तरीके से संचालित किया जा सकता है। सिग्नल पर अगर यातायात दबाव बढ़ता है तो वह तय समय से पहले ही हरी बत्ती कर सकता है, इससे वाहन चालकों के इंतजार करने का समय कम हो जाएगा।

 

 

 

एआइ हो सकती है मददगार

 

 

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में साइकिल अधिक हैं, वहां साइकिल लेन सिस्टम को व्यवस्थित रखने के लिए एआइ का इस्तेमाल किया जाता है। एआइ चूंकि तेजी से गणना करती है, इसलिए यह तकनीक शहर के यातायात को सुगम करने में मददगार हो सकती है।

 

एआइ एल्गोरिदम जीपीएस डिवाइस, पीक आवर्स मौसम के अनुसार बढ़ने वाले यातायात दबाव को लेकर पहले ही अलर्ट कर देने में मददगार होता है।

 

एआइ से किसी जगह विशेष की ट्रैफिक हिस्ट्री निकाली जा सकती है। इससे वह आने वाले दिनों में यातायात दबाव का समय पहले ही बता देती है।

 

इस तकनीक से पहले ही पता चल जाता है कि आने वाले समय में किस रोड पर कितनी भीड़ रहेगी। यह रूट डायवर्जन कराने में भी मददगार हो सकता है।

 

 

 

'अंडरपास या ओवरब्रिज बनाए जाए'

 

 

पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल गोठवाल का कहना है कि जिन चौराहों पर यातायात का दबाव अधिक रहता है, वहां अंडरपास या ओवरब्रिज बनाए जाने चाहिए। इसके अलावा, जहां रोड की चौड़ाई कम हो, उसे बढ़ाकर ट्रैफिक को सुगम किया जा सकता है। अलग से स्लिप लेन भी बनाई जा सकती है।

 

यह भी पढ़े- Good News: ऋण पर ब्याज को लेकर RBI के निर्देश जारी, वित्तीय संस्थाएं नहीं कर सकती मनमानी

जयपुर. प्रदेश में फाल्गुनी हवा में घुली सर्दी ने लोगों को गर्म कपड़ों का उपयोग करने पर विवश कर दिया है। फरवरी माह में मध्य तक पारे में हुई बढ़ोतरी से गर्म कपड़े उतरने लगे थे, लेकिन लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मानों सर्दी ने यू टर्न ले लिया है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। वहीं आगामी एक और दो मार्च को फिर से विक्षोभ सक्रिय होने व कई जिलों में अंधड़ और ओलावृष्टि होने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मार्च माह के पहले पखवाड़े में भी मौसम का मिजाज सर्द रहने की संभावना है।

पांच जिलों में अंधड़-बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम केंद्र ने आगामी एक और दो मार्च को तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर कई जिलों में अंधड़ और बारिश संग ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटे में अजमेर, जयपुर और कोटा संभाग में रात में पारा सामान्य या उससे कम रहने की आशंका है। एक और दो मार्च को बीकानेर और जोधपुर संभाग में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज हवा चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

छह जिलों में फिर लुढक़ा पारा
बीती रात शेखावाटी अंचल समेत 5 जिलों में न्यूनतम तापमान दो तीन डिग्री तक लुढक़ कर दहाई अंक से नीचे दर्ज किया गया। बीती रात करौली में न्यूनत तापमान 6.9 और हनुमानगढ़ के संगरिया में 7.5 डिग्री रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम दर्ज किया गया है। पिलानी 8.6, सीकर 8.8, अंता बारां 8.8, सिरोही 9.7, माउंट आबू 9.6, चूरू 8.8 और सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया।

अन्य जिलों में पारा सामान्य, सर्द मौसम
प्रदेश के अन्य जिलों में बीती रात पारे में आंशिक गिरावट दर्ज हुई और मौसम का मिजाज सर्द रहा। अजमेर 12.5, भीलवाड़ा 10.1, अलवर 12, जयपुर 12.8, कोटा 13, डूंगरपुर 17, बा?मेर 12.9, जैसलमेर 13.5, जोधपुर शहर 15, फलोदी 15.2, बीकानेर 13.8, श्रीगंगानगर 10.6 और जालोर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Kulish School : अगर आप इस वीकेंड बच्चों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरा रुकिए। इस बार आप उन्हें शैक्षिक मनोरंजन के लिए ले जा सकते हैं। जहां बच्चे न केवल एंजॉय करेंगे, बल्कि उनका रचनात्मक और सर्वांगीण विकास भी होगा। जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल की ओर से दो और तीन मार्च को लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। इसमें बच्चे एडवांस टेक्नोलॉजी से रूबरू होंगे। बच्चों को स्टोरी टेलिंग, डांस , थ्री डी प्रिंटिंग, एआइ आर्ट, वॉटर रॉकेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कैरीकेचर्स, रोबोटिक्स, पोट्री गतिविधियां कराई-सिखाई जाएंगी। कार्यशाला में 3 से 10 वर्ष तक के बच्चे अभिभावकों के साथ शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : कुलिश स्कूल में आनंद कुमार ने किया बच्चों को मोटिवेट, देखें तस्वीरें।


 

kulish_school_.jpg

गीतांजलि जेबी और अमिताभ सिंह देंगे टिप्स
कार्यशाला के अंतिम दिन निर्माता और छायाकार अमिताभ सिंह और लद्दाख स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स(हेल) की निदेशक गीतांजलि जेबी शामिल होंगी। हेल के फाउंडर अपने नवाचारों के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले सोनम वांगचुक हैं। वहीं अमिताभ सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं। उनकी फिल्म 86वें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी है। ये दोनों विशेषज्ञ बच्चों को अपनी कला के माध्यम से आज के परिवेश से रूबरू करवाएंगे। अभिभावक www.thekulishschool.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा 9057531015 पर वॉट्सअप पर LIFEKRAFT मैसेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 2050 का विजन लेकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का काम करेगा द कुलिश स्कूल, एडमिशन हुए शुरू

Jaipur News : भारतीय संस्कृति और विरासत को बचाने के साथ ही हमें अपनी धरोहरों का भी संरक्षण करना होगा। आजादी के नायक रहे विजय सिंह पथिक ने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हमें उनके आदर्शों के साथ ही समाज में शिक्षा को भी बढ़ावा देना होगा। यही पथिक को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।' पथिक की जयंती पर मंगलवार को राजस्थान गुर्जर महासभा के युवा प्रकोष्ठ की ओर से स्टेच्यू सर्कल स्थित बिड़ला सभागार में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने ये विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पथिक को भारत रत्न देने की भी मांग की। समाज के उत्थान के लिए कई प्रस्ताव भी पारित हुए।

 

 


इससे पूर्व महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कालू लाल गुर्जर ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। अतिथियों ने पथिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष गौरव चपराना ने बताया कि राजधानी में 13 वर्ष बाद हुए आयोजन में युवाओं से समाज हित में एकजुट होने का आह्वान किया गया। समाज में शिक्षा व रोजगार संबंधी समस्याओं पर विचार-विमर्श भी हुआ। विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा समाज की उपेक्षा तथा युवाओं को लेकर समाज में जेनरेशन गैप की अवधारणा पर भी अतिथियों व वक्ताओं ने चर्चा की। इसके अलावा सेना भर्ती में केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड के समाज के युवाओं को शैक्षणिक योग्यता में विशेष छूट देने की भी मांग की गई।

 

 

 

 

'व्यापार में भी किस्मत आजमाएं युवा'


अजीत सिंह ने कहा कि समाज के युवा नौकरियों के अलावा व्यापार में भी किस्मत आजमाएं। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोहित सिंह चेची ने बताया कि सम्मेलन में भगवान देवनारायण, कर्मयोगी रामगोपाल गार्ड, कांग्रेस नेता राजेश पायलट व कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को भी याद किया गया। महंत दिनेश गिरि, मंगलनाथ, हैरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर, गुर्जर नेता विजय बैंसला, मोहनलाल वर्मा, प्रहलाद अवाना, देवनारायण रग्गल, अशोक गार्ड, अमरसिंह व सरदार सिंह सहित देशभर से आए समाजबंधु मौजूद रहे।

 

 

 

प्रतिभाओं का सम्मान


पथिक सेना व पथिक सेवा आश्रम की ओर से प्रेस क्लब में कार्यक्रम हुआ। महावीर पोसवाल ने बताया कि देशभर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर थे व अध्यक्षता गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने की।

 

 

यह भी पढ़ें : जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश 'स्विच ऑफ़', जानें किस वजह से पड़ा ऐसा अटपटा नाम?

 

 

वक्ताओं ने विजय सिंह पथिक के कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा मंत्री से पथिक की जीवनी को सरकारी पाठ्यक्रम में शामिल करने, उनके नाम पर विवि., स्मारक व पैनोरमा बनवाने की भी मांग की।

 

 

 

आगामी प्रकल्प


गौरव ने बताया कि परस्पर संवाद स्थापित करने के लिए प्रदेश स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश के सभी जिलों में छात्रावास-कोचिंग सेंटर स्थापित करने के लिए अभियान शुरू होगा। एमबीसी आरक्षण में भर्तियों में चले आ रहे बैकलॉग के समाधान के लिए रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हुआ।

 

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लगभग 15 साल तक विशेषाधिकारी रहे राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारी डॉ देवाराम सैनी एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, इस बार उनके चर्चा में आने की वजह बना है एक महीने के भीतर दूसरी बार हुआ उनका ट्रांसफर।

भजनलाल सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार देर रात जारी हुई 165 आरएएस अफसरों की तबादला सूची में एक नाम डॉ देवाराम सैनी का भी रहा। नई ज़िम्मेदारी के अनुसार उन्हें कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में रजिस्ट्रार लगाया गया है।

2 फरवरी को किया था तबादला
भजनलाल सरकार ने इसी महीने (2 फरवरी) की शुरुआत में 39 आरएएस अफसरों की तबादला सूची जारी की थी। इनमें एक नाम गहलोत के ओएसडी रहे डॉ देवाराम सैनी का भी था। उन्हें बांसवाड़ा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया गया था।

सरकार के आदेश पर सैनी को बांसवाड़ा में संभागीय आयुक्त पद का ज़िम्मा संभाले अभी एक महीना भी पूरा नहीं बीता कि उनका फिर तबादला कर दिया गया है। ऐसे में अब डॉ सैनी को बांसवाड़ा से निकलकर बीकानेर जाना होगा।

ये भी पढ़ें : आधी रात बाद IAS-IPS-RAS-RPS की 'जंबो' ट्रांसफर लिस्ट,जानें किसे-कहां लगाया?

सरकार बदलते ही हुए थे एपीओ

राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के फ़ौरन बाद ही पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कई अफसरों को इधर-उधर करने की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर शुरू हुई, जो आज तक जारी है। सरकार बदलते ही 31 आरएएस अफसरों को तुरंत प्रभाव से एपीओ करके उन्हें स्थानांतरण के इंतज़ार में रखा गया। इनमें ज़्यादातर आरएएस अफसर डॉ देवाराम सैनी सहित पूर्व सीएम रहे अशोक गहलोत के 'खासम-ख़ास' अधिकारी शामिल रहे।

Kanota News : जयपुर के कानोता की ग्राम पंचायत नायला से 9 फरवरी को स्कूल की छुट्टी के बाद लापता हुए 13 वर्षीय छात्र आलोक शर्मा को पुलिस ने सोमवार रात को गुजरात से दस्तयाब कर मंगलवार शाम 4 बजे कानोता थाने ले आई। छात्र के आने की सूचना पर बस्सी व जमवारामगढ़ क्षेत्र के लोग कानोता थाने पहुंचे गए।

वहीं बालक 18 दिन में यहां पहुंचा और पुलिस की गाड़ी से उतरते ही माता-पिता से जाकर लिपट गया। इस दौरान माता-पिता और मौके वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। गौरतलब है कि लापता बच्चे की बरामदगी को लेकर विभिन्न संगठनों व ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर जल्द से जल्द बालक को ढूंढने की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने 22 फरवरी को 4 दिन में बच्चे को ढूंढकर लाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने छात्र को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस ने माता-पिता को किया सुपुर्द

इस मौके पर एडिशनल डीसीपी ईस्ट सुमन चौधरी ने कहा कि इस सफलता का श्रेय पुलिस की सभी टीमों और सहयोग करने वाले लोगों को जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र स्वस्थ है और वह अपने माता-पिता के साथ रहना चाहता है। इस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने उसे माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।

थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि छात्र के लापता होने के बाद से ही करीब चार पांच अलग अलग नंबर से छात्र के पिता राधेश्याम के पास धमकी भरे फोन कॉल्स और मैसेज आए थे, जिनकी सूचना मिलने पर जांच की गई तो वे इंटरनेशनल कॉल्स व मैसेज निकले और संबंधित नंबर दुबई का निकला।

ट्रक ड्राइवर ने बचाई छात्र की जान

पुलिस के अनुसार 9 फरवरी की रात करीब 2 बजे हाईवे से ट्रक को रुकवाकर छात्र उसमें बैठ गया। उसको रात में अकेला और परेशानी में देखकर बैठा लिया और अपने साथ ले गया। इस दौरान बीते 17 दिनों में आलोक ट्रक ड्राइवर के साथ ही रहा जो यूपी, एमपी और गुजरात तक गया, जहां ड्राइवर ने अपने साथ आलोक के खाने-पीने की सभी सुविधाएं दी।

अलग-अलग जगहों पर चलाया था सर्च अभियान

कानोता थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि बच्चे कि तलाश के लिए डीसीपी ईस्ट के नेतृत्व व एडिशनल डीसीपी के सुपरविजन में पुलिस की टीमों का गठन किया और अलग अलग-जगहों पर सर्च अभियान चलाया गया। वहीं 21 और 25 फरवरी को आलोक के पिता राधेश्याम शर्मा व दोस्त अमन के पास एक ही नंबर से कॉल आई। जिसकी सूचना पर पुलिस ने गुजरात के पंच महल गोदरा के मोरवा पुलिस थाने की टीम के साथ ट्रक ड्राइवर और बालक आलोक को दस्तयाब किया।

पुलिस टीम का माला-साफा से स्वागत

आलोक के आने की सूचना पर कानोता थाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व विभिन्न संग़ठनों के लोग पहुंचे और पुलिस टीमों के जवानों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि व विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- जयपुर में बत्तियां बनी 'जाम पॉइंट', आमजन को कब मिलेगी राहत? AI से जोड़ें सिस्टम तो बने बात

AI (Artificial Intelligence) का नाम तो आपने सुना ही होगा। एआई की शुरुआत 1950 में हुई थी। इसका मतलब है कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता। आजकल छोटी-बड़ी हर कंपनी में एआई के जानकारों की बड़ी डिमांड है। ऐसे में आप भी घर बैठे गूगल द्वारा ये 5 फ्री AI कोर्सेज सीख सकते हैं।

रिस्पॉन्सिबल AI कोर्स


यह कोर्स सभी स्टूडेंट्स और युवाओं के लिए बहुत फायेदमंद माना जाता है। इसमें AI के मूल सिद्धांतों के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में आपको AI महत्व और उत्पादों में इसके कार्यान्वयन के बारे में सीखाया जाएगा।

जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स


गूगल के इस कोर्स के द्वारा जेनरेटिव एआई, लार्ज लैंग्वेज मॉडल और रिस्पॉन्सिबल एआई पर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। जेनरेटिव एआई फंडामेंटल एक ऐसा कोर्स है जिसके तहत मॉडल को ट्रेन किया जाता है एक नए ऑरिजनल कॉन्टेंट को बनाने के लिए।

इमेज जेनरेशन


इस कोर्स की मदद से आप Vertex AI का इस्तेमाल करके इमेज जनरेशन के लिए डिफ्यूजन मॉडल सीख सकते हैं। साथ ही आप Vertex AI की मदद से ट्रेंड करना भी सीख सकते हैं।

एनकोडर-डिकोडर आर्किटेक्चर

इस तकनीक को 'सीक्वेंस-टू-सीक्वेंस' (Sequence-to-sequence Technique) कहते हैं। AI की इस तकनीक में एक छोर पर इनपुट होता है और दूसरे पर आउटपुट। इस कोर्स के जरिए आप किसी मॉडल से टेक्सट को उतपन्न कर सकते हैं।

अटेंशन मैकेनिज्म

गूगल का अटेंशन मैकेनिज्म कोर्स एक बहुत ही उम्दा तकनीक है। इस तकनीक की मदद से आप न्यूरल नेटवर्क के इनपुट क्रमों के खास हिस्सों पर फोकस करने में सक्षम बन सकते हैं।

क्या है AI? (What is Artificial Intelligence)

AI एक कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता है। इस तकनीक के जरिए कंप्यूटर और रोबोटिक सिस्टम से मानव मस्तिष्क जैसा काम लिया जाता है। जॉन मैकार्थी को एआई के जनक के रूप में जाना जाता है। मैकार्थी ने 'आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस' शब्द को गढ़ा था।

Tags:
  • career-courses

जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर लावारिस मरीजों की इलाज में मदद कर मिसाल पेश कर रहे हैं। वो न केवल इलाज करवा रहे हैं, बल्कि देखभाल भी कर रहे हैं। ऐसा अस्पताल के एडवांस आइसीयू में देखा जा रहा है। लावारिस मरीजों की मदद करने वाले नर्सिंग ऑफिसर बलदेव चौधरी ने बताया कि 15 फरवरी को फुलेरा से 32 वर्षीय एक महिला को गंभीर हालत में एंबुलेंस से यहां लाया गया था।

 

उसे भर्ती करने के दौरान पता चला कि महिला के साथ उसका चार साल का बेटा है, लेकिन अन्य कोई परिजन नहीं आया है। इसकी सूचना लावारिस हेल्प डेस्क के जरिए उन तक पहुंची। इसके बाद से उनकी टीम महिला की देखभाल कर रही है। बलदेव ने बताया कि महिला से उसके बारे में पूछा लेकिन वह कुछ भी बताने में सक्षम नहीं है। उसके बेटे ने पिता का नाम दीपक बताया है, लेकिन वो भी इसके अलावा कुछ और बता नहीं पा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला को पेट संबंधी दिक्कतें हैं। सोमवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे वार्ड से आइसीयू शिफ्ट किया गया। जबकि बच्चे को सार-संभाल के लिए बाल कल्याण समिति के जरिये गांधीनगर स्थित शिशु कल्याण संस्था को सौंपा गया है। महिला मरीज के परिजन की तलाश भी की जा रही है।

नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन पर आक्रमण ने यूरोपीय देशों को सैन्य खर्च बढ़ाने और सेनाओं को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया है। इसके लिए ये देश अपनी सेनाओं में रंगरूटों की भर्ती पर विशेष बल दे रहे हैं लेकिन वहीं युवा इस ओर कॅरियर बनाने के इच्छुक नहीं हैं। इन देशों में पिछले एक दशक में सैन्य बल लगातार सिकुड़ रहा है। नए निवेश और भर्ती प्रक्रियाओं के बावजूद भी कोई सकारात्मक बदलाव नजर नहीं आता।

लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पा रहे देश:

जर्मनी के अनुसार उसकी सेना में 2023 में लगभग 1,500 सैनिकों की कमी आई। वहीं ब्रिटेन ने भी स्वीकारा कि वह भर्तियों के लिए संघर्ष कर रहा है। यहां शामिल होने की तुलना में पिछले साल 5,800 से अधिक लोगों ने सेना छोड़ दी। सेना 2010 के बाद से किसी भी साल अपने भर्ती लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाई है। यह समस्या फ्रांस, इटली, स्पेन सहित सभी यूरोपीय देशों में है। ऐसा कोई देश नहीं जो इससे बचा है। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण ने यूरोपीय देशों पर इस मुद्दे को हल करने का दबाव बढ़ा दिया है।

आयरलैंड और फ्रांस में बढ़ रही समस्या:

आयरलैंड में हालात बद्दतर दिख रहे हैं। देश में 2022 में शामिल होने वाले लोगों की तुलना में दोगुने से अधिक लोग रक्षा बलों को छोड़ गए। दो साल पहले केवल 435 नए रंगरूट सेना में शामिल हुए, जबकि 891 सदस्य चले गए। फ्रांस भी अपने सैन्य कर्मियों की घटती तादाद से परेशान है। फ्रांसीसी सशस्त्र बलों को छोड़ने वालों में छह प्रतिशत की वृद्धि ने देश के भर्ती प्रयासों को पछाड़़ दिया, जिससे 2021 में लगभग 700 पद रिक्त रह गए।

आप्रवासियों में संभावनाएं तलाशते देश:

यूरोप में युवा बड़े पैमाने पर युद्धों, सेना पर बढ़ते खर्च और विदेशों में सैन्य अभियानों के खिलाफ हैं। कम वेतन भी युवा नागरिकों को इस ओर आने से रोक रहा है। महाद्वीप में उम्रदराज होती जनसंख्या के बीच संभावित आवेदकों को खोजने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। ब्रिटिश, इतालवी और फ्रांसीसी सेनाएं अब 10 या 20 साल पहले की तुलना में लगभग आधी रह गई हैं। स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल जैसे देश आप्रवासियों को सेना में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं।

यूरोप में सर्वाधिक सैन्यकर्मी

  • यूक्रेन- 2,200,000
  • ब्रिटेन- 1,108,860
  • फ्रांस- 3,76,000
  • इटली- 2,89,000
  • जर्मनी- 2,15,600
    स्रोत: ग्लोबल फायरपावर
Tags:
  • special

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भीलवाड़ा जिले के मांडल में प्राचीन देवनारायण मंदिर पर लगे ताले को जल्द खोलने का ऐलान किया है। दिलावर बुधवार को जयपुर में बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणेता विजयसिंह पथिक की 143वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ताला इसलिए लगा दिया गया था कि कुछ लोगों को भगवान देवनारायण मंदिर में होने वाले भजन-कीर्तन से परेशानी होती है। ऐसे में उस वक्त की सरकार ने तुष्टीकरण की राजनीति अपनाते हुए मंदिर पर ताला लगा दिया, जो कि आज तक लगा है। मैंने भी घोषणा की थी और गोपाल गुर्जर के परिवार वालों से बात की थी कि जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तब मंदिर से ताला खोला जाएगा। अब उसकी पुष्टी कर दी गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा हो गई है और कुछ दिन बाद शुभ मुहूर्त देखकर मांडल में स्थित भगवान देवनारायण मंदिर का ताला खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें- घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, अब सरकार देगी इतने रुपए, बस करना होगा ये काम

गौरतलब है कि जयपुर के बस्सी के रहने वाले गोपाल गुर्जर ने एक समारोह में पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी। युवक ने कहा था कि मैं माण्‍डल में 45 सालों से बंद देवनारायण मन्दिर का गेट खोलूंगा। किसी में दम है तो रोक दिखाना। ऐसा ही हुआ भी 11 मार्च 2022 को युवक ने धार्मिक स्थल का ताला तोड़ा और ध्वजा लहराने का एक वीडियो भी बनाया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भारी जाब्ता भी तैनात किया गया। गोपाल गुर्जर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था। बता दें कि दो समुदायों के बीच विवाद के चलते इस मंदिर पर ताला लगा दिया गया था।

यह भी पढ़ें- दिया कुमारी ने मिशन-25 का दिलाया संकल्प; बोलीं- 'मोदी की गारंटी पर लगेगी मोहर...'

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसान पहले से ही चिंतित है। इसी बीच मौसम विभाग ने अब मार्च के पहले सप्ताह में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में किसानों की एक बार फिर बढ़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो एक मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते 1 और 2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है।

इससे पहले 26 फरवरी की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को बादलों की आवाजाही रही। मंगलवार को राजस्थान के 9 जिलों में हल्की बारिश हुई। बारिश के कारण ठंडी हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। अजमेर, टोंक, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और चूरू में मंगलवार को बारिश हुई। वहीं, बारां जिले में कई जगह बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई।

 

जमकर हुई बारिश, ओलावृष्टि से किसान चिंतित

टोंक जिले में मंगलवार को बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। सरसों, धनिया, चने आदि फसलों में नुकसान की आशंका बनी हुई है। जिले के शाहाबाद क्षेत्र के कई गांवों में बरसात के साथ ओले भी गिरे। वहीं, बड़गांव कस्बे में सुबह 8 बजे लगभग 20 मिनट तक बारिश हुई। इससे सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया। बारिश के कारण फसलों में भी नुकसान की आशंका है। समरानियां में मंगलवार सुबह क्षेत्र सहित कई गांवों में जोरदार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों में नुकसान की आशंका से किसान चिंतित नजर आए। सुबह नौ बजे के आसपास बारिश शुरू हुई जो बीस मिनट चली।

बारिश के साथ लगभग पांच मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। इससे फसलों को नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान खेत में तैयार खड़ी सरसों की फसल पर हुआ है। ओलों की मार से वजह से गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई। धनिया की फसल नाज़ुक होने के चलते ओलावृष्टि से टूट कर झड़ गई। साथ ही अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ है।

 

10 मिनट तक गिरे ओले

देवरी में मंगलवार तड़के मौसम बिगड़ा और साढे पांच बजे से तेज गर्जना के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। यह आधे घंटे तक चला। इसी बीच 10 मिनट तक चने के आकार के ओले भी गिरे। बारिश और ओलावृष्टि शुरू होते ही किसने के चेहरों पर चिंता की लकीरें छा गई। किसान मुकेश मेहता राजाराम मेहता बीलखेड़ा माळ, धर्मजीत परिहार, रवि माली देवरी सहित कई किसानों ने बताया कि इस समय मसूर, सरसों चने की फसल खेतों में कटी पड़ी है। बिन मौसम बारिश ने किसानों का गणित बिगाड़ दिया है। आधे घंटे तक हुई बारिश के कारण किसानों की फसलें गीली हो गई। किसान अपनी फसलों को समेटते नजर आए।

बारिश के चलते फिर बढ़ी सर्दी

इन दिनों आमतौर पर सर्दी की विदाई और गर्मी की शुरूआत हो जाती है। लेकिन, बारिश के कारण एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है। सर्दी बढ़ी तो दिन में गर्म कपड़ों से तौबा कर चुके लोग फिर से गर्म कपड़ों में दिखे। कई शहरों में शाम को तापमान चार डिग्री तक गिर गया। आज न्यूनतम तापमान करौली में 6.9 और संगरिया में 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर सहित अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भीलवाडा, चूरू, जयपुर, जैसलमेर, कोटा, पिलानी, सीकर और टोंक में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।

 

राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 1 मार्च से एक और नया तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 1-2 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझूनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में कहीं—कहीं आकाशीय बिजली गिरने व बारिश की संभावना है। इसके अलावा 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

पाकिस्तान से सटा राजस्थान का एक हिस्सा इन दिनों युद्ध के मैदान सा दिख रहा है। यहां एक के बाद एक मिसाइलों और गोला-बारूद के धमाकों की गूंज सुनाई दे रही है। 'दुश्मन' के खिलाफ जंग की इस तैयारी में धमाकों की ये गूंज पड़ोसी मुल्क तक को थर्रा रही है।

इस तरह की तस्वीर दरअसल, दिख रही है भारत-पाक सरहद से सटे जैसलमेर स्थित एशिया की सबसे बड़ी पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में। यहां जारी एक युद्धाभ्यास में सुबह से लेकर शाम तक गोला-बारूद के धमाकों की गूंज धरती से लेकर आसमान तक को हिला रही है। मंगलवार को कुछ इसी तरह का नज़ारा दिखा भारतीय सेना की थिएटर आर्टिलरी की ओर से हुए गोला-बारूद के परीक्षण के दौरान।

44_1.jpg6.jpeg

पूर्वी कमान के कमांडर ले. जनरल आरसी तिवारी की मौजूदगी में सेना के बहादुर जवानों ने सतह से सतह पर मार करने वाले हथियारों का फायर पावर प्रदर्शन भी करके दिखाया। थिएटर आर्टिलरी ने एक साथ कई लक्ष्यों को भेदा। जिसमें सेना की उन्नत प्रौद्योगिकी का नजारा सामने आया।

युद्ध में काम आने वाली नई तकनीकी का अभ्यास

जानकारी के अनुसार फायरिंग रेंज में इन दिनों सेना की तरफ से आज के दौर में संभावित युद्ध में काम आने वाली नई तकनीकी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। रेंज में ड्रोन से युद्धाभ्यास का जायजा लिया गया। सेना के गनर्स ने मारक क्षमता का अभ्यास किया।

दरअसल सेना अपनी युद्धक तैयारियों का जायजा लेने में ड्रोन तकनीकी के इस्तेमाल का अभ्यास भी कर रही है। सेना ने इस अभ्यास को 'ये अभ्यास हमारे दुश्मनों के लिए एक चेतावनी, हमारे दोस्तों के लिए एक वादा है' की कैचलाइन के अंतर्गत किया।

ले. जनरल आरसी तिवारी ने पूर्वी कमान के गनर्स के प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह हमारी अदम्य भावना और अडिग शक्ति की घोषणा थी। हम आने वाली लड़ाइयों की नियति को स्वरूप देने के लिए तैयार हैं। हमारी सेनाओं की महिमा के साक्षी बनें।

7_1.jpeg

ताकतवर है आर्टिलरी रेजिमेंट

गौरतलब है कि सेना की आर्टिलरी रेजीमेंट भारतीय सेना की दूसरी सबसे बड़ी शाखा है। इसका काम जमीनी अभियानों के समय सेना को मारक क्षमता प्रदान करना है। इस रेजीमेंट ने करगिल युद्ध के समय लगभग ढाई लाख गोले और रॉकेट दागे थे। इसके साथ 300 से अधिक तोपों, मोर्टार और रॉकेट लॉन्चरों ने उस दौरान प्रतिदिन लगभग 5000 बम फायर किए थे।

 

करें प्रोत्साहित
अभिभावकों के लिए जरूरी है कि अगर बच्चे का कोई पेपर अच्छा नहीं हुआ है तो उसे डांटने की जगह अगले पेपर की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करें। अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से न करें। ऐसा करने बच्चे में नेगेटिविटी आती है। साथ ही तनाव महसूस करने लगता है। माता-पिता को चाहिए कि बच्चों से बातचीत करें, उनका सहयोग करें और उन्हें सहज महसूस कराएं। थोड़ा बहुत प्रेशर जिसे पॉजिटिव प्रेशर कहते हैं, वो ठीक है लेकिन हद से ज्यादा तनाव हावी न होने दें।
करने दें एक्टिविटी
परीक्षा के समय बच्चों का स्ट्रेस लेवल बढ़ जाता है। इन हालात में कोशिश करें कि उन्हें पढ़ाई से हटकर कुछ देर उनकी मनपसंद एक्टिविटी करने दें। जिससे स्ट्रेस कम होगा और परीक्षा की तैयारी अच्छी होगी।

खुल कर करें बच्चे से बात
अगर आपको बच्चे के व्यवहार में अचानक कुछ बदलाव महसूस होता है जैसे अचानक वह खाना पीना कम कर देता है, नींद कम या अधिक ले रहा है, पहले से चुप रहने लगा है तो समझ लीजिए बच्चे को आपकी जरूरत है। ऐसे में उसे डांटने की जगह उसकी परेशानी को समझने का प्रयास करें। बच्चे से खुलकर बात करें। इससे तनाव से निपटने में मदद मिलेगी। बच्चे पर दबाव डालने की जगह उससे बात कर हर विषय पर चर्चा करें। बच्चे के साथ बैठकर लक्ष्य तय करें। जैसे उसे कब कौनसे विषय की तैयारी करनी है। कब ब्रेक लेना है या कब पढ़ाई करनी है आदि।

45 मिनट स्टडी, 15 मिनट रेस्ट
एग्जाम के दौरान पढऩा जरूरी है, लेकिन दिन में 45 मिनट की स्टडी के बाद 15 मिनट का रेस्ट जरूरी है। परीक्षा से पूर्व पर्याप्त नींद भी जरूरी है। अभिभावक ध्यान दें कि बच्चे की नींद पूरी हो रही हो। उन्हें हाइड्रेटेड रखें। यह अभिभावकों की जिम्मेदारी है।

CGBSE Exams 2024: छत्तीसगढ़ में साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की घोषणा के कुछ दिनों बाद छत्तीसगढ़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने यह घोषणा की है। हालांकि, बोर्ड ने यह साफ नहीं किया है कि यह बदलाव आगामी शैक्षणिक स्तर में होंगे या अगले शैक्षणिक स्तर से लागू होंगे।

दूसरी परीक्षा कब होगी (CGBSE Exams)


छत्तीसगढ़ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) के तहत इस बदलाव के लागू होने पर पहली परीक्षा मार्च में आयोजित होगी और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा में पंजीकृत छात्र ही दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन विषय का बदलाव नहीं हो सकता है।

कौन से छात्र दूसरी बार परीक्षा दे सकते हैं? (CGBSE New Rule)

  • ऐसे छात्र जो सभी विषय में फेल हों
  • ऐसे छात्र जो सभी विषय में एबसेंट हों
  • ऐसे छात्र जो अपने सभी विषयों के ग्रेड में सुधार करना चाहते हों

बता दें कि किसी एक विषय के अंक में सुधार के लिए छात्र दूसरी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।

शिक्षा मंत्री ने क्या कहा था?


मालूम हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में यह कहा था कि छात्रों को एकेडमिक सेशन 2025-26 से साल में दो बार कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने का विकल्प मिलेगा। उन्होंने यह घोषणा छत्तीसगढ़ में पीएम श्री (प्राइम मिनिस्टर स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना शुरू करते वक्त की थी। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में कब होगी बोर्ड परीक्षा? (10-12th Board Exams In Chhattisgarh)


यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में आयोजित की जाएंगी। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च तक होंगी।

Tags:
  • exam

साइबर क्राइम से होगा बचाव
भोपाल की आरजीपीवी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रियंका दीक्षित ऐसे सॉफ्टवेयर मॉडल विकसित कर रही हैं जिससे साइब्रर क्राइम पर लगाम लगना संभव हो सकेगा। वह बताती हैं कि उनकी यह रिसर्च अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नल में प्रकाशित हो चुकी है। आमजन को साइबर क्राइम से बचाने के लिए एआइ या मशीन लर्निंग की मदद से ऐसे मॉडल तैयार किए जा रहे हैं, जिससे साइबर अपराध होने से पहले ही पता चल सकेगा और आमजन सतर्क हो सकेंगे। इसके लिए एआइ की मदद से डिफेंसिव तकनीक विकसित की गई है, जिसे ब्लॉक चैन, लोट डीप लर्निंग जैसी तकनीक का उपयोग कर बनाया गया है। साथ ही नई अल्गोरिद्म डिजाइन जावा, पाइथन प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। उनका कहना है कि जब उन्होंने 2015 में पीएचडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया तब साइबर सिक्योरिटी ट्रेडिंग टॉपिक था। ऐसे में उन्होंने इसी दिशा में रिसर्च करने के बारे में सोचा। आज साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए ऐसी तकनीक की जरूरत है।

न्यू बोर्न बेबी की सांस होगी मॉनिटर

आईआईटी गुवाहाटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने वाली श्रुतिधरा शर्मा वर्तमान में आईआईटी जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। यहां उन्होंने फर्न लैब के नाम से अपनी प्रयोगशाला स्थापित की। जिसमें फ्लेक्सिबल सेंसर पर काम चल रहा है। वह बताती हैं कि जब न्यू बोर्न बेबी आईसीयू में होता है और उसकी सांसों को मॉनिटर किया जाता है। फ्लेक्सिवल सेंसर की मदद से पता लगाया जा सकेगा कि बच्चा सामान्य रूप से सांस ले रहा है या उसे परेशानी आ रही है, क्योंकि यह ऐसे सेंसर हैं जो ऊबड़-खाबड़ या समतल सतहों पर चिपक सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत सेंसर के लिए विदेशों पर निर्भर रहा है। मैं इसे बदलना चाहती हूं और यह साबित करना चाहती हूं कि बाधाओं के बावजूद भारत अत्याधुनिक वैज्ञानिक अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकता है। उन्हें इंटरनेशनल सोसायटी फॉर एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी की ओर से 'यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड 2023' मिल चुका है।

photo_2024-02-25_16-28-44.jpg

फोरेंसिक रिसर्च में डीएनए तकनीक

केरला की डॉ. वीणा नायर ने डीएनए टेक्नालॉजी में रिसर्च की है। वह बताती हैं कि कई अपराधों को सुलझाने के लिए फोरेंसिक रिसर्च का प्रयोग डीएनए तकनीक के जरिए किया जा सकता है। इस तकनीक का प्रयोग सिविल मामलों को सुलझाने के लिए भी किया जा सकता है, जिनमें बच्चों के जैविक माता-पिता की पहचान, इमिग्रेशन मामले और मानव अंगों के ट्रांसप्लांट आदि शामिल हैं। उनका कहना है कि आनुवांशिक इंजीनियरिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिए वैज्ञानिक एक जीव के जीनोम को संशोधित करते हैं। इसमें रेकॉम्बीनैंट डीएनए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इस तकनीक में आनुवांशिक पदार्थों डीएनए तथा आरएनए के रसायन में परिवर्तन कर उसे मेजबान जीवों (होस्ट आर्गेनिज्म) में प्रवेश कराया जाता है। इससे इनके लक्षणों में परिवर्तन आ जाता है। रिसर्च में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि प्रथम रेकॉम्बीनैंट डीएनए का निर्माण साल्मोनेला टाइफीमूरियम के सहज प्लाज्मिड में प्रतिजैविक प्रतिरोधी जीन के जुडऩे से हो सका था। डीएनए तकनीक का अच्छा खासा उपयोग फसलों के उत्पादन और प्रतिरोधी क्षमता के इस्तेमाल में किया जा सकता है। फसलों के उत्पादन में आनुवांशिक इंजीनियरिंग का उपयोग कर रोग और कीटों से प्रतिरोधी फसलों को प्राप्त किया जा सकता है। वीणा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं।

photo_2024-02-25_17-51-02.jpg

1. जब मैं पढऩे बैठता हूं तो नींद आने लगती है और पढ़ाई नहीं हो पाती। क्या करूं ?
उत्तर-आपको पढ़ाई के लिए एक आरामदायक लेकिन अनुकूल माहौल बनाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि वहां अच्छी रोशनी हो और हवा आ रही हो, आप सीधे बैठे हों। खुद को हाइड्रेटेड रखें। देर रात तक पढ़ाई करने से बचें और दिन में अधिक समय दें।

2. गणित के पेपर में क्या हम प्रश्रपत्र के दोनों पेजों पर काम कर सकते हैं या एक तरफ का पेज छोडऩा होता है?
- प्रत्येक पेपर के अलग-अलग नियम हैं। सुनिश्चित करें कि आपने पेपर के निर्देशों को ठीक से पढ़ लिया है। यदि नियमों में कोई अस्पष्टता है तो आपको परीक्षा पर्यवेक्षक से स्पष्टता के लिए पूछना चाहिए।

3.- मैं 10वीं कक्षा में हूं। मुझे बताए कि गणित की परीक्षा में गणना संबंधी गलतियों से कैसे बचा जाए?
- गणित में गणना संबधी गलतियां आमतौर पर अति-आत्मविश्वास और हड़बड़ी की वजह से होती हैं। परीक्षा के दौरान शांत चित्त से पेपर हल करना चाहिए, पेपर इन्विजिलेटर को वापस देने से पहले एक बार चेक करना चाहिए। योग और ध्यान का अभ्यास करने से चित्त को शांत और एकाग्र रखने में मदद मिल सकती है।

4. 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए क्या हिंदी और इंग्लिश के पेपर की पढ़ाई केवल एनसीईआरटी की किताबों से करनी चाहिए या दूसरे पब्लिकेशन पढ़ सकते हैं?
- भाषा का मूल्यांकन आमतौर पर साहित्य और व्याकरण के दो भागों में होता है। साहित्य अक्सर पाठ्यक्रम के पाठ (आपके मामले में एनसीईआरटी) या समझ के लिए अनदेखे अंशों से लिया जाता है जो किसी किताब से नहीं होंगे। व्याकरण का अभ्यास कई स्रोतों से किया जा सकता है और व्याकरण सही करने के लिए रचनात्मक लेखन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

5.- मैं मेरिट में आना चाहता हूं लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगता। क्या करूं?-आकाश
्र- आपकी इच्छा खुद के विकास के लिए होनी चाहिए न कि किसी शॉर्ट टाइम सक्सेस के लिए। जब आप अपने भविष्य को देखते हुए पढ़ाई की लॉन्ग टाइम महत्ता को समझेंगे तो आपका ध्यान पढ़ाई करने की ओर जाएगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

इसकी मदद से मशीनों को इंसान जैसा सोचने व उन्हें निर्धारित टास्क को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। एआइ की मदद से मशीने इंसानों की तरह बात कर सकती हैं। गूगल, एलेक्सा और सिरी इसके उदाहरण हैं। कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ्रकम्युनिकेशन में बीटेक कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एमटेक किया जा सकता है। कई संस्थान बीटेक के बाद एआइ में पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाते हैं। संस्थान: आइआइटी हैदराबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलूरु

..................

सॉफ्टवेयर डवलपमेंट
इस क्षेत्र में आप फुल स्टैक डवलपर, वेब डवलपर, डेस्कटॉप डवलपर, मोबाइल डवलपर, ग्राफिक्स डवलपर, गेम डवलपर, बिग डेटा डवलपर, सिक्योरिटी डवलपर के रूप में कॅरियर बना सकते हैं। १२वीं के बाद कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, मैथमेटिक्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित अन्य में स्नातक कर आप सॉफ्टवेयर डवलपर बन सकते हैं। इसके लिए आपको कई प्रोग्रामिंग भाषा भी सीखनी होगी।
संस्थान: आइआइटी रुडक़ी, आइआइटी मद्रास, बिट्स पिलानी।

...................

एस्ट्रोफिजिक्स
एस्ट्रोफिजिक्स अंतरिक्ष विज्ञान की एक शाखा है, जो सितारों, ग्रहों, आकाशगंगाओं व ब्रह्मांड से संबंधित व्याख्या करने के लिए भौतिक व रसायन विज्ञान के नियमों को लागू करती है। अगर अंतरिक्ष, खगोलीय पिंडों, सितारों में रुचि रखते हैं, तो इसमें भी आपके पास बेहतरीन कॅरियर ऑप्शन हंै।
संस्थान: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, भुवनेश्वर
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बेंगलूरु।

...........

फोरेंसिक साइंस

फोरेंसिक एक्सपट्र्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। आप इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी), सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआइ), राज्य के क्राइम सेल आदि में काम कर सकते हैं। फोरेंसिक टीचर के रूप में भी कॅरियर बना सकते हैं। १२वीं के बाद फोरेंसिक साइंस में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं। फोरेंसिक साइंस में डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं।

संस्थान: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एंड फोरेंसिक साइंस, दिल्ली
सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, हैदराबाद एवं चंडीगढ़
इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस, मुंबई

.....................

इनकी भी है डिमांड

ब्लॉकचेन डवलपर: ब्लॉकचेन इंजीनियर ब्लॉकचेन जानकारी को रिकॉर्ड करने और संग्रहीत करने के लिए फ्रेमवर्क बनाकर सुरक्षित डिजिटल एक्सचेंज को सशक्त बनाते हैं, ताकि हैंकिंग को रोका जा सके।
क्वांटम कंप्यूटर प्रोग्रामर: क्वांटम कंप्यूटिंग एक तेजी से उभरती हुई तकनीक है, जो पारंपरिक कंप्यूटरों के लिए बहुत जटिल समस्याओं को हल करने के लिए क्वांटम यांत्रिकी के नियमों का उपयोग करती है।
एयरोनॉटिकल इंजीनियर: एयरोनॉटिकल इंजीनियर एयरक्राफ्ट का डिजाइन, विकास और रखरखाव करते हैं।
एयरोस्पेस इंजीनियर: इसमें वायुमंडलीय तनाव के तहत उपयोग की जाने वाली सामग्रियों और संरचनाओं की जटिलताओं का अध्ययन है।

रटगर्स हेल्थ के शोधकर्ताओं के अनुसार, पेट की चर्बी का दिमाग की सेहत और सोचने-समझने की क्षमता पर असर महिलाओं की तुलना में उन अधेड़ उम्र के पुरुषों में ज्यादा पड़ता है, जिनमें अल्जाइमर रोग का खतरा ज्यादा होता है।

अध्ययन में पाया गया कि जिन अधेड़ लोगों के परिवार में अल्जाइमर रोग का इतिहास रहा है, उनके पेट के अंगों (अग्नाशय, लीवर और पेट की चर्बी) में चर्बी की मात्रा उनके दिमाग के आकार और सोचने-समझने की क्षमता से जुड़ी होती है। यह अध्ययन "ओबेसिटी" नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

अध्ययन में 204 स्वस्थ अधेड़ उम्र के लोगों को शामिल किया गया, जिनके माता-पिता में अल्जाइमर रोग था। इन लोगों के पेट के अंगों में चर्बी की मात्रा को MRI स्कैन के जरिए मापा गया।

अध्ययन के मुख्य शोधकर्ता डॉ. माइकल श्नाइडर बीरी ने बताया, "अधेड़ उम्र के उन पुरुषों में, जिनमें अल्जाइमर का खतरा ज्यादा था, उनके अग्नाशय में चर्बी ज्यादा होने का संबंध कम सोचने-समझने की क्षमता और दिमाग के छोटे आकार से पाया गया। यह इस बात का संकेत देता है कि पेट की चर्बी के अलग-अलग हिस्सों और दिमाग की सेहत के बीच शायद ***** आधारित संबंध हो सकता है।"

डॉ. बीरी रटगर्स ब्रेन हेल्थ इंस्टीट्यूट में हर्बर्ट और जैकलीन क्राइगर क्लेन अल्जाइमर रिसर्च सेंटर के निदेशक हैं।

यह अध्ययन इस बात पर प्रकाश डालता है कि मोटापा सिर्फ वजन बढ़ने से नहीं, बल्कि शरीर में चर्बी कहां जमा होती है, इस बात से भी जुड़ा है। इससे यह पता चलता है कि शरीर में चर्बी का वितरण, सिर्फ शरीर का मास इंडेक्स (BMI) से ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है।

अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि भविष्य में मोटापे से जुड़े दिमागी खतरों को समझने के लिए BMI से बेहतर तरीकों की जरूरत है।

Tags:
  • health

जयपुर. फुजैरा के प्रिंस (Prince of Fujairah) मोहम्मद बिन हमद बिन मोहम्मद अल शर्की ने उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलताजी में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य से आशीर्वाद लिया एवं श्रीनिवास भगवान से फुजैरा के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। गलता पीठाधीश्वर एवं पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने प्रिंस को गलता स्थित मंदिरों के दर्शन करवाए कराए। प्रिंस ने प्राचीन हनुमान मंदिर व अखण्ड ज्योति के दर्शन भी किए। गलता पीठाधीश्वर ने प्रिंस एवं उनके साथ शिष्टमंडल को प्रसाद दिया। इसके बाद प्रिंस ने युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र के साथ सूर्य कुण्ड एवं पवित्र गालव गंगा के दर्शन किए और, यहां के इतिहास व आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि श्री गलता पीठ प्राचीनकाल से राजा-महाराजाओं, राष्ट्राध्यक्षों एवं राजदूतों के आस्था का केन्द्र रहा है।

अहमदाबाद में पिछले कुछ दिनों में मौसम में लगातार बदलाव आया है। पांच दिनों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस मौसम परिवर्तन की वजह से शहर में वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। डॉक्टरों और अस्पतालों के अनुसार, इन दिनों H1N1 (स्वाइन फ्लू), कोविड, इन्फ्लूएंजा ए और बी, और एडेनोवायरस जैसे वायरल संक्रमण के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं।

डॉक्टर प्रवीण गर्ग का कहना है कि फरवरी के अंत में इतने लंबे समय तक वायरल संक्रमण का प्रकोप रहना असामान्य है। उन्होंने बताया कि "बदलते मौसम के साथ-साथ जनवरी और फरवरी में शादियों और अन्य कार्यक्रमों के कारण लोगों का आना-जाना ज्यादा हुआ, जिससे कई लोग वायरल संक्रमण की चपेट में आ गए। इस बार मरीजों में गले में खराश मुख्य लक्षण के रूप में सामने आ रहा है। कुछ मामलों में, उन्हें दर्द निवारक दवाएं भी देनी पड़ीं।"

डॉक्टरों का कहना है कि H1N1 और अन्य वायरल संक्रमणों के लिए टेस्ट की कीमत 5,000 रुपये है, जबकि टैमीफ्लू दवा का इलाज अपेक्षाकृत सस्ता है और सही समय पर लेने पर अच्छे परिणाम देता है। उन्होंने यह भी बताया कि दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह और देखरेख में ही करना चाहिए।

क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ. अमित प्राजापति ने बताया कि हाल ही में इन्फ्लूएंजा A के संक्रमण से ग्रस्त दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने कहा, "दोनों ही मामलों में, फेफड़ों में निमोनिया के छोटे पैच विकसित हो गए थे, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।"

क्रिटिकल केयर फिजिशियन डॉ निरव विसावाडिया ने कहा कि "पिछले एक महीने से अधिक समय से मरीजों में ऊपरी श्वसन तंत्र में संक्रमण देखा जा रहा है। बदलते मौसम के कारण स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ रहे हैं। खांसी एक प्रमुख समस्या है। हाल ही के एक मामले में, हमें लगातार 25 दिनों तक खांसी की समस्या के कारण एक महिला को भर्ती करना पड़ा। कुछ मामलों में, सांस लेने में भी तकलीफ होती है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता, अस्थमा और बुजुर्ग लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।"

विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों में इसके लक्षणों में लाल आंखें, बहती नाक, खांसी, शरीर में दर्द और गले में खराश शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे परिवार के संक्रमित होने का खतरा भी रहता है। वातानुकूलन के साथ बंद जगहों में काम करने वाले लोगों को भी आसानी से संक्रमण हो सकता है।

मार्च के पहले सप्ताह के बाद शहर और राज्य में तापमान बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बाद वायरल संक्रमण कम हो सकते हैं।

Tags:
  • health

Bihar STET 2024 Form Last Date: अगर आप भी बिहार में बनना चाहते हैं शिक्षक तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार बोर्ड ने STET के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। ऐसे उम्मदीवार जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे, उन्हें एक बार फिर मौका मिल रहा है। बिहार बोर्ड की ओर से दी जानकारी के तहत आप 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर अप्लाई करें।

STET परीक्षा का पैटर्न


बिहार एसटीईटी परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है, पेपर-1 और पेपर-2। पेपर-1 और पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्धारित सिलेबस से होंगे। वहीं 50 अंक शिक्षा कला व अन्य दक्षताओं के आधार पर मिलेंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

STET परीक्षा में पास करने के लिए कितने अंक चाहिए?


STET की परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 50% अंक लाने होंगे। वहीं पिछड़ा वर्ग को 45.5%, अति पिछड़ा वर्ग को 42.5%, एससी/एसटी को 40%, दिव्यांग और महिलाओं को भी 40% अंक लाने होंगे। बता दें, STET परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 में पास सभी अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। यह सर्टिफिकेट जीवन भर वैध रहेगा।

Tags:
  • exam

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अब राजधानी जयपुर में सामने आया है। जहां विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर एक सरकारी कर्मचारी ने युवती से 8 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन, सात महीने बीत जाने के बाद अब तक ना ही सरकारी नौकरी मिली है और ना ही 8 लाख रुपए वापस मिले। ऐसे में अब पीड़िता ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

सांगानेर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री नगर-ए में रहने वाली रेखा शर्मा ने विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन शर्मा निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर पर 8 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस को बताया कि विधानसभा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नितिन से उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले हुई थी।

 

दो बार में लिए आठ लाख रुपए

इस दौरान आरोपी ने विधानसभा में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहीं। इसके लिए आरोपी ने 8 लाख रुपए की डिमांड रखी। जून 2023 में आरोपी ने कहा कि वह खुद विधानसभा में नौकरी करता है और वह जानता है कि कैसे नौकरी पर लगाना है। नितिन ने नौकरी के नाम पर 8 लाख रुपए लिए। आरोपी को एक लाख रुपए फोन पे पर डाले और बाकी 7 लाख रुपए कैश दिए। उस दौरान उसने विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की वैकेंसी का फॉर्म भरा था।

 

रुपए मांगे तो देने से कर दिया इंकार

पीड़िता ने बताया कि नौकरी नहीं लगने पर जब आरोपी से रुपए मांगें तो उसने देने से मना कर दिया। इस पर सांगानेर थाने में परिवाद दिया था, लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने रुपए नहीं लौटाए। इतना ही नहीं, जब भी आरोपी को फोन करती हूं तो वह अपना मोबाइल बंद कर देता है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post-Covid Lung Damage : एक नए अध्ययन के अनुसार, जो लोग गंभीर कोविड -19 (Covid-19) संक्रमण से उबर चुके हैं, उन्हें फेफड़ों (Lungs) के कार्य में क्षति का सामना करना पड़ा। शोधकर्ताओं ने कहा कि अध्ययन में भाग लेने वालों में से आधे लोगों ने सांस की तकलीफ की सूचना दी, जो विभिन्न कारणों से हो सकती है, जिसमें को-मोरबिडिटीज और प्रदूषण शामिल हैं।

ईसाई मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर द्वारा किए गए अध्ययन में, जिसने फेफड़ों (Lungs) के कार्य पर कोविड -19 (Covid-19) के प्रभाव की जांच की, 207 व्यक्तियों की जांच की गई।

अध्ययन में पाया गया कि ठीक होने वाले भारतीयों में तीव्र कोविड -19 (Covid-19) बीमारी के दो महीने से अधिक समय बाद भी श्वसन संबंधी लक्षणों का प्रसार अधिक है, जिसमें 49.3% प्रतिभागियों में सांस की तकलीफ और 27.1% में खांसी की सूचना मिली है।

सीएमसी वेल्लोर में पल्मोनरी मेडिसिन के प्रोफेसर और अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता डी जे क्रिस्टोफर ने कहा, "अध्ययन से स्पष्ट है कि फेफड़ों (Lungs) का कार्य भारतीय आबादी में रोग की गंभीरता की हर श्रेणी में अन्य देशों के आंकड़ों की तुलना में अधिक प्रभावित होता है।

विशेषज्ञ ने कहा कि हालांकि भारतीयों में खराब स्थिति के सटीक कारण को जानना असंभव है, लेकिन सह-रुग्णता एक कारक हो सकती है। सह-रुग्णता तब होती है जब किसी व्यक्ति को एक ही समय में एक से अधिक बीमारी या स्थिति होती है।

जर्नल PLOS ग्लोबल पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित, शोधकर्ताओं ने यूरोप और चीन के आंकड़ों की तुलना की।

उदाहरण के लिए, इटली स्थित एक अध्ययन में पाया गया कि 43% में डिस्पनोइया या सांस की तकलीफ और 20% से कम विषयों में खांसी मौजूद थी। चीनी अध्ययन के संबंधित आंकड़े भी भारतीय अध्ययन में देखे गए आंकड़ों से कम थे।

हालांकि, सीएमसी अध्ययन ने चीन या इटली के अलावा अन्य यूरोपीय देशों से किसी विशिष्ट डेटा का हवाला नहीं दिया।

सह-रुग्णता के संदर्भ में, सीएमएस वेल्लोर के शोधकर्ताओं ने पाया कि 72.5% व्यक्तियों ने मधुमेह मेलेटस (टाइप 2 मधुमेह), प्रणालीगत उच्च रक्तचाप और पुरानी फेफड़ों की बीमारियों जैसी अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों की सूचना दी।

फेफड़ों के कार्य परीक्षणों में हानि का एक चिंताजनक रुझान सामने आया, खासकर कार्बन मोनोऑक्साइड (डीएलसीओ) के लिए प्रसार क्षमता में। डीएलसीओ साँस की हवा से रक्त प्रवाह में गैस स्थानांतरित करने की फेफड़ों की क्षमता का आकलन करने के लिए एक संवेदनशील परीक्षा है।

लगभग आधे (44.4%) प्रतिभागियों में फैलाव क्षमता की समस्या दिखाई दी, जो गंभीर कोविड -19 संक्रमण वाले लोगों में अधिक थी।

लेखकों ने अपने निष्कर्षों में लिखा, "विशेष रूप से, हमारा अध्ययन बताता है कि भारतीय विषयों ने अन्य प्रकाशित समूहों की तुलना में फेफड़ों के कार्य में खराब हानि विकसित की, जिनमें ज्यादातर कोकेशियाई विषय थे।"

उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि कोविड -19 (Covid-19) के बाद फेफड़ों की क्षति फेफड़ों के कार्य, जीवन की गुणवत्ता और प्रयास सहनशीलता में महत्वपूर्ण गिरावट का कारण बनती है।

Tags:
  • health

Board Exam Tips 2024: परीक्षा का दौर चल रहा है। चाहे वो बोर्ड की परीक्षाएं हो या किसी कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम, जरूरत है तो सिर्फ अनुशासन और लगन की। कड़ी मेहनत के साथ-साथ छात्रों को अपनी दिनचर्या में अनुशासन भी शामिल करना चाहिए। इससे न सिर्फ परीक्षा बल्कि हर काम में आपको सफलता मिलेगी।

फॉलो करें टाइम टेबल (Board Exams Time Table)


आप किसी भी परीक्षा की तैयार कर रहे हों उसके लिए बहुत जरूरी है कि आप एक टाइम टेबल फॉलो करें। परीक्षा कितनी नजदीक है टाइम टेबल उसके आधार पर बनाएं। पढ़ने के साथ-साथ ब्रेक का भी समय निर्धारित करें।

यह भी पढ़ें- NEET 2024: नेगेटिव मार्किंग से हैं परेशान तो इन 7 टिप्स से करें दोस्ती, सफलता जरूर मिलेगी

फोन से बनाएं दूरी (Tips To Avoid Social Media During Board Exams)


परीक्षा के समय फोन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है तो बेहतर है कि इससे दूरी बना लें। फोन का इस्तेमाल कम और ना के बराबर करें। सोशल मीडिया से भी दूरी बना लें (Avoid Social Media During Board Exams)। सोशल मीडिया पर कई चीजें बेचैन करने वाली और दिग्भ्रमित करने वाली होती हैं।

सिलेबस का रखें ध्यान (Board Exams Syllabus)


परीक्षा के समय किसी भी विषय को पूरा-पूरा पढ़ने की जरूरत नहीं है। परीक्षा जब नजदीक हो तो सिलेबस को ध्यान में रखकर पढ़ें। इससे फालतू की चीजें पढ़ने से बचेंगे। साथ ही आपके समय की बचत होगी। बचे हुए समय में आप अच्छे से रिवीजन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Exams Tips: सब आते हुए भी पेपर पर लिख नहीं पाते, अपनाएं ये टिप्स, मिलेंगे अच्छे मार्क्स

सैंपल पेपर बनाएं (Board Exams Sample Paper 2024)


आपकी तैयारी कितनी हो पाई है, इसे जानने के लिए मॉक टेस्ट दें और सैंपल पेपर बनाएं। सैंपल पेपर बनाने से आपका अभ्यास भी होगा और साथ ही आत्मविश्ववास से भी भर जाएंगे। पुराने साल के प्रश्न-पत्र बनाने से आपको समय का भी अंदाजा होगा कि आप कितने समय में एक विषय पूरा कर पाते हैं।

Tags:
  • exam-tips-tricks

West Bengal Police Constable Vacancies 2024: पश्चिम बंगाल के युवाओं के लिए काम की खबर है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने कोलकाता पुलिस में 3734 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें कांस्टेबल पद के लिए 3464 सीट्स हैं और महिला कांस्टेबल के लिए 270 पदों पर भर्ती है। इच्छुक उम्मीदवार prb.wb.gov.in पर जाकर अप्लाई करें।

आवेदन की अंतिम तारीख (Police Constable Form Applying Date)


आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चलेगी। अभ्यर्थी 29 मार्च के बाद अप्लाई नहीं कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 7 अप्रैल 2024 का समय निर्धारित किया गया है।

योग्यता, उम्र सीमा और चयन दक्षता (Eligibility Criteria Of WB Police Constable)


18 से 30 वर्ष की आयु वाले 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बता दें न्यूनतम आयु सीमा सभी वर्ग के लोगों के लिए 18 वर्ष है। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट है। वहीं ओबीसी-ए और ओबीसी क्लास बी को 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं शारीरिक दक्षता संबंधित सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें।

पुरुष के लिए शारीरिक दक्षता

  • लंबाई- 167 सेमी
  • छाती- 78 सेमी (फुलाकर 83 सेमी)

महिलाओं के लिए शारीरिक दक्षता

  • लंबाई - 160 सेमी

परीक्षा का पैटर्न (West Bengal Police Constable Exam Pattern)


पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PET/PST) पास करना होगा और फिर मुख्य लिखित परीक्षा होगी। ऐसे अभ्यर्थी जो लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees Of West Bengal Police Constable)


पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 170 रुपये है। पश्चिम बंगाल के SC/ST वर्ग को छोड़कर अन्य सभी वर्ग के लिए यही राशि निर्धारित की गई है। पश्चिम बंगाल के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 20 रुपये का शुल्क है।

Tags:
  • jobs

झोटवाड़ा स्थित 21 साउथ के सामुदायिक भवन में स्व. ठा. सा. विक्रम सिंह पंवार की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री कल्याण लोक विकास संस्थान द्वारा आयोजित प्रथम स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक पार्षद दुर्गेश नंदनी व दिग्विजय सिंह ने बताया की शिविर में युवाओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 406 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। सभी रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। हेलमेट देने का उद्देश्य है कि युवाओं को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना चाहिए। जिससे यातायात नियमों का पालन कर सके। और दुर्घटना के समय जीवन बचाया जा सके। चिकित्सक की सलाह के अनुसार जो व्यक्ति रक्तदान करता है उसको हार्ट अटैक की समस्या नहीं आती है। इसलिए युवाओं को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए जिससे शरीर में नए रक्त का निर्माण हो सके। इस दौरान संस्था के सदस्य विकास सैनी, राज सिंह, सीताराम विजवर्गीय, धर्मेंद्र पारीक, प्रकाश सैनी, महिपाल यादव, भवानी सिंह खींची, रवि बागडा, ऊषा मिश्रा, भावना, विनीता, संजना जोशी व अन्य ने अपना योगदान दिया।

Rajasthan News : राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बाबा रिटायर्ड जज की बहू को अश्लील मैसेज के जरिए पिछले कई दिनोें से मानसिक उत्पीड़न कर उसपर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। पीड़ित विवाहिता के अनुसार, बाबा उसपर दवाब बना रहा था कि उससे दोस्ती कर ले, साथ ही उसने धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर वह उसके परिवार को खत्म कर देगा। महिला ने परेशान होकर इसकी शिकायत शिप्रापथ थाने में की है।

ऐसी जानकारी है कि आरोपी बाबा ने पिछले दिनों महिला से धार्मिक बातें कर नजदीकियां बढ़ाई। लेकिन धीरे-धीरे बाबा के दिमाग में महिला को लेकर गंदी बातें आने लगी और वह अश्लीलता करने लगा। गंदी हरकतो से परेशान होकर महिला ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। महिला के इस कदम के बाद बाबा ने उसे दूसरे तरीकों से परेशान करना शुरू कर दिया। वह उसे नए-नए मोबाइल नंबरों से कॉल करके परेशान करने लगा। जिससे परेशान होकर महिला हर नंबर को ब्लॉक करती गई।

 

आरोपी ने दिए पैसे का लालच

आरोपी बाबा ने महिला से नजदीकियां बढ़ाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए। पहले वह महिनों तक नंबर बदलकर फोन करता रहा। इसके बाद मैसेज और लेटर के जरिए भी बाबा ने महिला पर दबाब बनाने की पूरी कोशिश की। इसमें भी सफल नहीं हुए तो बाबा महिला को पैसे का लालच देने लगा। महिला के अनुसार, आरोपी बाबा राजू ने बिना कहे उसके मोबाइल पर रीचार्ज करवाया था। और एक बार बाबा ने उसके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो वो उसका आए-दिन पीछा करने लगा।

यह भी पढ़ें : Pragpura Rape Case : पुलिस ने निकाली दरिंदों की हेकड़ी...सिर मुंडवा, फटे कपड़े पहनाकर सरेराह घुमाया

 

पति को जान से मारने की धमकी

जब महिला ने बाबा से हर तरह से संपर्क तोड़ दिया, तो आरोपी ने एक लेटर में महिला के पति और परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बाबा के इस कदम से महिला परेशान हो गई, और इसकी शिकायत शिप्रापथ थाने को दी। महिला द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी बाबा राजू की तलाश में जुटी हुई है।

राजस्थान सिन्धी अकादमी की ओर से 28 फरवरी को झालाना स्थित अकादमी संकुल में मासिक अदबी गोष्ठी का आयोजन हुआ।

गोष्ठी की अध्यक्षता अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार डा.हासो दादलानी ने की। गोष्ठी में अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार डा.सुरेश बबलानी ने 'साहित्यकार हरि हिमथाणीअ जो रचना संसार' विषयक आलेख में सदाहयात वरिष्ठ साहित्यकार हरि हिमथानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। जोधपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार हरीश देवनानी ने 'राजनीति/राजनीतिज्ञनि जो सिन्धियत ते असरू' विषयक आलेख में कहा कि सिन्धियत पर राजनीति का गहरा प्रभाव रहा है।

अजमेर के वरिष्ठ साहित्यकार डा.हासो दादलानी ने 'कवि किशनचंद बेवस जी शाइरी' विषयक आलेख में सिन्धी के वरिष्ठ साहित्यकार किशनचंद बेवस के साहित्य पर प्रकाश डालते हुये बताया कि बेवस का मूल मंत्र था। 'सादा जीवन उच्च विचार।' जयपुर की डा.रूपा मंगलानी ने आज़ाद कविता 'उम्मीदअ' एवं पार्वती भागवानी ने आज़ाद कवितायें प्रस्तुत की। डा.गायत्री ने 'सिन्धी कोकिला भगवन्ती नावाणी' विषयक आलेख में भगवन्ती नावाणी के गाये गीतों का वर्णन किया। डा.जानकी मूरजानी ने 'बसन्त पंचमी/मदनोत्सव' विषयक आलेख में बसंत पंचमी पर्व के बारे में विस्तार से बताया। विवेकानन्द गोस्वामी ने 'पंडित ब्रहमानन्द गोस्वामी जो जीवन चरित्र' विषयक आलेख में सिन्ध के महान शास्त्रीय संगीतज्ञ ब्रहमानन्द गोस्वामी के जीवन के बार में विस्तार से बताया।

हेमनदास ने 'मातृ-पितृ पूजन दीहुं-14 फरवरी' अर्थात् बसंत पंचमी विषयक आलेख में बसंत पंचमी पर्व को माता-पिता पूजन दिवस के रूप में मनाने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। हेमा मलानी ने कहानी 'कर्मयोगी मुहिनी' में कर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि हालात चाहे कैसे भी हों हमें अपने सद्कर्मो पर चलना चाहिए।

इस अवसर पर अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में आयोजित अखिल भारतीय/राज्य स्तरीय कहानी एवं एकांकी आलेख प्रतियोगिता के विजेताओं में जोधपुर के घनश्याम दास देवनानी, जयपुर के गोबिन्दराम माया, रमेश कुमार रंगानी, नन्दिनी पंजवानी, गोपाल, डा.गायत्री, यश मलानी एवं निवाई टोंक की ऋचा छतवानी को सम्मानित किया गया।

गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार डा.खेमचंद गोकलानी, डा.माला कैलाश, पूजा चांदवानी, हर्षा पंजाबी, डा.पूनम केसवानी, डा.हरि जे.मंगलानी, हेमा चंदानी, वीना, ज्योति पहलवानी, डा.विजय लक्ष्मी गोस्वामी, अनन्त गोस्वामी तथा सिन्धी भाषी साहित्यकार, पत्रकार, अकादमी के पूर्व सदस्य एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन श्रीमती नन्दिनी पंजवानी ने किया।

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने करणी विहार में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लैटर, लैपटॉप, स्याही पैड, आईपैड, दस्तावेज सहित अन्य सामान बरामद किया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र, विकास यादव करणी स्थल कॉलोनी करणी विहार और मुकेश ज्योतिषी बालाजी विहार बिन्दायका का रहने वाला है। आरोपी बेरोजगार युवा वर्ग को झांसा देकर राज्य सरकार में संविदा और स्थायी नियुक्ति दिलवाने का काम करते है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवा वर्ग को नौकरी का झांसा देकर ठगी करते है। ठगी के रुपयों से घर खर्च और ऐशो आराम की जिंदगी जीते है।
आरोपी बेरोजगार युवा वर्ग की 10वीं, 12वीं और स्नातक की अंक तालिकाएं और जरूरी कागजात लेकर सरकारी नौकरी के लिए राजस्थान सरकार स्वायत्त शासन विभाग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड देवस्थान विभाग में फर्जी नियुक्ति पत्र और अन्य विभागों में जारी करके युवा वर्ग को ठगी का शिकार बनाते है। मुख्य अभियुक्त रविन्द्र शर्मा पूर्व में ई-मित्र पर काम करता था। साथी मुकेश ज्योतिषी फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मुख्य रुप से सहयोग करता था। आरोपी रविन्द्र शर्मा के नाम से सीबीआई निरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ। जिसका वह यात्रा के दौरान रसूक और बेरोजगार युवा वर्ग को झांसा लेने के लिए उपयोग में लेता था. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं में पांच प्रकरण दर्ज है।

जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत समेकित बाल विकास सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को क्रमोन्नत कर मुख्य आंगनबाड़ी बनाए जाने की स्वीकृति दी है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास शासन सचिव कृष्ण कुणाल को निर्देश दिए हैं कि क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों को 1 मार्च 2024 से शुरू कर दिया जाए।

दिया कुमारी ने बताया कि प्रदेश सरकार बालक, बालिकाओं के स्वस्थ, शिक्षित व सुपोषित विकास करने और महिलाओं के सशक्तीकरण करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ियों में क्रमोन्नत किया गया है ताकि प्रदेश के हर कोने में मां और बच्चों को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से मिल सके। इससे जहां माताओं, बच्चों को सुपोषित भोजन मिलना आसान हो जाएगा वहीं बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी अच्छे से मिल सकेगी।

बता दें कि अब तक प्रदेश में मिनी आंगनबाड़ी संचालित होने से केवल एक मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुआ करती थी। इससे उस मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मिनी आंगनबाड़ी संचालित करने में कठिनाई आती थी। अब इन 6204 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ी बनाने से यह समस्या समाप्त हो जाएगी। मुख्य आंगनबाड़ी पर एक कार्यकर्ता और एक सहायिका होने से आंगनबाड़ी के संचालन में अधिक सुविधा होती है।

6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी
दिया कुमारी ने बताया कि इन 6204 मिनी आंगनबाड़ियों पर कार्यरत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में क्रमोन्नत कर दिया जाएगा। वहीं इन 6204 क्रमोन्नत आंगनबाड़ियों पर 6204 नवीन सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस में आखिकार लंबे इंतजार के बाद अनुशासन समिति का गठन किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में चार सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की है। पूर्व मंत्री शकुंतला रावत को समिति का को-चेयरमैन, विधायक हाकम अली को कन्वीनर और विनोद गोठवाल को सदस्य बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी में इन दिनों बढ़ रही बयानबाजी को देखते हुए एआईसीसी ने अनुशासन समिति गठित की है।

साढे़ तीन साल से भंग थी समिति
दरअसल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के कार्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री हीरालाल इंदौरा की अध्यक्षता में अनुशासन समिति बनी थी, लेकिन जुलाई 2020 में पार्टी में बगावत के बाद हाइकमान ने तमाम संगठनात्मक नियुक्तियों को भंग कर दिया। हालांकि तब अनुशासन समिति के अभाव में पार्टी नेताओं के अलग-अलग धड़ों के बीच जमकर बयानबाजी का दौर चला था।

वीडियो देखेंः- Maharashtra दौरे के दौरान PM Modi ने लिया कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को निशाने पर

ऐसे समय में जब हम बार्बी, बेयोंसे और टेलर स्विफ्ट की सफलता में महिलाओं की बढ़ती आर्थिक क्रय शक्ति को देख पा रहे हैं, तब भी बड़े पर्दे पर महिला पात्रों को पुरुषों के बराबर तवज्जो नहीं दी जा रही है। वर्ष 2023 की शीर्ष हॉलीवुड फिल्मों के अध्ययन से यह खुलासा हुआ है कि इन फिल्मों में बोलने वाले पात्रों में करीब एक तिहाई ही महिलाएं थीं। अमरीका के सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में 'टेलीविजन और फिल्म में महिला अध्ययन केंद्र' के 2002 के बाद से सबसे अधिक कमाई करने वालीं 100 फिल्मों में लैंगिक असमानताओं से यह खुलासा हुआ है।

77 फीसदी फिल्मों में पुरुषों की आवाज को प्रमुखता
शोधकर्ताओं ने 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के 2,200 पात्रों का भी अध्ययन किया है। अध्ययन में यह पाया गया है कि वर्ष 2023 की फिल्मों में केवल 35% बोलने वाली भूमिकाएं महिलाओं द्वारा निभाई गईं। हैरानी की बात यह है कि 2022 में बोलेने वाले महिला पात्रों की संख्या 37% थी। इस तरह 2023 में इनमें और कमी आई। अध्ययन के अनुसार, 2023 में सबसे अधिक कमाई करने वाली केवल 18% फिल्मों में पुरुष पात्रों की तुलना में महिलाओं को अधिक बात करते हुए दिखाया गया था और 77% फिल्मों में महिलाओं की तुलना में अधिक पुरुषों को बोलते हुए दिखाया गया था। महत्वपूर्ण भूमिकाओं में महिला पात्रों की संख्या 2022 में भी निराशाजनक रूप से 38% ही रही।


कम उम्र की महिलाओं को तवज्जो

अध्यय में पाया गया कि 2023 में फिल्म की स्क्रीन पर महिला पात्र आम तौर पर पुरुषों की तुलना में कम उम्र के ही देखे गए। 40 साल से अधिक की महिलाओं की मौजूदगी में काफी गिरावट दर्ज की गई। स्क्रीन पर अधिकांश (52%) पुरुष पात्रों की उम्र 40 से अधिक थी। वहीं, केवल 28% महिला पात्रों की उम्र 40 से अधिक थी। सबसे कमाई कमाई करने वाली फिल्मों में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की मौजूदगी मात्र 7 फीसदी थी। अध्ययन में यह भी देखा गया कि पुरुषों की तुलना में महिला के पात्र कहीं अधिक मात्रा में शादीशुदा दिखाए गए हैं।


एशियन महिलाओं की मौजूदगी बढ़ी
अध्ययन के अनुसार 2023 में जहां लैटिन और अश्वेत महिलाओं का स्पेस फिल्मों में कम होते देखा गया वहीं एशियन और एशियन-अमरीकन महिलाओं की मौजूदगी बढ़ते देखी गई। लैटिन महिलाएं 2022 के 6.9 फीसदी की तुलना में 2022 में 6.3 फीसदी ही दिखीं, अश्वेत महिलाओं की मौजूदगी 18 फीसदी से घटकर 15.3 फीसदी रह गई। जबकि एशियन महिलाओं की मौजूदगी 8.1 से बढ़कर 9.2 फीसदी हो गई।

महिला लेखक और निदेशक की कमी भी एक वजह
2023 में जितनी फिल्में बनीं उनमें से सिर्फ 28 फीसदी महिला के परिप्रेक्ष्य से बनी थीं, जबकि 62 फीसदी फिल्मों में पुरुष ही नायक की भूमिका में थे। 2017 के बाद से बनी फिल्मों में महिला नायकों वाली फिल्मों की यह सबसे कम संख्या है। अध्ययन के अनुसार, इसका एक कारण यह हो सकता है कि इंडस्ट्री में महिला लेखकों और निदेशकों की काफी कमी है। यह देखा गया है कि, जिन फिल्मों कोई एक महिला निदेशक या लेखक हो, उनमें महिला नायक, महिलाओं के लिए अहम भूमिका और बोलते महिला पात्रों की संख्या अधिक होती है।

महिलाओं के लिए स्पेस नहीं बढ़ा

2023 में बार्बी हमारे सांस्कृतिक पटल पर काफी चर्चा में रही, इसलिए हमारा अनुमान था कि 2023 की फिल्मों में महिला पात्रों को ज्यादा स्पेस मिला होगा। पर 2023 में भी बोलने वाली भूमिकाओं में महिला पात्रों का कुल प्रतिशत, महिला नायकों की तरह ही कम हो गया।
- मार्था लॉजेन, निदेशक, टेलीविजन और फिल्म में महिला अध्ययन केंद्र

Tags:
  • world

जयपुर. पृथ्वी के सूर्य के चारों ओर परिक्रमा पूरी करने में लगने वाले अतिरिक्त समय को ध्यान में रखते हुए लीप वर्ष की अवधारणा सामने आई। पहली बार 45 ईसा पूर्व जूनियन कैलेंडर में वर्ष में एक दिन अतिरिक्त रखा गया। 16वीं सदी में ग्रगोरियन कैलेंडर में चार वर्ष से विभाज्य वर्षों में लीप दिन जोड़े गए।

क्यों होता है लीप वर्ष
पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने में 365.242190 दिन लगते हैं, जबकि एक कैलेंडर वर्ष में 365 दिन होते हैं। शेष 0.242190 दिन या 5 घंटे 48 मिनट और 56 सेकंड को समायोजित करने के लिए चार वर्ष में एक दिन बढ़ाया जाता है, जिसे लीप वर्ष कहते हैं। चार से विभाज्य वर्षों में लीप वर्ष होता है।

क्यों जरूरी है
इस अतिरिक्त अवधि को समायोजित नहीं करने से मौसम चक्र बदल जाएगा, ऋतुएं बदल जाएंगी। लीप वर्ष नहीं होने से करीब 600-700 वर्ष में गर्मियां नवंबर-दिसंबर में होंगी, क्रिसमस गर्मियों में आने लगेगा और फसलों का चक्र बदलने से खाद्य शृंखला प्रभावित होगी।

हमेशा चार वर्ष में नहीं होता लीप वर्ष
हर चार वर्ष में एक लीप वर्ष हमेशा नहीं होता। नियमानुसार 100 के अंक से भाग होने वाले वर्ष यदि 400 अंक से भी विभाजित होते हैं तो लीप वर्ष होगा। मसलन, वर्ष 2000 लीप वर्ष था, लेकिन 1700, 1800, 1900 लीप वर्ष नहीं थे। 2100 भी नहीं होगा।


लीप ईयर को लेकर धारणाएं
-कुछ देशों में 29 फरवरी को पैदा होने वाले लोगों को लीपर या लीपिंग कहते हैं।
-इटली में माना जाता है कि लीप ईयर में महिलाओं का व्यवहार खराब हो जाता है।
-ग्रीस में लोग लीप ईयर में शादी करने से बचते हैं।
-डेनमार्क में माना जाता है कि अगर लीप ईयर में कोई पुरुष महिला को ठुकराता है तो उसे 12 जोड़े ग्लव्स उपहार में देने पड़ते हैं।

आलंपिक ईयर
लीप ईयर को खेल की दुनिया में आलंपिक ईयर भी कहा जाता है, क्योंकि आलंपिक भी हर चार साल बाद होते हैं।

कुछ रोचक तथ्य
-यदि लीप वर्ष नहीं हों तो 100 वर्ष बाद हम 25 दिन आगे निकल जाएंगे।
-एक अनुमान के मुताबिक दुनिया में सिर्फ 0.07 फीसदी लोग ही 29 फरवरी को पैदा होते हैं।
-चीन में हर तीन वर्ष में लीप ईयर आता है।
-यहूदी लीप ईयर 13 महीने का होता है।

Tags:
  • miscellenous-world
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.