>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
अब शाहपुरा-अलवर सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर की जाएगी 10 मीटर Wednesday 28 February 2024 07:52 AM UTC+00 ![]() नेशनल हाइवे 248ए शाहपुरा. अलवर सडक पर 25.66 किमी लम्बाई के अपग्रेडेशन कार्य के लिए 154.89 करोड की स्वीकृति जारी की गई है। इससे सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से बढ़कर 10 मीटर से ज़्यादा हो जाएगी। |
घर बनाने वालों के लिए खुशखबरी, अब सरकार देगी इतने रुपए, बस करना होगा ये काम Wednesday 28 February 2024 08:07 AM UTC+00 ![]() लाल प्याज का बीज कण सुरक्षित रखने, हवादार बीज भंडारण बनाने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है कि उधान विभाग की ओर से बांस बल्ली के उपयोग से तीन खंडों में 30 फीट लंबा 20 फीट चौड़ा बीज भंडारण बनाने के लिए 87 हजार 500 का अनुदान अग्रणी किसान को दिया जाएगा। इसके लिए पत्रावली ई-मित्र पर किसान को ऑनलाइन करवानी होगी। उसकी हार्ड कॉपी उस क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक या सुपरवाइजर के पास जमा करवाना जरूरी है। |
रतनलाल भार्गव को लगाया भिवाड़ी ASP, आरपीएस के 236 अफसरों के तबादले Wednesday 28 February 2024 09:00 AM UTC+00 ![]() पुलिस महकमे में फिर बदलाव किया गया है। इसी के चलते रतनलाल भार्गव भिवाड़ी पुलिस जिला के नए एएसपी होंगे। देर रात राजस्थान पुलिस में बदलाव की एक और सूची जारी की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सैनी का कोटा शहर में और खैरथल के लिए अतुल साहू का एडिशनल एसपी के पद पर ट्रांसफर हुआ है। |
अलवर में बनेंगे चार ओवरब्रिज, राह होगी सुगम Wednesday 28 February 2024 12:17 PM UTC+00 ![]() पीडब्ल्यूडी को दी है निर्माण की जिम्मेदारी, अधिकारियों की तैनाती होते ही होगा काम कई स्थानों पर होगा कार्य |
कॉमर्स और कृषि विषय से दूरी बना रहे विद्यार्थी, घट रहा क्रेज...पढ़ें खबर Wednesday 28 February 2024 12:31 PM UTC+00 ![]() जिले में सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले कक्षा 12वीं में कॉमर्स और कृषि विषयों के प्रति विद्यार्थियों का क्रेज कम हुआ है। इन दोनों विषयों से विद्यार्थी दूरी बना रहे हैं। इस साल कॉमर्स और कृषि विषय की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या केवल 2217 हैं।
&हम प्रयास कर रहे हैं और पहले की तुलना में विद्यार्थियों का फिर से कॉमर्स और कृषि की पढ़ाई में रुझान बढ़ रहा है। सरकार भी कृषि के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बल दे रही है। इससे आगामी सत्रों में ग्राफ ऊंचा होगा। |
ठेकेदार ने मजदूर की हत्या कर शव को बस के नीचे रखा, वारदात CCTV कैमरे में कैद Wednesday 28 February 2024 03:16 PM UTC+00 ![]() बेहरोड़। बुधवार को जिले के कांकर दोपा गांव के पास एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि मृतक पास में ही एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने कंपनी के अन्य कर्मचारियों से बात की तो जानकारी सामने आई कि वह घटना से एक दिन पहले काम पर नहीं आया था। पुलिस ने जांच के कुछ ही घंटे के बाद ठेकेदार पर हत्या की शक जाहिर की है। पुलिस ने बताया कि, मृतक युवक की पहचान उत्तरप्रेदश के रामप्रताप के रूप में हुई है, जो बेहरोड़ में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का काम करता था। मंगलवार को वह कंपनी में काम पर नहीं आया। जिसके बाद कंपनी का ठेकेदार शशिकांत अन्य सहयोगियों के साथ युवक के कमरे पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद ठेकेदार ने अन्य सहयोगियो के साथ इसे दुर्घटना का रूप देने का साजिश रचा। और ठेकेदार ने उसके अन्य सहयोगियों के साथ शव को कमरे से उठाकर पास ही खड़ी बस के टायर के नीचे डाल दिया। वहीं, ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मृतक के साथ कमरे में रहने वाले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि इस वारदात में शामिल ठेकेदार मौके से फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। यह भी पढ़ेें : ICU में महिला के साथ रेप; वीडियो में दिखा आरोपी, पुलिस ने किया अरेस्ट |
बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी से रहेगी नजर Wednesday 28 February 2024 03:34 PM UTC+00 ![]() नौगांवा. बोर्ड की 12वीं की परीक्षा गुरुवार से प्रारम्भ होगी। हालांकि पहले दिन होने वाली मनोविज्ञान विषय की परीक्षा के जिले में कोई परीक्षार्थी नहीं है, ऐसे में अलवर जिले में बोर्ड परीक्षा का विधिवत शुभारम्भ 1 मार्च को लोक प्रशासन की परीक्षा के साथ होगा, जो जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों राजगढ, सैनी उमावि अलवर, ओसवाल जैन स्कूल अलवर और अग्रवाल स्कूल अलवर में होगी। पहले दिन परीक्षा में 66 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। पेपर लीक की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। यहां तक कि प्रदेश के सभी जिलों में सुचारू रूप से परीक्षाएं कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया है। जिले के इन परीक्षा केन्द्रों पर लगाए सीसीटीवी इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के लिहाज से जिले में बनाए गए 10 नवीन परीक्षा केन्द्र, जिनमें दिवाकरी, कैरवावाल, घेघोली, छिलोडी, अहीरबास, निजामनगर, भैसडा़वत, बालिका लक्ष्मणगढ, गैलेक्सी कठूमर, मैथना पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे परीक्षा पर पूरी निगरानी रहेगी। इसके अलावा जिले के जितने भी निजी विद्यालयों के परीक्षा केन्द्र हैं, वहां पर भी परीक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। जिला परीक्षा संचालन समिति गठित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया है। इसके अध्यक्ष कलक्टर और सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी है। सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को बनाया है और अतिरिक्त जिला कलक्टर, जिला कोषाधिकारी, मुख्य जिला अधिकारी और प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी को सदस्य के तौर पर शामिल किया है। परीक्षा बिना अवरोध संपन्न कराने के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार और थानाधिकारी को भी नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। पर्यवेक्षक और उडनदस्तें लगाए परीक्षा पत्र में किसी प्रकार की समस्या न आए, इसके लिए विभाग की ओर से राजकीय पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए जाएंगे। ये पर्यवेक्षक पुलिस स्टेशन से अपनी निगरानी में केंद्र तक पेपर पहुंचाएंगे और परीक्षा के दौरान भी पूरी निगरानी रखेंगे। परीक्षा में नकल को रोकने के लिए 8 उडनदस्तों का गठन किया है, जिसमें 6 उडनदस्तें जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से एवं 2 विशेष उडनदस्तें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बनाए है, जिनका संयोजक प्राचार्य राजेश मुखीजा एवं भूपेन्द्र द्विवेदी को बनाया है। परीक्षा पर निगरानी रहेगी नए परीक्षा केन्द्रों सहित निजी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था इस बार माशिबो की ओर से की गई है। जिससे परीक्षा पर निगरानी रहेगी। परीक्षा की लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले में शुक्रवार से परीक्षा की शुरुआत होगी।मुकेश किराड अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर। |
जिला कलक्टर ने नारायणपुर चिकित्सालय एवं अन्नपूर्णा रसोई का किया निरीक्षण Wednesday 28 February 2024 07:21 PM UTC+00 ![]() कोटपूतली बहरोड़ जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को नारायणपुर उपखंड कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अन्नपूर्णा रसोई योजना, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
इसके बाद जिला कलक्टर ने राउमावि नारायणपुर का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई को लेकर जानकारी ली। स्कूल के निरीक्षण के दौरान कम्प्यूटर अनुदेशक पूजा कुमारी वर्मा बिना किसी पूर्व सूचना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना अनुपस्थित मिलने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । इसके बाद जिला कलक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया । बच्चों को मिलने वाले पोषाहार के बार जानकारी ली। बाद में अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर के साथ नारायणपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर, तहसीलदार लोकेश कुमार व अन्य कर्मचारी साथ थे। |
बारिश का पानी मकान, दुकानों में घुसेगा Thursday 29 February 2024 06:07 AM UTC+00 ![]() यूआईटी बना रही सड़क पर सड़क...ऊंचाई होने से बारिश का पानी मकान, दुकानों में घुसेगा - यूआईटी का कमाल, समय पर नहीं बनवा पाई सड़कें, चौराहों पर निकल रही हैं रोडि़यां
ये है लोगों के तर्क हसन खां मेवात नगर के आशीष अग्रवाल, विवेक सिंह आदि ने सरकार को शिकायत भेजी है। कहा है कि शहर की सड़कों पर सड़कें बनाई जा रही हैं। लगातार सड़कें ऊंची हो रही हैं। घरों का उठान वहीं पर है। ऐसे में बारिश का पानी सीधे घरों व दुकानों में घुसता है। जलभराव से निपटने की कोई पर्याप्त योजना होती नहीं है। ऐसे में निर्माण से पहले पुरानी सड़कों को हटाना चाहिए और उसी लेवल में सड़कें बननी चाहिए। यूआईटी के जिम्मेदार इस बारे में ध्यान नहीं दे रहे हैं। मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं सड़कों की गुणवत्ता व नियमों की जांच कराऊंगा। -- प्रतिक जुईकर, प्रभारी सचिव, यूआईटी |
गरीबों को अनाज न मिलने की ये है वजह Thursday 29 February 2024 06:17 AM UTC+00 ![]() नाम के राशन कार्ड...वर्षों से नहीं मिला अनाज का एक दाना - विभाग का दफ्तर तीसरी मंजिल पर, लोगों के चढ़ते-चढ़ते फूल रहे हाथ-पांव नयाबास निवासी कजोड़ी देवी की उम्र लगभग 60 साल है। पैरों में तकलीफ रहती है। चलना-फिरना मुश्किल है लेकिन ये मिनी सचिवालय की तीसरी मंजिल तक सीढि़यों के जरिए पहुंची। सांस फूल रही थी। तीसरी मंजिल तक पहुंचते ही राहत की सांस ली। कह रही थी कि अनाज मिलने में भले ही सफलता नहीं मिले लेकिन तीसरी मंजिल तक जरूर पहुंच गई। इन्हें एक साल से अनाज नहीं मिल रहा है। कई बार चक्कर लगा चुकी। हर बार उन्हें रसद विभाग नया ज्ञान देता है। इनकी पीड़ा कौन सुने 17 लाख लोगों को मिलता है राशन
|
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ भीषण हादसा, ट्रेलर में जा घुसी भैंसों से भरी गाड़ी, 3 लोगों की मौत Thursday 29 February 2024 09:49 AM UTC+00 ![]() अलवर। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। अलवर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे एक बार फिर भीषण हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक केन्ट्रा गाड़ी गुरुवार तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस भीषण हादसे में केन्ट्रा गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अलवर रैफर किया गया है। जिसे तबीयत बिगड़ने के बाद सुबह करीब 11 बजे अलवर से जयपुर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह 5.30 बजे अलवर जिले के नौगांव के पास हुआ। तेज रफ्तार केन्ट्रा गाड़ी अनियंत्रित होकर ढाबे पर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में मुस्तकीन पुत्र नसरू निवासी बास बुर्जा भरतपुर, राशिद पुत्र हाफीन निवासी छपरा भरतपुर और राशिद पुत्र अलाहुदिन निवासी सीकर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जाहिद पुत्र नुरू निवासी छपरा भरतपुर को गंभीर हालत में बड़ौदामेव सीएससी लाया गया। जहां से उसे अलवर रैफर कर दिया। लेकिन, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल जाहिद को जयपुर रैफर कर दिया।
नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसाजानकारी के मुताबिक केन्ट्रा चालक को नींद की झपकी आने के कारण दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ। केन्ट्रा में आधा दर्जन से ज्यादा भैंसों को लेकर जयपुर से दिल्ली ले जाया जा रहा था। तभी नौगांव के पास चालक को नींद की झपकी आने के कारण केन्ट्रा बेकाबू होकर ट्रेलर में जा घुसी।
जेसीबी की मदद से निकाले शवहादसा इतना जबर्दस्त था कि केन्ट्रा का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और केन्ट्रा में सवार भैंसें सड़क पर जा गिरी। मृतकों के शव भी केबिन में बुरी तरह फंस गए। ऐसे में शवों को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को निकालकर बड़ौदामेव सीएससी की मोर्चरी में रखवाया।
दो ट्रोलों की भिड़ंत में दो की मौतइसस पहले दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात मौजपुर व खोहरा मलावली के बीच बड़ा हादसा हो गया था। यहां आगे चल रहे ट्रोले में पीछे से दूसरा ट्रोला घुस गया था। इस हादसे में चालक व परिचालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। काफी प्रयास के बाद बड़ी मुश्किल से चालक व परिचालक को बाहर निकाला। हादसे में चालक इलियास खान (28) पुत्र समसुदीन निवासी मदापुर पुलिस थाना फिरोजपुर की मौके दर्दनाक मौत हो गईं। वही परिचालक सत्तार खान (27) पुत्र श्योदान निवासी घाटा समसाबाद पुलिस थाना फिरोजपुर गम्भीर रुप से घायल हो गया। वही पुलिस ने घायल परिचालक को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। जहां अलवर ले जाते समय परिचालक की भी रास्ते मे मौत हो गई। |
अंधता निवारण अभियान में 176 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच Thursday 29 February 2024 09:49 AM UTC+00 ![]() नारायणपुर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अजबपुरा में अशोका फाउंडेशन की ओर से संचालित अंधता निवारण अभियान के तहत निशुल्क नेत्र रोग जांच व उपचार शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत परिसर में किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सोनिया धीरज जैन ने बताया कि फाउंडेशन सघन अभियान चलाकर अलवर परिक्षेत्र में अंधता के अंत के लिए महाभियान चला रहा है। |
अलवर में धर्मांतरण का मामला: फ्रेंडशिप और शादी करने के लिए दबाव का लगाया आरोप Thursday 29 February 2024 10:41 AM UTC+00 ![]() अलवर शहर में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में एक युवक और दो छात्राओं को हिरासत में लिया है। आरोपी दोनों छात्राएं अपनी सहेली पर मुस्लिम युवक के साथ फ्रेंडशिप करने और शादी कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी। |
आरबीआई की ओर से छात्र एवं छात्राओं को साइबर सुरक्षा की दी जानकारी Thursday 29 February 2024 11:52 AM UTC+00 ![]() राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम दिवाकरी में वित्तीय जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान छात्र एवं छात्राओं को वित्तीय जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। कैम्प में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की थीम "करो सही शुरुआत, बनो वित्तीय स्मार्ट" के अंतर्गत बचत एवं कंपाउंडिंग की शक्ति, बैंकिंग आवश्यकताए, शिक्षा ऋण तथा डिजिटल एवं साइबर सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न स्कीमों जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा बचत करने के तरीके एवं बचत के महत्व आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। |
सडक़ पर बनाई सडक़....ऊंचाई होने से बारिश का पानी मकान, दुकानों में घुसेगा Thursday 29 February 2024 02:36 PM UTC+00 ![]() नगर विकास न्यास (यूआईटी) वित्तीय वर्ष समाप्ति पर सडक़ों को चमकाने में लगा हुआ है। कई सडक़ों का काम चल रहा है। तेजी से चल रहे इस कार्य पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने सरकार को शिकायत भेजी है कि काम गुणवत्तायुक्त नहीं किया जा रहा। सडक़ पर सडक़ बनाई जा रही हैं, इससे ऊंचाई होगी और बारिश का पानी सीधे घरों, दुकानों में घुसेगा। पहले पुरानी सडक़ों को हटाना चाहिए था। इस तरह आवंटित हुई थी राशि ये है लोगों के तर्क
|
6.50 करोड़ के फर्जीवाड़े में कलक्टर ने मांगी जिला परिषद से रिपोर्ट Thursday 29 February 2024 02:47 PM UTC+00 ![]() वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला परिषद की ओर से पास की गई 15वां वित्त आयोग की कार्य योजना के पोर्टल में 6 करोड़ 50 लाख रुपए के कामों की श्रेणी बदलकर किए गए फर्जीवाड़े की तथ्यात्मक रिपोर्ट जिला कलक्टर सतर्कता प्रकोष्ठ ने जिला परिषद सीईओ से तलब की है। यूं बदले श्रेणियों के काम इस तरह किया था खेल |
किसान खेत में चारा लेने गया, फिर हुआ ऐसा... Thursday 29 February 2024 02:58 PM UTC+00 ![]() बानसूर. क्षेत्र के गांव हरसौरा कस्बे के निकट ढाणी नरुका वाली में करंट लगने से गुरुवार सुबह एक किसान की मौत हो गई। किसान सुबह अपने खेतों में चारा लेने गया था। इस मामले को लेकर परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और शव लेने से मना कर दिया। अस्पताल में पुलिस, निगम अधिकारी व पूर्व मंत्री आदि ने समझाइस कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार किसान श्योराम गुर्जर (35) पुत्र मूलाराम अपने खेत से चारा लेकर आ रहा था। इसी दौरान किसान के खेत के ऊपर से जा रही 11 हजार केवी लाइन से जमीन में करंट दौड़ गया। इससे किसान को करंट लग गया। घटना के दौरान आसपास के लोग व परिजन वहां पहुंच गए। परिजन तत्काल उसको हरसौरा सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हरसौरा पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। 6 मार्च को मृतक श्योराम के बड़े भाई की बेटियों की शादी है। इस घटना के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने निगम के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शव लेने से मना कर दिया। सूचना पर निगम के एक्सईएन राजीव वीराना, डीएसपी सुनील जाखड़ व पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने परिजनों से समझाइस की। अधिकारियों ने मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। इस दौरान पूर्व विधायक शकुंतला रावत, नायब तहसीलदार अर्जुन लाल सालोदिया, हरसौरा थाना प्रभारी प्रदीप यादव, पटवारी जयसिंह मीणा सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे थे। |
एक्सप्रेस-वे लील रहा जिन्दगी, सौगात बदलने लगी मातम में-पढ़ें यह न्यूज Thursday 29 February 2024 03:35 PM UTC+00 ![]() अलवर. सुविधा का लाभ लेने या उपभोग करने के लिए सतर्कता जरूरी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी....। एनसीआर में शामिल अलवर जिला क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे पर आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं। इसके बनने से लेकर अब तक सैकड़ों लोग जान गंवा चुके। दिल दहला देने वाले हादसों के बाद भी चालक चमचमाते इस हाइवे पर हवा की गति से दौड़ते अपने वाहनों पर ब्रेक नहीं लगा पाते और जिंदगी की डोर टूट रही है। घर से हंसी-खुशी के साथ अपने चमचमाते वाहन पर लोग गंतव्य को निकल कर सुपर एक्सप्रेस वे पर पहुंचते हैं और अनियंतित्रत गति से वाहन चलाकर या नींद की झपकी में अपनी जान गंवा कर पूरे परिवार में गम में डाल देते हैं। दो दिन में ही पांच लोग अपने परिवारों व बच्चों से अलविदा हो गए। गुरुवार को जहां अल सुबह नौगांवा थाना क्षेत्र के गांव मुनपुर करमला के पास भैंसों से भरी पिकअप ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार देने से तीन जनों की मौत हो गई्, वहीं मंगलवार रात लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के मौजपुर व खोहरा मलावली के बीच रात करीब 11 बजे आगे चल रहे ट्रोले में पीछे से आया दूसरा ट्रोला टकरा गया था। उस हादसे में चालक व परिचालक की मौत हो गई थी। भैंसों से भरी पिकअप ने ट्रेलर के मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, एक घायल थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 6 बजे एक पिकअप भैसों को लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी कि साइड में खड़े ट्रेलर से जा टकराई । इस भयानक दुर्घटना में पिकअप की केबिन में बैठे मुस्तकीन निवासी बुर्जा भरतपुर, राशिद निवासी छपरा एवं राशिद निवासी श्योपुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जाहिद गंभीर घायल हो गया । एनएचआई की एम्बुलेंस से चारों को बड़ौदामेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। घायल जाहिद को जयपुर के लिए रैफर किया है। पुलिस घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बता रही है। ................... यह है दुर्घटना क प्वाइंट मौजपुर, रोनपुर, नसवारी, मालपुर, पिनान दुर्घटना के प्वाइंट स्थल है। अधिकतर दुघर्टना उन स्थानों पर होती है, जिधर नीचे से सड़क है और हाइवे से उतरने के लिए रास्ता होता है। उसके किनारे पर चालक बिरयानी खाने के लिए ट्रकों को खड़े कर चले जाते हैं। |
एक के बाद एक हुए धमाकों से कार के शीशे टूटे, मची अफरातफरी Thursday 29 February 2024 03:37 PM UTC+00 ![]() बहरोड़. कस्बे की सड़कों पर दिनभर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बेरोकटाेक जारी है। ओवरलोड वाहनों से आए दिन हादसे हो रहे है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मुख्य चौराहे पर हुआ, जहां ओवर लोड डंपर के एक साथ दो टायर फट गए। तेज धमाके से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। धमाके के कारण एक कार का शीशा भी टूट गया। मुख्य चौराहे पर ओवरलोड वाहन निकलते है लेकिन ना तो इनकी जांच होती है और ना ही इनके खिलाफ कोई कार्रवाई कर पा रहा है। गुरुवार को भी मुख्य चौराहे पर हादसा होते टल गया। यहां से गुजर रहे ओवरलोड डंपर के पीछे के खलासी साइड के एक के बाद एक दो टायर तेज धमाके से फट गए। इससे आसपास वाहन चालकों व लोगों में हड़्कंप मच गया। लोग अचानक धमाके की आवाज सुनकर इधर- उधर भागने लगे। आवाज सुनकर दुकानदार भी बाहर आ गए। इस दौरान वहां से गुजर रही कार के पीछे का शीशा टूट गया। इस घटना के बाद भी पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने डंपर को नही रुकवाया और उनके सामने ही चालक डंपर को लेकर अलवर रोड़ की तरफ चला गया। सुरक्षा का नहीं रखा जाता है ध्यान कस्बे में आबादी क्षेत्र से प्रतिदिन गुजरते भारी ओवरलोड ट्रक आमजन के लिए खतरा बने हुए है। कस्बे सहित क्षेत्र में सड़कों पर ओवरलोड वाहन चल रहे हैं। लेकिन पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इनका कहना कस्बे में मुख्य मार्गो से गुजर रहे ओवरलोड वाहनो के खिलाफ कार्रवाई के लिए यातायात व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए है। साथ दिन में इनके प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। तेज पाठक, डीएसपी बहरोड़ |
अलवर जेल में पाकिस्तानी नागरिक ने किया आत्महत्या का प्रयास, धारदार हथियार से गला रेता Thursday 29 February 2024 04:27 PM UTC+00 ![]() अलवर। राजस्थान में अलवर की केंद्रीय जेल में बने डिटेक्शन सेंटर में वतन वापसी के इंतजार में रह रहे एक पाक नागरिक ने गुरुवार शाम धारदार हथियार से गला रेतकर आत्महत्या करने के प्रयास किया। शहर कोतवाल नरेश शर्मा ने बताया कि डिटेक्शन सेंटर में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के जिला पसीम अंतर्गत कातोपाई निवासी करीब 60 वर्षीय अमीद खान काफी दिनों से रह रहा था। उसे वतन वापसी का इंतजार था। आज उसने अज्ञात कारणों के चलते किसी धारदार हथियार से अपना गला रेतने का प्रयास किया और उसे लहूलुहान हालत में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि जब उसकी वतन वापसी नहीं हो रही थी, तो वह तनाव में था। विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान एंबेसी से भी काफी गुहार की गई थी लेकिन उसके वतन वापसी नहीं हो रही थी। डिटेक्शन सेंटर में वह 11 मार्च 2012 से रह रहा बताया और तभी से हुई मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था। इधर, जेल अधीक्षक शिवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह वर्ष 2012 से अलवर रह रहा था और इसकी सूचना संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है। यह भी पढ़ें : एक के बाद एक हुए धमाकों से कार के शीशे टूटे, मची अफरातफरी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |