>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
सूरज की रोशनी से 436 उपभोक्ताओं के घर होंगे रोशन...पढ़े पूरी खबर Thursday 29 February 2024 05:28 AM UTC+00 ![]() सरकार की ओर से अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। वर्तमान में इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार करीब 75 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। इससे देश के कई लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें 300 यूनिट तक बिजली के मासिक उपभोग वाले लोगों के घरों पर रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। यह है योजना |
फास्टैग पर आया बड़ा अपडेट, टोल कंपनी कर रही है आगाह, जानें क्यूं Thursday 29 February 2024 07:50 AM UTC+00 ![]() FASTag Big Update : आरबीआई की ओर से PTM की कुछ सेवाएं आगामी दिनों बंद होने से प्रभावित वाहनधारी फास्टैग बदल रहे हैं। नेगड़िया टोल बूथ पर विभिन्न कम्पनियों के फास्टैग काउंटर पर फास्टैग कन्वर्ट करा रहे हैं। टोल पर प्रतिदिन 40 से 50 फास्टैग अन्य कंपनियों में बदले जा रहे हैं। टोल कंपनी के प्रोजेक्ट हेड जयनंदन मिश्रा ने बताया कि जिले के SUPTL और BRPTL दोनों इकाइयों से जुड़े मासिक पासधारी पेटीएम फास्टैग होल्डर को अपना फास्टैग बदलने के लिए मोबाइल के जरिए सूचना दी जा रही है। टोल मैनेजर महेश मिश्रा ने बताया कि स्थानीय टोल के मासिक पासधारी करीब 350 पेटीएम फास्टैग उपभोक्ता हैं, जिनमें से करीब 280 से ज्यादा उपभोक्ताओं को टोल प्रबंधन ने सूचित किया है और 250 उपभोक्ताओं का फास्टैग बदला जा चुका है। टोल पर सात फास्टैग काउंटर लगाए गए हैं, जहां रोजाना 70 फास्टैग बदले जा रहे हैं। यूं बदलें अपना पेटीएम फास्टैग
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |