>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
आधी रात भाभी से मिलने आया हिस्ट्रीशीटर प्रेमी, देवर ने अधमरा होने तक दोनों को पीटा, गोली मार दी Wednesday 28 February 2024 05:44 AM UTC+00 ![]() Rajasthan News: राजस्थान के बाडमेर जिले से बड़ी खबर है। देर रात एक महिला और उसके प्रेमी को महिला के रिश्तेदारों ने डंडों से पीटा। इतना मारा कि हाथ पैर तोड़ डाले। अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बाद में पुलिस की मदद से दोनो को अचेत हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों की तलाश के लिए पूरी रात से छापेमारी की जा रही है। घटना देर रात गुडामलानी क्षेत्र की है। गुड़ामालानी थाने की पुलिस आरजीटी थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई कर रही है। देर रात दोनो थानों की पुलिस ही मौके पर पहुंची थी। मामला बारूडी गांव का है। जिस हिस्ट्रीशीटर को पीटा गया है उसका नाम ओम प्रकाश विश्नोई है। पुलिस ने बताया कि देर रात बारूडी गांव में रहने वाली विवाहिता के घर पर ओम प्रकाश पहुंचा था। वह उस समय घर पर अकेली थी। कुछ देर के बाद ओम प्रकाश वहां पहुंचा और उसके कुछ देर के बाद महिला का देवर भी वहां आ गया। उसने ओम प्रकाश और अपनी भाभी को कमरे में बंद कर दिया और बाद में अपने कुछ साथियों को वहां बुला लिया। उसके बार कमरा खोलकर दोनो को लाठियों से पीटा। अधमरा होने तक मारा और फिर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से हालत गंभीर होने के बाद दोनो को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनो पर्चा बयान देने के हालात में भी नहीं है। पुलिस ने बताया कि कुछ समय पहले ही महिला ने अवैध संबधों के चलते ओम प्रकाश के खिलाफ केस दर्ज कराया था और बाद में ओम प्रकाश को जेल हो गई थी। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था और बाद में महिला के फिर से संपर्क में आ गया। बताया जा रहा है कि एचएस को गोली भी लगी है। हांलाकि पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच की जा रही है। |
Good News : अब किसानों को इस काम के लिए मिलेगी 1 लाख से ज़्यादा तक की सरकारी मदद Wednesday 28 February 2024 09:40 AM UTC+00 ![]() Barmer News : गिरते भू-जल स्तर से प्रभावित सिंचाई की समस्या से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने किसानों को खेतों में बरसाती जल के संग्रहण के लिए फार्म पौण्ड बनाने पर एक लाख 35 हजार रुपए तक अनुदान दिया जा रहा है। बंजर पड़ी भूमि को खेती लायक बनाने के लिए इसका अहम उपयोग है।
कृषि आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73 हजार 500 रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90 प्रतिशत या 1 लाख 35 हजार रुपए प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड पर अनुदान दिया जाता है। सामान्य श्रेणी के कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 63 हजार रुपए कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 80 प्रतिशत या 1 लाख 20 हजार रुपए प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौण्ड पर जो भी कम हो अनुदान राशि दी जाती है। न्यूनतम 400 घनमीटर क्षमता की खेत तलाई पर ही अनुदान दिया जाता है।
अनुदान के लिए पात्रता
यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां से उठी 'बॉयकॉट लोकसभा इलेक्शन' की आवाज़, जानें क्या है बड़ी वजह?
ऐसे करें आवेदन
|
इंतहा हो गई इंतजार की... राजस्थान के इस सीमावर्ती इलाके में शुरू नहीं हो पाया रेल का दूसरा फेरा, लोग हो रहे परेशान Wednesday 28 February 2024 12:26 PM UTC+00 ![]() सीमावर्ती क्षेत्र के लिए साधारण रेलगाड़ी किसी लाइफलाइन से कम नहीं हैं। बढ़ती महंगाई के बीच मुनाबाव से जोधपुर 300 किमी तक महज 115 रुपए किराया आम आदमी के लिए सस्ता एवं सुगम साधन हैं। वहीं बॉर्डर के आखिरी गांवों को 150 किमी दूर बाड़मेर जिला मुख्यालय तक सफर को सुविधा जनक बनाती है। बुजुर्ग, महिला एवं रोगियों के आने-जाने वालों के लिए यह ट्रेन लाइफलाइन है। ऐसे में इस मार्ग पर दूसरे रेल फेरे की मांग वर्षों से की जा रही हैं। बीएसएफ जवानों के लिए भी उपयोगी 75 वर्षो से एकमात्र रेल का संचालन क्षेत्र में हुआ काफी विकास जनप्रतिनिधियों की उदासीनता सांसद कैलाश चौधरी लगातार आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन रेल का दूसरा फेरा शुरू नही हो पाया है। सांसद आश्वासन से काम चला रहे हैं। कब तक इंतजार करना पड़ेगा। अब तो रेल चला दो। हम लोग वर्षों से दूसरे फेरे की मांग कर रहे हैं कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। ग्रामीणों को जल्दी राहत प्रदान करें। - करमचंद खत्री, ग्रामीण रामसर प्रतिवर्ष 9 सितंबर गडरारोड रेलवे शहीद मेले में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग कर रहे हैं। जीएम से लेकर डीआरएम यहां श्रद्धांजलि देने पंहुचते हैं। 2019 में स्थानीय सांसद भी मेले में बतौर मुख्य अतिथि रह चुके हैं। शायद हमारी मांग सरकार तक पहुंच ही नहीं रही हैं। - गोविंदराम मेघवाल, स्थानीय निवासी |
बाड़मेर में बदलेगा मौसम, 30-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी Wednesday 28 February 2024 04:26 PM UTC+00 ![]()
थार में रात में सर्द हवा अभी सता रही है। वहीं दिन में काफी राहत है। सुबह-शाम को सर्दी का असर बना हुआ है। बाड़मेर में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.9 व अधिकतम 31.4 डिग्री दर्ज हुआ। इस बीच मौसम विभाग ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले के यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाड़मेर में अभी रात में सर्दी के कारण गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे है। लेकिन दिन में धूप निकलने से सर्दी का असर काफी कम रहा। पिछले दो दिनों से दिन का पारा फिर से बढ़ा है। लेकिन रात का तापमान काफी दिनों से स्थिर चल रहा है। बाड़मेर में रात का तामपान सामान्य से तीन डिग्री कम रेकार्ड हुआ। मेघगर्जना और तेज हवा के झौंके चलेंगे मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मेघागर्जना, वज्रपात और 30-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इसके कारण रात और दिन के तापमान में करीब तीन से चार डिग्री की कमी आने की संभावना जताई गई है। वहीं सर्दी का असर एक बार फिर बढ़ जाएगा। |
शिक्षकों की दोहरी ड्यूटी, कौन सी निभाएं Wednesday 28 February 2024 06:26 PM UTC+00 ![]()
यह भी पढ़ें: एक जान तीन जगह का काम,व्यवस्था प्रभावित जिला निर्वाचन शाखा तैयारियों में जुटी यह भी पढ़ें: बोले शिक्षा मंत्री- शिक्षक जर्दा-गुटखा खाकर नहीं जाएं स्कूल | किसकों सौंपे चाबी- बोर्ड परीक्षा को लेकर संस्था प्रधान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। पेपर लॉक होते हैं जिनकी चाबी प्रधानाचार्य के पास ही होती है। जिस परिसर में पेपर रहते हैं वहां से लाने के लिए भी प्रधानाचार्य को जाना होता है। प्रधानाचार्य अपनी जगह किसी अन्य को भेजना चाहता है तो उसे उच्च अधिकारियों से इजाजत लेनी होगी। अब चुनावी प्रशिक्षण की ड्यूटी होने पर सभी संस्था प्रधानों को आदेश मिलेगा तो ही वे स्कूल छोड़ पाएंगे। सात शिक्षकों की डयूटी, कौन लेगा परीक्षा- राउमावि खुडासा में चुनावी प्रशिक्षण के लिए सात शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। ऐसे में अब परीक्षा कौन करवाएगा यह चिंता लगी हुई है। मतदान प्रशिक्षण की तारीख बदलें- जिला प्रशासन मतदान प्रशिक्षण की तारीख को बदलें। क्योंकि 4 मार्च को विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा के तहत बारहवीं की अंग्रेजी की परीक्षा है। जब शिक्षक स्कूल में नहीं होंगे तो परीक्षा कौन लेगा।- घमंडाराम कड़वासरा, जिलाध्यक्ष राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ बाड़मेर |
ये कैसा नेशनल हाइवे, बीच सडक़ 132केवी लाइन का बिजली टावर Thursday 29 February 2024 01:17 PM UTC+00 ![]()
बाड़मेर को जैसलमेर से जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर रोड को शिफ्ट किया गया है। करीब 28 किमी रोड शिफ्ट करने के दौरान यहां से निकलने वाले हाईटेशन लाइन को नहीं हटाया और ठेेकेदार ने टावर के ठीक नीचे से मार्ग बना दिया। यहां से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। इसके चलते अब बड़े वाहन यहां से निकलने पर खतरा मंडरा रहा है। हादसे की आशंका के चलते विभागों पर सवाल खड़ा हो रहा है। |
जानिए, ऐसी कैसी मिली साइकिल की बेटियां पढऩे लगी Thursday 29 February 2024 02:14 PM UTC+00 ![]() जानिए, ऐसी कैसी मिली साइकिल की बेटियां पढऩे लगी |
जानिए बॉर्डर के इस आखिरी गांव से चलेगी अब रेल Thursday 29 February 2024 02:22 PM UTC+00 ![]()
|
जानिए पचपदरा रिफाइनरी पर बेटियों को क्या ऐतराज? Thursday 29 February 2024 02:35 PM UTC+00 ![]() टॉक शो- पचपदरा की बेटियां वो बोली-जो है हकीकत |
राजस्थान में यहां अनूठी शादी : कार की जगह ट्रैक्टर के काफिले के साथ निकाली बारात, लोग बोले- वाह Thursday 29 February 2024 03:18 PM UTC+00 ![]() बारात में मंहगे कार, हेलिकॉप्टर, धोड़े-हाथी और बैलगाडी़ से तो दूल्हा को पहुंचते आपने कई बार देखा और सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान के बाड़मेर में पिछले दिनों एक शादी में दूल्हा 100 से अधिक ट्रैक्टर के काफिले के साथ बारात निकाली, जिसका तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। राजस्थान (Rajasthan) में यह अनोखी बारात पिछले दिनों निकली। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
दूल्हा सरपंच, पिता ने भी ट्रैक्टर से निकाली थी बारात
दरअसल, बाड़मेर के सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र बिलासर ग्राम पंचायत के सरपंच हनुमान राम की शादी नाकोड़ा गांव की कमला से हुई। उनकी बारात 10 किलोमीटर दूर नाकोड़ा गांव ट्रैक्टरों के काफिले के साथ पहुंचा। जहां यह अनूठी बारात लोगों के बीच चर्चा का विषय बना गया। स्थानीय इस अनोखे बारात को तस्वीरों और वीडियो में कैद करने लगे। बताया जा रहा है कि इस बारात में करीब 500 से अधिक बाराती 100 से अधिक ट्रैक्टर के काफिले के साथ पहुंचे थे। जिससे सड़कों पर 1 किलोमीटर तक केवल ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आने लगी। कई लोगों ने बताया कि वह पहली बार बारातियों को ट्रैक्टर के काफिले के साथ पहुंचते देखा है। दूल्हे के पिता ने बताया कि मेरी बारात एक ट्रैक्टर पर निकली थी, इसलिए बेटे की बारात ट्रैक्टरों पर निकाली गई।
हेलिकॉप्टर से दूल्हन की विदाई, उमड़ी भीड़
बता दें कि 20 फरवरी को हुए एक शादी में विदाई के लिए दूल्हा हेलिकॉप्टर लेकर पहुंचा। जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए आपस में धक्का -मुक्की करते लगे। हालांकि कुछ देर बार दूल्हा-दूल्हन को लेकर ससुराल के लिए रवाना हो गया। यह शादी राजस्थान के पाली जिले के हिंगोला में हुई। हिंगोला निवासी भंवरलाल मेघवाल की पुत्री डिंपल की शादी जालोर निवासी मदनलाल मेघवाल के पुत्र प्रवीण से तय हुई थी। जो दूल्हन की विदाई के लिए हेलिकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई चर्चा का विषय बनी रही। यह भी पढ़ें : अनोखी शादी: ठाकुरजी बने दूल्हा तो 'ये' दुल्हन, लोगों ने बाराती बनकर खूब लगाए ठुमके |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |