>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Good News : 100 दवाएं होंगी सस्ती! सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत Thursday 29 February 2024 09:11 AM UTC+00 | Tags: health ![]() 100 medicines including antibiotics become cheaper : क्या आप जानते हैं? सरकार ने 100 दवाओं (Medicines) की कीमतें कम करने का फैसला लिया है। इनमें बुखार, इन्फेक्शन, कॉलेस्ट्रॉल, शुगर, दर्द, और बच्चों की एंटीबायोटिक्स (Antibiotics) जैसी दवाएं शामिल हैं। यह फैसला नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) द्वारा लिया गया है। यह कैसे होगा? NPPA ने 69 नए फॉर्मुलेशन के लिए रिटेल दाम और 31 दवाओं के लिए सीलिंग प्राइस तय की है। इसका मतलब है कि इन दवाओं (Medicines) की कीमतें अब कम होंगी और लोगों को इलाज के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे। यह फैसला क्यों लिया गया? सरकार का मानना है कि दवाओं (Medicines) की बढ़ती कीमतें आम लोगों के लिए बोझ बन रही हैं। यह फैसला लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए लिया गया है। किन दवाओं की कीमतें कम होंगी? 100 medicines will become cheaperकोलेस्ट्रॉल: एटोरवास्टेटिन, सिमवास्टेटिन, रोसुवास्टेटिन (Cholesterol: Atorvastatin, Simvastatin, Rosuvastatin) यह फैसला तुरंत प्रभावी हो गया है। ![]() यह फैसला लोगों को कैसे फायदा पहुंचाएगा? इस फैसले से लोगों को सस्ती दवाएं मिलेंगी और उन्हें इलाज के लिए कम पैसे खर्च करने होंगे। यह गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा। यह फैसला स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को कैसे प्रभावित करेगा? यह फैसला स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को अधिक सस्ती और सुलभ बना देगा। यह लोगों को डॉक्टरों से परामर्श करने और आवश्यक दवाएं लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह फैसला भारत सरकार की स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। Tags:
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |